SAGAR WATCH/ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी के मुताबिक पिछले 9 सालों में किए गए मोदी सरकार कार्यकाल में विकास कार्यों के अंतर्गत भारत के सड़क नेटवर्क में 59 प्रतिशत वृद्धि कर दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचाने एवं आज के समय में देश का सड़क नेटवर्क लगभग 1,46,000 किलोमीटर का हो गया है।
SAGAR WATCH/ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी के मुताबिक पिछले 9 सालों में किए गए मोदी सरकार कार्यकाल में विकास कार्यों के अंतर्गत भारत के सड़क नेटवर्क में 59 प्रतिशत वृद्धि कर दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचाने एवं आज के समय में देश का सड़क नेटवर्क लगभग 1,46,000 किलोमीटर का हो गया है।
By:Sudesh Tiwari
SAGAR WATCH/ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता सुधीर यादव के कार्यालय में चुनावी रणनीति। बनी।
उल्लेखनीय है कि सुधीर यादव बंडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से भाजपा नेता नीरज शर्मा सुरखी विधानसभा क्षेत्र से और मुकेश जैन ढाना सागर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। भाजपा से टिकिट न मिलने पर यह नेता अन्य दलों में भी अपनी चुनावी संभावना तलाश रहे हैं।
सागर वॉच/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री,अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मौजूदा सदस्य राम माधव का कहना है कि देश की स्वतंत्रता के बाद राजनीति के कारण देश गरीबी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, क्षेत्रवाद की ओर धकेला गया जबकि सही मायने में देश की वर्तमान की सरकार भारत को एक संगठित भारत बनाने के लिए देश को भयमुक्त, गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, समाजवाद से मुक्त क्षेत्रवाद से मुक्त एक सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता राम माधव स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वाधीनता अमृत महोत्सव समिति सागर द्वारा मोती नगर चौराहा स्थित पद्माकर सभागार में रविवार शाम को आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करने आये थे |
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लाखों लोगों ने देश को स्वतंत्र कराने के लिए विभिन्न मार्गों पर चलकर अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई और आजादी के बाद स्वतंत्रता संवैधानिक आधार पर देश के सभी लोगों को आर्थिक, सामाजिक, नैतिक स्वतंत्रता मिली|
उन्होंने सरकार के साथ-साथ देश के लगभग 130 करोड़ लोगों को भी एक सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में सभी को आगे आने की आवश्यकता बताई, उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों के त्याग एवं कठोर पराक्रम के चलते देश को आजादी मिली, हमारे पूर्वजों ने एक सशक्त भारत बनाने के लिए आजादी दिलाई थी, उसकी कल्पना को साकार करने के लिए हम सभी को एक सशक्त भारत के निर्माण करने की दिशा में आगे आना होगा।
कार्यक्रम प्रारंभ के पहले कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राम माधव, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुनाथ जी पांडे (वीर हुतात्मा श्री मंगल पांडे की पांचवी पीढ़ी के वंशज) कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सौरभ सिंघई संचालक (सागरश्री हॉस्पिटल मकरोनिया) ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया|
व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रघुनाथ जी पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी के पहले हम कहां खड़े थे और आज हम कहां खड़े हैं। इस बात पर विचार करना होगा। आजादी की लड़ाई लड़ने वालों का एक ही नारा होता था। मुझे आजादी मिलना चाहिए और देश की एक ही जाति होती थी हम हिंदुस्तानी हैं इस भावनाओं को लेकर देश के सभी वर्ग के लोगों ने अपने प्राणों को निछावर कर देश को आजाद कराया।
पाण्डेय ने कहा कि सभी को वर्तमान में इस विषय पर चिंतन कर देश को एक संगठित एवं सशक्त भारत के निर्माण की दशा में योगदान देने की आवश्यकता है तब जाकर आजादी के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । कार्यक्रम से पूर्व रघुनाथ पांडे जी ने चौराहे पर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद पर नाटक का मंचन किया गया, कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रो. बी के श्रीवास्तव हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय ने रखी एवं कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का परिचय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख श्री अनिल जी अवस्थी ने किया, कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गायन के साथ हुआ, कार्यक्रम का संचालन प्रो.अंजली दुबे एवं आभार आयोजन समिति के संयोजक श्री राजकुमार सिंह सुमरेडी ने किया।
कार्यक्रम में स्वाधीनता अमृत महोत्सव समिति के सभी सदस्य
मध्य प्रदेश शासन के मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया सहित बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे l
- 18 अप्रैल को सामुदायिक भवन बंडा में
- 19 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ़ में,
- 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसली में,
- 21 अप्रैल को मंगल भवन खुरई में,
- 22 अप्रैल को सामुदायिक भवन मालथौन में,
- 23 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीना में
- 24 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में
- 25 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसीनगर में
- 26 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली में
- 27 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहतगढ़ में
- 28 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि,कथित मामला अस्पताल रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण हेतु खुरई के पारस हास्पिटल से सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध के क्लर्क एवं दलाल के द्वारा रिश्वत मांगे जाने के वायरल संवाद का है।
संभाग आयुक्त द्वारा निर्देशित चार सदस्यीय दल में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाए, अपर कलेक्टर, जिला आयुष अधिकारी और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ( एनआईसी ) शामिल है जो मामले की विस्तृत जांच करके तीन दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
सागर वॉच/ जिले के नरयावली विधायक द्वारा सिविल लाइन चौराहे से मकरोनिया चौराहे तक सिटी लिंक रोड पर स्मार्ट सिटी के माध्यम से सुंदरीकरण कराने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि सुंदरीकरण हेतु डीपीआर तैयार करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र की समस्त निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएंगे और लगातार इसकी मानिटरिंग की जाएगी।
सागर वॉच/29 मार्च 22
↺ नवरात्र त्यौहार को दृष्टिगत फलाहार में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट की जांच हेतु खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के अंतर्गत मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नए बाजार स्थित थोक किराना व्यापारियों की जांच आरंभ की।
जांच के दौरान अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानों से फलाहार में इस्तेमाल होने वाला सिंघाड़े का आटा, राजगिरे का आटा और सेंधा नमक दुकान में ना होना बताया जबकि श्याम जी गृह उद्योग के नाम से सेंधा नमक जय किराना पर पाया गया जो प्राथमिक जांच में आयोडीन नमक से निर्मित होना पाया गया।
पूछताछ करने पर विक्रेता श्याम कोटवानी ने बताया कि उसके द्वारा पूर्व में सेंधा नमक का निर्माण आयोडीन नमक की डस्ट से कर दुकानों में सप्लाई किया जाता था। फैक्ट्री के संबंध में पूछताछ करने पर श्याम कोटवानी ने बताया कि वर्तमान में काम बंद कर चुका है एवं उसके पास जो पैकेट दुकान पर रखे हैं वह पिछले वर्ष के हैं। पैकेट ऊपर किसी प्रकार की कोई तिथि भी अंकित नहीं पाई गई। सैंपल के नमूने लिए गए हैं एवं श्याम कोटवानी के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
इस अभियान के अंतर्गत आम लोगों को सेंधा नमक के परीक्षण के संबंध में यह सूचना देना आवश्यक है इसका परीक्षण बहुत ही आसान है आलू को बीच से लेकर के दो टुकड़े कर लिए जाएं एवं कटे हुए भाग पर कुछ सेंधा नमक एक चुटकी डाला जाए एवं नींबू दो बूंद निचोड़ा जाए यदि रंग नीला हो जाए तो इसका मतलब सेंधा नमक आयोडीन नमक से बना हुआ है जो कि गलत है और नकली सेंधा नमक है यदि कोई रंग नहीं आता है इसका मतलब है सेंधा नमक असली है।
प्रदूषण का हाल बताने शहर में लगेंगे प्रदर्शन पटल
↺ म.प्र.प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर कुल 5 एल.ई.डी. डिस्पिले बोर्ड लगाये जा रहें है। इस सिलसिले में स्थान तय करते समय निगमायुक्त ने सुझाव दिया कि मौसम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी होती है जिसका हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है इसलिये इन्हें मुख्य सड़को के किनारे आस पास भीड़ भाड वाले क्षेत्रों में लगाया जाये।
इन स्थानों पर लगेंगे प्रदर्शन पटल :- 1.पं.मोतीलाल म्यूनिसिपल स्कूल के सामने कटरा बाजार 2. महाकवि पदमाकर सभागार के सामने मोतीनगर चौराहा, 3. अटल पार्क जिला चिकित्सालय रोड़, 4. विष्वविद्यालय रोड स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के पास सिविल लाईन, 5. मकरोनियॉं क्षेत्र में।
30 वां दीक्षांत समारोह 26 अप्रैल को
- ग्रेंड पैलेस (राजीव नगर बार्ड),
- मलैया मैरिज गार्डन,
- ग्रीनवेली मैरिज गार्डन,
- राम सरोज पैलेस,
- लक्ष्मीनारायण गार्डन,
- गुजराती धर्मशाला (कच्छकड़वा),
- सागर सरोज गार्डन,
- होटल वरदान,
- एम. एस. गार्डन,
- जिन्नत मैरिज गार्डन,
- दा हेरिटेज,
- रॉयल पैलेस
- स्तुति मैरिज गार्डन,
- प्रेमपरिणय मैरिज गार्डन शामिल हैं।
- होटल दीपक,
- संगम होटल,
- अमन मैरिज गार्डन,
- वृन्दावन मैरिज गार्डन,
- निर्मल बंधन,
- वृन्दावन मंदिर,
- पटेल मैरिज गार्डन
- साहू धर्मशाला,
- आदर्श गार्डन मोतीनगर,
- राघव गार्डन,
- सेंचुरी गार्डन,
- राजा मैरिज गार्डन,
- आस्था मैरिज गार्डन
- और आर्य समाज ट्रस्ट शामिल हैं।
अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई हुई तेज
↺ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को देखते हुये निगम अतिक्रमण दस्ते द्वारा शहर के मुख्य मार्गो, चौराहो और खम्बों पर अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिग्स फ्लेक्स, बोर्ड को हटाया जा रहा है। इस कार्यवाही के दौरान तिली चौराहा पर विभिन्न स्थानों पर लगे होर्डिगों को हटाया गया।
इसी सिलसिले में राहतगढ़ बस स्टैंड के आस पास अवैध रूप से रखें हुये टपरो को अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटाया गया साथ ही अम्बेडकर वार्ड स्थित धर्मश्री चौराहा पर फब्बारा के आसपास एव उसके सामने विभिन्न संस्थाओं 24 घंटे अंदर इन फ्लेक्स एवं बोर्ड आदि को को हटा ने की चेतावनी दी है अन्यथा नगर निगम द्वारा उन्हें हटाया जायेगा।
इसके अलावा खुरई बस स्टैंड आचार्य विद्यासागर महाराज बस स्टैंड परिसर में एक दुकानदार द्वारा नगर निमम की दुकान पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्की दुकान का निर्माण सटर लगाकर कर लिया गया था जिसे अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही की गई।
नगर निगम आयुक्त स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुये नगर में जिन स्थानों पर सौन्दर्यीकरण कराया गया है उन स्थानों पर या उनके आसपास बिना अनुमति के लगाये गए होर्डिग्स, फ्लेक्स, बोर्ड सख्ती से हटा दिया जायेगा।
दो हजार किलो नकली सेंध नमक जब्त
↺ सागर नगर स्थित प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मां हरसिद्धी देवी बाघराज मंदिर की मंदिर समिति की बैठक में 02 अप्रैल 2022 दिन शनिवार से चैत्र नवरात्रि मेला एवं शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस सिलसिले में जिला प्रशासन, पुलिस एवं निगम को आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु अनुरोध किया गया है। 01 अप्रैल दिन शुक्रवार को शतचण्डी महायज्ञ की कलश यात्रा का आयोजन एवं 02 अप्रैल 2022 से शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक किया जायेगा।
पक्षियों को बचाइए खुद को बचाइए
सागर वॉच/ 28 मार्च 2022/ कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर ने कहा कि देश इस समय धर्मयुद्ध के मुहाने पर खड़ा है। देश की सत्ता पर काबिज भाजपा और फासिस्टवादी ताकतें अधर्म और अनीति का सहारा लेकर देश में डर का माहौल बना रही हैं। पूरा देश महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जूझ रहा है। लेकिन सत्ता में बैठी ताकतें इन पर से जनता का ध्यान हटाने के लिए साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर देश में डर का माहौल बना रही हैं।
सागर वॉच/27 मार्च 22
प्रत्येक राष्ट्रवादी भारतीय सिर्फ कांग्रेस पार्टी का ही सदस्य रहा
↺ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी संजय कपूर का कहना है कि किसी भी संगठन की ताकत उसके सदस्यों से आंकी जाती है। कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास है कि प्रत्येक राष्ट्रवादी भारतीय सिर्फ कांग्रेस पार्टी का ही सदस्य रहा है।
पार्टी के सदस्यता अभियान व् विधानसभा चुनाव् की समीक्षा के लिए रविवार को सागर आये पीपीसी के सचिव सह प्रभारी कपूर ने शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले तीनबत्ती पर स्थित पार्टी के मुख्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की।
इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश इस समय विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहा है। आम जनता महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से बुरी तरह पीड़ित है और कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देख रही है। इस पीड़ित आवाम को पार्टी से जोड़कर उन्हें राहत दिलाने की कोशिश कांग्रेसजनो को करना चाहिए।
छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन करें
28 मार्च से शरू होंगी 11वीं की कक्षाएँ
↺ लोक शिक्षण आयुक्त मप्र ने सभी संभागीय संयुक्त सचांलक लोक शिक्षण संभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को शिक्षण सत्र 2022-23 हेतु प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में 28 मार्च से कक्षा 11वीं की कक्षाएँ संचालित करने के लिए कहा हैं। इन कक्षाओं में 10 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके विद्यार्थी शामिल होगें।
अधिकृत जानकारी के मुताबिक 11वीं की कक्षा का संचालन विद्यालयों में उपलब्ध शिक्षकों एवं अतिथि शिक्षकों की मदद से किया जाएगा। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी विद्यालय में आवश्यक शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगे। इस हेतु वे बोर्ड, स्थानीय परीक्षाओं के मूल्यांकन में आसंजित शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण कर सकेंगे।
कक्षा 10वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को संकाय चयन हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा मार्गदर्शन किया जायेगा । विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की सहमति से कक्षा 11वीं में संकायवार विद्यार्थियों को अस्थायी प्रवेश दिया जाये।
गृह प्रवेश कार्यक्रम 29 मार्च को
16000 से अधिक नवसाक्षर ने दी परीक्षा
सागर वॉच/25 मार्च 2022/
जनता के फीडबैक से मिलेगी ऊंची रैंकिंग
↺स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के ब्राण्ड एम्बेसिडर,नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों के साथ कसाई मंडी स्थित रेल्वे ब्रिज के पास से लेकर विजय टाकीज रोड माता मढिया मंदिर के दोनों ओर स्थित दुकानों एवं होटल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने दुकानदारों को शहर को स्वच्छता रैकिंग में अच्छा स्थान दिलाने के लिए साफ़-सफाई रखने की हिदायत दी।
उन्होंने बताया कि 324 किलोमीटर की सड़कों पर काम चल रहा है एवं 152 किलोमीटर की सड़कों का नवीनीकरण भी किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि देवरी केसली नाहर मऊ साढ़े 3 किलोमीटर एवं बंडा पाटन मार्ग एक किलोमीटर में वन भूमि आने के कारण कार्य अवरुद्ध है।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री के मुताबिक जिले में तीन विश्राम गृह गढ़ाकोटा, रहली एवं शाहपुर में तैयार किए जा रहे हैं। जिनमें शाहपुर विश्राम गृह का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है शीघ्र ही यह कार्य प्रारंभ हुआ जबकि रहली गढ़ाकोटा विश्राम गृह का कार्य पूर्णता पर है । कलेक्टर ने मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि धर्मश्री से मोती नगर तक का सड़क शीघ्र प्रारंभ करें । उन्होंने जिले में बन रही सड़कों का कार्य भी शीघ्र गति से करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सागर खुरई बीना रोड पर बन रहे आरोबी का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने पीआईयु विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के कार्यों को प्राथमिकता के साथजल्जिद पूरे करें जिससे नवीन सत्र में छात्र छात्राओं को भवन उपलब्ध हो सके। विभाग के मुखिया ने बताया कि विभाग द्वारा 28 कार्यों को किया जा रहा है। जिनमें 15 कार्य शिक्षा विभाग के पांच कार्य राजस्व विभाग के दो कार्य स्वास्थ्य विभाग के, एक कार्य विधि विधाई कार्य विभाग का ,एक एक कार्य लोक सेवा प्रबंधन ,सामाजिक न्याय ,आईटीआई ,अनुसूचित जाति विभाग के हैं जो कि प्रगतिरत हैं।
कलेक्टर ने सेतु विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में बन रहे 14 सेतु का कार्य शीघ्र गति से किया जाए। विभाग की एसडीओ साधना सिंह ने बताया कि सागर रहली जबलपुर सड़क सेतु का निर्माण किया जा रहा है इनमें से अनेक सेतु का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
↺ सागर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र बीना-नौगांव में छापामार कार्रवाई की। अधिकृत जानकारी के मुताबिक आरोपी द्वारा निष्क्रिय हो चुके लाइसेंस की आड़ में तेल के जार एवं पाउच की पैकिंग की जा रही थी।कारवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने 840 पाउच 500 मिलीग्राम के जब्त किए हैं। जिनकी बाज़ार में कीमत करीब 80 हजार बताई जा रही है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नौगांव इंडस्ट्रीज एरिया क्षेत्र में स्थित आकाश दाल मिल संचालक ने तेल की री-पैकिंग करने का लाइसेंस लिया है। लेकिन संचालक एक्सपायर हुए पंजीयन से व एक नंबर के पंजीयन से दो पंजीयन की भी तेल की पैकिंग कर रहा था जिसको जब्त तक कर लिया गया है।
News In Short : ख़बरें संक्षेप में
सागर वॉच/23 मार्च, 2022