#sagar #rto #collector #bus #Checking

सालभर में मुश्किल से एक दो बार ही झटके से नींद से जागने वाले परिवहन विभाग की आज की कार्यवाही प्रशासन के दवाब के चलते ही होती   नजर आयी। प्रशासन को भी अचानक ही  शहर में बेखौफ दौड़ती बसों की सेहत जांचने का ख़याल एक दिन पहले शहर के बीचों-बीच हुई उस घटना को माना जा रहा है। जिसमे एक पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी। 
आज की इस कथित औचक कार्रवाई के बाद ऐसी जांच का मुहूरत दुबारा कब आएगा यह कोई नहीं बता सकता है । ऐसी कार्रवाई के बाद सड़कों पर दौड़ रहीं सवारी बसों में से एक भी बस ऐसी नहीं दौड़ रही  है जिसके कागजात अधूरे हों  और तकनीकी तौर पर पूरी तरह दुरुस्ती के पैमाने पर खरी उतरने वाली न हो यह दावा भी प्रशासन का कोई विभाग शायद ही कर पाए , परिवहन विभाग तो  बिलकुल नहीं 

Sagar Watch News


Sagar Watch News-5 Feb 2025

लगातार तीसरे दिन भी जिला प्रशासन कि शहर में आने-जाने वाली सवारी बसों के खिलाफ संयुक्त जांच कार्रवाई जारी रही । तीसरे दिन  सिटी मजिस्ट्रेट ने बस संचालकों से कहा है कि बसों को निर्धारित बस स्टॉप पर ही रोके बीच में रोकने पर कार्रवाई की जाएगी। आज 18 बसों की जांच में एक लाख 13 हजार रूपये से अधिक जुर्माने की राशि वसूली गई एवं बस बगैर परमिट के जोकि बटियागढ़ से सागर आ रही थी उस बस को जप्त किया गया।


                                        Sagar Watch News-4 Feb 2025

जिले वासियों को वाहनों में किसी प्रकार की परेशानी ना हो और सुगम एवं सुलभ परिवहन उपलब्ध हो इसके लिए यात्री वर्षों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए जिसके परिपेक्ष में आज सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने अधिकारियों के साथ यात्री बसों की चेकिंग की, जिसमें प्रमुख रूप से बस का फिटनेस, ड्राइवर का लाइसेंस, बस की फायर सेफ्टी उपकरण सहित अन्य सुविधाओं की जांच की गई साथ में ड्राइवर, कंडक्टर की गणवेश न होने पर भी कार्रवाई की गई।

 सिटी मजिस्ट्रेट ने बस संचालकों से कहा है कि बसों को निर्धारित बस स्टॉप पर ही रोके बीच में रोकने पर कार्रवाई की जाएगी। आज 15 बसों की जांच में 87000 रूपये से अधिक जुर्माने की राशि वसूली गई एवं एक ड्राइवर सुरेश कुमार जोगी को शराब के नशे में बस चालने पर कार्रवाई की गई, जबकि बस नं mp 33 p 0509 को जप्त किया गया।

Sagar Watch News-3 Feb 2025

जिला कलेक्टर के निर्देशा पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालनार्थ बसों में सुरक्षा-सुविधाओं एवं लाइसेंस संबंधी जांच के लिए जिला प्रशासन के दल ने एक  संयुक्त कार्यवाही की। इस कार्यवाही में (City Magistrate) नगर दंडाधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  (RTO),उप पुलिस अधीक्षक यातायात,सहित तहसीलदार व अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद था। 

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिले वासियों को वाहनों में किसी प्रकार की परेशानी ना हो और सुगम एवं सुलभ परिवहन उपलब्ध हो इसके लिए यात्री बसों  की जांच करने के निर्देश दिए  जिसके परिपेक्ष में आज सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने अधिकारियों के साथ यात्री बसों की जांच  की जिसमें प्रमुख रूप से बस की सेहत , ड्राइवर का लाइसेंस, बस की अग्नि सुरक्षा  उपकरण सहित अन्य सुविधाओं की जांच की गई साथ में ड्राइवर, कंडक्टर की गणवेश न होने पर भी कार्रवाई की गई।

 सिटी मजिस्ट्रेट ने बस संचालकों से कहा है कि बसों को निर्धारित बस स्टॉप पर ही रोके बीच में रोकने पर कार्रवाई की जाएगी। आज 40 बसों की जांच में एक लाख रूपये से अधिक जुर्माने की राशि वसूली गई।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours