Articles by "madhya Pradesh"
madhya Pradesh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


Sagar Watch News

Sagar Watch News/
 मप्र में अब राष्ट्र रक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को शासन द्वारा  एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता देगा । इसके अलावा  मप्र  की स्थापना दिवस एक नवम्बर पर सेना द्वारा "जानिए अपनी सेना "(Know Our Army) विषय पर एक ख़ास  कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इसी सिलसिले में  राजधानी भोपाल में वायुसेना द्वारा हवाई करतब भी दिखाए जायेंगे।

ये घोषणाएं मुख्यमंत्री   एवं राज्य सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में राज्य सैनिक बोर्ड की 20वीं बैठक में कीं । उन्होंने  कहा कि भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण, उनके परिवार के हितों का संरक्षण एवं संवर्धन राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सैनिकों और उनके परिवारों के हित में कई महत्वपूर्ण स्वीकृतियां दीं। युद्ध या सैनिक कार्यवाही में दिव्यांग होने पर दी जाने वाली राशि 10 लाख से बढ़ाकर दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर एक करोड़ तक करने का निर्णय लिया गया। 

शहीद के माता-पिता को मिलने वाले मासिक अनुदान को दोगुना किया गया। शहीद और दिव्यांग सैनिकों की बहन या बेटी के विवाह के लिए दी जाने वाली राशि 10 हजार से बढ़ाकर 51 हजार की गई। साथ ही, मध्यप्रदेश के सैनिक परिवार की सशस्त्र सेना में कार्यरत पुत्री को सम्मान निधि अब 10 हजार से दोगुना कर दी गई है।

बैठक की शुरुआत में सचिव अरूण नायर ने 2018 की 19वीं बैठक के निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 30 मार्च 2023 को मध्यप्रदेश सरकार ने शौर्य अलंकरण एवं विशिष्ट सेवा पुरस्कार राशि में वृद्धि के आदेश जारी किए। 

बैठक में मुख्य सचिव  , मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव , अपर मुख्य सचिव गृह , मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव  सहित सामान्य प्रशासन और वित्त विभाग के अधिकारी, मध्य भारत क्षेत्र के जी.ओ.सी. लेफ्टिनेंट जनरल  , ब्रिगेडियर,   प्रतिनिधि कमांडिंग इन चीफ मध्य कमान लखनऊ,, पदेन सचिव राज्य सैनिक बोर्ड ब्रिगेडियर (से.नि.)  सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Sagar Watch

सागर जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 97 उम्मीदवार चुनाव मैदान में


सबसे अधिक 21 सागर तथा सबसे कम 8-8 बीना, खुरई में प्रत्याशी

पुलिस बल, होमगार्ड सहित सीएपीएफ की 18 कंपनी तैनात

मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

जिले के 17 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे आठ विधायक

Sagar Watch/ 16 Nov 2023/ मध्यप्रदेश में सोलहवीं विधानसभा के लिए सागर जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 17 नवंबर को होगा। इन क्षेत्रों 97 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे अधिक 21 उम्मीदवार सागर विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 8-8 उम्मीदवार बीना एवं खुरई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में उतरे है।

जिले की आठों विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को 

  • सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 
  • सुबह 5.30 बजे सबसे पहले मॉक पोल करवाया जायेगा। 
  • जिले में कुल 17 लाख 82 हजार 725 मतदाता है। 
  • इनमें पुरुष 9,37,328, महिला 8,45,365 और 32 अन्य मतदाता शामिल है। 


आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2118 मतदान केन्द्र है। 

  • सबसे अधिक 300 रहली विधानसभा क्षेत्र में है। 
  • बीना में 232, 
  • खुरई में 253, 
  • सुरखी में 271, 
  • देवरी में 255, 
  • नरयावली में 268, 
  • सागर में 248 और 
  • बंडा में 291 मतदान केन्द्र है। 

जिले में 1408 मतदान केन्द्र ग्रामीण और 710 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में है।

सबसे अधिक मतदाता 2,48,128 बंडा विधानसभा क्षेत्र में है। 
बीना में 1,90,765 
खुरई में 2,13,663 
सुरखी में 2,24,353, 
देवरी में 2,16,374, 
नरयावली में 2,37,242, 
सागर में 2,08,843 और 
रहली में 2,43,398 मतदाता मतदान करेंगे। 

जिले में 18-19 आयु वर्ग के 65,734 युवा मतदाता वोट डालेंगे। 

जिले में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 597 है। जिनमें से 585 बेवकास्टिंग की जाएगी। 1521 सामान्य मतदान केन्द्रों में से 464 में बेवकास्टिंग होगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में 234 माइको ऑब्जर्वर की तैनाती होगी। 12 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी। इनमें 7 देवरी तथा 5 रहली के मतदान केन्द्र है। इस प्रकार 1049 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग एवं 12 मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी होगी।

आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2118 ईवीएम एवं वीवीपेट  मशीनों की इस्तेमाल होगा तथा 413 सीयू, 467 बीयू एवं 603 वीवीपेट रिजर्व में रहेगी। मतदान में 2118 कंट्रोल यूनिट लगाई गई है। 424 रिजर्व में उपलब्ध रहेगी। 

सभी मतदान केन्द्रों में 2118 वीवीपेट रहेगी, जिसमें मतदाता अपने वोट की पुष्टि कर सकेंगे। जिले में 58 आदर्श मतदान केन्द्र और 227 महिला मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। मतदान करवाने के लिए 9320 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 192 सेक्टर अधिकारी, 234 माइको आब्जर्वर तथा 1496 छोटे-बड़े वाहनों की सेवाएं मतदान को संपन्न करवाने में ली गई है।

सुरक्षा व्यवस्था

जिले में शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए 1500 स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएपीएफ की 18 सुरक्षा कंपनी पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था सम्हाल रही है। एक कंपनी में 80 से 90 जवान तैनात है। 

इनके अलावा 1350 होम गार्ड तथा 2310 स्पेशल पुलिस ऑफीसर भी सुरक्षा मोर्चा सम्हालेंगे। साथ ही 2310 सोशल पुलिस ऑफीसर को भी नियुक्त किया गया है। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रखते हुए 112 अपराधियों को पूर्व में ही जिला बदर किया जा चुका है। निर्वाचन मतदान के सुचारू संचालन के लिए 58 सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है।

सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 8000  स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है। विशेष सुरक्षा बल की 2 कंपनी भी तैनात की गई है। इसके अलावा एस.ए.एफ. के 250-300 जवानों की भी सुरक्षा के लिए तैनाती की गई है। 

प्रत्येक केन्द्र में सी.ए. पी.एफ. और स्पेशल पुलिस ऑफीसर के अलावा होमगार्ड भी तैनात किये गये है। मतदान दिवस पर संवेदनशील क्षेत्रों में सीएपीएफ गश्त करेंगी। पूरे जिले के लिए 32 क्विक रिस्पांस मोबाइल टीम भी सक्रिय रहेगी। जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वाड टीम के अलावा 29 पुलिस मोबाइल टीम तथा 13 सुपरवाइजरी टीम भी लगातार भ्रमण करेंगी।

मतदान के सुचारू एवं शांतिपूर्वक संचालन के लिए पुलिस के 350  पेट्रोलिंग वाहन लगातार क्षेत्र में नजर रखेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के सब डिवीजनल क्षेत्र में 20-20 व्यक्तियों का एक-एक स्ट्राइकिंग रिजर्व फोर्स भी रहेगा।

इनके अलावा खुरई, राहतगढ़, बंडा और सागर शहर में 40-40 पुलिस जवानों का डीजीपी रिजर्व बल तैनात रहेगा, जो संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार दौरा करेगा। सीएपीएफ की 18 कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी की टीम भी चुनाव क्षेत्रों का निरंतर दौरा करेगी।

मतदान के बाद शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गये ईवीएम के स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जहां सी.ए.पी.एफ. के 45 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। एसएएफ और जिला पुलिस  बल का एक-एक दल भी रहेगा। स्ट्रांग रूम की सीसीटीबी कैमरों से निगरानी की जाएगी। स्थल पर एक बड़ी एलईडी भी लगाई गई है। पुलिस कंट्रोल रूम से सभी मतदान दल संपर्क में रहेंगे।

मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्क दिवस

जिले की राजस्व सीमा में मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस रहेगा। जिले की सभी मदिरा दुकानों, वाईन आउटलेट, देशी मद्य भण्डारागार, विदेशी मदिरा मद्य भण्डारागार  से मदिरा का विक्रय, परिवहन अथवा प्रदाय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 

सभी मतदान क्षेत्र में किसी भी होटल, आहार गृह, क्लब, मधुशाला में अथवा अन्य किसी सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति के अन्य पदार्थ का भी विक्रय, संग्रहण, एवं परिवहन भी प्रतिबन्धित रहेगा।


वोटर आईडी के अलावा वैकल्पिक दस्तावेज

मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज में से एक को दिखाकर मतदान किया जा सकेगा। इन 

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में 

  • आधार कार्ड, 
  • मनरेगा जाब कार्ड, 
  • ड्राइविंग लाइसेंस, 
  • पैन कार्ड, 
  • भारतीय पासपोर्ट, 
  • फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, 
  • केंद्र राज्य सरकार,पीएसयू सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, 
  • बैंक, 
  • डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, 
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, 
  • श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, 
  • सांसदों, विधायकों,एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और 
  • भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल हैं।


बाहरी व्यक्तियों ने विस क्षेत्र छोड़ा

कलेक्टर के आदेश के बाद जिले में अन्य जिलों से प्रचार के लिए आए राजनैतिक पृष्ठ भूमि के व्यक्तियों ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दिया है। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप में मतदान सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने राजनैतिक दलो और अभ्यर्थियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के लिए अन्य जिलों व विधानसभा क्षेत्रों से आए हुए व्यक्तियों को 15 नवंबर की शाम 5 बजे तक अपने अपने जिले अथवा विधानसभा क्षेत्रों में वापस जाने के आदेश दिए थे।

 SAGAR WATCH


शासकीय सेवक, अब निजी चिकित्सालय से उपचार के लिए अधिकृत
 

सागर  05 जुलाई 2023 शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, और उनके आश्रितों की जांच एवं उपचार के लिए निजी चिकित्सालय अधिकृत किये गये है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से जहां एक और  निजी अस्पतालों को जहां सरकारी खजाने के द्वार खुल गया हैं वहीं दूसरी  ओर शासकीय सेवकों को निजी अस्पतालों के आला दर्जे का इलाज अब शासकीय छतरी के नीचे ही उपलब्ध हो सकेगा 

मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम-2022 के अंतर्गत राज्य के भीतर निजी चिकित्सालयों को सूचीबद्ध करने के लिए राज्य स्तरीय समिति की बैठक विगत माह आयोजित की गई। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के निजी चिकित्सालयों को नेशनल अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) प्रमाण पत्र की वैधता के अनुसार शासकीय कर्मचारी एवं उनके आश्रितों की जाँच उपचार के लिए सीजीएचएस भोपाल के पैकेज दर अनुरूप उपचार के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
 

 शासकीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों की जाँच और उपचार के लिए राज्य के निजी चिकित्सालयों में 

  • बंसल हॉस्पिटल शाहपुरा, 

  • मिरेकल्स हॉस्पिटल, 

  • गट जीआई एंड लिवर हॉस्पिटल, 

  • एल एन मेडिकल कॉलेज एवं जेके हॉस्पिटल, 

  • हजेला, सिल्वर लाइन एंड रिसर्च इन्स्टीटयूट हॉस्पिटल भोपाल,

  •  एसबीआई केयर एंड लेसीक लेजर सेंटर गायत्री मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, 

  • विजन केयर एंड रिसर्च सेंटर, 

  • चिरायु हेल्थ एंड मेडिकेयर प्रायवेट लिमिटेड, जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल, 

  • नवोदय कैंसर, सेवा सदन आई, 

  • आर.ए.स्टोन एंड सर्जिकल केयर, जानकी, 

  • स्मार्ट सिटी, गैस्ट्रो केयर लिवर एंड डायग्नोस्टिक डिसीज सेंटर, 

  • रोशन, रेनवो चिल्ड्रन, सिद्धांता सुपर स्पेशलिटी भोपाल श्री अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस सेम्स हॉस्पिटल इंदौर, 

  • गुर्जर श्री हॉस्पिटल सनावद खरगोन, 

  • रामहाई टेक हॉस्पिटल गुना और 

  • विवांता क्रिटिकल केयर प्रायवेट लिमिटेड छिंदवाड़ा 

 को नियत तिथि अनुसार सूचीबद्ध किया गया हैं।

    

सूचीबद्ध चिकित्सालय द्वारा शासकीय कर्मचारी एवं उनके आश्रितों का उपचार, सीजीएसएच भोपाल के पैकेज के दर अनुरूप किया जाएगा। इन चिकित्सालयों में निर्धारित पैकेज दरों का प्रदर्शन किया जाना अनिवार्य होगा। अधिमान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों द्वारा शासकीय कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों से पंजीयन शुल्क नहीं लिया जाएगा

News In Short- 03 Feb 2023  अच्छी और सस्ती पुस्तकें निकलता है  पाठ्य पुस्तक निगम

मुख्यमंत्री 
सिंगल के जरिये किसानों के खातों में भेजेंगे राशि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विदिशा जिले में तीन फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में किसानों के खाते में सिंगल के लिए के माध्यम से राशि अंतरित करेंगे।इस कार्यक्रम में सागर जिले के चार हजार से ज्यादा किसान शामिल होंगे।

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनचेतना अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया जाएगा एवं किसानों को किसान सम्मान निधि, जनसेवा कल्याण के रूप में राशि अंतरित की जाएगी। इस कार्यक्रम में सागर जिले से 4000 से ज्यादा किसान शामिल होंगे। जिसमें राहतगढ़, बीना, खुरई, मालथौन, जैसीनगर, सागर विकासखंड क्षेत्र के किसान शामिल होंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री का सागर आगमन आज

मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का 3 फरवरी को सागर आगमन हो रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे श्री पदमाकर सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के राज्यस्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

दोपहर एक बजे पदमाकर सभागार से प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया पहुंचेगे। यहां खेल परिसर एवं 6 अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.20 बजे मकरोनिया से छतरपुर सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे।

खुरई में 9 करोड के दो मार्गों को मिली स्वीकृति 

मध्यप्रदेश शासन के लोकनिर्माण विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में 9 करोड 79 लाख 90 हजार की लागत की दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विभाग की स्थायी वित्त समिति की 199 वीं बैठक में अनुमोदित सागर जिले की खुरई तहसील में 326.33 लाख रुपए की लागत से 3.60 किमी लंबाई का सिंगपुर-तलापार मार्ग तथा 653.67 लाख रुपए की लागत से 7.20 किमी लंबाई के प्यासी-बनखिरिया-बडोली-गढ़ौला मार्ग के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। 

जिले के समस्त ग्रामों एवं वार्डो में निकाली जाएगी विकास यात्रा 

राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर दीपक आर्य ने संत रविदास जंयती 5 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले के समस्त ग्रामों एवं वार्डो में निकाली जा रही विकास यात्रा के संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए है।

सागर जिले में विकास यात्रा संत रविदास जंयती 5 फरवरी से 25 फरवरी तक निकाली जाएगी। यह यात्रा प्रत्येक ग्राम और शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड को कवर करेगी। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित की जाने वाली विकास यात्राओं के रूट एवं रूपरेखा का निर्धारण संबधित विधानसभा के विधायक के परामर्श से किया जाएगा। 

निगम अच्छी,सस्ती और समय पर पुस्तक निकालने के प्रति संवेदनशील-बरूआ

म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेन्द्र बरूआ ने सागर आगमन पर निगम की गतिविधियों तथा आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की।  उन्होंने  कहा कि पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा राज्य शासन की नीति अनुरूप एन.सी.ई.आर.टी. तथा एस.सी.ई.आर.टी. की पाठ्य पुस्तकें न्यूनतम मूल्य पर उच्चतम गुणवत्ता युक्त तरीके से प्रकाशित की जाती है। 

उन्होने कहा कि बिना लाभ हानि के आधार पर पुस्तकों का कारोबार करते हुये निगम ने अच्छी पुस्तक सस्ती पुस्तक और समय पर पुस्तक के लक्ष्य को पूरी संवेदन शीलता के साथ पूर्ण किया है। सागर में निगम का स्वयं का  भण्डारण कार्यालय बनाने जा रहा  है। तथा सागर से भवन निर्माण की जो शुरूआत हो रही है।

5 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। पास्को एक्ट के फरार आरोपी संदीप तिवारी आयु 22 वर्ष निवासी आगासौद थाना आगासौद जिला सागर पर 5000 रूपये का, थाना खुरई ग्रामीण में म.प्र. गौ वंश प्रतिषेघ अधिनियम तथा 11 पशु कू्ररता अधिनियम के फरार आरोपी अख्तर कुरैशी निवासी राहतगढ, सफीक कुरैशी राहतगढ, शहीद कुरैशी निवासी सुभाष वार्ड खुरई एवं एक अज्ञात आपोरी थाना खुरई ग्रामीण पर 3-3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।


माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा व्यावहारिक परीक्षा 13 फरवरी से 

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल एवं समकक्ष सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। नियमित विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके अपने स्कूल में और प्राइवेट स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके परीक्षा केंद्र में आयोजित की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के आदेश के अनुसार परीक्षा वर्ष 2023 की हाई स्कूल हाई सेकेंडरी परीक्षा एवं हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम, पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्र उपाधि एवं शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनसे संबंधित अध्ययनरत शालाओं में तथा स्वाध्याय छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा केंद्र में ही 1 मार्च से 30 मार्च तक, नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं अध्ययनरत संस्था में 13 फरवरी से 26 फरवरी के मध्य होंगी।

संत रविदास स्व-रोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन

अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित स्वरोजगार योजनाओं में संत रविदास स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि संत रविदास स्वरोजगार योजना में एक लाख से 50 लाख रूपए तक उद्योग परियोजनाएं जैसे एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग कोल्ड स्टोरेज और मिल्क प्रोसेसिंग जैसी योजनाओं के लिए ऋण स्वीकृत किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय जैसे ब्यूटी पार्लर, वाहन मरम्मत, फुट वेयर मरम्मत, किराना व्यवसाय, कपड़ा व्यवसाय जैसी परियोजना राशि एक लाख से 25 लाख तक स्वीकृत की जाती है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि अनुसूचित जाति के युवा जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष न्यूनतम शिक्षा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और उनकी परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रूपए से अघिक न हो, ऐसे बेरोजगार युवाओं को संत रविदास स्वरोजगार योजना में लाभ दिया जाता है।


नवोदय विद्यालय में प्रवेश आवेदन 8 फरवरी तक

जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरे जा सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि अब 8 फरवरी निर्धारित की गई है। अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट  पर संपर्क करें।



किसानों से केवाईसी कराने की अपील - कलेक्टर श्री आर्य

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के किसानों से ईकेवाइसी कराने की अपील की है। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि किसान अपने बैंक खाता में ई-केवाईसी के साथ आधार नंबर और मोबइल नम्बर को लिंक कराएं। इसके साथ ही आधार के साथ भी बैंक का लिंक नही होने पर किसानों को आगामी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। किसानों द्वारा आधार एवं मोबाइल नम्बर लिंक नहीं कराया गया है। इसके संबंध में सभी बैंकों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं की बैंक आने वाले किसान भाइयों से आधार और मोबाइल नंबर को अपडेट करा ले।
कलेक्टर श्री आर्य ने किसानों से कहा है कि आगामी सम्मान निधि के लिए अपने ईकेवाईसी और आधार को अनिवार्य रूप से बैंक खाते से लिंक कराएं।


पेंशनधारियों को फर्जी कॉल से बचने की सलाह

साइबर अपराधियों द्वारा पेंशनधारियों को जीवन प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन अपडेट करने के संबंध में की जाने वाली फर्जी कॉल से बचाव की सलाह दी है। पेंशनधारक का पूरा डाटा, नियुक्ति दिनांक, पीपीओ नम्बर, आधार नम्बर, सेवानिवृत्ति तिथि जैसी सभी जानकारी उपलब्ध होने के कारण पेंशनधारकों को ऑनलाइन अपडेशन के संबंध में भरोसा दिया जाता है। वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन निदेशालय का हवाला देकर पेंशनरों को पूरा डाटा बताकर जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट करने के लिए ओटीपी साझा करने की बात प्रकाश में आई है ।
पेंशनर द्वारा गलती से ओटीपी साझा करने पर अपराधी को बैंक खाते का डायरेक्ट एक्सेस कन्ट्रोल मिल जाता है और पेंशनर के खाते की राशि फर्जी खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है। पेंशनरों को जागरुक रह कर हमेशा सावधानी बरतने की जरुरत है।पेंशन निदेशालय द्वारा कभी भी किसी पेंशनर का जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं किया जाता है और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट किया जाता है।

रविदास जयंती पर जिले के 11 ब्लाकों में लगेंगे निःशुल्क आयुष मेले

संत रविदास जयंती 5 फरवरी को राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के सभी 11 विकासखंडों में निःशुल्क आयुष मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजुल सिंघई ने बताया की सागर, खुरई, बीना, मालथौन, देवरी, केसली, राहतगढ,़ जैसीनगर, बंडा, शाहगढ़ और रहली सहित सभी 11 विकासखंडों में संत रविदास जयंती 5 फरवरी को आयुष विभाग द्वारा विशाल आयुष मेलों का आयोजन होगा। 

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना जिले के आदित्य पाण्डेय चयनित 

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में सागर जिले के देवरी से युवा आदित्य पाण्डेय का चयन हुआ है। युवा आदित्य ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, यह योजना हम जैसे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जिसके अंतर्गत जन सेवा करने का मौका मिलेगा। 

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के स्नातक तथा स्नातकोत्तर युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराना है। जिसके माध्यम से युवा विकास योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम कर अपने राज्य के कार्य का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। 

Achievement-पीएम आवास योजना के बेहतर  क्रियान्वयन में देश भर में  अव्वल  रहा मप्र

सागर वॉच।
प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वोत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश को देश भर में प्रथम स्थान मिला है। गत  8 जुलाई को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मप्र के एडीशनल कमिश्नर सतेन्द्र सिंह को यह अवार्ड सौंपा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी है।


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिले अवार्ड पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि इस योजना ने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की आवश्यकताओं को तो पूरा किया ही है ,साथ ही इन परिवारों की भावनाओं को भी छुआ है। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस योजना के भावनात्मक पहलू से जुड़ कर संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यक्तिगत रुचि लेकर इस योजना का मप्र में सफल क्रियान्वयन किया। आज लाखों पीएम आवासों ने मध्यप्रदेश की आबादी के एक बड़े हिस्से को सुविधा और स्वास्थ्य के साथ आत्मसम्मान का जीवनस्तर प्रदान किया है। इस संतुष्टि ने हितग्राही परिवारों के मानसपटल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा के प्रति सदैव के लिए अमिट छाप छोड़ी है।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने इस योजना का महत्व और मूलभाव समझ कर इस पर सूक्ष्मता से अमल किया है। इसमें अधिकतम पारदर्शिता बरतने की कोशिश हुई और आवास के लिए मिली राशि के सुनिश्चित उपयोग के स्तर पर भी सख्ती से निगरानी रखी गई। 

यही वजह है कि मध्यप्रदेश में खपरैल और कच्चे मकानों की संख्या में कमी आई है। इतना ही नहीं इस योजना की सफलता ने मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गति प्रदान की है। मंत्री श्री सिंह ने पीएम आवास योजना के उत्कृष्ट और सफल क्रियान्वयन के लिए इस कार्य में संलग्न रहे प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी वर्ग की भी सराहना की है।

Milk Prices Shoot Up in MP- मप्र में दूध मंहगा होने से बढ़ सकता है कुपोषण --कांग्रेस

सागर वॉच/20 मार्च/
  
मध्यप्रदेश में दूध के दाम बढ़ाए जाने के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने विरोध शुरू कर दिया है मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य का कहना है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के चलते सरकारी नियंत्रण वाली सांची दूध डेयरी से मिलने वाले दूध के दाम 4/- प्रति लीटर बढ़ा कर बच्चों और आम जनता से दूध पीने का अधिकार भी छीन रही है। कुपोषण में नंबर 1 बन चुके  बच्चों महिलाओं और आम जनता की पहुंच से अब दूध भी दूर हो जाएगा। 

इस मुद्दे को उठाते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य डॉ संदीप सबलोक ने  प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि प्रदेश की जनता इस समय सभी जरूरी वस्तुओं में महंगाई की मार से बुरी तरह पीड़ित है। प्रदेश भाजपा सरकार दूध के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए। 

उन्होंने प्रदेश सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया कि एक तरफ शराब के दामों को कम करने की तरफ चिंतित है। वही दूसरी तरफ सरकार की नाक के नीचे सोमवार 21 मार्च से दूध के दामों में एकदम से 4 रु प्रति लीटर की बढ़ोतरी करना सरकार की नैतिकता और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करता है। 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार से मांग की है कि कुपोषण के शिकार प्रदेश में दूध के दामों में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेते हुए बच्चों महिलाओं और आम जनता को राहत दिलाए।

Development- मंत्री ने कहा  विकास के मामले में उनका क्षेत्र मप्र के बड़े शहरों से कर रहा है मुकाबला


सागर वॉच/ 6 जनवरी 2022/
 लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव का कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र रहली के विकास कार्यों का मुकाबला मध्य प्रदेश एवं बड़े-बड़े शहरों में हो रहा है। रहली विधानसभा के लोगों को अलग-अलग जल की आपूर्ति हो रही है यह विचित्र नगरी है। भारत में ऐसा कहीं नहीं होता जहां अलग-अलग जल की सप्लाई होती हो।

यह विचार उन्होंने गुरूवार को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा 13 करोड़ रुपए की लागत से सागर-दमोह मार्ग पर गढ़ाकोटा नगर के दोनों ओर 6 किलोमीटर सड़क के विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य के नगर भवन प्रांगण बस स्टैंड गढ़ाकोटा में भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन के दौरान कही ।

इस मौके पर मंत्री भार्गव ने कहा कि विकास में कसर नहीं रहेगी उन्होंने कहा कि सड़क क्षेत्र का आईना होती है विधानसभा क्षेत्र में हर गली मोहल्ले में पक्की सड़कों का निर्माण किया गया।

मंत्री श्री भार्गव ने विकास कार्यों के बारे में कहा कि शाहपुर से पांचमील रानगिर  तक सड़क सीसी सड़क 55 किलोमीटर लंबी 126  करोड़ रुपए की लागत से शीघ्र ही बनेगी। जिसके टेंडर जारी हो चुके हैं। यह सड़क फोरलाइन से जुड़ेगी। अब लोगों को चक्कर लगाकर नहीं जाना पड़ेगा । 

इसी तरह पथरिया रोड का चौड़ीकरण एवं रहली रोड का चौड़ीकरण किया गया है। सुंदरीकरण कार्य किए गए। बाहर से आने वाले लोगों को लगे विकास यही कहलाता है इसके लिए दृष्टि चाहिए एक कल्पना चाहिए। कि हम बेहतर से बेहतर कर सकें।यही यही हमारी उपलब्धि होगी । गढ़ाकोटा से क्षेत्र के किसी भी गांव में जाएं तो आधे घंटे से ज्यादा समय नहीं लगता ।अन्य विधानसभा क्षेत्र रहली विधानसभा क्षेत्र से 10 साल विकास कार्यों में  पीछे हैं।

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम संभागीय प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सीएमओ जेएन तिवारी,मनोज तिवारी, पीडब्ल्यूडी हरिशंकर जयसवाल ,एसडीओ साहित्य तिवारी ,उपयंत्री दिनेश रावत, पीआईयू कल्याण सिंह परस्ते, पूर्व पार्षद मुन्नालाल साहू, ठेकेदार रामू यादव, अमित प्यासी  सभी विभागों के कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Covid-19 3rd Wave-बच्चों के टीकाकरण में प्रदेश में  प्रथम स्थान पर है  सागर जिला

सागर वॉच/05 जनवरी 2022/ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध के मुताबिक जहां एक ओर 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण में प्रदेश में सागर जिला प्रथम स्थान पर हैवहीं कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर सागर जिला ऑक्सीजन  के मामले में लगभग आत्मनिर्भर बन चुका है. जिले में तीन ऑक्सीजन संयंत्र  तैयार हो चुके हैं।  

उन्होंने शहर के न्यूज़ पोर्टल  सागर वॉच को  खास चर्चा में बताया कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले की तैयारियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व में बंद किए जा चुके बीड़ी कोविड केयर सेंटर को पुन: शुरू कराने के लिए साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। साथ ही परीक्षण को लेकर आज से ही प्रतिदिन 100 नमूनों का परीक्षण अतिरिक्त होने लगा है। अब तक प्रतिदिन  1500 नमूनों का परीक्षण कराया जा रहा है।  

इसके साथ ही सागर, खुरई और बीना रेलवे स्टेशनों पर आने वाली यात्री गाडिय़ों में से औचक  जाँच भी शुरू करने जारहे हैं नमूनों के संग्रहण के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं जो आने-जाने वालों के नमूने लेंगीं 

डॉ बौद्ध ने बताया कि सागर जिला ऑक्सीजन  के मामले में लगभग संपन्न हो चुका है। जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो चुके हैं, वहीं के बीओआरएल परिसर में 200 बिस्तरों की अस्पताल भी तैयार हैसाथ ही ऑक्सीजन संयंत्र से लगभग 3000 हजार बॉटलिंग की क्षमता है. वहीं अस्पतालों में भी बैड पर ही ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्थाएं की गई हैं। 

आयुष्मान के संबंध में उन्होंने बताया कि जिले में 15 लाख 82 हजार 884 का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 4 जनवरी तक जिले में  8 लाख 12 हजार 940 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं जो कि लक्ष्य का 51 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण में भी प्रदेश में सागर जिला प्रथम स्थान पर रहा जो कि टीम भावना का परिणाम है।

CMs Directives-मप्र का राजस्व बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करें-मुख्यमंत्री

सागर वॉच / 15 दिसम्बर /

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश को तेजी से आगे ले जाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों पर कार्य कर केन्द्र सरकार की योजनाओं में नंबर-1 रहने की कोशिश करें। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस एवं ईज ऑफ लिविंग दोनों के लिए प्राथमिकता से कार्य करें। 

बुधवार को  मंत्रालय में मंत्रि-परिषद के सदस्यों, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव तथा विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की शुरूआत वंदे मातरम गान के साथ हुई। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीम मध्यप्रदेश जनता के लिए दिन-रात कार्य करने में जुटे। सभी आवश्यक कार्य करते हुए कोविड को कंट्रोल करना हमारी प्राथमिकता है। सभी व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद रहें। बिना टीका लगवाए कोई भी व्यक्ति न रहे। सेकण्ड डोज़ का टारगेट समय पर पूरा करें।

उन्होंने  कहा कि विभाग अपने बजट का उपयोग समय पर करें। जो विभाग पैसा खर्च नहीं कर पाएंगे उनके बजट का पैसा दूसरे विभागों को दे दिया जाएगा। केन्द्र सरकार से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक राशि की मांग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम भारत सरकार की अनेकों योजनाओं में नम्बर वन है। हमारी कोशिश सभी योजनाओं में नम्बर वन रहने की होना चाहिए।

मुख्यमंत्री के मुताबिक केन्द्र सरकार की जैसे ही कोई नई स्कीम लॉच हो उस पर तत्काल हमारा ध्यान जाए। राजस्व संग्रहण के लिए अतिरिक्त कोशिश करें। प्रदेश के विकास का आधार राजस्व ही है। रेवेन्यू संग्रहण की बैठक हर हफ्ते हो। इसी पर प्रदेश की प्रगति निर्भर है। राजस्व बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों के माध्यम से कोशिश करें। अधिकतम राजस्व संग्रहण हो।

कृषि के विविधीकरण को  महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए उन्होंने कहा की विभिन्न फसलों की खेती के विकल्प लिए तेजी से प्रयास किए जाएँ। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गंभीरता से कार्य करें। मोटा अनाज, कोदो-कुटकी, ज्वार-बाजरा की फसलों के उत्पादन पर ध्यान दें।

 इसके अलावा विकास के लिए रोडमेप बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर समय-सीमा में पूरा करें। राजस्व बढ़े, काम की गुणवत्ता ठीक हो। इन्फ्रा-स्ट्रक्चर के कामों में देरी न हो। गुणवत्तापूर्ण काम समय पर पूरा नहीं होने पर पेनल्टी लगाकर कार्यवाही की जाए। व्यापार, निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएँ। स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करायें।

जेम पोर्टल का इस्तेमाल अधिकाधिक करने के निर्देश देने के साथ ही मुख्यमंत्री ने विदेशी मुद्रा लाने के लिए निर्यात पर पर भी जोर देने के लिए कहा। "एक जिला-एक उत्पाद" को लेकर काम करें। कच्चा माल, कृषि उत्पाद निर्यात किये जा सकते हैं। स्टार्टअप के क्षेत्र में ध्यान दें। आत्म-निर्भर भारत निर्माण योजना और रोजगार योजना पर ध्यान देकर कार्य करें।

  • पीएम गति शक्ति प्रोजेक्ट पर तेज गति से कार्य करें। बेहतर समन्वय एवं इन्फ्रा-स्ट्रक्चर के क्षेत्र में केन्द्र सरकार के साथ साझा विजन में कार्य किया जाए।
  • शहरों के मास्टर प्लान बनाने की तैयारी करें। बिना मास्टर प्लान के शहरों की प्लानिंग नहीं हो सकती। प्रभारी मंत्री अपने प्रभार के जिलों एवं संबंधित अधिकारी मास्टर प्लान तैयार करें। शहर का गौरव पैदा करने के लिए भी कार्य करें।
  • आयुष्मान भारत योजना लोगों की जिन्दगी में क्रांति ला सकती है। इसको बेहतर और प्रभावी बनाकर लागू करें। प्रायवेट अस्पतालों में इस योजना का लाभ कार्डधारियों को दिलाए जाने के लिए प्रभावी रूप से कार्य हो।
  •  आईटीआई पहले से बेहतर हुई है। कौशल विकास के क्षेत्र में आज की जरूरत के हिसाब से और तेजी से काम किया जाये।
  • एनीसीसी, एनएनएस और संस्कार देने वाली शिक्षा को पाठ्यक्रमों में जोड़ें। मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में हिन्दी में पढ़ाई कराने के लिए कार्य-योजना बनाएँ।
  • भू-अधिकार योजना में प्लाट देने का अभियान शुरू कर दें। रोड कनेक्टिविटी, पीने का पानी, उज्जवला गैस कनेक्शन, बिजली, आयुष्मान कार्ड तथा रोजगार के प्रयास हों। आत्म-निर्भर परिवार बनाने की क्रांति लाएँ। 
  • कोई भी व्यक्ति बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहें। पात्रों का राशन दिलाने और बैंक में खाता भी हो। बीमा और पेंशन योजनाओं में जागरूकता बढ़ायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वस्थ बच्चा स्पर्धा भी की जाए।
  • पीएम स्वनिधि योजना में फोकस करें। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा स्वनिधि योजना सहित मातृवंदना और सुकन्या योजना में हम नम्बर वन हैं।
  • एक ही डेशबोर्ड पर सीएम की सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकें, इसके लिए कार्य करें। इसमें मध्यप्रदेश एवं भारत सरकार की सभी फ्लेगशिप स्कीम हो।
  • सीएम आवास योजना (शहरी) में गरीबों के मकान बनाने का कार्य प्राथमिकता से करें। कुछ बीमारियों के इलाज के लिये विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ शिविर लगाये जायें।
  • पिछड़े जिलों के लिए आकांक्षी ब्लॉक तय करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर का लाइट हाउस प्रोजेक्ट ठीक ढंग से चलता रहे। लोक अदालतें ढंग से लगती रहें।
  • प्रदेश में एक नई टाउनशिप बसाने के लिए काम करें। कृषि विश्वविद्यालय प्राकृतिक खेती का विषय जरूर पढ़ायें। मुख्यमंत्री और विधायक कप शुरू करायें। प्रदेश में सैनिक स्कूल खोलने का कार्य करें। क्षिप्रा नदी को शुद्ध करने का कार्य समय सीमा में किया जाए।

Samwaad-दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने में विद्यालय एवं समाज  महत्वपूर्ण
सागर वॉच / 02 दिसंबर/ 
योगदान है
 यह विचार डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय  में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के अभिभावकों के प्रशिक्षण के दौरान अभिभावकों से संवाद करते हुए  सागर के डॉ. संजय शर्मा ने व्यक्त किये  

उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को पहचानने एवं उसको प्रोत्साहित करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर देना आवश्यक है अभिभावक एवं समुदाय का भावात्मक लगाव बच्चों के आत्मविश्वास को बढाता है. नई शिक्षानीति इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएगी जहाँ विद्यालय और अभिभावक मिलकर शिक्षायी माहौल को समावेशी बनायेंगे।

प्रशिक्षण समन्वयक डायट सागर के प्राध्यापक डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के पालकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में दिव्यांगजन  अधिनियम-2016 के अंतर्गत समावेशी एवं समग्र शिक्षा, गृह आधारित शिक्षा सहित शासन की प्रमुख योजनाओ के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।

जिला शिक्षा केंद्र सागर  के आर.के. आसाटी  ने समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओ एवं सुविधाओं के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया. इस डॉ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में सागर संभाग के दिव्यांग बच्चों के अभिभावक सहभागिता कर रहे थे.

 

Traffic Management-यातायात नियमों के उल्लंघन पर ई-चालान की मुहिम हुई  तेज
 सागर 2 दिसम्बर 2021 सागर स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से अभी तक सिर्फ सिविल लाइंस चौराहा पर ई-चालान काटे जा रहे थे। लेकिन अब सावधान हो जाइये क्योंकि शहर के पांच और चौराहों पर ई-चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

अब इन छह चौराहों में से किसी पर भी आपने रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन किया या बिना हेलमेट गुजरे या फिर मोटर साइकिल पर तीन सवारियां दिखीं तो आपके घर स्पीड पोस्ट से चालान पहुंच जाएगा। ई-चालान की राशि ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से 15 दिन के अंदर जमा करना होगी।

शहर में ई-चालान की कार्रवाई का दायरा बढाया गया है। अभी तक सिर्फ सिविल लाइंस चौराहा पर ई-चालान किया जाता था। अब कबूलापुल, परेट मंदिर चौराहा, राजघाट तिराहा, इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के पास का यू-टर्न और राधा तिराहा पर भी ई-चालान शुरू किए गए हैं।


इन स्थानों पर लगे कैमरे यातायात नियमों का उल्लंघन पकडेंगे और ऑटोमैटिक तरीके से चालान जारी हो जाएगा। यह चालान स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचेगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन तरीके से या यातायात चौकी कटरा में ऑफलाइन किया जा सकता है। 

रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन करने या बाइक पर तीन सवारी होने पर 500 रुपये का चालान किया जाता है, जबकि बिना हेलमेट सफर करने वालों का 250 रुपये का चालान काटा जाएगा। चालान की राशि जमा नहीं करने वालों पर जिला परिवहन अधिकारी कार्रवाई करते हैं।

Yog Ayog- योग शिक्षा से मिलेगी परोपकारी नागरिक  तैयार करने में मदद-मुख्यमंत्री

सागर वॉच
 मध्यप्रदेश में योग आयोग का गठन किया जाएगा। योग की शिक्षा का कार्य अभियान के रूप में चलेगा। साथ ही योग विज्ञान से जुड़े विशेषज्ञों और अनुभवी योगाचार्यों से मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा। खेल विभाग की गतिविधियों में भी योग को शामिल किया जाएगा। 

राष्ट्रभक्त, चरित्रवान और परोपकारी नागरिक तैयार करने में भी योग की शिक्षा का उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ न्यास के संस्थापक स्वामी रामदेव, उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ चर्चा के पश्चात यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योगपीठ सभाकक्ष में स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, न्यास के पदाधिकारियों, विद्यार्थियों, उपस्थित नागरिकों, विद्वतजन और आमंत्रित श्रोताओं को अपने संबोधन से मंत्र-मुग्ध कर दिया। 

योगपीठ के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारतीय सनातन संस्कृति, भारतीय योग परम्परा, विश्व के राष्ट्रों में भिन्न-भिन्न विचारधाराओं के प्रारंभ और समाप्त होने के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन, वर्तमान वैश्विक चुनौतियों और भारत के नेतृत्व को मिल रहे समर्थन के संबंध में विस्तार से विचार व्यक्त किए। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मनुष्य द्वारा मन, शरीर, बुद्धि और आत्मा के सुख की चाह को विभिन्न दृष्टांतों के साथ प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान बाबा रामदेव की उपस्थिति में योगपीठ, हरिद्वार में 'वैश्विक चुनौतियों का सनातन समाधान-एकात्म बोध' संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

योग विज्ञान का महत्व

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योग विज्ञान के महत्व की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे अनेक वर्ष से नियमित रूप से योग कर रहे हैं। मुख्य रूप से प्राणायाम, भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम, कपाल भाति आदि के साथ ही श्वांस लेने और छोड़ने के अभ्यास कर रहे हैं। गति के साथ साँस लेने के साथ नई ऊर्जा, नई चेतना और नई शक्ति शरीर को मिलती है, साँस छोड़ने पर अनेक विकार और कुविचार बाहर निकल आते हैं।

सनातन परम्परा में निहित हैं विश्व की समस्याओं के समाधान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी चुनौतियों का समाधान हमारी सनातन परम्परा में पहले से ही मौजूद है। मेरा-तेरा करने का भाव छोटे दिल वालों का होता है, जो विशाल ह्रदय वाले होते हैं, वह कहते हैं पूरी दुनिया ही मेरा परिवार है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दो इच्छाएँ हर व्यक्ति की होती हैं। एक कोई कभी मरना नहीं चाहता और दूसरा सब सुखी जीवन चाहते हैं। मनुष्य शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा का समुच्चय है। अगर मनुष्य को सुखी होना है तो इन चारों को सुखी करना होगा। आज धरती का शोषण हो रहा है।

ग्लोबल वार्मिंग के विषय पर पूरा विश्व चिंतित 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए लगे हैं। हम इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ग्लोबल वार्मिंग के विषय पर पूरा विश्व चिंतित है। हमारे प्रधानमंत्री हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में वन-सन, वन-ग्रिड और वन-वर्ल्ड की बात कर चुके हैं। 
समावेशी विकास के लिए शांति आवश्यक है। यह विश्व में सबसे बड़ी चुनौती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली और गौरवशाली राष्ट्र का निर्माण हो रहा है। राष्ट्र के पुनर्निर्माण के कार्य में स्वामी रामदेव जैसे व्यक्तित्व भी यह उत्तरदायित्व निभा रहे हैं।

एकात्म भाव भारतीय संस्कृति का मूल भाव

हमारी परम्परा में वसुधैव कुटुम्बकम् की बात कही गई है। सारी दुनिया एक परिवार की तरह है। प्राणियों में सद्भावना और विश्व के कल्याण का विचार भारत ने दिया। सर्व-कल्याण का भाव और सभी को आत्म-भाव से देखने की दृष्टि का समर्थन किया गया है। जीव-जन्तु, कीट-पतंग सबमें एक ही चेतना व्याप्त है। 

एकात्म भाव भारतीय संस्कृति का मूल भाव है। भगवान का नरसिंह अवतार हुआ, जिसका अर्थ है कि विश्व में समस्त प्राणियों का सह-अस्तित्व हैं। हमारे आराध्य देवी-देवता लक्ष्मी जी, सरस्वती जी, भगवान शिव और विष्णु भगवान भी पशु-पक्षियों के साथ दृष्टव्य होते हैं। वृक्षों की पूजा हजारों साल से हो रही है। भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत की पूजा की परम्परा के निर्वहन की प्रेरणा दी। भौतिकता की अग्नि में झुलस रहे विश्व को भारत का दर्शन राह दिखाएगा।

योग स्वस्थ रहने का क्रांतिकारी माध्यम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में पतंजलि योगपीठ के सहयोग से मध्यप्रदेश में करीब ढाई लाख लोगों ने योग से निरोग का लाभ लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया। आज रोगों के उपचार के लिए अनेक औषधियों का प्रयोग होता है, लेकिन योग का अपना विशेष महत्व है। अनेक रोगों का समाधान योग में समाहित है। योग स्वस्थ रहने का एक क्रांतिकारी और कारगर माध्यम है।

मध्यप्रदेश विकास का पर्याय बना: स्वामी रामदेव

योगपीठ न्यास के संस्थापक स्वामी रामदेव ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रधर्म और सेवाधर्म को सबसे ऊपर रखा है। मध्यप्रदेश की पहचान गड्डों वाली सड़कों के राज्य के रूप में थी। आज मध्यप्रदेश विकास का पर्याय बना है। बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा, अंत्योदय के भाव को महत्व देने वाले मुख्यमंत्री श्री चौहान योग, आध्यात्म और भारतीय संस्कृति में विश्वास रखते हैं। आजादी के अमृत महोत्सव में मध्यप्रदेश योग के क्षेत्र में सबसे ऊपर होगा। योग रचना-धर्मिता और मनुष्य की प्रतिभा को बढ़ाता है। योग कर्मकांड नहीं है, जीवन का उत्सव है।

योग साधना में मप्र कर रहा है प्रगति :आचार्य बालकृष्ण

आचार्य बालकृष्ण ने स्वागत भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का योग ऋषि के आँगन में स्वागत है। मध्यप्रदेश अन्न उत्पादन में आगे है और पूरे राष्ट्र को मध्यप्रदेश के शरबती गेहूँ का लाभ मिलता है। योग साधना में भी मध्यप्रदेश प्रगति कर रहा है। सभी ग्रामों और स्कूलों तक योग पहुँचाया जा रहा है। यह प्रशंसनीय है।

योगपीठ के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन पर सभी उपस्थितों ने हर्ष के भाव से मुख्यमंत्री श्री चौहान और श्रीमती साधना सिंह चौहान का स्वागत किया।

Off-Track-प्रधानमंत्री-से-मिलने-सात-सौ-किमी-सफ़र-पैदल-तय-कर-दिल्ली-पहुंचा दीवाना



सागर वॉच। अपने प्रिय नेता से मिलने कि चाहत चाहने वाले से क्या क्या करा लेती है इसकी की कोई सीमा नहीं होती है। ऐसी ही एक मिसाल  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मरीद एक  भाजपा कार्यकर्ता ने पेश की है। मप्र  के सागर जिले के देवरी से भाजपा कार्यकर्ता का एक कार्यकत्ता अपने प्रिय नेता से मिलने पैदल ही 700 किलोमीटर का सफ़र तय कर दिल्ली पहुँच गया  और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। पीएम मोदी ने भी कार्यकर्ता की भावना का सम्मान करते हुए उससे मुलाकात की। 

देवरी के पिपरिया जेतपुर गांव के छोटेलाल आज बस दिनों बाद पीएम से मिले। छोटेलाल 11 अक्टूवर को दिल्ली पहुच गए थे। लेकिन उनकी मुलाकात नही हो सकी। जैसेही इसकी जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल को मिली तो उन्होने मुलाकात  की व्यवस्था की अपने आवास पर ही  ठहराया। छोटेलाल की पैदल यात्रा में संकट परेशानी केदौर भी आये। लेकिन अपनी धुन में दिल्ली तक पहुच गए।  छोटेलाल ने देवरी क्षेत्र  में रोजगार और विकास की बाते प्रधानमंत्रो नरेंद्र मोदी के सामने रखी।

सोशल  मीडिया पर भाजपा के इस आम  कार्यकर्ता की प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की वायरल हो रही  तस्वीर को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी ट्वीट किया है  


केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का ट्वीट

आम कार्यकर्ता और आम आदमी की कीमत वही करता है,जो उस ताकत और दर्द को समझता है।यह लोकतंत्र की ताकत तो है ही,प्रधानमंत्री जी का बड़पन जिन्होंने देवरी से दिल्ली के पैदल यात्री छोटेलाल अहिरवार से भेंट कर साबित किया,हम सभी की ओर से अशेष अभिनंदन,आभार
 Non-Payment-of-Tution-Fee -स्कूल-बकाया-फीस-कि-आड़-में-बच्चों-को-परीक्षा-में-बैठने-से-वंचित-न-करें-मंत्री

सागर वॉच ।  स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि अभिभावकों या छात्रों द्वारा फीस भुगतान न करने अथवा बकाया होने के आधार पर, कक्षा 9वीं से 12वीं की परीक्षा में भाग लेने से किसी भी विद्यार्थी को वंचित नहीं किया जाएगा। बकाया फीस के भुगतान के लिए संबंधित अभिभावक या छात्र से अंडरटेकिंग ली जाकर उन्हें परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। यह आदेश प्रदेश के समस्त सीबीएसई, आईसीएसई, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं अन्य बोर्ड से संबद्ध गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

श्री परमार ने बताया कि निजी विद्यालय प्रबंधन लंबित फीस की किस्त के भुगतान न किए जाने के आधार पर किसी भी विद्यार्थी को ऑनलाइन क्लासेस या विद्यालय में भौतिक रूप से संचालित कक्षाओं में भाग लेने से नहीं रोकेंगे। इसी प्रकार विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को भी नहीं रोका जा सकेगा।

मंत्री श्री परमार ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग को पालकों से गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों की फीस भुगतान और जबरन फीस वसूली संबंधी अनेक शिकायत विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही थी। पालकों की सहूलियत और विद्यार्थियों की पढ़ाई अनवरत जारी रखने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलो के कलेक्टर को निर्देश जारी किए हैं।


स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि गैर अनुदान प्राप्त निजी विद्यालय प्रबंधन शैक्षणिक सत्र 2019-20 तथा 2020-21 के लिए नियत की गई फीस अभिभावकों से ले सकेंगे। अभिभावक यह फीस 6 समान किस्तों में जमा कर सकेंगे, जो 5 मार्च 2021 से प्रारंभ होकर 5 अगस्त 2021 को समाप्त होगी। यदि किन्हीं अभिभावकों को फीस के भुगतान में कठिनाई हो रही है तो वे अपना व्यक्तिगत अभ्यावेदन संबंधित विद्यालय को प्रस्तुत कर सकेंगे। 

 विद्यालय प्रबंधन द्वारा उक्त अभ्यावेदन को सहानुभूति के साथ विचार कर निराकरण किया जाएगा। यह व्यवस्था शैक्षिक सत्र 2021-22 की फीस संग्रहण व्यवस्था को प्रभावित नहीं करेगी। इस सत्र के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा सूचित एवं नियत की गई फीस को अभिभावकों को समय अनुसार भुगतान करना होगा।