Articles by "# District-Admin"
# District-Admin लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Ayushmaan Card

सागर 20 जून 2023 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शहडोल में प्रस्तावित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में भी दिखाया जायेगा और जिले के इन कार्यक्रमो में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। कलेक्टर दीपक आर्य ने सोमवार को आयुष्मान कार्डो के वितरण के सिलसिले में की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी

कलेक्टर ने बैठक में बताया गया कि जिले के कुल एक लाख 25 हजार 645 हितग्राहियां को पीवीसी आयुष्मान कार्डो का वितरण कार्य किया जाएगा। इसके लिए नगरपालिका अधिकारी को निकाय क्षेत्रों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित जनपद सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

इसी प्रकार आयुष्मान कार्डो की ईकेवायसी संबंधी कार्यो के लिए भी निकाय के वार्डो व ग्रामीण क्षेत्रों में जबावदेंही सौंपी गई है। ग्राम पंचायतों की आशा कार्यकर्ता, जीआरएस, सचिव इन तीनो के माध्यम से ईकेवायसी कार्य कराया जाएगा।

 कलेक्टर श्री आर्य ने इस संबंध में समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि आयुष्मान कार्ड वितरण संबंधी कार्यो का अनुविभाग स्तर पर बैठक समीक्षा आयोजित कर समुचित स्थिति को स्पष्ट करें ताकि वितरण के दौरान किसी भी प्रकार का अनदेशा न हो।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे ने बताया कि जिले के समस्त नगरी निकाय एवं जनपद पंचायतों के वार्डो एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि 125645 आयुष्मान कार्ड का वितरण सभी नगरी निकाय एवं जनपद पंचायतों में किया जाएगा।

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि आयोजन तिथि 27 जून को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें उपरोक्त कार्यो का विधिवत सम्पन्न कराया जाएगा साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।

Review Meeting- परकोटा से कोतवाली तक बनेगी एक नयी सड़क

SAGAR WATCH/
जिले के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में  जिला कलेक्टर ने कहा कि परकोटा से बड़ा बाजार जाने के लिए अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसके लिए परकोटा से कोतवाली तक एक नया रोड जीएनपीए किलामार्ग के समीप से सर्वे किया जा रह है। जिससे कि सड़क का निर्माण कराया जा सके। इस सड़क के बनने से लाखा बंजारा झील में बन रहे एलिवेटेड कारीडोर  से इसको जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सागर जिले में 12 फ्लाईओवर 216 करोड रू. से अधिक की लागत के निर्माण कार्य चल रहे हैं।

      
कलेक्टर ने सेतु निर्माण की समीक्षा में सागर शहर में बीना-कटनी रेलवे जंक्शन की 1051 / 1-2 में क्रमांक 27 पर 1985 करोड़ रुपए की लागत से आरओबी निर्माण का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजाखेड़ी, दीपक मेमोरियल के सामने बन रहा आरओबी पुल का कार्य जल्द ही पूरा हो जायेगा।

सेतु निगम के पीएस पंत ने बताया कि सागर जिले में 216.74 लाख रू. की लागत से 12 फ्लाई ओवरों का निर्माण कराया जाना है। इनका सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ हो चुका है। 

कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में सम्बंधित अधिकारीयों से लोक निर्माण विभाग संभाग सागर के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत सड़कों का कार्य शीघ्र पूर्ण करने व सड़कों की मजबूती एवं नवीनीकरण का कार्य भी शीघ्र गति से करने एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा।  
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम विभाग की समीक्षा

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर रहली मार्ग का उन्नयन चौड़ीकरण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें । उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली अनापत्ति प्रमाण पत्र को तत्काल प्राप्त करें और कार्य को प्रारंभ कराएं। उन्होंने कहा कि सागर दमोह मार्ग शीघ्र पूर्ण करें। इसके अलावा मोती नगर-पथरिया मार्ग पर शीतला माता मंदिर के पास बनने बन रहा पुल का कार्य 24 घंटे कराएं, जिससे कि यह मार्ग सुचारू रूप से संचालित हो सके।

निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में  लोक निर्माण विभाग के हरिशंकर जयसवाल, पी.एस. पंथ,  अर्पित बिल्थरे, एन.के. भरवे, एन.सी. जैन, आलोक खर,े पीएम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Postings-  प्रभारी नायब तहसीलदारों को तहसीलों में पदस्थ किया

SAGAR WATCH/
कलेक्टर के प्रशासकीय कार्य की सुविधा से जिले में पदस्थ प्रभारी नायब तहसीलदारों, प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को नये सिरे से विभिन्न तहसील कार्यालयों में पदस्थ किया है।

  इनमें  

  • रमेश प्रसाद कोष्टि प्रभारी नायब तहसीलदार खुरई, 
  • रामराज चौधरी प्रभारी नायब तहसीलदार देवरी, 
  • हेमराज मैहर प्रभारी नायब तहसीलदार बीना,
  • कमलेश समनामी प्रभारी नायब तहसीलदार मालथौन,
  • महेश कुमार दुबे प्रभारी नायब तहसीलदार सुरखी,
  • सुशील कुमार खरे प्रभारी नायब तहसीलदार बिलहरा
  • अनिल अहिरवार प्रभारी नायब तहसीलदार परसोरिया
  • राघवेन्द्र पटेल नायब तहसीलदार को सागर तहसील 


के भू-अभिलेख शाखा में संलग्न किया गया है।

Cleanliness-Survey-साफ़ -सफाई-को-लेकर-सागर-बना-स्टार-सिटी, मप्र में तीसरे स्थान पर
 

सागर वॉच /20 नवम्बर 2021/ स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के घोषित किये गये परिणाम में सागर नगर निगम ने पिछले वर्षों की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार लाते हुये देश के 1 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले 372 शहरों में सागर 26 वॉं स्थान हासिल  किया है। इसके अलावा देश में 4320 शहर जिन्होने स्टार रेटिंग में भाग लिया इनमें से 299 शहर चयनित हुये उन शहरों में सागर नगर निगम ने भी अपना स्थान बनाया है। सागर अब वन स्टार सिटी है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में विभिन्न मानकों के अंतर्गत 6000 अंक निर्धारित किये गये थे जिसमें नगर निगम सागर को सेवा स्तर पर प्रगति  के अंतर्गत 2400 अंक में से 2072.12 अंक प्राप्त हुये, इसी प्रकार प्रमाणीकरण के अंतर्गत 1800 अंको में से 700 अंक एवं नागरिकता के लिहाज से  1800 अंकों में से 1409.28 अंक प्राप्त कर कुल 6000 अंकों में से 4181.40 अंक प्राप्त किये है।

विभिन्न मानकों के आधार पर दिये जाने वाले इन पुरूस्कारों में नगर निगम द्वारा जिस प्रकार वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निपटान करते हुये उससे खाद बनाना, अत्याधुनिक कचरा प्रंसस्करण प्लांट साथ ही सफाई एवं नाले नालियों को पक्का बनाने की दिशा में किये गये कार्य शहर सौन्दर्यीकरण के लिये पार्को का निर्माण के साथ ही गारवेज फ्री बनाने हेतु किये जा रहे प्रयास प्रमुख रहे हैं।

सांसद  राजबहादुरसिंह, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, संभाग आयुक्त एवं प्रशासक मुकेश शुक्ल, कलेक्टर  दीपक आर्य एवं पूर्व कलेक्टर  दीपक सिंह के मार्गदर्शन में और निगम आयुक्त   आर पी अहिरवार के निर्देशन में लगातार शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में किये गये कार्य और उनकी निगरानी के परिणाम स्वरूप नगर निगम के अधिकारियो एवं सफाई मित्रों की कड़ी मेहनत और शहर के नागरिकों का सहयोग नगर निगम सागर को यह रैंक दिलाने में सहयोगी बना।


गौरतलब है  कि 4 साल पहिले यानि वर्ष 2017 में जन स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंिकंग जारी हुई तो उस समय देश 434 शहर शामिल हुये थे, जिसमें सागर नगर निगम को 23 वीं रैंक मिली थी लेकिन आने वाले वर्षो में इसमें शहरों की संख्या बढ़ाते हुये 2018 में 4203 शहर इस प्रतियोगिता में शामिल हुये जिसमें सागर नगर निगम को 46वीं रेंक हासिल हुई थी।

जबकि वर्ष 2019 में इसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 34 और नये शहरों को शामिल करते हुये देश के कुल 4237 शहर को शामिल किया गया था जिसमें सागर नगर निगम को 48वीं रेंक प्राप्त हुई थी और ओ.डी.एफ. का दर्जा भी प्राप्त हुआ इसी प्रकार वर्ष 2020 में कुछ और शहरों को इस सर्वेक्षण प्रतियोगिता में शामिल करते हुये देश के कुल 4242 शहरों में सागर नगर निगम ने 43 वीं रैंक प्राप्त कर ओ डी एफ$$ का दर्जा प्राप्त किया।

इसी प्रकार वर्ष 2021 में इस स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता में 4320 शहर शामिल किये गये जिसमें देश के 1 लाख से 10 लाख की जनसंख्या वाले 372 शहरों में सागर नगर निगम ने पूर्व वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष अच्छा प्रदर्शन करते हुये देश में 26वीं रैंक प्राप्त की और स्टार रेटिंग हेतु चयनित 299 शहरों में स्थान पाकर वन स्टार रैकिंग में भी जगह बनायी है जो सागर शहरवासियों को खुशी की बात है।

इस प्रतियोगिता हेतु नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न प्रकार के कार्य किये।  जिनमें प्रमुखतः शहर की जनता की स्वच्छता के प्रति जागरूकता और उनका व्यवहार, कचरा को डोर-टू-डोर गीले और सूखे कचरे को वैज्ञानिक तरीके से प्रसंस्करण कर उससे खाद बनाना, शहर के शौचालयों की नियमित साफ सफाई एवं स्मार्ट शौचालयों का निर्माण अदि शामिल था ।


इसके अतिरिक्त शहर सौन्दर्यीकरण के तहत् विभिन्न पार्को का निर्माण तथा शहर ब्यूटीफिकेशन के अंतर्गत फब्बारों का निर्माण एवं पेबर ब्लाक लगाना, पॉलीथीन का उपयोग ना करने एवं मटका खाद बनाने के लिये जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया गया ।

वहीं मुख्य बाजारों और भीड़ भीड़ के क्षेत्रों में अलग-अलग कचरा कलेक्शन हेतु कचरा पेटी लगायी गई, अनुपयोगी भवन सामग्री के निष्पादन हेतु प्लांट लगाकर उनसे पेबर ब्लाक तैयार करना, सेप्टिंक टेंकों की सफाई हेतु मशीनों का उपयोग संबंधी कार्य शामिल रहे। रात्रि में सड़कों की सफाई हेतु स्वीपिंग मशीन का उपयोग करना जैसे कार्य नगर निगम द्वारा आम जनता का सहयोग लेते हुये किये गये जिससे रैकिंग में सुधार आया ।

सागर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली 26 वीं रैकिंग एवं स्टार रेटिंग में सागर शहर के शामिल होेने पर नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा है कि देश के 1 लाख से 10 लाख की जनसंख्या वाले 372 शहरों में सागर शहर को 26वॉ स्थान मिला है और स्टार रेटिंग में भी 299 शहरों में सागर शहर शामिल हुआ है उसके लिये उन्होने नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह को धन्यवाद दिया ।

उन्होंने कहा  कि अब शहर को लक्ष्य प्राप्त हुआ है कि स्टार रेटिंग में हमें आगे बढ़ना है और 3 स्टार रेटिंग के लिये नगर निगम के साथ-साथ जनता को भी सहयोग करना है ताकि हम टाप 10 शहरों में शामिल हो सकें।

संभाग आयुक्त एवं प्रशासक मुकेश शुक्ला एवं कलेक्टर दीपक आर्य ने सागर शहर को 1 स्टार रैटिंग मिलने पर नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार सहित स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सफाई मित्रों को शुभकामनायें दी है।

नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने अपने संदेश में इस उपलब्धि का श्रेय नगर निगम के स्वच्छता कार्य में लगे संपूर्ण टीम एवं सफाई मित्रों को देते हुये कहा कि लगातार उनकी मेहनत और लगन से किये गये कार्य के कारण ही आज हम देश में 26 वें  एवं मध्यप्रदेश में तीसरे नम्बर पर आये है और पहली बार नगर निगम को 1 स्टार वरीयता  भी प्राप्त हुई है।

Food-Adulteration-जाँच-दल-को-अदिश-गृह-उद्योग-के-मसलों-में-मिली-मिलावट


सागर वॉच। मध्य प्रदेश को माफियाओं से मुक्त बनाने की दिशा में जिला  प्रशासन की टीम ने    साबूलाल मार्केट में स्थित आदिश गृह उद्योग मसाला फैक्ट्री की जांच की। जाँच में मसाला में रंग मिलाना पाया गया।

अपर कलेक्टर ने बताया कि साबूलाल मार्केट में आदिश गृह उद्योग के नाम से मसाला फैक्ट्री चलाने वाले शुभम जैन के प्रतिष्ठान में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने पर सील किया।

अपर कलेक्टर सागर की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण में प्रतिष्ठान पर मसालों में मिलाने वाला रंग  पाया गया। प्रतिष्ठान की अनुज्ञप्ति भी नहीं पाई गई,जिस कारण उनके प्रतिष्ठान को सील किया गया । जांच में आवश्यक नमूने लेकर प्रयोगशाला  भेजे जा रहे हैं।

अपर कलेक्टर ने बताया कि 70 क्विंटल मसाले को जब्त किया गया है। इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये  है। 

Review-Meeting-संभाग-की-118-पंचायतों-में -नहीं-हैं -उचित-मूल्य-की-दुकानें

सागर वॉच। संभाग की 118 पंचायतों में सार्वजानिक वितरण प्रणाली की दुकानों नहीं हैं वहां  तत्काल राशन की  दुकान खोलीं जाये साथ ही प्रत्येक पीडीएस की दुकान एक समिति द्वारा ही संचालित की जाए व संभाग की 41 ऑफलाइन दुकानों को तत्काल ऑनलाइन किया जाये। यह निर्देश नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश की प्रमुख सचिव फैज अहमद किदबई ने सागर संभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित विभिन्न अधिकारियों को दिए ।

बैठक में उन्होंने समस्त पीडीएस दुकानों की भंडारण क्षमता का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने, पीडीएस दुकानों के प्राधिकार पत्रों का शीघ्र नवीनीकरण और समस्त जिलों में स्व सहायता समूह की पीडीएस दुकानों के संचालन में  सहभागिता निश्चित  किये जाने पर भी जोर दिया   

प्रमुख सचिव किदवई ने कहा कि भौतिक सत्यापन में एक प्रमुख रूप से देखा जाए कि 2 माह के राशन के भंडारण की क्षमता है कि नहीं साथ ही 40 फीसदी अधिक राशन भी रखा जाए  उन्होंने कहा कि भंडारण क्षमता ना होने से पात्र हितग्राहियों को पीडीएस दुकानों में बार-बार आने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।


श्री किदबई ने कहा कि शासन की महत्वकांक्षी योजना स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 33 फीसदी  के मान से पीडीएस दुकानों में सहभागिता सुनिश्चित की जाये जिससे स्व सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।

प्रमुख सचिव श्री किदवई ने समस्त पीडीएस दुकानों के प्राधिकार पत्र का नवीनीकरण अभियान चलाकर शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि नवीन परिवारों का सत्यापन भी किया जाये  जिससे उनको शीघ्रता से नवीन स्थाई राशन पर्ची प्रदान की जा सके

प्रमुख सचिव श्री किदबई ने कहा कि संभाग की समस्त पीडीएस दुकानों में नमक शक्कर गेहूं की उपलब्धता प्रत्येक माह की आवंटन के अनुसार हो इसकी भी सघन मॉनिटरिंग की जाये ।


प्रमुख सचिव श्री किदबई ने कहा कि कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना के तहत पात्र संस्थाएं जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास, आश्रम, निराश्रित दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु संचालित संस्थाओं को 15 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति रहवासी प्रति माह के हिसाब से आवंटन किया जावे ।

उन्होंने कहा कि राशन दुकान तक परिवहन हेतु लगाए गए वाहनों में भी जीपीएस सिस्टम लगाए जाए जिससे उनकी मानिटरिंग की जा सके और समय पर राशन दुकानों पर राशन उपलब्ध हो सके।

श्री किदवई ने मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना अन्न उत्सव के तहत वितरित होने वाली राशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संभाग में 13 लाख 75 हजार 514 परिवारों को राशन वितरण हेतु भंडारण सुनिश्चित किया जाए उन्होंने मोबाइल ऐप के माध्यम से उचित मूल्य की  दुकानों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।


श्री किदवई ने संभाग की समस्त जिलों के सीएम हेल्पलाइन से लंबित शिकायतों का निराकरण भी समय सीमा में करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में प्रमुख रूप से राशन पात्रता पर्ची संबंधी, राशन ना मिलने संबंधी ,नवीन गैस कनेक्शन संबंधी, गैस सिलेंडर रिफिल, उपार्जन भुगतान संबंधी, केरोसिन, लाइसेंस नवीनीकरण संबंधी, रवि पंजीयन संबंधी शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जाए।

श्री किदवई ने स्कूलों में मध्यान भोजन पकाने वाली संस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त संस्थाओं की आधार सीडिंग की जाए । उन्होंने कहा कि संभाग में 12 हजार 893 स्कूलों में 12 हजार 173 स्व सहायता समूह की आधार सीडिंग की जाये।

प्रमुख सचिव किदबई ने बताया कि इसी प्रकार स्कूलों में वितरित होने वाले मध्यान्ह भोजन में भी अब आयोडीन एवं आयरन युक्त नमक का उपयोग किया जाएगा साथ ही खाद्यान्न बनाने में विटामिन ए एवं विटामिन डी युक्त खाद्य तेल का उपयोग होगा। जिससे कुपोषण के खिलाफ जारी लड़ाई में सहायता मिलेगी ।

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा शीघ्र ही पीडीएस दुकानों पर कार्य कर रहे सेल्समैन को एमपी ऑनलाइन किओस्क सेंटर से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। जिससे वे दुकान के सेल्समैन के साथ-साथ एमपी ऑनलाइन का कियोस्क सेंटर भी संचालित कर सकेंगे, इस प्रकार उनकी आमदनी में वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि बायोडीजल विक्रेताओं के लिए भी लाइसेंस आवश्यक है। सभी जिला खाद्य अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों को अद्यतन करते हुए उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से शासकीय जमीन पर निर्माण कराया जाएगा इसके लिए शीघ्र ही कार्य योजना तैयार कराई जा रही है और आने वाले समय में ग्रामीण स्तर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में दुकानें बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा 

इस अवसर पर संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण दीपक सक्सेना, कमिश्नर मुकेश शुक्ला, कलेक्टर  दीपक आर्य ,अपर आयुक्त  केके शुक्ला ,अपर  कलेक्टर श्री अखिलेश जैन संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी सहित समस्त जिलों के कलेक्टर एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।

 Stringent-Action-ग्राहकों को-बिल-देने-से-बच-रहीं  शराब-दुकानों-के-खिलाफ-कार्रवाई-शुरू


सागर वॉच। शराब दुकानों से विक्रेता अभी भी ग्राहकों को वास्तविक बिल नहीं दे रहे । आबकारी विभाग के पास कर्मचारियों की कमी है जिसके चलते जिले की सभी 104 दुकानों की लगातार निगरानी में  व्यवधान आ रहा है। हालाँकि इस सिलसिले में विभाग ने मिली शिकायत के आधार पर जिले की दो  दुकानों को एक दिन के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।

सहायक आबकारी  आयुक्त  सागर वन्दना पांडेय ने बताया कि प्रदेश में शराब दुकानों से ग्राहक को बिल दिए जाने के आदेश जारी हो चुके है। एक सितम्बर से इनको लागू किया गया  है। ग्राहक को बिल देने की शुरुआत में कुछ परेशानियाँ  सामने आई है । 

Also Read: आवास आवंटन में भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर कांग्रेस उतरी सड़कों पर

कई दफा ग्राहक भी बिल लेने से बचते है। वही कई जगह दुकानदारों द्वारा बिल देने में आनाकानी करने और दरों  में अन्तर की शिकायतें मिली है। इनके आधार पर सागर की कटरा और बंडा की अंग्रेजी दुकान को एक दिन बन्द करने की कार्यवाही की गई है।  गलती दुबारा होगी तो इन पर अन्य कार्रवाई  कमिश्नर स्तर पर की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अमले की कमी से लगातार निगरानी में आ रहे व्यवधान का फायदा उठा कर ठेकेदार के कर्मचारी जानबूझकर लापरवाही कर रहे हैं।  वे ग्राहकों को बिल देने में आनाकानी करते हैं । विभाग की ओर से बिल पर्ची पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराई गई है। इसके बावजूद दुकानों पर विक्रेता बिल देने से बच रहे हैं इस संबंध में आगे कार्रवाई की जाएगी ।

सहायक आयुक्त ने चर्चा में बताया कि शराब की बिक्री लगातार बढ़ रही है। इसकी खपत हर साल बढ़ रही है। इसी के साथ अवैध शराब को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई  की जा रही है। 


विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सागर जिले में चालू वित्तीय वर्ष मे आबकारी  विभाग ने अवैध शराब बिक्री के सर्वाधिक मामले गढ़ाकोटा  क्षेत्र से पकड़े हैं।  जिले में गढाकोटा बंडा ,बीना और शाहगढ़ क्षेत्र से अवैध शराब पकड़ने के मामले सामने आये है। 

इनमे  208 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिले में अब तक 253 बल्क लीटर देसी शराब और 283 वल्क लीटर भट्टी से शराब जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते कई दफा कार्यवाई प्रभावित होती है। कार्यालय से मैदानी अमले बढाने के लिए पत्र भी लिखा है।  सागर बड़ा जिला है। यहां कुल 104 दुकाने है जिनमे 72 देशी और 32 अंग्रेजी शराब दुकाने संचालित हो रही है। 

 

Review-Meeting-कलेक्टर-ने-सागर-स्मार्ट-सिटी-की-पूर्ण-हो-चुकी-परियोजनाओं-की-ली -बिंदुवार-जानकारी

सागर वॉच। 
स्मार्ट रोड पर बनने वाले चौराहे सुंदर और उपयोगी होने चाहिए। स्मार्ट रोड के किनारे पाद्पथ पर परंपरागत पेवर ब्लॉक न लगाएं। इनकी नई डिजाइन और रंगों की तलाश कीजिए। ये निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल  दीपक आर्य ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दिए 

बैठक में नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आर. पी. अहिरवार और सीईओ स्मार्ट सिटी राहुल सिंह राजपूत की मौजूदगी में सागर स्मार्ट सिटी की सभी पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की बिंदुवार जानकारी लेने के बाद  कलेटर ने कहा कि काम में और तेजी लाएं। यदि कोई समस्या आती है तो अधिकारियों को बताएं, जिससे तुरंत निराकरण कराया जा सके।

लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि झील के चारों तरफ बनने वाले पाथवे को न सिर्फ सुंदर बनाया जाए, बल्कि यह बहुउपयोगी भी होना चाहिए। करीब पांच किमी लंबे पाथवे को तीन हिस्सों में बांटें। इसमें कांक्रीट की जगह पैदल घूमने वालों के लिए मिट्टी और घास का ट्रैक बनाएं। इसके अलावा जॉगिंग के लिए अलग जॉगर्स ट्रैक बनाएं। सॉफ्ट ट्रैक भी बनाएं। यह सेहत के लिहाज से ज्यादा फायदेमंद होता है। 

बैठक में सबसे पहले उन्होंने ली। इसके बाद आगामी परियोजनाओं के प्लान देखे। पौधरोपण परियोजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि पौधों को सही तरीके से लगाया जाए और उनकी देखरेख की व्यवस्था भी की जाए, जिससे पौधों का सही विकास हो सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम के लिए खरीदी गई जेटिंग कम सक्शन मशीन और वैक्यूम असिस्टेड रोड स्वीपिंग मशीन बहुत अच्छी हैं। इसके साथ ही ट्री ट्रमर मशीन भी खरीदना चाहिए। 

सीएम राइज स्कूल परियोजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसका काम न सिर्फ तेजी से करना है, बल्कि इतना बेहतर काम होना चाहिए कि यह मिसाल बने। उन्होंने स्मार्ट रोड परियोजना की भी विस्तृत समीक्षा की। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि 30 नवंबर तक एसआर-2 का काम पूरा हो जाएगा। 

उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि लाखा बंजारा झील के किनारे की सडक सुंदर होना चाहिए। इसका निर्माण इस तरीके से करें कि यह शहर के लिए मॉडल रोड हो। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण एजेंसियों से आने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर लिस्टिंग करें। इन समस्याओं का निराकरण संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कराया जाएगा। बैठक में सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर अजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
और आवश्यक निर्देश दिए।

Review-Meeting-सागर-जिले-में-सड़क-सेतु-निर्माण-में-आ-रहीं-हैं-दिक्कतें

सागर वॉच। राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग सागर के अंतर्गत 10 सड़कों का निर्माण 831 किलोमीटर में किया जा रहा है। इसी प्रकार सागर छतरपुर ,विदिशा सागर ,शाहगढ़ से टीकमगढ़ ,सागर से बीना ,कुल 236 किलोमीटर की सड़कों का भी कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय राजमार्ग  के जिला अधिकारी पंकज व्यास ने जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई अधोसंरचना एवं सड़क विकास की समीक्षा बैठक में दी। इसी सिलसिले में जिला कलेक्टर ने सड़क एवं सेतु बनाने में आ रही समस्याओं को तत्काल प्रभाव से निराकरण के निर्देश दिये।  

समीक्षा बैठक में बताया गया  कि सागर बीना रोड पर जेरई में बनने वाले आरोबी के मुद्दे पर जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में बन रही सड़कों एवं विज में आ रहे अतिक्रमण एवं बिजली के खम्बों  को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और कार्य शीघ्रता से किया जाए।

बैठक में कलेक्टर ने सागर कानपुर रोड पर बन रहे मकरोनिया के निकट आरओबी को दिसंबर के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक मैं राष्ट्रीय राजमार्ग राजकीय मार्ग एवं मुख्य जिला मार्ग के संबंध में भी विस्तार से  चर्चा की गई।

मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम की समीक्षा में गढ़पहरा धामोनी मार्ग पर भोजपुरा पहाड़ी पर स्खलन की घटना को रोकने के लिए तत्काल कार्य योजना बनाई जाए जिससे यहां होने वाली भू-स्खलन को  रोका जा सके ।


कलेक्टर ने मोतीनगर-तिली-पथरिया मार्ग एवं दमोह-पथरिया-गढ़ाकोटा मार्ग को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सागर रहली मार्ग का उन्नयन ,सागर दमोह मार्ग फोरलेन का कार्य की वस्तुस्थिति की भी जानकारी ली ।

वर्षा में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत 

पीडब्ल्यूडी के कार्यों की समीक्षा में  निर्देश दिए कि वर्षा काल में हुई क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाये । लोक निर्माण विभाग के हरिशंकर जयसवाल ने बताया कि 68 किलोमीटर की सड़क का मरम्मत कार्य किया गया है।


15 कार्य स्वीकृत,सभी कार्य अधूरे 

सेतु निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि सेतु निर्माण के कुल 15 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 13 कार्य प्रगति पर हैं इनको शीघ्र पूरा किया जाए । 

13 कार्य अभी शुरू नहीं हुए,दो कार्य अवरुद्ध

पीआईयू के अधिकारी श्री परस्ते ने बताया कि जिले में 310 कार्य किए जाने हैं जिनमें से 245 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, 50 कार्य प्रगति पर है, हालांकि  13 कार्य अभी शुरू नहीं हुए  है ,ओर दो कार्य अवरुद्ध हैं
Ailing-Public-Distribution-System- राशन-वितरण-में-गड़बड़ी-पर-एक-माह-में-सात-दुकानें -निलंबित

सागर वॉच
 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सागर जिले में लगातार अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही हैं। इसी तारतम्य  में विगत दिनों शहर की राशन दुकानों की जांच की गई। राशन वितरण में गड़बड़ी मिलने पर पिछले एक माह के  दौरान सात  दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। 

खाद्य शाखा प्रभारी और संयुक्त कले€टर सपना त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा में बताया  कि सागर शहर की चंद्रशेखर वार्ड, लाजपतपुरा, शास्त्री वार्ड, वल्लभ नगर, भगवानगंज, गोपालगंज सहित मधुकर शाह वार्ड की दुकानों को निलंबित किया गया है।


निलंबन के बाद इन दुकानों का संचालन अन्य लोगों को सौंपा गया है। त्रिपाठी ने बताया कि सिविल लाईन स्थित एक पेट्रोलपंप पर गड़बड़ी की शिकायत सामने आई थी। नापतौल सहित अन्य विभागों की टीम ने जांच की। जिसमे नापतौल में फिलहाल किसी भी तरह की गडबड़ी नहीं मिली है। केवल साफ सफाई ,रिकार्ड संधारण आदि की कमियां पाई गई।

जिस पर उप  संचालक को उन्हें सुधारने हेतु निर्देशित किया गया है। सपना त्रिपाठी ने बताया कि शुभम वेयर हाउस में शिकायत मिलने के बाद अमानक स्तर का 3193 क्विंटल गेहूं गया था। जिस पर कार्यवाई भी की गई थी। उन्होंने बताया कि घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जा रही है।

Strict-Action- कालाबाजारियों-से-सांठ-गांठ-के-आरोप-में-जिला-खाद्य-नियंत्रक-निलंबित

सागर वॉच।
कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला ने पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता, लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कर्तव्यविमुखता के आरोप में 
सागर के जिला आपूर्ति नियंत्रक राजेन्द्र वायकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के तहत की गयी । बताया जाता है कि बैठक में कलेक्टर दीपक सिंह से राजेन्द्र वायकर ने अभद्रता भी की। जो अनुशासनहीनता का कारण बना। 

उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत जिले के सभी विभागों में लंबित शिकायतों में सर्वाधिक खाद्य विभाग की शिकायतें हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक वायकर द्वारा इनके निराकरण में कोई रूचि नहीं ली गई। 

निलंबन अवधि में  वायकर का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला, पन्ना नियत किया गया है। श्री वायकर को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। सागर कलेक्टर द्वारा इस संबंध में संभागायुक्त  को प्रस्ताव भेजा गया था।

Also Read: Strict Action-बेतरतीब काम करने पर टाटा कंपनी को प्रशासन कर सकता है टाटा

आदेश में उल्लेख किया गया है कि राजेन्द्र वायकर जिला आपूर्ति नियंत्रक, विगत 02 वर्षों से अधिक समय से सागर जिले में पदस्थ है, इनके विरुद्ध खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमितता बरती जाने एवं लापरवाही किये जाने बावत गंभीर शिकायतें जॉच में लंबित है । इनके द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण अनेक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन की हेरा फेरी एवं कालाबाजारी के प्रकरण समीक्षा में आये है एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विरुद्ध  राजेन्द्र वायकर जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा कभी भी कार्यवाही नहीं की एवं जॉच प्रतिवेदन भी प्रस्तुत नहीं किये गये, जिससे यह आशंका है कि राजेन्द्र वायकर जिला आपूर्ति अधिकारी की सॉठ-गाँठ राशन की कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों से है इन दुकानों की जाँच एवं कार्यवाही राजस्व/पुलिस विभाग के अधिकारियों से कराई गई है

  • सी.एम. हेल्पलाईन अंतर्गत सागर जिले के सभी विभागों में सर्वाधिक लंधित शिकायतें खाद्यान विभाग की है। वर्तमान में 2500 से ज्यादा शिकायतें लंबित है तथा बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी श्री वायकर द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में कोई रूचि नहीं ली जा रही

  • मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली सामधान ऑनलाईन के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग का विषय नवीन राशन कार्ड जारी करना तथा नवीन पात्रता पर्ची बनाने के संबंध में विषय रखा गया है इस संबंध में श्री वायकर को दिनाक 09-08-2021 से अवगत करा दिया गया था। दिनांक 16-08-2021 को आयोजित समय सीमा बैठक में समीक्षा में यह पाया गया कि इनके द्वारा इस विषय के लंबित प्रकरणों के निराकरण में कोई रूचि नहीं ली गई है। इनके द्वारा कार्य नहीं करने के कारण सागर जिला पूरे प्रदेश में 48 वें स्थान पर है इस संबंध में जब श्री वायकर से जबाब चाहा गया तो उनके द्वारा समय सीमा बैठक में अभ्रद व्यवहार किया गया एवं जिला अधिकारियों के समक्ष अनुशासनहीनता का परिचय दिया गया
  • वायकर बिना अनुमति के अवकाश पर जाने एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के आदि है इनके द्वारा शासकीय कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरती जा रही है।कलेक्टर जिला सागर के प्रस्ताब के परीक्षण उपरांत मैने पाया कि शासन कीयोजनाओं के क्रियान्वयन, प्रशासनिक शुचिता व नियंत्रण बनाये रखने हेतु श्री वायकर के विरूद्धअनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

इस प्रकार वायकर द्वारा किये गये उपरोक्त कृत्य, अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, शासकीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता एवं कर्तव्यविमुखता का परिचायक है। अतः कलेक्टर जिला सागर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव से सहमत होते हुये, सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (ITTOITT) एवं म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए राजेन्द्र वायकर जिला आपूर्ति नियंत्रक, 'सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन अवधि में वायकर का मुख्यालय्य, कलेक्टर कार्यालय जिला पन्ना नियत किया जाता हैं।  वायकर की निलंबन अवधि में श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर सागर को अपने कार्य के साथ साथ जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला सागर का प्रभार भी सौंपा जाता है। निलंबन अवधि में  वायकर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Strict-Action-बेतरतीब-काम-करने-पर-टाटा-कंपनी-को-प्रशासन-कर-सकता-है-'टाटा'

सागर वॉच
। 
नागरिकों की असुविधा की कीमत पर विकास स्वीकार्य नहीं। शहर में चल रहे निर्माण कार्यों को इस ढंग से किया जाए जिससे नागरिकों को कम-से-कम असुविधा हो। तीन दिन के नोटिस पीरियड में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने पर कठोर कार्रवाई होगी। शहर में नागरिकों को होने वाली अव्यवस्था के खिलाफ कमिश्नर शुक्ला ने टाटा कंपनी सहित नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी।

नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कमिश्नर की  सख्त चेतावनी 

Also Read: India Smart City Contest 2020- सागर स्मार्ट सिटी को मिला देश में दूसरा स्थान

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, नगर निगम स्मार्ट सिटी कि अधिकारी इंजीनियर एवं समस्त निर्माण करने वाली एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।

संभागायुक्त  शुक्ला ने शहर में कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि किसी भी विकास कार्य में शहर के नागरिकों को असुविधा नहीं होनी चाहिए और यदि इसकी सूचना मिलती भी है तो तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाए।

Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर

3 दिन के नोटिस पीरियड में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने पर होगी कठोर कार्रवाई

उन्होंने संबंधितों को 3 दिन का समय देते हुए कहा कि 3 दिन में संपूर्ण कार्यों की गतिविधियां और कार्य नहीं सुधारा गया तो ना केवल कंपनियों को काली सूची में डाला जाएगा बल्कि उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

बैठक में संभागायुक्त ने माना कि निर्माण कार्यों को बिना किसी पूर्व योजना के करने से शहर की जनता को असुविधा हो रही है। निर्माण कार्य से राजघाट की पेयजल सप्लाई की लाइन भी क्षतिग्रस्त होने से शहर में दो-दो दिन में पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में स्ट्रीट लाइट को चालू रखा जावे जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्य  तकनीकी अधिकारियों की मौजूदगी में कराया जाए। कार्यस्थल पर तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे ।

 नागरिकों की असूविधा को लेकर कमिश्नर शुक्ला की टाटा कंपनी को चेतावनी

उन्होंने कहा कि, लाखा बंजारा झील से निकल रही मिट्टी सड़कों पर ना गिरे , इसकी भी सघन मॉनिटरिंग की  जावे और यदि मिट्टी से कोई दुर्घटना होती है इसके लिए कंपनी जिम्मेदार होगी ।

Also Read: अंधों-गूंगों की सरकार ने तालाब के बीच से बिछा दी सीवर लाइन-कांग्रेस

उन्होंने कहा कि लाखा बंजारा झील का कार्य शहर के नागरिकों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मुद्दा है इसे शीघ्रता एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किया जाए । इसके अलावा  निर्माण में लगे डम्फर एवं मशीनरी  का उपयोग करते समय ट्रैफिक का ध्यान रखा जाए 

Lakha-Banjara-Lake-हाई-कोर्ट-ने-कलेक्टर-से-झील-का-अतिक्रमण-हटाकर-रपट-पेश-करने-को-कहा

सागर वॉच, 
जबलपुर । उच्च न्यायलय ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए शहर की लखा बंजारा झील की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने का नोटिस दिया है  नोटिस में अदालत ने जिला कलेटर से अगली सुनवाई से की तारिख 17 अगस्त से पहले अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई के बारे में स्टेटस रपट के साथ हाजिर होने को कहा है 

Also Read: -लाखा बंजारा झील पर अवैध कब्ज़ा धारियों की अब आयी शामत

याचिकाकर्ता वकील जगदेव ठाकुर ने बताया कि शहर के मध्य स्थित सागर तालाब जिसे लाखा बंजारा झील के नाम से भी जाना जाता है। लगभग 400 एकड़ रकबे में फैले इस तालाब पर कई प्रभावशाली लोगों  एवं राजनेताओ का कब्जा हो गया है। उन्होंने उस पर पक्के मकान बना लिए है तथा कई लोगों द्वारा तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करके खेती भी की जा रही है !उक्त तालाब लाखा बंजारा नामक बंजारे लगभग 500 से अधिक वर्ष पूर्व स्वयं की पूंजी से निर्मित किया गया था यह तालाब ऐतिहासिक  महत्व का है


सागर के तत्कालीन कलेक्टर विकास नरवाल द्वारा 2016 मे तालाब का नाप-जोख  कराया गया था तब तालाब की लगभग 30-32 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया था लेकिन शासन प्रशासन राजनैतिक एवं प्रभावशाली लोगो के चलते अब तक  अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही नहीं कर सका । 


इस दिशा में  अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर के माध्यम से जनहित याचिका दायर की, याचिका की प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायमूर्ति रफीक एवं विजय कुमार शुक्ला की युगल पीठ द्वारा कलेक्टर सागर, नगर निगम सागर, सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट प्रबंधक को नोटिस जारी कर किए गए अतिक्रमण के समवंध मे स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है

प्रशासन को आगामी सुनवाई  17 अगस्त 2021 के पूर्व अतिक्रमण हटाकर सुनवाई के तारीख  के पूर्व स्टेट्स रिपोर्ट पेश करना होगी ! याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर द्वारा की गई।

Sagar-Collector-माफिया -के-खिलाफ-के-सख्त-करवाई-के-निर्देश-जारी

 सागर वॉच 
। 20 जुलाई 2021

जिला कलेक्टर ने शहर को माफिया मुक्त करने के लिए समस्त प्रकार के माफियाओं के खिलाफ  प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घरेलू गैस का उपयोग करने वाले  व्यावसायिक  प्रतिष्ठानों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही कर  पुलिस प्रकरण बनाने के लिए कहा है। 

उन्होंने समस्त एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए कि, प्रत्येक सप्ताह समस्त प्रकार के माफियाओं को चिन्हित कर उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही इस संबंध में समय सीमा बैठक में प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करें।


कलेक्टर दीपक सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि, आदतन अपराधियों की सूची बनाकर सुनियोजित तरीके से कार्यवाही करते हुए जिले को अपराध मुक्त किया जाए। उन्होंने मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मिलावटी खाद्य पदार्थों की जाँच की प्रक्रिया निरंतर जारी रखें और अधिक से अधिक नमूने लेकर कार्यवाही करें जिससे जिले को मिलावट से मुक्त किया जा सके।

कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि मिलावट से मुक्ति अभियान में छोटे और  बड़े मिलावट खोरों पर  आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही व एफआईआर  कराना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

Anti-Encroachment-Drive-तीनबत्ती-से-राधा-तिराहे-तक-सड़क-किनारे-दूकान-लगाने-वालों-की-अब-खैर-नहीं

सागर वॉच।
सोमवार को शहर के ह्रदयस्थल तीनबत्ती से कटरा यातायात चौकी तक 
मुख्य सड़क दोनों किनारों  पर जमीन पर दूकान लगाने वालो एवं अमानक पाॅलीथीन का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई ।

जिला प्रशासन और नगर निगम की इस संयुक्त कार्रवाई में सड़क किनारे दूकान लगाने वाले व्यवसाईयों को ताकीद किया गया है की यातायात व्यवस्था की सुगम के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी 


गौरतलब है कि  जिला कलेक्टर द्वारा 4 जुलाई को शहर की यातायात व्यवस्था की सुगमता की दृष्टि से  गौरमूर्ति से राधा तिराहा, जय स्तंभ से विजय टाकीज, मस्जिद से गौरमूर्ति  तक सड़क के किनारे हाथ ठेला पर फल, सब्जी विक्रय करने वाले दुकानदारों को  पुरानी सब्जी मंडी में  और इस क्षेत्र के जूते, चप्पल, मनहारी एवं अन्य दुकानदार जो फुटपाथ पर रखकर अपना व्यवसाय करने वालों को साबूलाल मार्केट के अंदर व्यवस्थित बैठकर वहाॅ व्यवसाय करने के निर्देश  जारी किये गए थे। 

साथ ही यह भी कहा गया था कि 10 जुलाई तक की दी गयी समय सीमा के बाद यदि कोई दुकानदार सड़क पर सामग्री रखकर व्यवसाय करते हुये पाया जायेगा तो उसके विरूद्व निगम द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।  

pollution spreading vehical to be prohibited

सागर वॉच। 
कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने सागर जिले में 120 पेट्रोल पम्पों में से केवल 8 में पीयूसी स्थापित होने पर परिवहन विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने नगर की वायु गुणवत्ता खराब कर रहे  15 वर्ष पूर्ण करने वाले आटो, बसों आदि वाहनों के सम्बन्ध में कहा कि  ये वाहन अधिक धुआ छोड़ते है और वायु प्रदूषित करते है। इन पर  प्रतिबन्ध लगाया जाये । इसके अलावा  उन्होंने-ई रिक्शा  को प्रोत्साहित करने, सभी वार्डों में सड़क किनारे धूल नियंत्रण के लिये पेवर ब्लॉक लगाने, वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये।

Also Read: -लाखा बंजारा झील पर अवैध कब्ज़ा धारियों की अब आयी शामत

उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी से कहा कि कोयला सिगडी वालों को गैस कनेशन के लिये प्रोत्साहन करें। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री वाय कर ने बताया कि सागर जिले में अभी तक 2 लाख 80 हजार उज्जवला गैस के कनेशन  दिये जा चुके हैं। चाय दुकाने, होटल, रेस्टोरेंट आदि में लकड़ी, कोयले का उपयोग न हो। इन स्थानों पर व्यवसायिक एलपीजी गैस का उपयोग हो। उन्होंने एआरटीओ को   दिये कि सभी पेट्रोल पम्पों पर पीयूसी स्थापित किये जाये। उन्होंने आरटीओ के प्रति नाराजगी व्यक्त की।

कमिश्नर शुक्ला ने वायु गुणवत्ता सुधार के लिये आगामी तीन दिनों में स्मार्ट सिटी कार्यालय में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, स्मार्ट सिटी सीईओ, नगर निगम आयुक्त, यातायात, उप-अधीक्षक फुड, आरटीओ, आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर माइक्रो प्लान बनाने के निदश दिय। उन्होंने ईट भट्टों की भी जानकारी ली। 

Also Read: Health Bytes-सहज प्रसव में तन के साथ मन की तंदरुस्ती भी अहम होती है-डॉ गढ़पाले

उन्होंने बहु-स्तरीय पार्किंग के संबंध में निदश दिये। भोपाल से आई केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी डाक्टर रानू चैकसे ने बताया कि जिस प्रकार अभी स्वच्छता सर्वे किया जाता है। उसी प्रकार आगामी माहों में वायु गुणवत्ता के संबंध में भी सर्वे किया जायेगा।

बैठक में नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल से डाक्टर रानू चैकसे, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व्हीएस राय, स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत, अधीक्षण यंत्री पीडब्ल्यूडी,उप पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला आपूर्ति अधिकारी, एआरटीओ आदि मौजूद थे। 

National-Green-Tribunal --लाखा-बंजारा-झील-पर-अवैध-कब्ज़ाधारियों-की-अब-आयी-शामत

सागर वॉच।
 राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की भोपाल स्थित सेंट्रल जोन बैंच सागर शहर की लाखा बंजारा झील के सीमांकन कराने का आदेश जिला प्रशासन को दिया है
। प्राधिकरण ने यह निर्देश फरियादी जाया ठाकुर के आवेदन के मद्देनजर दिए हैं

अधिकृत जानकारी के मुताबिक  राष्ट्रीय  हरित  प्राधिकरण के आदेश के पालन में कलेक्टर सागर ने 25 जून 2021 के द्वारा लाख बंजारा झील ( सागर तालाब ) का टी0एस0एम0 मशीन से सीमांकन कर नक्शा सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों का दल गठन किया गया है।

Also Read: Health Bytes-सहज प्रसव में तन के साथ मन की तंदरुस्ती भी अहम होती है-डॉ गढ़पाले

इस सिलसिले में नजूल अधिकारी सागर आदित्य शर्मा ने बताया कि गठित दल द्वारा सीमांकन का कार्य 7 जुलाई से कार्य समाप्ति तक किया जा रहा है। सभी सम्बन्धित लोगों को सूचना भेजी जा चुकी है कि लाख बंजारा झील (सागर तालाब) के समीप बने भूमि, भूखंडो में काबिज या निवासरत या हितबद्व पक्षकार सीमांकन के समय उपस्थित रहकर सीमांकन में सहयोग करें एवं अपने अपने स्वत्व संबंधी दस्तावेजों की छायाप्रति सीमांकन दल के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रस्तुत कर सकते है। सूचना उपरांत अनुपस्थिति की दशा में एक पक्षीय सीमांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा।  


गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से समिति गठित कर निम्नानुसार क्षेत्र का सर्वेक्षण, सीमांकन करने, झील, जल निकाय के उपलब्ध सबसे पुराने रिकार्ड के आधार पर वास्तविक माप का सीमांकन करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही अतिक्रमण के तहत् वास्तविक क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया है । सीमांकन में कई बड़े दिग्गजो के मकान में तालाब में बने है। लम्बे समय से इनको हटाने की बात चल रही है।  

Virtual-Job-Fair-जिले-के-युवाओं-के-लि- एक-से-पांच-जुलाई-तक-लगेगा-रोजगार-मिला

सागर वॉच@
 जिले के युवाओं को अधिक से अधिक से रोजगार दिलाने के मकसद से 
एक से पांच  जुलाई तक वर्चुअल रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश  और गुजरात की कंपनियां ऑनलाईन साक्षात्कार लेकर पात्र युवाओं का चयन करेंगी।

रोजगार उप संचालक डा. नागवंशी ने बताया कि लाईन ऑपरेटर, तकनीशियन, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाईजर एवं टेक्सटाईल प्रशिक्षक के पद पर 18 से 45 वर्ष की आयु के अलग-अलग कक्षा 5वीं से स्नातक एवं आईटीआई योग्याताधारियों का चयन करेंगी। वेतन अलग-अलग योग्यातानुसार रहेगा।


उन्होंने बताया कि दोपहर 12 से 2 बजे तक मदरसन एमएस इंटरप्राइजेस पीथमपुर एक जुलाई को वाट्सअप लिंक https://chat.whatsapp.com/ELM2hqaIeWM6stCRVYHmUQ   पर यशस्वी एकेडमी प्रबंधन पीथमपुर 2 जुलाई को वाट्सअप  https://chat.whatsapp.com/DK8CTaxngqg40KnMn4VD6p   पर, 

3 जुलाई को बलाशोर इंडिया लिमिटेड अंजार गॉंधी नगर धाम गुजरात वाट्सअप लिंक  https://chat.whatsapp.com/H27TjjEPOERJ6zCxeaPPod   पर 

एवं 5 जुलाई को वर्धमान यार्न मण्डीद्वीप भोपाल वाट्सअप लिंक https://chat.whatsapp.com/EnzI16WXFJg7GtaKKEgMIN   से जो आवेदक ज्वाईन करेंगे उन्हें साक्षात्कार हेतु अलग से एक घंटे पहले लिंक दी जाएगी।

  
नागवंशी की मुताबिक  सागर जिले के योग्यताधारी आवेदकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आभासी रोजगार मेला  साक्षत्कार में भाग लेने हेतु दी गई वाट्अप लिंक पर ज्वाईन करें। जो दी गई वाट्अप लिंक पर ज्वाईन करेगें उन्ही आवेदकों को साक्षात्कार में सम्मिलित किया जा सकेगा।