Articles by "central university"
central university लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Sagar Watch News

Sagar watch News /
 डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024-25 ‘गौर-गौरव उत्सव’ 26 से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। युवा उत्सव का उद्घाटन समारोह 26 नवम्बर को सायं 6 बजे गौर प्रांगण में सम्पन्न हुआ.


ए आई यू की अतिरिक्त सचिव ममता अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालय से आये छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी तरह की अभिव्यक्तियां कला हैं। उन्होंने व्यापक स्वरूप में किये गए इस आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के सभी आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए म प्र के उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। भारत सुपर इकोनॉमिक पावर बनने जा रहा है। यह विश्वविद्यालय एक महापुरुष द्वारा स्थापित है। संविधान निर्माण में उनका योगदान बहुत बड़ा है। वे एक प्रेरणा पुंज हैं। उनके जीवन गाथा से प्रेरणा और विचारों को आत्मसात करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने युवा उत्सव में आये सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। 

Sagar Watch News

कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैं इस विश्वविद्यालय का छात्र रहा हूँ। यहां का वातावरण अध्ययन के लिए बहुत अच्छा है। यहां से बहुत से छात्रों ने पढ़कर देश विदेश में नाम कमाया है। यहां के अनुभवों से सीखिए। जीवन में उनको अपनाइए। यह डॉ गौर की धरती है। यहां के अनुभव और शिक्षा को अपने जीवन में अपनाकर अपना भविष्य और देश के भविष्य को संवारिये। 

प्रख्यात सिने श्री अभिनेता मुकेश तिवारी ने कहा कि यह बुंदेलखंड की धरती है। मैं यहीं पैदा हुआ, यहीं बड़ा हुआ। यहां की माटी बहुत पवित्र है। यहां स सीखकर जाइये और अपने जीवन में अच्छा कार्य करिए। उन्होंने प्रतिभागियों को जीत और हर के मायने समझाए औऱ अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया।

कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के स्वागत करते हुए अगले पांच दिनो तक चलने वाले युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिए शुभकामनाएं दीं। 

विश्वविद्यालय को पहली बार मध्य क्षेत्र युवा उत्सव की मेजबानी मिली है. इस युवा उत्सव में सांस्कृतिक रैली, संगीत, मिमिक्री, पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल डांस, स्किट, वाद-विवाद, चित्रकारी, क्विज प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, डिबेट, समूह नृत्य, समूह गायन, कार्टूनिंग, रंगोली, कोलाज, मेहंदी, लोक वाद्य, लोक नृत्य सहित 28 विधाओं की प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी.
 
तीनबत्ती से निकली सांस्कृतिक रैली

इस अवसर पर युवा उत्सव की शोभायात्रा तीनबत्ती से प्रारंभ होकर, कोतवाली, चकराघाट, नवीन कोरिडोर, गोपालगंज होते हुए जनपद पंचायत कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में विभिन्न प्रतिभागी विश्वविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। वृंदावन बाग के पास सभी सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुति दी. शहर के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने रैली का स्वागत किया एवं जलपान की व्यवस्था की।

बुंदेलखंड विकास मंच ने पच भेंट किया

गोपालगंज स्थित बुंदेलखंड विकास मंच ने डॉ गौर के जन्मदिन पर पच भेंट किया जिसमें डॉ गौर के कपड़े, झूला, मिठाई, गुड़ के लड्डू और एक हजार किताबें भी पुस्तकालय के लिए दान में दीं।

ध्वजारोहण, मशाल और आतिशबाजी से हुआ युवा उत्सव का आगाज

उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता, ए आई यू अतिरिक्त सचिव ममता अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली एवं विश्वविद्यालय का ध्वजारोहण कर युवा उत्सव की शुरुआत की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, प्रख्यात सिने अभिनेता श्री मुकेश तिवारी, एआईयू की सह-सचिव डॉ. ममता आर अग्रवाल, श्री गौरव सिरोठिया, श्री शैलेश केसरवानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की संरक्षिका कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता रहीं। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कन्हैयालाल बेरवाल ने की। इस दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो अम्बिकादत्त शर्मा, प्रभारी कुलसचिव श्री सत्यप्रकाश उपाध्याय मौजूद थे। स्वागत भाषण डॉ राकेश सोनी ने दिया।

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
डॉ. गौर के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपनी संपत्ति शिक्षा के लिए दान कर दी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि नई पीढ़ी को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि डॉ. गौर ने अपने उच्च पद पर रहते हुए भी अपने जन्मस्थान को याद रखा और यहां शिक्षण संस्थान की स्थापना की। ऐसे कार्यक्रमों से उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सकता है। डॉ. गौर का जीवन प्रेरणा का स्रोत है।

यह विचार सागर कैंटोनमेंट की सीईओ मनीषा जाट ने डॉक्टर हरीसिंह गौर की 155वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 द्वारा स्वर्ण जयंती सभागार में  आयोजित  गौर उत्सव सह वार्षिक उत्सव में अपने उद्बोधन के दौरान व्यक्त किये।

उन्होंने शिक्षा के बारे में कहा कि  तकनीक और खुलेपन  के साथ दुनिया में सब कुछ बदल रहा है, इसलिए शिक्षा देने का तरीका भी बदलना चाहिए।  शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं है, शिक्षा से ही सामाजिक और मानसिक विकास होता है। बच्चे भविष्य में समाज में व्यवहार करने के तरीके भी शिक्षा के माध्यम से सीखते हैं। केंद्रीय विद्यालय इन सबके लिए प्रयास कर रहा है। यह भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बना रहा है।

इसी सिलसिले में सागर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने गौर जयंती के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर वर्ष गौर जयंती बड़े उत्साह से मनाई जाती है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, कैंटोनमेंट की सीईओ मनीषा जाट को आमंत्रित करने का उद्देश्य उनकी उपलब्धियों से विद्यार्थियों को प्रेरित करना था। मनीषा जाट खासकर महिला छात्राओं के लिए प्रेरणा हैं।

प्रो. गुप्ता ने बताया कि यह गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की सुविधा एक ही परिसर में उपलब्ध है। उन्होंने कक्षा 10वीं के छात्र शुभ सक्सेना को विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। शुभ को विज्ञान मॉडल के लिए केंद्रीय विद्यालयों से चयनित कर भारत सरकार द्वारा जापान भेजा गया था। प्रो. गुप्ता ने शिक्षा को डॉ. गौर की अमूल्य देन बताया, जिससे हजारों विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।

विद्यार्थियों द्वारा आसामी नृत्य, महाभारत नृत्य, खेल नृत्य, हरियाणवी नृत्य समेत प्रसिद्ध बुंदेली नृत्य जैसी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।  कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह वर्मा ने दिया।  विद्यालय के बच्चों की विशिष्ट उपलब्धियों के बारे बताया साथ ही उन्होंने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पर विस्तार से प्रकाश डाला।  

कार्यक्रम में विद्यालय के नामित अध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं एकेडेमिक्स अफेयर्स के निदेशक  प्रो नवीन कांगो ने गजल के माध्यम से डॉ गौर को नमन किया एवं उनके वृहतर योगदान की चर्चा की। 

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व नामित अध्यक्ष प्रो पी के कठल सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी समेत अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र तनिष्क और शिवांगी ने किया और अंत में आभार ज्ञापन अनीता डोंगरे ने माना। 

Sagar Watch News

Sagar watch News/
गौर उत्सव के  चौथे दिन महिला खेल और उसमें भी   पिट्ठू का खेल ख़ास आकर्षण का विषय रहा। महिलाओं को उनकी रोजमर्रा की गृहस्थ जिंदगी से चक्र से बहार निकल कर खेल की दुनिया के रंग और रोमांच से रूबरू करने का यह प्रयास काफी सफर  रहा। शनिवार को मैदान में उत्तरी इस खेल की दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। 

लगभग बराबरी से खेलते हुए दोनों टीमों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई।   जिसमें विजेता टीम में ओमिका, ऋतु यादव, पूनम मिश्रा, देवांशी एवं एकता थे।  वहीं दूसरी टीम  कप्तान दीपाली के नेतृत्व में  खेली।   विजयश्री, वेणुका, अनुराधा और शिवानी इस टीम की साथी सदस्य रहीं। 

दो दिन चले महिला खेलों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके दैनिक जीवन से समय निकाल कर उन्हें मनोरंजन प्रदान करना था. उम्र की सीमा को न देखते हुए सभी खेलो में महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 

इन खेलों के दौरान  कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता भी मौजूद रहीं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं विजेता टीम को पुरस्कृत किया 

इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया, जिसमें प्रो. डी.के. नेमा, प्रो. एन.पी. सिंह, प्रो. सुबोध जैन, डॉ. राजू टंडन, डॉ. कालीनाथ झा, डॉ. रितु यादव, डॉ. विवेक साठे, और डॉ सुरेन्द्र गादेवार, डॉ सुमन पटेल, महेंद्र बाथम ने अहम भूमिका निभाई। 


Sagar Watch News

Sagar Watch News/
डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक   डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में  20 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2024 का आयोजन किया जा रहा है। 

गौर उत्सव की शुरुआत शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित टी 20मैत्री क्रिकेट मैच से होगी। यह प्रतियोगिताएँ विश्वविद्यालय के अब्दुल गनी खान स्टेडियम में प्रारंभ होगी।

लेकिंन इस आयोजन के सबसे खास  पेशकश स्वदेशी  पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएँ होंगीं।  जिसके तहत कबड्डी, रस्साकशी और पिठ्ठू खेलों के मुकाबले होंगे। ये मुकाबले 21  से 23 नवम्बर तक आयोजित होंगे। 


टी-20 मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट (लेदर बॉल) 20 से 23 नवंबर सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। 

इसमें भाग लेने वाली टीमों के नाम इस प्रकार है। 

 1. संबद्ध महाविद्यालय

2. पत्रकार एकादश

3. अधिवक्ता एकादश

4. विश्वविद्यालय एकादश ए 

5. विश्वविद्यालय एकादश बी 

6. एमपीईबी एकादश 

7. स्कूल शिक्षा एकादश

8. जिला प्रशासन एकादश 

20.11.2024 - मैच नंबर 1 - सुबह 09:30 बजे

संबद्ध महाविद्यालय बनाम विश्वविद्यालय एकादश ए 

20.11.2024 - मैच नंबर  2 - 01:30 PM - 

पत्रकार एकादश v/s यूनिवर्सिटी एकादश बी 

21.11.2024 – मैच नं. 3 - 09:30 AM -

 एडवोकेट एकादश v/s एम पी ई बी एकादश 

21.11.2024 – मैच नं. 4 - 01:30 PM - 

स्कूल शिक्षा v/s जिला प्रशासन एकादश 

22.11.2024 – सेमीफाइनल 1 - 09:30 AM - मैच 1 का विजेता v/s मैच 2 का विजेता 

22.11.2024 – सेमीफाइनल 2 - 01:30 PM - मैच 3 का विजेता v/s मैच 4 का विजेता 

23.11.2024 – फाइनल - 09:30 AM - सेमीफाइनल 1 का विजेता v/s सेमीफाइनल 2 का विजेता के बीच होगा। 


Sagar Watch news

Sagar Watch News
/
डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2024 का आयोजन किया जा रहा है।

‘गौर-गौरव उत्सव’(Gour Utsav)

साथ ही भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024-25 ‘गौर-गौरव उत्सव’ 26 से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के सम्मेलन कक्ष में आयोजित पत्रकार-वार्ता कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

पांच दिन चलेगा युवा उत्सव 

इसी के साथ पांच दिवसीय युवा उत्सव भी आयोजित किया जा रहा है। सागर शहर और विश्वविद्यालय परिवार अपने पितृ पुरुष की जन्म जयन्ती को मिल जुलकर उत्साहपूर्वक एक उत्सव के रूप में मनायेगा।

डॉ. हरिसिंह गौर की स्मृतियों और सपनों को साकार करना हमारी जिम्मेदारी है। उनके जन्मदिन के अवसर पर पूरे सप्ताह विविध अकादमिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान, गौर संग्रहालय का उद्घाटन कर उनकी विरासत और साहित्य को संरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग उनके अद्वितीय योगदान से परिचित हो सकें। 


डॉ गौर को भारतरत्न..

विश्वविद्यालय लगातार उन्हें भारत रत्न दिलाने के प्रयास में जुटा हुआ है, जिसमें संस्थागत, राजनीतिक और सामाजिक सहयोग की आवश्यकता बताई गई है। यह विश्वास जताया गया है कि सामूहिक प्रयासों से यह लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा। 

साथ ही, पत्रकारों से अपील की गई है कि वे डॉ. गौर के कार्यों को प्रसारित करें ताकि यह अभियान मजबूत हो सके। इस अवसर पर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा, जो इस प्रयास को और अधिक समर्थन देगा

गौर पीठ के दानदाता होंगे सम्मानित 

गौर जयंती के अवसर पर ‘गौर पीठ’ की स्थापना के लिए एक लाख रुपये या उससे अधिक का दान देने वाले दानदाताओं को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। डॉ. गौर के व्यापक व्यक्तित्व और कार्यों पर शोध और अनुसंधान के लिए इस पीठ की स्थापना की जा रही है। 

विश्वविद्यालय ने लोगों से इसमें अधिक से अधिक सहयोग की अपील की है। यह आयोजन केवल विश्वविद्यालय तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे सागर शहर का उत्सव है। 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी नागरिकों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे इस गौर जयंती के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार करें। डॉ. गौर के विचारों, कार्यों और सपनों को हर व्यक्ति तक पहुंचाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Sagar Watch News

युवा उत्सव सागर में पहली बार ..

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को पहली बार मध्य क्षेत्र युवा उत्सव की मेजबानी मिली है. इस युवा उत्सव में सांस्कृतिक रैली, संगीत, मिमिक्री, पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल डांस, स्किट, वाद-विवाद, चित्रकारी, क्विज प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, डिबेट, समूह नृत्य, समूह गायन, कार्टूनिंग, रंगोली, कोलाज, मेहंदी, लोक वाद्य, लोक नृत्य सहित 28 विधाओं की प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी.

सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालयों की टीम के आवास, भोजन की व्यवस्था विश्वविद्यालय में की जायेगी. भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा निर्धारित नियमों के तहत सभी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जिनमें अधिकृत निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय किये जायेंगे. समस्त प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न आयोजन स्थलों पर आयोजित होंगे।

कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने किया. इस अवसर पर सह समन्वयक प्रो.ऋतु यादव, डॉ. राजेंद्र यादव, डॉ. आशुतोष, डॉ. रजनीश, समर्थ दीक्षित, प्रवीण राठौर तथा सागर शहर के सम्माननीय पत्रकार गण मौजूद रहे.  

कार्यक्रम विवरण 20-26 नवम्बर 2024

गौर जयंती पर रेडियो पर होंगे विशेष प्रसारण
गौर जयंती के अवसर पर 25 नवंबर सायं 06.30 बजे आकाशवाणी सागर से डॉ गौर की जीवनी पर आधारित कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का रेडियो वार्ता का प्रसारण होगा. 

20 नवम्बर  को आयोजित कार्यक्रम 
प्रातः 09.30 बजे - T-20 मैत्री क्रिकेट मैच 
स्थान - अब्दुल गनी खान स्टेडियम 

प्रातः 11:00 बजे से विश्वविद्यालयीन अन्तर-शाला विद्यार्थी प्रतियोगिताएँ
स्थान - अब्दुल गनी खान स्टेडियम /गौर समाधि प्रांगण 

21 नवम्बर  को आयोजित कार्यक्रम 
प्रातः 11.00 बजे से विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 
स्थान स्वर्ण जयंती सभागार 

22-23 नवम्बर  को आयोजित कार्यक्रम
प्रातः 11.00 बजे से मनोरंजक एवं महिला खेल-कूद प्रतियोगिता
स्थान अब्दुल गनी खान स्टेडियम 

23 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम 
प्रातः 10.00 बजे से विद्यालयीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 04 के विद्यार्थियों द्वारा
स्थान- स्वर्ण जयंती सभागार

24 नवम्बर  को आयोजित कार्यक्रम 
अपरान्ह 4.00 बजे से विश्वविद्यालय परिवार की काव्यात्मक प्रस्तुति  
स्थान- अभिमंच सभागार 

25 -27  नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम 
प्रातः 10.00 बजे से गौर जयंती मेले का आयोजन 
स्थान- आचार्य शंकर भवन  

25  से 26  नवम्बर प्रातः 11:00 बजे से शाम 05 बजे तक, गौर साहित्य प्रदर्शनी 
स्थान-जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय  

25 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम 
सायं : 06:00 बजे से गौर मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन,  माननीया कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता एवं विश्वविद्यालय परिवार 
सायं ; 06 :30 बजे डॉ गौर की जीवनी रेडियो वार्ता का प्रसारण, माननीया कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता द्वारा 

26 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम

प्रातः 8.30 बजे गौर मूर्ति तीनबत्ती पर माननीया कुलपति जी द्वारा गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उद्बोधन

गौर शोभा यात्रा प्रातः 8.30 बजे से गौर मूर्ति तीनबत्ती से विश्वविद्यालय प्रांगण तक 
गौर समाधि प्रांगण में प्रातः 10:30 बजे से गौर जयंती मुख्य समारोह 
सायं 6:00 बजे गौर समाधि प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 

Sagar Watch News

Sagar watch News/
भारत सरकार के केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम 2024 का सप्ताहिक कार्यक्रम 08  नवम्बर से  आयोजित किया गया।  

इसी श्रृंखला में विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में बुधवार  को ग्राम सभा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की   कुलगुरू प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि सहायता एवं सहकारिता के माध्यम से भ्रष्टाचार को कम किया जा सकता है। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम), आलोक मिश्रा ने  कर्तव्य को सत्यनिष्ठा से संपादित करना ही सच्ची देशसेवा बताया उन्होंने कहा कि  सत्यनिष्ठा की संस्कृति को राष्ट्र के लिए महत्वपूर्णहै ।  

इसी के साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  विवेक के.वी. (आई.ए.एस.), सीईओ ने विद्यार्थियों को  ग्रामीण विकास के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि  सहकारिता एवं आशा परिस्थिति को परिवर्तित कर सकती है। 

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), नईदिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2024 हेतु डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को बनाया गया परीक्षा केन्द्र* सागर अंचल एवं सागर के आस पास के विद्यार्थियों के लिए जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नईदिल्ली द्वारा Junior Research Fellowship (JRF) तथा सहायक प्राध्यापक पद के लिए पात्रता हेतु आयोजित नेट (NET) परीक्षा में सम्मिलित होते हैं, उनके लिए बहुत ही खुशी एवं प्रसन्नता का विषय है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नईदिल्ली ने डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को परीक्षा केन्द्र के रूप में मान्यता प्रदान की है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नईदिल्ली ने विश्वविद्यालयों में शोध हेतु पी.एचडी. के लिए आगामी सत्र से नेट (NET) परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में यूजीसी नेट परीक्षा की महत्ता और बढ़ गयी है. यूजीसी नेट-2024 जिसकी परीक्षा 18 जून 2024 को आयोजित होने वाली है, उसके लिए डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. विश्वविद्यालय के आचार्य शंकर भवन में यह परीक्षा संपन्न होगी. इस परीक्षा में 504 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता जी के प्रयासों से यह परीक्षा केन्द्र यूजीसी नेट-2024 की परीक्षा के लिये गठित किया गया है, जिससे इस अंचल के विद्यार्थियों को इस परीक्षा हेतु अन्य शहरों में नहीं जाना पडेगा. विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया का शुरू से ही यह प्रयास रहा है कि विश्वविद्यालय एवं उससे जुड़े विद्यार्थियों के लिए एक सुगम वातावरण निर्मित किया जाये, जहां विद्यार्थी अपने पठन-पाठन को सुचारू रूप से ग्रहण करें तथा देश की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए यह विश्वविद्यालय एक केन्द्र के रूप में स्थापित हो ताकि यहां के विद्यार्थियों को अनावश्यक आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान न होना पड़े और उन्हें अपने शहर में ही सुगमतापूर्वक परीक्षाओं में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो सके. सागर शहर के सभी छात्र बहुत प्रसन्न हैं कि उन्हें नेट (NET) परीक्षा देने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. विश्वविद्यालय के लिए मिली इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय परिवार ने अपनी मुखिया माननीया प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलपति जी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है.
National Women student Parliament-जी-20 का नेतृत्व भारत के लिए अंतर राष्ट्रीय उपलब्धि

SAGAR WATCH
/ डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में चल रही प्रथम महिला छात्र संसद के दूसरे दिन संसद के तीसरे एवं चौथे सत्र का आयोजन हुआ। आठ राज्यों के विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्रतिभागी छात्राओं ने "संघीय शक्ति संरचना में केंद्र की भूमिका" एवं "जी20 का नेतृत्व और भारत में नेतृत्व की भूमिका" विषय पर पक्ष और विपक्षीय दल के सदस्यों के आधार पर अपने विचार रखे।

महिला छात्र संसद के तीसरे सत्र का विषय संघीय शक्ति संरचना में केंद्र की भूमिका रहा। इस सत्र में विपक्षीय दल का प्रतिनिधित्व कर रही विभिन्न विश्व विद्यालय की छात्राओं ने सत्ता दल पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल अपने अनुकूल संविधान के अनुच्छेद जैसे 370 आदि में परिवर्तन लाता जा रहा है।वहीं पक्ष ने इन सभी संसाधनों को जन मानस के हित में बताया।

महिला छात्र संसद के चौथे सत्र के विषय "जी 20 का नेतृत्व और भारत में नेतृत्व की भूमिका" पर भी पक्ष और विपक्ष ने सदन में अपने विचार रखे। सत्ता पक्ष ने इसे वसुधैवकुटुंबकम् के ध्येय वाक्य से जोड़कर इसे भारत की अंतर राष्ट्रीय उपलब्धि बताया। 

भारत के मूल्यों एवं संस्कृति को दूसरे देशों के साथ साझा करने के साथ ही उनकी समस्याओं के निराकरण पर काम करने जैसे विचार व्यक्त किए। इन सभी को नकारते हुए विपक्ष ने इसे दूसरे गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला बताया। 

विपक्षी वक्ताओं ने कहा कि जिस देश में शिक्षक, एक गुरु और छात्र का अनुपात ही एक लाख विद्यार्थियों पर एक गुरु हो वह कैसे अपने आप को इस सम्मेलन की अध्यक्षता से विश्व गुरु बनने के सपने देख सकता है। 

विपक्षीय वक्ताओं ने सत्ता पक्ष को महिलाओं, बेरोजगारी, शिक्षा जैसे गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाने हेतु इस सम्मेलन की अध्यक्षता का प्रचार करने वाला बताया। महिला छात्र सांसदों ने एक दूसरे के प्रश्नों के तात्कालिक उत्तर देते हुए प्रतिवाद किया जिससे महिला छात्र संसद जीवंत संसद का प्रतिरूप बनकर दिखाई दी। 

देश भर से आई हुई विभिन्न विश्वविद्यालयों की छात्राओं ने अपने पक्ष और विपक्ष की भूमिका को बखूबी निभाया और संसद कार्यप्रणाली में प्रतिभागिता दर्शाई।

 

Admission IN Sagar University- Applications Invited till 12 March 2023

SAGAR WATCH/ सत्र् 2023-24 स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन नेशनल टेस्टिंग ऐजेन्सी (NTA) CUET UG, 2023-24 द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12.03.2023 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन NTA। की वेबसाइट,पर कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की सूची एवं उसमें प्रवेश की पात्रता संबधी जानकारी हेतु प्रवेश विवरणिका-2023 विश्वविद्यालय की बेवसाइट   पर उपलब्ध है। 

अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की अर्हताओं एवं पात्रता को ध्यान पूर्वक पढ़े एवं उसके बाद ही आवेदन करें ।  

Youth Festival- विजेता फरवरी में बैंगलोर राष्ट्रीय  युवा उत्सव में  शिरकत करेंगे

सागर वॉच/
सतना में आयोजित हुए पांच दिवसीय 36वें मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव में जहां करीब 30 विश्वविद्यालयों की प्रतियोगिता हुई जिसमे डॉ.हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा शानदार प्रर्दशन हुआ
। विजेता प्रतिभागी फरवरी में बैंगलोर में 36वें राष्ट्रीय   युवा उत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देंगे

विश्वविद्यालय से डा.राकेश सोनी के निर्देशन में  42 लोगो का दल आया था  जिन्होंने करीब सभी  विधायों में अपनी प्रतिभागिता दी और 10 पुरस्कार अर्जित किए, फोक ऑर्केस्ट्रा ( बुंदेली)  में गगन राज एवं दल ने प्रथम स्थान अर्जित किया

संस्कृतिक रैली ने प्रथम स्थान,स्किट ने द्वितीय स्थान, नाटक ने द्वितीय स्थान, समूह गान ने चौथा, स्वर वाद्य ने पांचवा , मेंहदी ने 3 तीसरा, प्रश्न मंच ने पांचवा, ओवरऑल नाटक विधा में द्वितीय स्थान  एवं ओवरऑल चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहें। 

Achievement-  वर्षा शर्मा को मिला  इंटरनेशनल एकेडेमिक एचीवर्स अवार्ड

सागर वॉच/ 
 एडविन इनकारपोरेशन बैंकॉक थाईलैण्ड के तत्वावधान में इन्स्टिट्यूट आफ़ टेक्नॉलाजी (आईटी) बैंकॉक में डिजिटल वर्ल्ड प्रोग्रेस: न्यू इनिसेटिव्स एंड चैलेंजेज़ विषय पर केंद्रित तीन दिवसीय(२०-२२ नवम्बर) इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में सागर विश्वविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग की प्रोफ़ेसर एवं बायोटेकनालाजी विभाग की अध्यक्ष डा.वर्षा शर्मा ने कांफ्रेंस के एक तकनीकी सत्र की अध्यक्षता की साथ ही उनके पेपर ‘एक्सप्लोरिंग दि डिजिटिलाइजेशन ऑफ़ एज़ुकेशन’ को 
काफ़ी सराहना मिली।

इस अवसर पर प्रो.शर्मा को “इंटरनेशनल एकेडेमिक एचीवर्स अवार्ड 2022-23” प्रदान किया गया। कांफ्रेंस में भारत, थाईलैण्ड, नाइजीरिया, चीन, पाकिस्तान, फ़्रांस सहित कई देशों के 157 प्रतिभागियों ने शिरकत प्रो.वर्षा की इस उपलब्धि पर प्रो.एस.पी.व्यास, प्रो.दिनेश सराफ़, प्रो.उमेश पाटिल, प्रो.सुनील श्रीवास्तव, डा.आलोक नीरा सहाय, डा.नवीन गिडीयन, डा.नीना गिडीयन, डा.पायल महोबिया,डा.राजेंद्र चौदा, प्रो.सुबोध जैन, डा.सतीश भाटी सहित प्रबुद्ध वर्ग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइयाँ प्रेषित की हैं।


सागर वॉच/
  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के विधि विभाग के छात्र/छात्राओं ने मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2022 में कुल 19 छात्र/छात्राओं ने सफलता प्राप्त कर विभाग एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

मुख्य परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों में पलक प्रजापति, ऐका सोनी, आकृति बुधोलिया, रिताम्बरा राजे, ईहा घई, शुभांशु सोनी, स्मृति सूर्यवंशी, दिव्यांशु गुप्ता, सृष्टि कुशवाहा, तृणिता पहाड़े, मानसी अग्निहोत्री, कृत्रिका डेहरिया, राहुल अहिरवार, चित्रांश बागरी, आकांक्षा गर्ग, रिया जैन, आदित्य जैन। 

विभागाध्यक्ष प्रो. वाय.एस. ठाकुर एवं सभी शिक्षकों ने सफल छात्रों को उनकी सफलता के लिये बधाई दी। विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने मुख्य परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।


Gour Jayanti-मुख्यमंत्री ने किया नैनो प्रौद्योगिकी भवन का लोकार्पण

सागर वॉच/
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार शाम डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में डॉ गौर जयंती के अवसर पर 29 करोड़ 50 लाख की लागत से बने परिष्कृत उपकरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी भवन का लोकार्पण किया।

भवन की विषेषताएं
इस भवन में वैज्ञानिक शोधों के उच्च स्तरीय उपकरण के साथ प्रयोगशाला संचालित किया जाएगा। आगामी समय योजना अनुसार नैनो टेक्नोलॉजी विषय से संबंधित पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। इस भवन में फायर फाइटिंग, सीसीटीवी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसी  अत्याधुनिक सुविधाएँ हैं। इस भवन के अंतर्गत वैज्ञानिकों एवं उनके शोध के लिए व्यवस्था की गई है। यह भवन विज्ञान के तकनीकी उपकरणों के रख रखाव में उपयोगी साबित होगा।

नैनो प्रौद्योगिकी भवन के लोकार्पण से पहले मुख्यमंत्री व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री  प्रहलाद पटेल ने  ने डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में गौर समाधि स्थल पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया।  


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौर जंयती सागर गौरव दिवस के अवसर पर मकरोनिया रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया। मकरोनिया में रेलवे गेट नंबर 30 पर बने इस पुल से लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है और इससे लोगों को एक बड़ी सुविधा मिलेगी। इस ब्रिज पर 36 करोड़ 26 लाख रू. की लागत आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुल से बुंदेलखंड के लाखों लोगों को परिवहन की सुविधा मिलेगी और पुल का नाम डॉ. हरिसिंह गौर के नाम पर होगा।


Gour Utsav-सागर विवि में एनएसडी जैसा संस्थान स्थापित हो-आशुतोष राणा

सागर वॉच।
24 नवंबर डॉ हरीसिंह गौर की 153वीं जयंती के अवसर पर गौर उत्सव और सागर गौरव दिवस के अंतर्गत विश्वविद्यालय एवं सागर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रख्यात सिने अभिनेता एवं साहित्यकार आशुतोष राणा का श्विद्यार्थियों के साथ संवादश् कार्यक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित किया गया
 कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो  नीलिमा गुप्ता ने की

अभिनेता एवं साहित्यकार आशुतोष राणा के सहपाठी डॉ मनोज शर्मा और विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने चौपाल पर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से संवाद सत्र का संयोजन कियाण् डॉ गौर के जीवन से प्रभावित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डॉ गौर एक व्यक्ति से व्यक्तित्व बने जब उन्होंने अपनी पूंजी से इस विश्वविद्यालय की स्थापना की और आज हम सबके बीच वे एक विचार के रूप में स्थापित है। 

उन्होंने सागर विश्वविद्यालय को स्थापित कर यहाँ शिक्षा की नींव रखी। उन्होंने डॉ गौर को शिक्षक के रूप में सराहा और कहा कि सच्चे अर्थों में शिक्षित व्यक्ति वही है जो सम्पूर्ण समाज को शिक्षित करता है।

यही कार्य डॉ गौर ने इस विवि के माध्यम से किया। विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने भी उनसे संवाद करते हुए इस विवि से छात्र जीवन में उनकी अपेक्षाएंए सपने और विवि की बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे।  उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता या कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व का सपना वे देखते थे, जिसमें वे युवा उत्सव, एन एस एस के माध्यम से भाग लेते थे।

उन्होंने कुलपति से अनुरोध करते हुए सुझाव दिया की सागर विवि में एनएसडी जैसा संस्थान फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूटए स्थापित हो। उन्होंने कहा कि इस विवि से निकला हुआ हर विद्यार्थी क्षमता एवं दक्षता के साथ निकले जो स्वयं में एक विवि का प्रतिनिधित्व बने।

सहपाठी रहे मनोज शर्मा ने उनके विद्यार्थी जीवन से जुड़े कई रोचक प्रसंग छेड़ेण् जैसे उनके हॉस्टल के कमरे में कभी ताला क्यों नहीं लगाए उनके खाने के मित्रों के बारे में ए दूसरों की शर्ट आदि पहनने के रोचक किस्से उन्होंने विस्तारपूर्वक बतायेण् उन्होंने कई दिलचस्प किस्से साझा किये जैसे वह परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करते थे।

उन्होंने बताया कि सहपाठी जो पढ़ते थे वे बस उन्हें ज़ोर से पढ़ने को कहते थे और सुन कर ही उन्हें याद कर लेते थेण् इस प्रश्न से उन्होंने विद्यार्थियों को श्रवण शक्ति एवं श्रुति आधारित भारतीय ज्ञान परंपरा का महत्व समझाया। विद्यार्थियों के आग्रह पर उन्होंने रश्मिरथी की पंक्तियाए शिव तांडवए प्रिय तुमए बचपन याद आता है एवं माँ पर आधारित कविता सुनाई। उन्होंने अपनी पुस्तक से व्यंग्य ष्मनोविज्ञान के क्रांतिकारी सूत्रष् का भी पाठ किया।

उन्होंने विद्यार्थियों के अन्य सवाल जैसे निरंतर प्रयास करने के बावज़ूद सफलता न मिलनाए आध्यात्मिकत चिंतन को कैसे बढ़ाये आदि गहन प्रश्नों के भी सरलता से उत्तर दिया एवं कहा कि असफलता जैसी कोई चीज़ नहीं होतीए हमें बस इच्छित फल प्राप्त नहीं होता हैण् नियति को स्वीकारते हुए हमें प्रकृति पर भरोसा करना चाहिए कि इससे कुछ और बेहतर होगाण् उन्होंने कहा कि असल सुख लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जो प्रक्रिया है उसी में होता है क्यूंकि लक्ष्य प्राप्ति के बाद हम फिर कोई दूसरा लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैंण्

कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए विस्तारपूर्वक जीवन और शिक्षा के क्षेत्र की जरूरी बातें साझा कींण् उन्होंने तीनबत्ती के कई किस्से साझा कियेण् उन्होंने अपने कई मित्रों का भी जिक्र कियाण् कार्यक्रम में सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्यए पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने भी संवाद कियाण्संचालन सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक डॉ राकेश सोनी ने कियाण् परिचय डॉण् आशुतोष ने प्रस्तुत कियाण्ण् इस अवसर पर युवा नेता गौरव सिरोठिया, सागर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, पत्रकार, समाजसेवी, जिला प्रशासन के कई अधिकारी, पूर्व और वर्तमान छात्र, शिक्षक, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Gour Utsav-खजाने की तरह हैं विश्वविद्यालय के लिए एलुमनाई-कुलपति

सागर वॉच/
डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में गौर उत्सव के अंतर्गत गौर व्याख्यानमाला का आयोजन विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन के तत्त्वावधान में किया गया जिसका विषय था भारतीय ज्ञान परंपरा एवं चरित्र निर्माण था । मुख्य वक्ता विवि के पूर्व कुलपति प्रो एस पी व्यास थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने की. मंच पर प्रो. आर के त्रिवेदी, प्रो. के एस पित्रे एलुमनाई एशोशिएसन के अध्यक्ष मौजूद रहे.

कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने कहा कि आज विश्वविद्यालय की ख्याति पूरे शहर, प्रदेश और हर जगह व्याप्त है. उन्होंने कहा कि एलुमनाई विश्वविद्यालय के लिए वह चीज है जिससे विश्वविद्यालय जिंदा रहता है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन गुरुकुल परंपरा में व्यक्ति का व्यक्तित्व विकास गुरु ही करते हैं । यदि हम शिक्षा को आगे ले जाना चाहते हैं तो हमें एलुमनाई को साथ में लेना होगा। 

एक अच्छा शिक्षक समस्या से पार ले जाता है. हमें यह सोचना है कि जिंदगी में हम क्या करना या पाना चाहते हैं तभी हम लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। हमें चाहिए कि लाख आंधियां चलें लेकिन दीपक जलता रहे, इस तरह के श्रम और दृढ़ संकल्प से ही लक्ष्य हासिल होता है।

सार्थक जीवन ही सफलता का पैमाना है . प्रोण् व्यास
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो व्यास ने कहा कि जिंदगी में यह मायने नहीं रखता कि हम जिंदगी में कितने सफल हुएए बल्कि मायने यह रखता है कि जिंदगी हमने कितने सार्थक ढंग से जी है। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा में बुद्धए कबीरए गांधी तथा तुलसीदास का उल्लेख करते हुए बताया कि हमारी भारतीय ज्ञान परंपरा में सच को पहचानने तथा ज्ञान को अर्जित करना इन मनीषियों ने आसान किया है। कबीर ने वह कहा जो उन्होंने देखाण् जब मैं था तब हरि नहीं अब मैं हूं हरि नाही । यही दर्शन है । जो हमने देखा है वही सत्य हैण् ज्ञान के आयोजन से व्यक्ति का चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास होता है जो उसके मानव धर्म निभाने में दिखता है । उन्होंने कहा कि सर हरिसिंह गौर नाम उन सर्वोपरि महान दानवीर में से एक है जो जानते थे कि हमने शिक्षा पा लिया तो सब कुछ पाया जा सकता है। 
स्वागत भाषण एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो, के एस पित्रे ने दिया,सचिव प्रो पुणतांबेकर ने एसोसिएशन का विवरण प्रस्तुत किया और जनवरी 2023 में आयोजित की जाने वाली मेगा मीट का भी विवरण प्रस्तुत कियाण् दियाण् उन्होंने 75 पेंटिंग्स भेंट करने के संकल्प को पूर्ण करते हुए विश्वविद्यालय को अपनी बनाई पेंटिंग्स भेंट कीण् प्रो पी अग्रवाल ने कार्यक्रम में एलुमनाई एसोसिएशन को पुनः जीवंत करने के लिए कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता का धन्यवाद किया और प्रो व्यास का परिचय प्रस्तुत किया। 

संचलान डॉ शालिनी चोइथरानी ने कियाण् पूर्व छात्र अमरकांत जैन ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में प्रो चंदा  बेन, प्रो सुबोध जैन, प्रो पाटिल, कुलसचिव संतोष सोहगौरा, विवि के कई शिक्षकए छात्र और अधिकारी मौजूद रहे,  कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Gour Utsav-किसानों का घर टपकता है तब भी दुआ बारिश की करता है

सागर वॉच/
डॉ. हरिसिंह गौर विवि के सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित किए जा रहे 9 दिवसीय गौर गौरव उत्सव के तृतीय दिवस में मिमिक्री एवम भाषण प्रतियोगिता विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में संपन्न हुई। मिमिक्री में छात्रों ने जानवरों, फिल्मी कलाकारों, नेताओं, वाहनों आदि की आवाज़ों को निकाल कर दर्शकों को खूब हंसाया। छात्र प्रदीप रजक ने मुर्गे, गधे और कुत्ते की आवाज़ निकल कर वाह वाही लूट ली।

भाषण प्रतियोगिता के विषय "आत्मनिर्भर भारत एवम ग्रामीण विकास" पर छात्र कुलदीप केशरवानी ने लिज़्जत पापड़ कंपनी का उदाहरण देते हुए, अपना वक्तव्य दिया जोकि सात महिलाओं से शुरू हुई थी और आज 45 हजार महिलाए उसके द्वारा रोजगार प्राप्त कर रही हैं। अदिति नाहर ने कोविड 19 के बाद विश्व गुरु बनने पर भारत की जीत पर जोर दिया। दीनदयाल अहिरवार ने डॉ हरिसिंह गौर के उदाहरण से आत्मनिर्भरता पर विचार रखे। केतुल जैन ने वर्तमान सरकार की चुनौतियों पर विचार रखे। महक देवलिया ने कहा कि गांधी के पदचिन्ह ही आत्मनिर्भरता की नींव है। अलीशा आफरीन खान ने स्वदेशी औषधियों और खान पान पर जोर दिया। ऋतिक नागर ने केरल और तमिलनाडु की सरकारों के द्वारा पंचायतों को दिए अधिकारों की बात कही। रिती तिवारी ने भारतीय किसानों की पारंपरिक तरीकों पर जोर देने की बात कही। साहिल खान ने मेक इन इंडिया पर विचार रखे।
मिमिक्री प्रतियोगिता में सात स्कूलों ने भाग लिया ,तथा भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 37 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. किरण आर्य, डॉ. बबलू राय, डॉ. अरविंद कुमार गौतम एवम मिमिक्री विधा के निर्णायक डॉ. राकेश सोनी, श्री बालमुकुंद अहिरवार, एवम श्री राघवेन्द्र सिंह लोधी थे।
कार्यक्रम के अतिथि विवि के प्रभारी कुलपति प्रो. पी के कठल, प्रो. आर के त्रिवेदी, डॉ. राजू टंडन, प्राचार्यबीटीआईई महाविद्यालय, डॉ. आशीष पटैरिया, प्राचार्य बीकेपी महाविद्यालय थे ।
उपसंहार तथा आभार ,राष्ट्रीय छात्र सांसद के विजयी छात्र प्रताप राज तिवारी ने पढ़ा।मंच संचालन छात्रा अर्ची, देवकुमार, सौरभ एवम श्रुति ने किया ।
गौर गौरव दिवस के चतुर्थ दिवस में आचार्य शंकर भवन में दोपहर 12 बजे से ललित कलाओं , पेंटिंग, पोस्टर , रंगोली आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।

Dr Gour   Jayanti -दीपावली पर्व जैसी मनाई जाएगी गौर जयंती व  गौरव दिवस

सागर वॉच/
डॉ. हरि सिंह गौर की जंयती और सागर गौरव दिवस के आयोजन के लिए नगरीय विकास विभाग की ओर से सवा करोड़ रू. की राशि मंजूर की है।उन्होंने कहा कि सागरवासियों की सहभागिता से आगामी 26 नवम्बर को  डॉ. गौर जंयती और सागर गौरव दिवस को दिवाली पर्व जैसा मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 नवम्बर को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी है।  मुख्य मंत्री श्री चौहान मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने से पहले  शाम 5 बजे डॉ. गौर की समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण करेंगे तथा तीनबत्ती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

नगरीय विकास मंत्री ने गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में डॉ. गौर की जंयती और सागर गौरव दिवस मनाने के तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियों और सुझाव लेने को लेकर सभी वर्गो, जनप्रतिनिधियो, व्यवसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और पत्रकार बंधुओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के लिए आयोजन समिति में शहर के गणमान्य नागरिकों को शामिल किया गया है। डॉ. गौर की जयंती और सागर गौरव दिवस चूकिं गैर राजनैतिक आयोजन है, इसलिए इसमें सभी को आंमत्रित किया गया है।  

26 नवम्बर को तीनबत्ती से कटरा चौकी के बीच कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुति होगी।इस कार्यक्रम के सिलसिले  में  सभी पार्षदां से अनुरोध किया कि वे अपने वार्ड में भी आयोजन को लेकर समिति गठित करें। 20 नवम्बर को एक ही समय पर बैठक आयोजित कर घर-घर जाकर लोगों को हल्दी पीले चावल देकर आंमत्रित करे। सोशल  मीडिया पर भी आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी उन्होंने कहा।


विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागर का नाम सागौर और विश्वविद्यालय में डॉ. गौर के नाम से पीठ स्थापित करवाने का सुझाव दिया।  श्री जैन ने अपनी ओर से आयोजन के लिए 2.51 लाख रू. देने की घोषणा की। 

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने घोषणा की कि हर पंचायत मुख्यालय पर दीपावली जैसा पर्व मनाया जाएगा। श्री राजपूत ने अपनी ओर से एक लाख रू. देने की घोषणा की। 

बैठक में श्री सुरेश आचार्य, डॉ. सुखदेव मिश्रा, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, अमर जैन, कृष्णवीर सिंह अधिवक्ता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. अंकलेश्वर दुबे, शैलेष केशरवानी, पत्रकार सर्वश्री अभिषेक यादव, संदीप तिवारी के अलावा सुरेन्द्र जैन, संतोष जैन,रानी अहिरवार पार्षद, याकृति जडिया पार्षद, देवेन्द्र पुस्केले, धमेन्द्र खटीक आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
 
आयोजन के लिए मिला 20 लाख से अधिक का जनसहयोग
बैठक में उपस्थित अनेक जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों, व्यापारिक संस्थाओं की ओर से जनसहयोग स्वरूप धनराषि देने की भी घोषणा की गई। उक्त राशि को आयुक्त नगर निगम  चन्द्रशेखर शुक्ला के पास जमा कराया जाएगा। 

सहयोग राशि देने वालों में 

  • समाज सेवी मीना पिंपलापुरे 3 लाख रू
  • राहुल साहू राजा क्रॉउन पैलेस होटल 2.21 लाख रू 
  • सर्वश्री नेवी जैन 1.11 लाख रू
  • प्रकाश  चौबे 1 लाख रू 
  • सत्येन्द्र सिंह होरा 1 लाख रू 
  • अशोक साहू चकिया 21 हजार रू
  • अशोक दुबे 21 हजार रू
  • महेश साहू 1 लाख रू
  • गोलू जैन 51 हजार रू
  • राधे-राधे मंडल 11 हजार रू
  • रमेश चौरसिया कल्प धाम गुप्र 3 लाख रू
  • संतोष जैन गडी 1 लाख रू
  • नंदकिशोर 51 हजार रू
  • राजेष मलैया 51 हजार रू 
  • उमेश यादव 51 हजार रू
  • मनोज रैकवार 21 हजार रू
  • कमलेश बघेल 51 हजार रू
  • अरूण सिघंई एवं 
  • सागर प्रसूति गृह 31-31 हजार रू. प्रमुख है।


प्रारंभ में जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने तीन दिवसीय आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  पहले दिन स्कूल स्तर से विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी। प्रत्येक वार्ड से रैली निकलकर पद्माकर सभागार में समाप्त होगी। फिल्म कलाकार श्री आशुतोष राणा व युवाओं और छात्रों के बीच संवाद का कार्यक्रम होगा। 

शाम को महापौर संगीता तिवारी की अध्यक्षता में महिलाओं को कार्यक्रम होगा। 25 नवम्बर को हर वार्ड से साईकिल रैली निकलेगी, जो पद्माकर सभागार में समाप्त होगी। सुबह 9 बजे सभी विद्यालय के बच्चे रैली के रूप में निकलकर गौर मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। 12 बजे फिल्म प्रदर्शन के द्वारा स्कूली बच्चों को डॉ. गौर व सागर के विकास की जानकारी दी जाएगी। दोपहर 1 बजे रक्तदान शिविर  तथा 4 बजे सिने कलाकार मुकेश तिवारी का संवाद कार्य्रकम होगा।  शाम 6 बजे सभी वार्डो में दीप, उत्सव होगा।


Press Confrerence-वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता 10  मार्च से

सागर वॉच/ 07 मार्च/
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 से 13 मार्च 2022 तक किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र की 65 विश्वविद्यालय प्रतिभागिता करेंगे। 

इस अवसर पर आयोजित प्रेस-वार्ता में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि कोरोना की लम्बी अवधि के बाद विश्वविद्यालय परिसर में खेल गतिविधि एक बड़े आयोजन के साथ शुरू हो रही है 

भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली और विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा चार दिवसीय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. खेल से संबंध आत्मीय और प्रगाढ़ होते हैं और हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है, इसलिए खेल से जुड़े रहना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति में खेल की भावना होनी चाहिए

शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो. रत्नेश दास ने 10 से 13 मार्च तक चलने वाली प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मानदंड के अनुसार निर्णायक मंडल को भी आमंत्रित किया गया है सभी प्रतियोगी टीम के आवास-भोजन इत्यादि की व्यवस्था विश्वविद्यालय परिसर में की गई है। कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने सभी पत्रकार गणों का आभार प्रकट किया।

पूर्व में भी विश्वविद्यालय में हुई हैं अंतर-विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताएं

प्रो. दास ने बताया कि विश्वविद्यालय खेल परिसर में वर्ष 2002 में बैडमिन्टन, 2010-11 में टेबल-टेनिस, 2011-12 में हॉकी एवं बालीवाल अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है. इसके साथ ही 2015-16 में अंतर-विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा चुका है. यह प्रतियोगिता 19 दिनों तक चली. इसी क्रम में खो-खो (पुरुष) का यह आयोजन कई मायने में महत्त्वपूर्ण है।

ये विश्वविद्यालय कर रहे हैं प्रतिभागिता

डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा औरंगाबाद, कवियत्री भीनाबाई सी.एन.एम.विवि.जलगांव, जेआर.एन. विश्वविद्यालय, उदयपुर. महाराजा गंगा सिंह विवि बीकानेर, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, राजीव गांधी प्रौदयोगिकी विवि, भोपाल, देवी अहिल्याबाई विवि इंदौर, वीरनर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, आईआईएस जयपुर, स्वर्णिम गुजरात विश्वविद्यालय , एम.एस यूनिवर्सिटी बड़ौदा, एस.जी.बी. विश्वविद्यालय अमरावती, आर.टी.एम. विश्वविद्यालय नागपुर, सरदार कृषिनगर डी.ए. विवि. गुजरात, भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय पुणे, गोविंद गुरु आदिवासी विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, एलएनआईपीई ग्वालियर.

श्री गोविंद गुरु यूनिवर्सिटी गुजरात, हेमचंद्रचार्य उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय, भगवान महावीर विवि सूरत गुजरात, भक्तकवि नरसिंह विवि, गुजरात, पैसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, सेज यूनिवर्सिटी इंदौर, राजऋषि भर्तृहरि विश्वविद्यालय अलवर, नवसारी कृषि विश्वविद्यालय, नवसारी, जूनागढ़ कृषि यूनिवर्सिटी जूनागढ़ गुजरात, गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिद्धपुर, गुजरात, निम्स विवि राजस्थान, जयपुर, सिंघानिया विवि झुंझुनू, राजस्थान, माधव यूनिवर्सिटी राजस्थान, श्री कौशलदास विवि, शिवाजी विवि कोल्हापुर

सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे, कच्छ विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय, एम.के. भावनगर विश्वविद्यालय, सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभनगर, आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर, पंडित डीयूएस यूनिवर्सिटी सीकर, गुजरात टेक्नोलॉजिकल गुजरात, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, पुण्यश्लोक सोलापुर विश्वविद्यालय, एम.पी.के.वी. विश्वविद्यालय राहुरी अहमदनगर, पारुल यूनिवर्सिटी, गुजरात एस.आर.टी.एम.विश्वविद्यालय, नांदेड़, कोटा विश्वविद्यालय, कादी सर्व विवि गांधीनगर, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल, जगन्नाथ विवि, जयपुर, निरमा विवि अहमदाबाद, मौलाना आजाद विवि जोधपुर, एम.डी.एस. विश्वविद्यालय अजमेर, कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि, सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट, महाराजा छत्रसाल विवि छतरपुर, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गुजरात, आईआईटीई स्टेट यूनिवर्सिटी गुजरात, गुजरात विवि अहमदाबाद, रानी दुर्गावती विवि जबलपुर, मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई

प्रदेश में शराब बंदी को लेकर महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
 

News In Short : ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच : 24 जनवरी 22

प्रदेश में शराब बंदी को लेकर महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन 

↻ प्रदेश में शराब बंदी को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधन ज्ञापन महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष  के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने नगर दण्डाधिकारी सागर को सौपा

ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू की जाय क्योंकि शराब दुगुर्णो की खान है इसके सेवन से सामाजिक अपराध बढ़ते है,छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं पर बुरा असर पड़ता है साथ ही सेवन करने वाले परिवारों के घरों में निर्धनता बढती है 

ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने म.प्र.सरकार द्वारा हाल में ही निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में सस्ते दामों पर शराब का विक्रयकरने,इसके विक्रय करने हेतु मॉल और घरों में भी शराब विक्रय के लायसेंस देने के फैसले को समाज और महिला विरोधी बताया 



विधि विभाग की छात्रा जाएगी 
पर्यावरण युवा संसद 2022 में

विधि विभाग की छात्रा जाएगी पर्यावरण युवा संसद 2022 में
↻ डॉ हरिसिंह गौर  केंद्रीय विश्वविद्यालय  की की विधि विभाग की छात्रा अदिति त्रिपाठी का चयन पर्यावरण युवा संसद 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता के लिए हुआ है अब वे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 में प्रतिभागिता करेंगी

अदिति ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े जीवन शैली, आर्थिक और सामाजिक बदलाव विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए 68 प्रतिभागियों के बीच चयनित प्रथम दस में अपनी जगह बनाई है जो अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभागिता करेंगे


प्लेसमेंट ड्राइव 31 जनवरी को

↻ आत्मनिर्भर मप्र के अन्तर्गत शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने मेडिकल कॉलेज के सामने जिला रोजगार कार्यालय में 31 जनवरी को प्रातः 11 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित होगी। 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड सागर ब्रांच, यशस्वी ग्रुप पीथमपुर, गोल्डन फार्मा सागर में अलग-अलग पदों के लिए योग्यता कक्षा 12वीं एवं स्नातक, आईटीआई के लिए वेतन 7 से 10 हजार रूपये तक रहेगा। रोजगार उप संचालक डा एमके नागवंशी ने बताया कि साक्षात्कार में शामिल होने के लिये कार्यालय में संपर्क करें।

भाजपा बूथ स्तर तक सुनवाएगी मन की बात 

↻ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री के 30 जनवरी को 11 बजे प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम के प्रभावी विस्तार हेतु माधव सिंह सिलोधा को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है। 

मंत्री  के निर्देशानुसार सभी प्रभारियों का दायित्व होगा कि आगामी 30 जनवरी के पहले तक प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर तक मन की बात कार्यक्रम हेतु
सुनिश्चित करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी केंद्रों पर आगामी 30 जनवरी को↻ 11 बजे प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए अधिक से अधिक उपस्थिति रहे।
Stirct Action- केंद्रीय विश्वविद्यालय  परिसर में बिक रहे थे  तम्बाकू-युक्त  पदार्थ


सागर वॉच/ 06 जनवरी 2022/डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के परिसर स्थित दुकानों पर तम्बाकू संबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री की लगातार  शिकायतें मिलने के बाद विश्वविद्यालय की डॉ.  संपदा अधिकारी और सुरक्षा विभाग के संयुक्त टीम ने परिसर स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया 

सुरक्षा अधिकारी डॉ. हिमांशु कुमार ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान कई दुकानों से तम्बाकू से संबंधित नशीले पदार्थ पाए गए संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि इस तरह के पदार्थ उनकी दुकानों पर पाए जाएंगे तो उनकी दुकानों का आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी

टीम को अज्ञात रूप से तम्बाकू सामग्री भी मिली जिन्हें टीम द्वारा जब्त कर लिया गया और उन्हें विधिवत कार्रवाई कर नष्ट कर दिया गया गौरतलब है कि विश्वविद्यालय परिसर में नशीले पदार्थों की बिकी और सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है


प्रो. जे. के. जैन वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष नियुक्त

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने वाणिज्य विभाग के प्रो. जे. के. जैन को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति आगामी तीन वर्ष या उनकी सेवानिवृत्ति तक के लिए की गई है. इसके पूर्व प्रो. डी. के नेमा विभागाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे थे। कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।