mp, education

News In Short- 03 Feb 2023  अच्छी और सस्ती पुस्तकें निकलता है  पाठ्य पुस्तक निगम

मुख्यमंत्री 
सिंगल के जरिये किसानों के खातों में भेजेंगे राशि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विदिशा जिले में तीन फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में किसानों के खाते में सिंगल के लिए के माध्यम से राशि अंतरित करेंगे।इस कार्यक्रम में सागर जिले के चार हजार से ज्यादा किसान शामिल होंगे।

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनचेतना अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया जाएगा एवं किसानों को किसान सम्मान निधि, जनसेवा कल्याण के रूप में राशि अंतरित की जाएगी। इस कार्यक्रम में सागर जिले से 4000 से ज्यादा किसान शामिल होंगे। जिसमें राहतगढ़, बीना, खुरई, मालथौन, जैसीनगर, सागर विकासखंड क्षेत्र के किसान शामिल होंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री का सागर आगमन आज

मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का 3 फरवरी को सागर आगमन हो रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे श्री पदमाकर सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के राज्यस्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

दोपहर एक बजे पदमाकर सभागार से प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया पहुंचेगे। यहां खेल परिसर एवं 6 अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.20 बजे मकरोनिया से छतरपुर सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे।

खुरई में 9 करोड के दो मार्गों को मिली स्वीकृति 

मध्यप्रदेश शासन के लोकनिर्माण विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में 9 करोड 79 लाख 90 हजार की लागत की दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विभाग की स्थायी वित्त समिति की 199 वीं बैठक में अनुमोदित सागर जिले की खुरई तहसील में 326.33 लाख रुपए की लागत से 3.60 किमी लंबाई का सिंगपुर-तलापार मार्ग तथा 653.67 लाख रुपए की लागत से 7.20 किमी लंबाई के प्यासी-बनखिरिया-बडोली-गढ़ौला मार्ग के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। 

जिले के समस्त ग्रामों एवं वार्डो में निकाली जाएगी विकास यात्रा 

राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर दीपक आर्य ने संत रविदास जंयती 5 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले के समस्त ग्रामों एवं वार्डो में निकाली जा रही विकास यात्रा के संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए है।

सागर जिले में विकास यात्रा संत रविदास जंयती 5 फरवरी से 25 फरवरी तक निकाली जाएगी। यह यात्रा प्रत्येक ग्राम और शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड को कवर करेगी। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित की जाने वाली विकास यात्राओं के रूट एवं रूपरेखा का निर्धारण संबधित विधानसभा के विधायक के परामर्श से किया जाएगा। 

निगम अच्छी,सस्ती और समय पर पुस्तक निकालने के प्रति संवेदनशील-बरूआ

म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेन्द्र बरूआ ने सागर आगमन पर निगम की गतिविधियों तथा आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की।  उन्होंने  कहा कि पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा राज्य शासन की नीति अनुरूप एन.सी.ई.आर.टी. तथा एस.सी.ई.आर.टी. की पाठ्य पुस्तकें न्यूनतम मूल्य पर उच्चतम गुणवत्ता युक्त तरीके से प्रकाशित की जाती है। 

उन्होने कहा कि बिना लाभ हानि के आधार पर पुस्तकों का कारोबार करते हुये निगम ने अच्छी पुस्तक सस्ती पुस्तक और समय पर पुस्तक के लक्ष्य को पूरी संवेदन शीलता के साथ पूर्ण किया है। सागर में निगम का स्वयं का  भण्डारण कार्यालय बनाने जा रहा  है। तथा सागर से भवन निर्माण की जो शुरूआत हो रही है।

5 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। पास्को एक्ट के फरार आरोपी संदीप तिवारी आयु 22 वर्ष निवासी आगासौद थाना आगासौद जिला सागर पर 5000 रूपये का, थाना खुरई ग्रामीण में म.प्र. गौ वंश प्रतिषेघ अधिनियम तथा 11 पशु कू्ररता अधिनियम के फरार आरोपी अख्तर कुरैशी निवासी राहतगढ, सफीक कुरैशी राहतगढ, शहीद कुरैशी निवासी सुभाष वार्ड खुरई एवं एक अज्ञात आपोरी थाना खुरई ग्रामीण पर 3-3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।


माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा व्यावहारिक परीक्षा 13 फरवरी से 

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल एवं समकक्ष सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। नियमित विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके अपने स्कूल में और प्राइवेट स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके परीक्षा केंद्र में आयोजित की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के आदेश के अनुसार परीक्षा वर्ष 2023 की हाई स्कूल हाई सेकेंडरी परीक्षा एवं हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम, पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्र उपाधि एवं शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनसे संबंधित अध्ययनरत शालाओं में तथा स्वाध्याय छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा केंद्र में ही 1 मार्च से 30 मार्च तक, नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं अध्ययनरत संस्था में 13 फरवरी से 26 फरवरी के मध्य होंगी।

संत रविदास स्व-रोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन

अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित स्वरोजगार योजनाओं में संत रविदास स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि संत रविदास स्वरोजगार योजना में एक लाख से 50 लाख रूपए तक उद्योग परियोजनाएं जैसे एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग कोल्ड स्टोरेज और मिल्क प्रोसेसिंग जैसी योजनाओं के लिए ऋण स्वीकृत किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय जैसे ब्यूटी पार्लर, वाहन मरम्मत, फुट वेयर मरम्मत, किराना व्यवसाय, कपड़ा व्यवसाय जैसी परियोजना राशि एक लाख से 25 लाख तक स्वीकृत की जाती है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि अनुसूचित जाति के युवा जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष न्यूनतम शिक्षा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और उनकी परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रूपए से अघिक न हो, ऐसे बेरोजगार युवाओं को संत रविदास स्वरोजगार योजना में लाभ दिया जाता है।


नवोदय विद्यालय में प्रवेश आवेदन 8 फरवरी तक

जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरे जा सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि अब 8 फरवरी निर्धारित की गई है। अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट  पर संपर्क करें।



किसानों से केवाईसी कराने की अपील - कलेक्टर श्री आर्य

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के किसानों से ईकेवाइसी कराने की अपील की है। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि किसान अपने बैंक खाता में ई-केवाईसी के साथ आधार नंबर और मोबइल नम्बर को लिंक कराएं। इसके साथ ही आधार के साथ भी बैंक का लिंक नही होने पर किसानों को आगामी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। किसानों द्वारा आधार एवं मोबाइल नम्बर लिंक नहीं कराया गया है। इसके संबंध में सभी बैंकों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं की बैंक आने वाले किसान भाइयों से आधार और मोबाइल नंबर को अपडेट करा ले।
कलेक्टर श्री आर्य ने किसानों से कहा है कि आगामी सम्मान निधि के लिए अपने ईकेवाईसी और आधार को अनिवार्य रूप से बैंक खाते से लिंक कराएं।


पेंशनधारियों को फर्जी कॉल से बचने की सलाह

साइबर अपराधियों द्वारा पेंशनधारियों को जीवन प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन अपडेट करने के संबंध में की जाने वाली फर्जी कॉल से बचाव की सलाह दी है। पेंशनधारक का पूरा डाटा, नियुक्ति दिनांक, पीपीओ नम्बर, आधार नम्बर, सेवानिवृत्ति तिथि जैसी सभी जानकारी उपलब्ध होने के कारण पेंशनधारकों को ऑनलाइन अपडेशन के संबंध में भरोसा दिया जाता है। वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन निदेशालय का हवाला देकर पेंशनरों को पूरा डाटा बताकर जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट करने के लिए ओटीपी साझा करने की बात प्रकाश में आई है ।
पेंशनर द्वारा गलती से ओटीपी साझा करने पर अपराधी को बैंक खाते का डायरेक्ट एक्सेस कन्ट्रोल मिल जाता है और पेंशनर के खाते की राशि फर्जी खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है। पेंशनरों को जागरुक रह कर हमेशा सावधानी बरतने की जरुरत है।पेंशन निदेशालय द्वारा कभी भी किसी पेंशनर का जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं किया जाता है और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट किया जाता है।

रविदास जयंती पर जिले के 11 ब्लाकों में लगेंगे निःशुल्क आयुष मेले

संत रविदास जयंती 5 फरवरी को राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के सभी 11 विकासखंडों में निःशुल्क आयुष मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजुल सिंघई ने बताया की सागर, खुरई, बीना, मालथौन, देवरी, केसली, राहतगढ,़ जैसीनगर, बंडा, शाहगढ़ और रहली सहित सभी 11 विकासखंडों में संत रविदास जयंती 5 फरवरी को आयुष विभाग द्वारा विशाल आयुष मेलों का आयोजन होगा। 

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना जिले के आदित्य पाण्डेय चयनित 

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में सागर जिले के देवरी से युवा आदित्य पाण्डेय का चयन हुआ है। युवा आदित्य ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, यह योजना हम जैसे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जिसके अंतर्गत जन सेवा करने का मौका मिलेगा। 

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के स्नातक तथा स्नातकोत्तर युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराना है। जिसके माध्यम से युवा विकास योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम कर अपने राज्य के कार्य का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours