#sagar #newinshort #Olympiad

विश्व रंगमंच दिवस पर शुरू हुआ सागर रंगोत्सव 

Sagar Watch News

👉सांस्कृतिक परिषद और युगसृष्टि थियेटर ग्रुप, सागर द्वारा आठ दिवसीय प्रथम सागर रंग महोत्सव 2025 का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारी कला विभाग में हुआ। पहले दिन असगर वजाहत लिखित ‘पाकिटमार रंगमंडल’ का मंचन किया गया। 

Sagar WAtch News

यह नाटक पूर्व जेबकतरों और असामान्य कलाकारों की संघर्षपूर्ण यात्रा को दर्शाता है, जो रंगमंच को जीवित रखना चाहते हैं लेकिन समाज उन्हें उनकी पिछली पहचान से जोड़कर देखता है। निर्देशक भगवान पाकिटमार अपने जुनून और समर्पण से रंगमंडल को जीवित रखता है।

आठ दिवसीय महोत्सव में नाट्य प्रस्तुतियां, संगीत, नृत्य, कला कार्यशालाएं और विचार-विमर्श होंगे। 28 मार्च को ‘मृगतृष्णा’ नाटक का मंचन होगा, जिसे अनुपम कुमार ने लिखा और डॉ. राकेश सोनी ने निर्देशित किया है।

ओलंपियाड प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित 

👉मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता में सागर जिले के 32 विद्यार्थियों का जिला स्तर पर चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों में से 8 विद्यार्थियों का भोपाल में सम्मान किया गया।शेष विद्यार्थियों को आज महाकवि पद्माकर सभागार में सम्मानित किया गया।  

गौरतलब है कि कक्षा 2 से 8 तक के 43581 विद्यार्थी प्रथम चरण में सम्मिलित हुए थे।जिसमें से 5504 विद्यार्थियों का जन शिक्षा केंद्र स्तर के लिए चयन किया गया थाओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी।

कार्यशाला में सिखाये व्यापार के गुर 

👉सागर ब्लॉक में ब्रांडिंग, पेटेंट और पंजीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत इंडिया एसएमई फोरम द्वारा संचालित आईपीआर मिशन के अंतर्गत हुई।

कार्यशाला में 40 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की बहनों और उद्यमियों ने भाग लिया। प्रशिक्षक सुनील मिश्रा ने वीडियो और प्रेजेंटेशन के माध्यम से पेटेंट, ट्रेडमार्क, ब्रांडिंग, डिजाइन और लोगो रजिस्ट्रेशन के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि व्यवसाय को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए यह आवश्यक है।

Sagar Watch News

दिव्यांगजनों को मिले निःशुल्क सहायक उपकरण

👉दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार संकल्पित है। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, सागर में आयोजित कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त किए। 

बीपीसीएल बीना के सीएसआर प्रोजेक्ट सक्षम के तहत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। शिविर में 35 मोटर ट्राई साइकिल, 14 ट्राई साइकिल, 18 बैसाखी, 22 कान की मशीन, 14 व्हीलचेयर एवं 15 कृत्रिम अंग कैलीपर्स का वितरण किया गया।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours