Articles by "Sagar News"
Sagar News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Sagar Watch

Sagar Watch/
 राज्यपाल   मंगु भाई पटेल गुरुवार 4 जनवरी को सागर से प्रातः 10 बजे ग्राम भापेल के लिए प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम पंचायत परिसर ग्राम भापेल ज.पं. राहतगढ़, सागर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

उन्होंने बताया कि राज्यपाल श्री पटेल के संपूर्ण कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को नोडल बनाया गया है। जबकि विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा रहेंगे।

महामहिम राज्यपाल सागर से प्रातः ग्राम भापेल के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर आगमन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत दीप प्रज्जवलन, विकसित भारत यात्रा का प्रस्तुतीकरण- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा प्रधानमंत्री के रिकार्ड भाषण का प्रस्तुतीकरण, मध्यप्रदेश के संदर्भ में मूवी का प्रदर्शन, महामहिम राज्यपाल द्वारा शपथ, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुतीकरण, धरती करे पुकार अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यकमों का प्रस्तुतीकरण, महामहिम राज्यपाल का उदबोधन, महिला छात्र खिलाड़ी एवं स्थानीय लोगों का सम्मान होगा। जिसके बाद महामहिम राज्यपाल का सांची, जिला विदिशा के लिये प्रस्थान होगा।
Reporter Teerandaaj

Reporter-तीरंदाज 
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जब तक राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों की अधिकृत सूचियाँ  जारी नहीं होंगी तब तक हर दिन हर पार्टी की ओर नए -नए दावेदारों के नाम सामने आ कर लोगों को चौंकाते रहेंगे। ऐसा ही एक नाम कांग्रेस पार्टी के गलियारों में गूंजने लगा है। जिसको सुनकर पार्टी के बाहर खानों में ही नहीं अन्दर भी जैसे भूचाल सा आया गया है। 

चर्चा है कि बुंदेलखंड में किसी दमदार प्रत्याशी को उतारने की जुगत में लगी कांग्रेस पार्टी एक न्यायाधीश पर डोरे डाल रही है। इस शख्सियत को  जो लोग जानते हैं वह मान रहे हैं की प्रत्याशी काफी दमदार है, काबिल है, अच्छा वक्ता है, विषयों का जानकार है, चपल और व्यावहारिक भी है।

हालांकि इन तमाम अटकलों के बावजूद अभी भी यह तय नहीं है कि चर्चाओं में आये ये  जज महोदय  अभी भी असमंजस में है कि चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने के उस कथित आकर्षक प्रस्ताव को गले लगाये या नहीं । ऐसा अनुमान लगाया जा  रहा है वे जल्द ही इस बारे में अपने फैसले से पार्टी को अवगत करा देंगे।

तब तक आप भी अपने अनुमानों के घोड़े दौड़कर उस शक्सियत का नाम पता लगाने की कोशिश करें। हो सकता है आप हमारे द्वारा नाम का खुलासा करने के पहले ही बाज़ी मार ले जाएँ और उस प्रत्याशी का बायो डाटा जान जाएँ ।  कमेंट कर के अपनी राय भी इस संभावित प्रत्याशी के बारे में बता सकते हैं । 


भाजपा के  चुनावी मर्तबान में काफी उबाल आ रहे हैं । उसमें भी कई नाम उछल-उछल कर सामने आ रहे हैं। सागर सीट पर भी कई दिग्गजों की नजर टिकी हुई है। इन्हीं में से कई दावेदार एक ही सीट पर कई बार जीत कर आये जनप्रतिनिधियों के स्थान पर नए चेहरों को मौका देने की बात को हवा दे रहे हैं

भाजपा के अन्दर ऐसे दावेदारों में एक शिक्षा जगत में खूब अच्छा-बुरा नाम कमा चुके युवा हैं, तो उनके ही सामने एक ऐसे प्रतिद्वंदी हैं जो व्यापार जगत में अच्छा खासा दबदबा रखते हैं और जातिगत समीकरणों के हिसाब से मौजूदा विधायक के बराबर के ही कद के लगते हैं


Sagar Watch, Bina Petro Chemicals Complex

*प्रधानमंत्री श्री मोदी बीना रिफाइनरी परिसर में*  

*पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स का के करेंगे भूमिपूजन* 

*पांच साल में 50 हजार करोड़ की लागत से बनेगा पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स,

*प्रोजेक्ट के पूरा में होने से मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास को मिलेगी गति* 

 सागर वॉच। 11 सितंबर 2023 ।  आगामी 14 सिंतबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात के रूप में सागर जिले के बीना में 50 करोड़ लागत के विशाल पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। 

बीपीसीएल की रिफायनरी वर्ष 2011 से मध्यप्रदेश के बीना में कार्यरत है। अब इसका विस्तारीकरण कर पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा। बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड) इस प्रोजेक्ट पर लगभग 50 हजार करोड़ रूपये खर्च करेगी।

इस राशि से भारत पेट्रोलियम द्वारा मध्यप्रदेश स्थित बीना रिफाइनरी परिसर में प्रतिवर्ष 2200 किलो टन उत्पादन क्षमता का एक विशाल पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश सरकार का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।

परियोजना के तहत क्षेत्र को इंडस्ट्रियल कलस्टर के रूप में विकसित किया जायेगा। परियोजना की आवश्यकताओं को देखते हुए बीना रिफाइनरी की 7.8 एमएमटीपीए क्षमता का विस्तार कर 11 एमएमटीपीए किया जा रहा है। साथ ही यहाँ उत्कृष्ट तकनीक वाले 1.2 एमएमटीपीए क्षमता के एथलीन क्रेकर कॉम्पलेक्स और डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्र की भी स्थापना की जा रही है।

 लगभग 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली इस परियोजना को अगले 5 वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा। निर्माण के दौरान लगभग 15000 को प्रत्यक्ष तथा दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

 *इस संयंत्र में विभन्न प्रकार के पॉलिमर का उत्पादन होगा, जिनमें LLDPE HDPE और* पॉलीप्रॉपलीन के साथ ऐरोमेटिक्स शामिल हैं। आज शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो, जहाँ इन पेट्रोकेमिकल द्वारा निर्मित उत्पादनों का उपयोग न होता हो जैसे पाइप्स, फर्नीचर, कंटेनर ऑटोमोटिव पार्ट्स, मेडिकल उपकरण, पैकिंग मटेरियल, विभिन्न प्रकार के फिल्म, कृषि एवं निर्माण कार्य उपयोगी उपकरण इत्यादि। 

परियोजना के पूर्ण होने के बाद मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को गति प्राप्त होगी। पेट्रोकेमिकल से संबंधित विभिन्न प्रकार के उद्योग जैसे- फिल्म्स, फाइबर, इंजेक्शन मोल्डिंग, ब्लो मोल्डिंग, पाइप्स, बहुपयोगी कृषि व निर्माण कार्य उपकरण आदि के क्षेत्र निवेश को आकर्षित करेगा।

 इस संयंत्र के आरंभ होने से देश में होने वाले आयात में प्रतिवर्ष लगभग 20 हजार करोड़ रू. के समतुल्य विदेशी मुद्रा की बचत होगी और देश आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होगा। इससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। स्थानीय लोगों का स्वयं का व्यवसाय आरंभ करने का भी अवसर मिलेगा। 

उल्लेखनीय है कि भारत पेट्रोलियम फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी है और भारत में प्रमुख एकीकृत ऊर्जा कंपनियों में से एक है, जो कच्चे तेल के परिशोधन और पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन में लगातार कार्यरत है।

यह तेल व गैस उद्योग के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करती है। वृहद परिचालन और वित्तीय स्वायत्तता वाली कंपनियों की श्रेणी में शामिल होकर इस कंपनी ने प्रतिष्ठित ’महारत्न का दर्जा हासिल किया। 

भारत पेट्रोलियम की रिफाइनरियाँ मुंबई, कोच्चि और बीना में स्थित है तथा उनकी संयुक्त शोधन क्षमता लगभग 35.3 मिलियन मेट्रिक टन प्रतिवर्ष है। इसके विपणन व बुनियादी ढांचे में इंस्टॉलेशन, डिपो, ऊर्जा स्टेशन, एविएशन सर्विस स्टेशन और एलपीजी वितरकों का एक विशाल नेटवर्क शामिल है।

इसके वितरण नेटवर्क के अंतर्गत 21,000 से अधिक ऊर्जा स्टेशन, 6,200 से अधिक एलपीजी वितरक, 525 लूब्स वितरक, 123 पीओएल भंडारण लोकेशन, 53 एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, 70 एविएशन सर्विस स्टेशन, 4 ल्यूब ब्लेंडिंग प्लांट और देशभर में फैली 4 क्रॉस-कंट्री पाइप लाइनें शामिल हैं। 

 भारत पेट्रोलियम ने अपनी कार्यनीतियों, निवेशों, पर्यावरणीय और सामाजिक महत्वाकांक्षाओं को एकीकृत कर अगले 5 वर्षों में लगभग 7000 ऊर्जा स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है। 

भारत पेट्रोलियम, 2040 तक नेट ज़ीरो एनर्जी कंपनी बनने के लिए विस्तृत रोड-मैप विकसित कर रही है। भारत पेट्रोलियम मुख्य रूप से शिक्षा, जल संरक्षण, कौशल विकास, स्वास्थ्य, सामुदायिक क्षमता विकास और कर्मचारी स्वयंसेवा के क्षेत्रों से संबंधित असंख्य पहलों का समर्थन करके विभिन्न समुदायों के साथ साझेदारी कर रहा है। ’एनरजाइज़िंग लाइव्स के अपने मुख्य उद्देश्य के साथ, भारत पेट्रोलियम की दृष्टि और लक्ष्य प्रतिभा, नवीन अन्वेषण और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने वाली सबसे प्रशंसित वैश्विक ऊर्जा कंपनी बनना है।


Sagar Watch, Shivraj Singh Chouhan

SAGAR WATCH/
उच्च शिक्षा के अतिथि विद्वानों की महापंचायत में मुख्यमंत्री आवास पर विश्वविद्यालय के अतिथि विद्वानों को आमंत्रित न कर केवल महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों को आमंत्रित किये जाने पर विश्वविद्यालय अतिथि विद्वानों ने रोष व्यक्त किया है। 
 
मध्य प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालय के अतिथि विद्वानों ने बैठक कर भेदभाव किये जाने पर मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री की कार्यप्रणाली पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के अतिथि विद्वानों के साथ हमेशा भेदभाव किया जाता रहा है। 
 
पूर्व में अनुभव एवं अन्य मामलों में भी स्पष्ट शासनादेश जारी न होने पर विश्वविद्यालय स्तर पर भ्र्म की स्थिति बनी रहती है। 
 
ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय के अतिथि विद्वानों की अर्हता व नियुक्ति प्रक्रिया विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यादेश व नियमों के तहत की गयी है लेकिन मानदेय के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा विश्वविद्यालयों को स्वायत्त बताकर पड़ला झाड़ लिया जाता है।  
 
10 सितंबर को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर ए पी एस विश्वविद्यालय, रीवा अटल बिहारी विश्वविद्यालय, भोपाल, बरकातुल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, शहडोल, ग्वालियर, इंदौर आदि के समस्त विश्वविद्यालयीय अतिथि विद्वानों ने बैठक कर अपने साथ किये जा रहे भेदभाव पर राजभवन व मुख्यमंत्री तक अपनी मांगो को रखने व प्रदर्शन किये जाने पर सहमति व्यक्त की।
Sagar Watch, Shyamlam

SAGAR WATCH
 राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर आर्ट्स एवं कामर्स कालेज की सहभागिता में श्यामलम् का दसवां वार्षिक आयोजन 14 सितंबर को आर्ट्स एवं कामर्स कालेज के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
 
इस अवसर पर आयोजित वार्षिक व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता रायपुर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ स्तंभकार व विचारक मूलतः मराठी भाषी साहित्यकार डॉ.चंद्रकान्त वाघ  होंगे। इस वर्ष के गैर हिन्दी भाषी विद्वान को दिए जाने वाले हिन्दी सेवी सम्मान से उन्हें विभूषित किया जाएगा।
 
स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के कुलाधिपति डॉ.अजय तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ.संजीव दुबे प्राचार्य के विशिष्ट आतिथ्य में होने जा रहे इस समारोह की अध्यक्षता सागर विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.सुरेश आचार्य करेंगे। 
 
इस वर्ष के पं.श्याम मनोहर गोस्वामी स्मृति मानस‌ मर्मज्ञ सम्मान से नगर के वरिष्ठ चिकित्सक मानस मर्मज्ञ डॉ.बी.के.मिश्रा को तथा स्व.वर्षा सिंह स्मृति हिन्दी रचनाकार सम्मान से इंक मीडिया पत्रकारिता इंस्टीट्यूट के निदेशक, लेखक व पत्रकार डॉ.आशीष द्विवेदी को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के प्राध्यापक डॉ अमर कुमार जैन करेंगे।
Sagar watch, RamRaja Lok orchha

SAGAR WATCH/ 
बुन्देला शासकों द्वारा निर्मित मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले का ओरछा का प्रमुख केन्द्र श्रीराम राजा मंदिर है। इसे बुंदेलखंड की अयोध्या और राम राजा सरकार की नगरी भी  कहते । ओरछा जहां भगवान राम भगवान नहीं बल्कि राजा हैं। 

भक्त और भगवान के बीच में राजा और प्रजा के संबंधों वाली इस नगरी में 4 सितम्बर को रामराजा लोक का भूमि पूजन मुख्यमंत्री द्वारा सम्पन्न होगा। ओरछा का केन्द्र बिन्दु श्रीराम राजा मंदिर है। जहाँ बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं तथा पर्यटकों का आगमन होता है। 

श्रृद्धालुओं एवं पर्यटकों की भावनाओं तथा सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये ओरछा में श्री रामराजा मंदिर में श्री राजाराम लोक का विकास प्रस्तावित है। श्री रामराजा लोक प्रवेश द्वार के साथ प्लाजा का विकास, प्रसादालय, कतार परिसर, श्री जानकी मंदिर परिसर का विकास, फूड प्लाजा, आसपास की दुकानों की पुर्नस्थापना एवं जनसमूह प्रबंधन, दुकानों का सौन्दर्यीकरण आदि श्रीराम के बाल स्वरूप एवं राम राजा के दरबार के वर्णन सहित गलियारे एवं प्रागंण का विकास, जिसमें बाल काण्ड प्रांगण उनके बाल काण्ड से प्रेरित होगा। 

साथ ही प्रांगण में रामायण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाएगा। सुन्दर कमल नयन से प्रेरित कमल स्तम्भ और पुष्पक विमान देखने को मिलेंगे। इस मध्य लोक में ही स्थानीय वास्तुकला मंदिर प्रांगण और ऐतिहासिक इमारतों का अनूठा स्वरूप बखूबी देखने को मिलेगा। 

रामराजा लोक की वास्तुकला बुंदेलखंड की प्रमाणिकता और अखडण्ता का उदाहरण होगी। उल्लेखनीय है कि ओरछा का केन्द्र बिन्दु श्रीराम राजा मंदिर है। तत्कालीन बुन्देला शासकों द्वारा निर्मित स्मारकों हेतु प्रसिद्ध ओरछा एक हिन्दू तीर्थ स्थल है, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों का आगमन होता है। 

मध्यप्रदेश शासन द्वारा श्रृद्धालुओं एवं पर्यटकों की भावनाओं तथा सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये ओरछा में श्री रामराजा मंदिर परिसर में श्री रामराजा लोक तथा अन्य स्मारकों के संरक्षण एवं विकास कार्यों हेतु विभिन्न प्रोजेक्ट बनाकर स्वीकृतियां प्रदान की गई है। 

ओरछा के केन्द्र बिन्दु श्री रामराजा मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र को भव्य स्वरूप देते हुये श्री राजाराम लोक का विकास प्रस्तावित है। इस हेतु कुल 81.00 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

जिन मुख्य निर्माण कार्यों में राशि व्यय होगी उनमें 41 करोड़ रूपये की लागत से श्री रामराजा लोक प्रवेश द्वार के साथ प्लाजा का विकास, प्रसादालय, कतार परिसर, श्री जानकी मंदिर परिसर का विकास, फूड प्लाजा, आसपास की दुकानों की एवं जनसमूह प्रबंधन, दुकानों का सौन्दर्यीकरण आदि कार्य। 

6.25 करोड़ रूपये से श्रीराम के बाल स्वरूप एवं राजा राम के दरबार के वर्णन सहित गलियारे एवं प्रागंण का विकास। 20 करोड़ रूपये से श्रीराम राजा मंदिर एवं संलग्न पुरातत्व महत्व के भवनों का संरक्षण (जैसे- श्रीराम राजा मंदिर, श्री पाताल हनुमान मंदिर, श्रीजानकी माता मंदिर आदि) कार्य। 

9 करोड़ रूपये से प्रकाश व्यवस्था तथा विद्युतीकरण तथा 4.75 करोड़ रूपये से जन सुविधाओं का विकास कार्य प्रस्तावित है। वर्तमान में श्रीरामराजा मंदिर परिसर लगभग 2.86 एकड़ में स्थित है। ओरछा के केन्द्र बिन्दु श्रीरामराजा मंदिर के आसपास लगभग 12 एकड़ क्षेत्र में श्री रामराजा लोक विकसित किया जायेगा। 

श्रीरामराजा लोक का प्रारंभ प्रवेश द्वार पर भव्य दरबार गलियारे से होगा तथा लोक का विकास 2 भागों में किया जायेगा। जिसमें बाल काण्ड प्रागंण श्री राम की बाल्य लीलाओं से प्रेरित होगा तथा उत्तर काण्ड को चित्र प्रस्तुतियों से प्रदर्शित किया जायेगा। श्री राम भगवान के राजा के रूप में कथाओं के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। 

साथ ही राजभोग पाकशाला का विकास तथा प्लाजा भी दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु विकसित किया जावेगा। श्री रामराजा लोक में जनसमूह प्रबंधन तथा सार्वजनिक सुविधाओं के विकास के साथ स्थानीय जनों हेतु मंदिर के सामने के चौक को शॉपिंग प्लाजा की तरह विकसित करते हुये व्यवस्थित दुकानों का निर्माण किया जायेगा। 

पर्यटन विभाग द्वारा ओरछा के महत्वपूर्ण स्मारकों के संरक्षण तथा आसपास पर्यटकों हेतु सुविधाओं के विकास हेतु रु 19.72 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनमे 

  • तुलसी घाट का विकास -बोट क्लब, चेंजिंग रूम, लॉकर, जनसुविधाये आदि पर 1.05 करोड़, 
  • स्मारकों के समीप आंतरिक मार्ग एवं पाथवे तथा किले के चारों और पैदल पथ, जनसुविधाये, साइनेज तथा घाट के समीप बोट क्लब आदि पर 4.07 करोड़, 

  • किला काम्प्लेक्स के समीप सौन्दर्यीकरण’पर 1.50 करोड़, स्मारको के समीप फसाड, लाइटिंग आदिपर 5.75 करोड़,
  • चतुर्भज मंदिर के समीप इन्टरप्रेटेशन सेन्टर (व्याख्यान केन्द्र)’पर 1.00 करोड़,
  • कंचना घाट/छतरियों के समीप घाट उन्नयन, जन सुविधाऐं, साइनेज फूड स्टाल तथा क्राफ्ट बाजार के विकास पर 1.40 करोड़,
  • लक्ष्मी मंदिर के समीप जनसुविधाओ, साईनेज तथा इन्टरप्रटेशन सेन्टर का विकास पर 1.00 करोड़ तथा अन्य कार्य पर ’- 3.95 करोड़ रुपए व्यय होंगे। 


स्वीकृत राशि से 70 एकड़ के क्षेत्रफल में फैले स्मारकों के संरक्षण, चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, छतरियों, तुलसीघाट के आसपास स्मारकों का पुर्ननिर्माण कर जनसुविधायें कर उपयोगी बनाना तथा आंतरिक पहुँचमार्ग, लाइटिंग, इन्टरप्रेटेशन सेंटर के कार्य एवं कंचना घाट के उन्नयन तथा के आसपास पर्यटको की सुविधा तथा स्थानीय जनों के रोजगार के वृद्धि हेतु फूड मार्केट तथा क्राफ्ट बाजार के विकास के कार्य किया जाना प्रस्तावित है। 

श्रीराम राजा मंदिर के अतिरिक्त बुन्देला शासकों द्वारा स्थापित स्मारक के सरंक्षण हेतु राज्य पुरातत्व बजट से लगभग 7.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसका विवरण इस प्रकार है-

  •  बारूद खाना भवन का संरक्षण - 1.41 करोड़,
  • हिमा हमीर कोठी के सरंक्षण पर 1.00 करोड़,
  • जहाँगीर महल के उत्तरी भाग के संरक्षण एवं बेसमेंट के कार्य पर 1.93 करोड़, ’
  • स्मारको के समूह के समीप किले की दीवाल तथा 2 गेट के संरक्षण पर 1.65 करोड़ तथा 
  • अन्य व्यय - 7.50 करोड़ रूपये’ होंगे। 


किले की 54 मीटर लम्बी दीवार के साथ गेट संख्या 6 एवं 7 को भी स्मारको के साथ संरक्षित किया जाना प्रस्तावित है। औरछा नगर जो पूर्व में बुन्देला शासको की राजधानी थी, को उक्त ऐतिहासिक स्मारकों के अनुरक्षण/संरक्षण के माध्यम से पुर्नस्थापित करने का प्रयास किये जा रहे है। 
राज्य पुरातत्व के माध्यम से महत्वपूर्ण स्मारको धरोहरों जैसे हरदौल वाटिका ( वजीर बाग), राय प्रवीण महल एवं फूल बाग के अनुरक्षण एवं विकास कार्यों हेतु लगभग 3.65 करोड़ की स्वीकृति दी जाकर कार्य करवाया जा रहे हैं।

Sagar Watch

 सियासत-सुदेश तिवारी

SAGAR WATCH | भाजपा में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। 3 बार से  विधायक रह चुके नेताओं के टिकट बदलने की योजना पर पार्टी काम कर रही है। इसके चलते सागर जिले में 3 बार से लगातार विधायक रह चुके नेताओं की चिंताएं बढ़ने लगी। 

नरयावली विधानसभा क्षेत्र में प्रदीप लारिया के सामने अब पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी ने। दावेदारी ठोक दी है। वे पिछले कई दिनों से विधानसभा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं।

 इसी तरह सागर में वर्तमान विधायक की प्रतिस्पर्धा में कपिल मलैया और मुकेश जैन ढाना ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए जनता के बीच संपर्क तेज कर दिया। 

उधर रहली विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा के कई नेता टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं जिनमें सुरेश घोषी का नाम प्रमुखता से सामने आया है।

Sagar Watch,Lepord Relocation

SAGAR WATCH
सागर जिले के रहली तहसील स्थित नौरादेही वन्य-जीव अभ्यारण्य को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और भारतीय वन्य-जीव संस्थान द्वारा अपने वैज्ञानिक अध्ययन के बाद भविष्य में चीतों के लिये उपयुक्त क्षेत्र माना है। 

इस संबंध में केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को पत्र लिख कर अवगत कराया है।  श्री यादव ने बताया है कि भविष्य में चीता एक्शन प्लान के तहत चीता का प्रमोचन भविष्य में नौरादेही वन्य-जीव अभ्यारण्य में किया जा सकता है। 

उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण मंत्री तथा रहली क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल भार्गव ने गत 23 जून को केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव को मध्यप्रदेश में रहली क्षेत्र के नौरादेही अभ्यारण्य तथा वीरांगना दुर्गावती अभ्यारण्य को संयुक्त रूप से टाइगर रिजर्व क्षेत्र का दर्जा दिये जाने पर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया था। साथ ही नौरादेही अभ्यारण्य को चीता पुनर्स्थापना के लिये चयनित किये जाने का अनुरोध किया था। इस पर केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा नौरादेही अभ्यारण्य का अध्ययन कर सहमति प्रदान की गई है
Sagar Watch, digvijay Singh

छोटी -छोटी बातें- 

  • मप्र के सागर जिले की खुरई विधानसभा के गाँव बरोदिया नोनागिर में बीते शुक्रवार को सरे आम एक अनुसूचित जाति के युवक की हत्या व् उसके परिजनों से बदसलूकी होने की घटना ने राजनैतिक हलको में जैसे भूचाल सा ला दिया। घटना को लेकर सियासी दलों की आर से  भी  प्रतिक्रियाओं और विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया।
  • इसी सिलसिले में बुधवार को दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने ग्राम बरोदिया नोनागिर पहुँच गए। दौरे के बाद उनकी मीडिया से हई चर्चा के बाद भाजपा की और से सामने आने वाली प्रतिक्रियाओं से भाजपा खेमे की बेचैनी की झलक भी साफ़ तौर पर नजर आयी
  • दिग्विजय सिंह मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा पर बड़े तल्ख़ तेवर में कई आरोप लगाये। उन्होंने घटना   के लिए जिम्मेदार बताने वालों में  जिला प्रशासन. पुलिस , स्थानीय विधायक व् मंत्री , प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक को नहीं बख्शा ।
    Sagar Watch

  • उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर उकसाने वाले अंदाज़ में कहा कि जहां एक ओर मोदी जी सागर में संत रविदास का मंदिर बनवा रहे हैं वहीँ उनके मंत्री अनुसूचित  जाति के लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं अगर उनमें साहस है तो वो मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करें।

  • मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने पहली घटना (वर्ष 2019) के समय  ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती तो आरोपियों को आगे कुछ करने की हिम्मत ही नहीं होती । इस सिलसिले में उन्होंने सरकार और पुलिस को निकम्मा तक कह डाला ।
    Sagar Watch Bhupendra Singh

  • मीडिया से चर्चा में मंत्री भूपेंद्र सिंह से जुड़े एक सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब वो मुख्यमंत्री थे उस समय भूपेंद्र सिंह की माली हालत क्या थी क्या सागर और खुरई वालों को पता नहीं है । उनके पास इतना पैसा कहाँ से आया, यह पैसा किसका है ?

  • राज्य सभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ  नेता दिग्विजय सिंह ने जिला प्रशासन को भी खूब खरी खोटी सुनायी और उसपर दोहरा मापदंड अपनाने  का आरोप लगाया। उन्होंने कहा पुर्व में जिला प्रशासन ने आरोपियों के मकान -दूकान गिराने में जो तत्परता दिखाई वह खुरई के मामले में क्यों नजर आयी ? 

  • सागर नगर निगम के अध्यक्ष द्वारा खुरई के घटना क्रम को लेकर की गयी  प्रेस वार्ता से जुड़े सवाल पर व् इतने आवेशित हुए की उन्होंने देश भर के अहिरवार समाज से एकजुट होकर समाज के ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जो समाज के लोगों पर अत्याचार करने वाले दबंगों के साथ खड़े हैं ।

  • उन्होंने मांग की  कि बरोदिया नोनागीर मामले में खुरई (ग्रामीण) के थाने के पूरे अमले निलंबित एवं स्थानांतरित किया जाए । इसके साथ ही मामले की जांच किसी विशेष जांच दल से कराई जाये किसकी कमान अतिरिक्त महानिदेशक  स्तर के अनुसूचित जाति के अधिकारी को सौंपी जाये ।

  • मीडिया द्वारा बताये जाने पर कि उनपर राखी की राजनीती करने के आरोप लगाये जा रहे हैं पर उन्होंने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवार को अपना लिया है और अब से जिन्दगी भर हर साल राखी का त्यौहार वो इस परिवार के साथ मनाने के लिए इस गाँव में आयेंगे ।
  • वहीं  दिग्विजय सिंह द्वारा मीडिया से की गयी सारी  बातचीत की प्रतिक्रिया में  मंत्री भूपेंद्र सिंह के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उनके हवाले से दिग्विजय सिंह पर आरोप लगते हुए कहा है कि वे नफरत की दूकान के मार्केटिंग हेड हैं । वे झूठ और नफरत फैलाने व् फोटो सेशन  कराने आए थे ।

 
 
Sagar Watch , Sports Day, Dhyanchand

SAGAR WATCH/ 29 AUGUST 2023/
 
राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद्र के जन्म दिवस के पर आज खेल और युवा कल्याण विभाग, खेल परिसर में खेल महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर खेल सप्ताह के रूप में 21 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित खेल गतिविधियों की जानकारी दी गई। 

इसी सिलसिले में कलेक्टर द्वारा खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को नमन कर उनके चरणों में पुष्प चढ़ाये। उन्होंने  कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से कहा कि मेजर ध्यानचंद  से एक उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की और उससे भी बड़े देशभक्त होने की प्रेरणा मिलती है। 

 जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी  प्रदीप अबिद्रा ने 29 अगस्त तक आयोजित विभिन्न खेल गतिविधियों की जानकारी दी। इसके पश्चात खेल दिवस के अवसर पर बयोवृद्ध हॉकी खिलाडी   बी.के.जायस्वार को सांसद  द्वारा साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर 21 अगस्त से 29 अगस्त तक चही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल/ट्राफी से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा द्वारा सांसद को स्मृति चिन्ह भेट किया। 
Sagar Watch, Crime

SAGAR WATCH/ 29 AUGUST2023/
 जिले की खुरई विधानसभा की बरोदिया नोनागिर में शुक्रवार को अनुसूचित जाति परिवार के साथ शुक्रवार को हुई घटना के 4 दिन  बाद मंगलवार को मप्र के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बरोदिया नौंनागिर ग्राम पहुंच कर गत दिनों हुए घटनाक्रम में दिवंगत हुए नितिन अहिरवार के निवास पर पहुंच कर परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की। मंत्री ने मृतक के परिजनों से बात कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कलेक्टर दीपक आर्य से मौके पर ही पीड़ित परिवार को दी जाने वाली सहायता राशि की जानकारी ली। कलेक्टर के मुताबिक पीड़ित परिवार को 412500 रुपए बैंक में हस्तांतरित किए गए हैं, एक लाख रुपए रेड क्रॉस के माध्यम से एवं एक लाख नगद तत्काल सहायता प्रदान की गई। 

उन्होंने बताया कि चालान पेश होने पर 412500 की राशि और प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त 10 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री सुरक्षा अनुदान से दिलाने की बात कही । उन्होंने बताया कि घायल बड़ी बहू व बहिन अंजना के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। पीड़ित परिवार को गृहस्थी की सामग्री का नुकसान होने पर दो दर्जन से अधिक प्रकार की सामग्री भी प्रदान की गई है। 

मंत्री ने मृतक के पिता रघुवीर अहिरवार और भाई विष्णु अहिरवार से चर्चा के दौरान बताया कि परिवार की बेटी की नौकरी के लिए मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है। बेटी को सागर, खुरई जहां भी सुविधा होगी वहां नौकरी दी जाएगी। 

मंत्री ने मृतक के पिता और भाई से चर्चा करते हुए मृतक की मां बड़ी बहू के उपचार की स्थिति की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों से फोन पर ली और निर्देश दिए कि घायल के अच्छे से अच्छे उपचार करने की व्यवस्था करें। मंत्री श्री सिंह ने परिवार से कहा कि सहायता के लिए सरकार सभी कदम उठाएगी। आपराधिक मामले में न्याय होगा। 

गौरतलब है कि नगरीय आवास एवं विकास मंत्री खुरई विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ते हैं। 
  
Sagar Watch, Theatre Workshop

SAGAR WATCH/ रं
ग विरासत दिल्ली व रंग थिएटर फोरम सागर की प्रस्तुति 'चंचला सरस्वती और यात्रा' हरिमोहन झा की कहानियों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति है इसका निर्देशन सुश्री वंदना वशिष्ठ जी द्वारा किया गया है। हरिमोहन झा मैथिली के प्रख्यात कथाकार के रूप में जाने जाते हैं उनके कथाओं में हास्य का एक अनोखा ही रंग देखने को मिलता है। 10 दिनों की कार्यशाला में तैयार इस प्रस्तुति में कहानियों का चयन इस प्रकार से किया गया के कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को अभिनय का उचित अवसर मिल सके।
 
मुंशी नौरंगी लाल 

हरिमोहन झा की कहानियों का ताना-बाना और उसका विषय दैनंदिन घटने वाली आसपास की घटनाओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है। चंचल की करतूत कथा का नायक उसका पति दरोगा जिसे अपनी जासूसी पर बहुत अभिमान है उसकी जासूसी फेल हो जाती है और उसे अपनी मूंछ काटनी पड़ती है। 
 
सरस्वती की पराजय कथा एक पढ़ी-लिखी स्त्री द्वारा अपने देहाती पति को अपने ज्ञान द्वारा आतंकित करने की कथा है, कथा शास्त्रार्थ के नायक एक दूसरे के साथ बहस और स्वयं को ज्ञानी बताने की होड़ में शास्त्रार्थ में ऐसे उलझते हैं की रेल यात्रा में नियत स्थान पर पहुंचने के बजाय कहीं और पहुंच जाते हैं। 
 
चिकित्सा नामक कहानी का नायक श्रीकांत जो 7 वर्ष बाद आज ही अपने घर लौटा है और लौटते ही उसे हिचकी का दौरा पड़ जाता है तब गांव के वैध जी उसे उसके परिवार के का हाल-चाल बताते हुए उसके परिवार के लोगों का के मृत्यु का समाचार सुनाते हैं।
 
श्रीकांत अपने प्रिय जनों की मृत्यु का समाचार से इतना व्यथित होता है कि उसकी हिचकी गायब हो जाती है, कथा के अंत में पता चलता है की वैद्य जी उसकी हिचकी को दूर करने के लिए इस युक्ति का प्रयोग कर रहे थे। 
 
हरिमोहन झा की यह कहानी देखने में सहज एवं सरल आवश्यक लगते हैं परंतु इन कहानियों में ग्रामीण परिवेश की अद्भुत झलक देखने को मिलती है जहां सहजता सरलता है, और ज्ञान की अपनी अनूठी समझ है।
 
यह सभी प्रस्तुतियां अभिनेताओं द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान तैयार की गई है, इस 10 दिवसीय कार्यशाला में अभिनेताओं ने जो कुछ भी सीखा उसे इस प्रस्तुति में शामिल करने का प्रयास किया है। 
 
यह प्रस्तुति अभी अपनी रचना प्रक्रिया में ही है आप समस्त सुधी दर्शकों के विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है आपके विचार के उपरांत यह प्रस्तुति अपना अंतिम स्वरूप लेगी ।
 
आसिफ अली हैदर खान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में मॉडर्न ड्रामा के शिक्षक हैं वंदना वशिष्ठ जी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली से स्नातक हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाटकों  के मंचन में सक्रिय है संगीत श्रीवास्तव राष्ट्रीय नाट्य  विद्यालय से स्नातक हैं वह राष्ट्रीय वन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाटकों में लाइट सेट डिजाइन करते हैं।


Sagar Watch, Chhoti Chhoti Baaten
➽छोटी छोटी बातें-
BADDE KI 

मप्र में  विधान सभा चुनाव के करीब आते है सियासी दलों के अन्दर और बाहर उठा-पटक तेज होती जा रही है। सभी दल  पूरी ताकत से चुनाव जीतने के गुणा-भाग में लग गए  हैं। इस बार प्रदेश के  दो मुख्य  प्रतिद्वंदी दलों के अलावा आम आदमी पार्टी भी ख़म ठोक रही है। बहुजन समाजवादी  पार्टी और समाजवादी पार्टी भी सक्रिय हैं पर इनके अन्दर अन्य दलों के सामान जोश नजर नहीं आ रहा है। हालांकि जानकारों की माने तो इस बार जनता भी "लप्पू-पप्पू " बनकर नहीं बैठी है

सागर शहर में स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों  की  गुणवत्ता को लेकर एकमत नहीं लगते हैं । संतोषी प्रवृत्ति के लोग  कहते  हैं काम चाहे जैसे हुआ हो कम से कम शहर के शक्ल तो बदली। लेन-देन खान-पान की बातें अब ताजगी का अहसास नहीं  दिला पा  रहीं हैं वहीं गुणवत्ता  के आधार पर स्मार्ट सिटी को कोसने वाले लोग उसे हर साल कोई न कोई अवार्ड मिलने से  घनचक्कर बने  हुए हैं । उनके दिमाग के पल्ले नहीं पड़ रहा है कि लाख बुराई करने और दिखाने के बाद भी ये हर बार पुरस्कारों की प्रतियोगिताएं में  अव्वल कैसे आ जाते हैं। ये वाला स्मार्ट वर्क इनकी समझ में ही नहीं आ रहा है 

मप्र में शहर और कस्बों के बीच अघोषित  से होड़ चल रही है । इस होड़ को  वो ही लोग हवा दे रहे हैं जो कस्बों से जीत कर आये हैं। हालांकि वो नुमाइंदे  तो प्रदेश के हैं । प्रदेश भर के विकास के जिम्मेदारी इनके कन्धों पर है लेकिन उन  पर सिर्फ अपने क्षेत्रों के विकास की धुन सवार है। जिन शहरों के अंतर्गत इनके क्षेत्र आते हैं वे शहर तो बेचारे बन कर रह गए हैं। महानुभावों के कस्बों में तो विकास की गंगा हिलोरें भरते नजर आ रही है। अख़बारों में हर रोज करोड़ों -अरबों के विकास कार्यों की शुरू होने और पूरे होने के बखान छप रहे हैं और वहीँ शहर विकास कार्यों की इन फेहरिस्त में खुद को हाशिये पर  देख कर मायूस हो रहे हैं 












Sagar Watch, Smart City

SAGAR WATCH/
25 AUGUST 2023/  सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Sagar Smart City Limited) द्वारा नागरिकों के जीवन स्तर बेहतर बनाने के मकसद से शहर में किये जा रहे विकास कार्यों के लिए लगातार तीसरे बार  इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड आईसेक (India Smart Cities Awards Contest (ISAC) 2022) के लिए चुना गया है। सागर वर्ष 2019 और 2020 में भी इस अवार्ड से सम्मानित हो चुका है 

सागर स्मार्ट सिटी (Sagar Smart City Limited) ने मोबिलिटी श्रेणी में देश की 100 स्मार्ट सिटीज में तीसरा स्थान हासिल किया। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित इस इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड (India Smart Cities Awards Contest (ISAC) 2022) के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार को की गई। 

सम्मान समारोह कार्यक्रम में देश के सभी 100 स्मार्ट सिटीज एवं प्रदेशों के प्रतिनिधि विडियो कांफ्रेंस में शामिल हुए। जून 2022 में इस इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड (India Smart Cities Awards Contest (ISAC) 2022) अंतर्गत विभिन्न केटेगरी में देशभर के स्मार्ट सिटीज द्वारा 815 प्रविष्टियां जमा की गईं थी। 

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Sagar Smart City Limited) ने अवार्ड हेतु राष्ट्रीय स्तर पर गठित जूरी मेंबर्स के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया था। मध्यप्रदेश की सभी 7 स्मार्ट सिटीज (Smart Cities) द्वारा शहर विकास हेतु चयनित विभिन्न परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्टेट केटेगरी (State Category) में मध्यप्रदेश ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया।

इस केटेगरी में विजेता बना सागर सागर स्मार्ट सिटी (Sagar Smart City Limited) को मोबिलिटी केटेगरी में विजेता घोषित करते हुए बेहतर यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा के लिए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) द्वारा किए गए प्रयासों के लिए राष्ट्रीय मंच पर सराहा गया है। 

Sagar Watch

सागर स्मार्ट सिटी 
(Sagar Smart City Limited) के इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Intelligent Traffic Management System, ITMS) अंतर्गत शहर में यातायात निगरानी के लिए उपकरण आधारित नियंत्रण प्रणाली स्थापित की गई है। शहर में लगभग 200 कैमरे 20 जंक्शनो पर लगाकर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ कर निगरानी की जा रही है। 

विभिन्न चौराहों पर सार्वजनिक घोषणा प्रणाली द्वारा लगातार नागरिकों व आगनतुकों को सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करने की सूचना प्रदान कर जागरूक किया गया है। इसके साथ ही अन्य आवश्यक सूचनाएं भी लगातार प्रदान की जा रहीं हैं। 

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Intelligent Traffic Management System, ITMS) की मदद से यातायात नियम उल्लंघन करने पर ऑनलाइन चालानी कार्यवाही से शहर में वाहन चालक यातायात नियमों के प्रति जागरूक हुए हैं। विभिन्न स्थलों पर स्थापित गति-जांच की मदद से वाहनों की सड़क पर गति को नियंत्रित कर सड़क दुर्घटना की संभावना को समाप्त करने में मदद मिल रही है। 

इसके साथ ही चौराहों पर स्थापित इमरजेंसी कॉल बॉक्स (Emergency Call Box) के माध्यम से आपात स्थिती में रहवासियों को सहयोग मिल रहा है। आईटीएमएस (Intelligent Traffic Management System, ITMS) की सड़क सुरक्षा के उल्लेखनीय कार्यों सहित शहर की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका है। 

एक नंबर प्लेट से दो वाहन चलाने वाले लगभग 200 लोगों को पकड़वाया गया है इनमें से कई लोगों की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की संभावना थी। पुलिस विभाग द्वारा 106 चोरी के वाहनों को पकड़वाने में सहयोग दिया। 

इसके साथ ही स्मगलिंग, मर्डर, एक्सीडेंट कर भागने वाले वाहनों को पकड़वाने, शहर में विभिन्न स्थलों पर चोरी की घटनाओं, महिला अपराध, गुमशुदा तलाश एवं अपहरण आदि अपराधों को शीघ्र फाइंड कर हल करने में भी आईटीएमएस (Intelligent Traffic Management System, ITMS) ने उल्लेखनीय सहयोग दिया है। 

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Sagar Smart City Limited) द्वारा शहर में बेहतर मोबिलिटी के लिए सड़क सुरक्षा और सतत गतिशीलता के साथ सुगम आवागमन हेतु समग्र प्रयास किए जा रहे हैं। सुव्यवस्थित चौड़ी सड़कों का निर्माण कर चौराहों का विकास किया जा रहा हैं।
Sagar Watch, Aadhaar

SAGAR WATCH/
आधार नामांकन की आवेदनों का सत्यापन अब तहसीलदार करेंगे सागर, 24 अगस्त 2023 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से प्राप्त आधार नामांकन के आवेदनों का सत्यापन का कार्य अब तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। 

इसके लिए स्टेट पोर्टल पर तहसीलदार स्थल पर प्राप्त आवेदनों का अप्रूवल रिएक्शन एवं कार्रवाई करने का प्रशिक्षण जिला सूचना अधिकारी श्री प्रशांत करौले द्वारा जिले के अधिकारियों तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को दिया गया। 

श्री प्रशांत करौले ने पोर्टल पर कार्य करने के तरीके एवं समस्याओं के निराकरण का फीडबैक भी दिया। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा यूआईएडीआई द्वारा पूर्व में पत्र द्वारा निर्णय लिया गया कि अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आधार नामांकन हेतु प्राप्त आवेदन तहसील स्तर पर निरीक्षण उपरांत यूडीएआई को अग्रेषित किए जाएंगे। 

श्री करौले ने बताया कि स्टेट पोर्टल से सभी तहसीलों के लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका हैं। प्रशिक्षण में सभी तहसीलों की तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक प्रबंधक ई गवर्नेंस मौजूद थे।
Sagar Watch, Tata Water Supply Project

SAGAR WATCH/23 AUGUST/2023/ 
कलेक्टर दीपक आर्य ने मध्यप्रदेश यूडीसी के तहत टाटा प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक के उपरांत बताया कि एक सितम्बर से शनिचरी टंकी छोड़कर संपूर्ण सागर शहर में पानी सप्लाई का टाटा  ट्रायल रन करेगा। 

उन्होंने बैठक में टाटा कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच शनिचरी टंकी को छोड़कर समस्त टंकियों के माध्यम से पानी सप्लाई टाटा प्रोजेक्ट सप्लाई को हस्तांतरित  करें और जहां पर भी कोई समस्या आती है उसका तुरंत सुधार करें। 

कलेक्टर के मुताबिक सागर शहर में अभी 60,000 कनेक्शन किए जाना है जिनमें से 27000 कनेक्शन हो चुके है। साथ में मकरोनिया में 16000 में से 11000 कनेक्शन किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि शेष कनेक्शन को एक माह में पूर्ण करें और साथ-साथ ट्रायल रन जारी रखें। 

कलेक्टर ने बताया कि सागर नगर निगम क्षेत्र एवं मकरोनिया क्षेत्र में टाटा प्रोजेक्ट के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है।   एमपीयूडीसी के सहायक परियोजना प्रबंधक  आकाश अग्रवाल ने बताया कि सागर नगर निगम क्षेत्र में शनिचरी टंकी को छोड़कर 1 सितंबर से पानी सप्लाई की परीक्षण किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सागर शहर में पंतनगर, मोती नगर, पुरव्याऊ, इतवारी, करीला, विट्ठल नगर एवं विश्वविद्यालय टंकी से ट्रायल रूम चालू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सागर शहर एवं मकरोनिया में शेष नल कनेक्शन का आकार किया जा रहा है जो की 30 सितंबर के पूर्व पूरा हो जाएगा। 

श्री अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर  के निर्देश पर मकरोनिया में 1 सितंबर से पूर्ण रूप से टाटा प्रोजेक्ट के तहत पेयजल की सप्लाई की जाएगी और पेयजल सप्लाई की आपूर्ति निरंतर की जाती रहेगी।
Sagar Watch, Eductation

SAGAR WATCH/
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 256 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी, उच्च शिक्षा होगी आसान, स्कूटी वितरण का मुख्य कार्यक्रम शहडोल में मुख्यमंत्री  के मुख्य आतिथ्य में होगा संपन्न जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 256 मेधावी छात्र-छात्राओं को 23 अगस्त को दोपहर 12ः00 बजे पीटीसी मैदान पर स्कूटी स्कूटी प्रदान की जाएगी। 

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार कक्षा 12वीं में अपने-अपने विद्यालयों में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसकी परिप्रेक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया था। 

 जिले की समस्त हायर सेकेंडरी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को चिन्हित करने की निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात जिले के 256 छात्र-छात्राओं जिनमें 133 छात्राएं एवं 123 छात्र सम्मिलित हैं। 

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 23 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल में वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से एवं सागर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 256 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरी विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, महेश राय, गौरव सारोठिया, महापौर संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। 

 उन्होंने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिले की समस्त विकासखंडों के हायर सेकेंडरी विद्यालयों के मेधावी छात्र छात्राओं का चिन्हांकन किया गया है जिसमें की सर्वाधिक नरयावली विकासखंड की 43 विद्यार्थी जिसमे 22 छात्राएं एवं 21 छात्र शामिल हैं।

 जिनको स्कूटी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार 

  • सागर के 14, 
  • खुरई के 41, 
  • रहली के 40, 
  • सुरखी के 23, 

  • बीना के 30, 
  • बंडा के 40, 

  • देवरी के 25 
  • छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।