Articles by "MediaWatch"
MediaWatch लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

देश में मंडल कमीशन को उनसे गर्दन पकड़कर लागू करवाया गया

MEDIA WATCH--ख़बरों की खबर 
13-Jan -2023

अख़बारों में आज की सुर्ख़ियों में Asianet ने  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान को अहमियत से छपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में  समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर तैयारी चल रही है। अखबार ने इसे  लोकसभा चुनाव 2024 के पहले देश के सबसे बड़े मुद्दे पर किसी भी जिम्मेदार बीजेपी नेता का   सबसे बड़ा बयान बताया। 

....हिंदुओं का अपमान-BJP

वहीं Live Hindustan रामचरितमानस मानस को लेकर बिहार के मंत्री चंद्रशेखर के हालिया बयान को लेकर बड़ी खबर छपी है। खबर में कहा गया है की मंत्री के बयान की बड़े बड़े लोगों द्वारा आलोचना की जा रही है। आलोचना करने वालों में कवि कुमार विश्वास, जैसे नाम भी शामिल हैं।    भाजपा ने भी इसे हिंदुओं का अपमान बताया है।  

Mandal Commisson Report and Sharad Yadav

आजतक चैनल ने अपनी वेबसाइट पर समाजवादी नेता शरद  यादव के निधन पर एक पुराने किस्से का जिक्र कर उन्हें याद किया है। खबर में बताया है कि 

शरद यादव ने 'The DISRUPTOR: How Vishwanath Pratap Singh Shook India' में लिखा  है कि उन  दोनों ही (शरद यादव और वीपी सिंह) मंडल कमिशन की रिपोर्ट को लेकर प्रतिबद्ध थे, लेकिन वीपी सिंह आरक्षण को तत्काल लागू करने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं थे. लेकिन मजबूरियों का हवाला देते हुए वीपी सिंह को मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू करने के लिए मजबूर कर दिया किताब में दावा है कि देश में मंडल कमीशन को उनसे गर्दन पकड़कर लागू करवाया गया था।

Joshimath Sinking..

Dainik Jagran की ताज़ा रपट का मानना है कि जोशीमठ में भूधंसाव अब भी लगातार जारी है। नगर क्षेत्र में भूधंसाव प्रभावित भवनों की संख्या 723 से बढ़कर 760 हो गई है। असुरक्षित क्षेत्र में पहले जहां 86 भवन शामिल थे, अब वह बढ़कर 128 हो गए हैं।

Bhagwat Katha Day-2-भाव सांसारिक वस्तुओं के लिए नहीं भागवत प्राप्ति के लिए रखें -नागर  जी

सागर वॉच
। 28 दिसम्बर 2021। 
गाय पशु नहीं है,तुलसी वृक्ष नहीं है,श्रीमद् भागवत कोई कहानी नहीं है और भारतवर्ष कोई मिट्टी का ढेला नहीं है| इन सब में परमात्मा का वास है इनके प्रति श्रद्धा,भक्ति और विश्वास होना जरूरी है| यह बात ग्राम पटकुई बरारू वृंदावन धाम परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा सप्ताह के द्वितीय दिवस संत कमल किशोर नागर जी ने कही|  

उन्होंने भाव की अहमियत बताते हुए कहा कि भगवान को पाने के लिए ह्रदय में भाव होना चाहिए| अपना भाव इतना बड़ा दो कि आसमान छुए, लेकिन भाव भागवत प्राप्ति के लिए होना चाहिए ना की सांसारिक वस्तुओं के लिए| संत श्री के मुताबिक  राम से राम का नाम बड़ा है, नारी से उसका सुहाग बड़ा है, पृथ्वी से आकाश बड़ा है, कृष्ण से उनकी कथा बड़ी है और मारने वाले से बचाने वाला सबसे बड़ा है|

संत श्री नगर ने सुख और दुःख पर कहा किसंसार में सब कुछ खरीदा जा सकता है लेकिन कभी सुख नहीं |इसी तरह दुख को बेचा नहीं जा सकता| जिनके कर्म अच्छे हैं तो सुख उनके पुण्य रूपी भंडार में जमा हो जाता है | हरि गुण गाने से ही पाप घटता है|

वृंदावन धाम के पंडाल में बड़ी संख्या में कथा श्रवण के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का अमृत पान कराते हुए पंडित कमल किशोर नागर जी ने कहा कि अपने जीवन में गाय की सेवा करके, सत्संग करके, ध्यान करके, माला जप के देखो कभी रक्तचाप नहीं होगा| रक्तचाप  पहले नापना और यह सब करके नापना, अंतर समझ में आए तो यही करना और इसे प्रभु की कृपा समझना|

उन्होंने कहा कि जीवन में यह बात ध्यान रखें कि  संत ने कहा कि लोग रोटी की व्यवस्था तो कर लेते हैं लेकिन मुक्ति की व्यवस्था में पीछे रह जाते हैं| पेट खाली है इसकी चिंता है लेकिन हृदय खाली है  उसका भी ध्यान करो|हृदय में भगवान का वास हो तो यह जीवन तर जाता है| 

उन्होंने कथा प्रसंग सुनाते हुए कहा कि उद्धव जी जब गोकुल गए तो लौटने में 2 महीने लगा दिए| कृष्ण जी ने जब कारण पूछा तो उद्धव जी ने कहा कि भगवन जो आनंद आपके भजन में है वह आनंद आप में नहीं है | यह बात गोपियों ने साबित कर दी|  भगवान आपसे बड़ी तो आप की कथा है| जो कथा को अवतार समझता है वह  अवसर है और इस अवसर को खोना नहीं चाहिए| 

संत श्री ने कहा कि मंदिर की मूर्ति को कभी पाषाण न समझे|मूर्ति बोलती नहीं है लेकिन भगवत दर्शन कराती है और कथा दर्शन नहीं देती लेकिन मोक्ष का मार्ग बताती है, इसलिए जीवन में दोनों को अपनाएं| 

कथा अवसर पर मुख्य यजमान श्रीमती राम श्री, श्याम केशरवानी, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, सुशील तिवारी, मदन सिंह राजपूत, पृथ्वी सिंह ठाकुर, जगदीश गुरु, विनोद  गुरु, राजेश केसरवानी, सोहन केशरवानी, मोहन केशरवानी, राकेश राय बेगमगंज,राजेंद्र बरकोटी,नितिन राय सिलवानी के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

Panchayat Election Update- निर्वाचन आयोग ने किये  पंचायत चुनाव निरस्त,  मंत्री ने कहा धन्यवाद

सागर वॉच। 28 दिसम्बर 2021 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव निरस्त करने के फैसले का स्वागत करते हुए आयोग को इस निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। मंत्री श्री सिंह ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने केबिनेट की बैठक में अध्यादेश वापस लेने का निर्णय लिया जिसके बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव निरस्त किया जाना संभव हो सका। 

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां जारी बयान में कहा है कि सरकार का लक्ष्य ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी  आरक्षण के साथ चुनाव कराने का है। इसके लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है। हमने समय मांगा है ताकि सारी बाधाओं को शीघ्रता से दूर किए जाने पर कार्य हो सके। जितनी भी संवैधानिक प्रक्रियाएं  हैं उन्हें पूरा करते हुए शीघ्र चुनाव कराने की कोशिश होगी जिसमें ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी  आरक्षण के साथ जनप्रतिनिधित्व मिल सकेगा।


Bhagwat katha-संस्कृति को नष्ट करने वाले  फैशन को देश में घुसने  से रोके- संत कमल किशोर


सागर वॉच|27 दिसम्बर 2021| संपन्नता और सद्बुद्धि का साथ कम ही होता है। सम्पन्नता के साथ यदि सद्‌बुद्धि है तो समझो यह प्रभु की कृपा है। यह विचार संत श्री कमल किशोर नागर ने ग्राम पटकई बरारू में श्रीम भागवत कथा के प्रथम दिवस श्रद्धालुओं के समक्ष व्यक्त किए। कथा के प्रारंभ से पूर्व मध्य कलश यात्रा पर निकाली गई।

श्री नागरजी ने कहा कि अपनी संपूर्ण जीविका चलाते हुए मी ठाकुर जी को थोड़ा समय अवश्य देना। ठाकुर जी को समय देने वालों को हाथों हाथ वापस भी मिलता है । भगवान को जब घाव हुआ तो  द्रौपदी अपनी साड़ी फाड़कर पट्टी बांधी और समय पर भगवान ने इतनी बड़ी साड़ी लौटाई  कि दुःशासन खींचते-खींचते थक गया। भगवान पर हमेशा भरोसा  रखो। 

संत श्री नागर जी ने कहा कि जीवन में तीन जगह वक्त अवश्य पहला उसे जिसका समय खराब चल रहा हो वहां आपका दुखी समय से परिचय हो जाएगा दूसरा उसे जो बीमार हो, उसका हालचाल पूछने जाने से आपका बीमारी से परिचय हो जाएगा, तीसरा घर में यदि कोई बुजुर्ग पलंग पर पड़ा हो तो उसे समय अवश्य देना तो आपका कभी बुढ़ापा नहीं बिगड़ेगा।

संत श्री ने कहा कि पुत्रवान  बनने पर लोग  पुत्र को  सौभाग्यशाली मानते है लेकिन पहले इसका अनुभव तो लो। पुत्रवान बनने से ज्यादा जरूरी पुण्यवान बनना है। यदि पुत्र अच्छा है तो आपका पुण्य अच्छा है। क्योंकि आज के हालात ऐसे है कि पिता वाकर पकड़कर चल रहा है और पुत्र कुत्ते की सांकल  पकड़कर चल रहा है। 



संत श्री नागर जी ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा मोक्ष का ग्रंथ है। इसको सुनने धुंधकाटी जैसे दुष्ट, अत्याचारी को मोक्ष प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि सुख और  धन के पीछे भागने की बजाए भगवान के पीछे भागो उसी से मोक्ष मार्ग मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत विद्वानों को देश है बुद्धिमानों का नहीं। विद्वानों को परमपिता की कृपा प्राप्त होती है और बुद्धिमानों को सब कुछ पैसा है! उन्होंने हम दुश्मनों  को तो सीमा  पर रोक रहे हैं लेकिन फैशन तेजी से भारत में घुस रहा है और संस्कृति को नष्ट कर रहा है। इसे रोकना होगा।

 कलश यात्रा -

श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व पटकुई स्थित हरिहर मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई मुख्य यजमान श्रीमती राम  एवं श्याम बाबू केशरवानी सिर पर श्रीमद भागवत जी लेकर चल रहे थे। पीताम्बर वस्त्रों  में सजी महिलाएं सिर पर कलश लिए मंगल गान करती चल रही थी। 

इस अवसर पर राजेश के
शरवानी, सोहन मोहन केशरवानी, विधायक प्रदीप लारिया, राजकुमार धनौरा, मदनसिंह राजपूत, राकेशराय बेगमगंज, कृष्ण मोहन माहेश्वरी, राजेन्द्र बाकोरी, इंद्रजीत सिंह, जगदीश गुर, मोनू यादव, अनिल साहू, सौटम केशरवानी, रवीन्द्र चौरसिया, ओम प्रकाश केशरवानी, योगेन्द्र केशरवानी, कपिल केशरवानी, नितिन राय, प्रवीण आदि उपस्थित थे।

Freedom 2 Walk-शहर को पुरस्कृत करना है तो पैदल  या साइकिल पर चलिए
 सागर 27 दिसम्बर 2021

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और स्मार्ट सिटी मिशन 1 से 26 जनवरी तक फ्रीडम टू वॉक एंड साइकिल अभियान शुरू कर रहा है। इस अभियान के तहत होने वाली स्पर्धा में देशभर के शहर शामिल होंगे। 

जिस शहर के नागरिक ज्यादा पैदल चलेंगे और ज्यादा साइकिल चलाएंगे, उस शहर को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इन दोनों स्पर्धाओं में शहर में अव्वल आने वाले नागरिकों को भी पुरस्कार मिलेंगे।

फ्रीडम टू वॉक एंड साइकिल अभियान में सभी शहरों के नागरिक शामिल होंगे। वे जितना पैदल चलेंगे या साइकिल चलाएंगे, उसे मोबाइल एप द्वारा काउंट किया जाएगा। ऐसा 1 से 26 जनवरी तक रोज किया जाएगा। इन 26 दिनों में जो नागरिक सबसे ज्यादा पैदल चलेगा और जो सबसे ज्यादा साइकिल चलाएगा उसे पुरस्कृत किया जाए। 

इसी तरह स्पर्धा में शामिल प्रत्येक शहर के सभी नागरिकों के वॉकिंग और साइक्लिंग के किलोमीटर जोडे जाएंगे। दोनों कैटेगरी में देश में जिस शहर के नागरिक ज्यादा पैदल चलेंगे या ज्यादा साइकिल चलाएंगे, उस नंबर वन शहर को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

आप ऐसे हो सकते हैं शामिल

फ्रीडम टू वॉक में शामिल होने के लिए लिंक  ेवतजनतस.ंज/इतÛक्प् पर और फ्रीडम टू साइकिल में शामिल होने के लिए
रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन क्यू आर कोड के माध्यम से भी किया जा सकता है। इसके बाद आपको बताए गए तीन मोबाइल एप में से कोई एक एप डाउनलोड करना होगा। 1 से 26 जनवरी तक रोज जब आप पैदल चलें या साइकिल चलाएं तो इस एप को चालू रखें। यह आपके द्वारा चले गए या साइकिल चलाने के किलोमीटर काउंट करेगा। इसी आधार पर विजेता तय किए जाएंगे।

Innovation-फसलों में नयी जान फूंक रहा है तरल यूरिया

 सागर 26 दिसम्बर 2021

खाद की किल्लत एवं पर्यावरण समस्या दूर करने के लिए जिले के किसान खाद के नए अवतार  तरल यूरिया (नैनो यूरिया) को अपना रहे हैं। जिले में इस साल 15 हजार बोतल नैनो यूरिया की खपत हो चुकी है, जिसे कृषि अधिकारी अच्छा रुझान मान रहे हैं। कृषि विभाग नैनो यूरिया को बढ़ावा भी दे रहा है। किसानों के बीच आयोजित सभाओं में नैनो यूरिया के इस्तेमाल की जानकारी दे रहे हैं।

विशेषज्ञों कि माने  तो  नैनो यूरिया में नाइट्रोजन की बर्बादी कम है, और पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी अच्छा है। इससे जलस्रोत दूषित होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। साथ ही किसानों के लिए यह किफायती भी है, इसका परिवहन व भण्डारण भी बहुत सुगम है।

कृषि विभाग के उप संचालक बी.एल.मालवीय ने कहा है कि नैनो यूरिया पत्तियों के माध्यम से काम करती है। जबकि दानेदार यूरिया जड़ के माध्यम से काम करती है। दानेदार यूरिया का इस्तेमाल करने पर 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा ही पौधों को मिल पाता है। बाकी जमीन और हवा में चला जाता था। 

जबकि नैनो यूरिया का इस्तेमाल करने पर इसके नाइट्रोजन का लगभग 80 से 85 प्रतिशत पौधों में जाता है। नैनो तरल यूरिया को 94 से ज्यादा फसलों पर देश भर में परीक्षण किया गया है। धान, आलू ,गेहूं, मक्का , प्याज , लहसुन और सब्जियों समेत सभी फसलों पर बेहद अच्छे परिणाम मिले हैं।

जैसीनगर क्षेत्र के ग्राम सेमरा गोपालमन के किसान बारेलाल विश्वकर्मा बताते हैं कि नैनो यूरिया का इस्तेमाल अपेक्षाकृत सुलभ है एवं परिणाम बेहतर हैं। खुरई क्षेत्र के ग्राम लहटवास के किसान आशीष जैन बताते हैं कि किसान अब नैनो यूरिया का इस्तेमाल किसान करने लगे हैं। उन्होने बताया कि यह फसल पर अच्छा काम कर रहा है। मैंने भी दो एकड़ में इस्तेमाल किया है। छिड़काव के लिए आधा लीटर नैनो यूरिया 150 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे किया जाता है।


अधिक नाइट्रोजन चाहने वाली फसलों में इसे दो बार 25-30 दिनों एवं 45-50 दिनों पर स्प्रे किया जाता है। नैनो तरल यूरिया के कणों का साइज इतना कम है कि ये पत्ती से सीधे पौधे में प्रवेश कर जाता है। पौधे की जरूरत के अनुसार नाइट्रोजन को रिलीज करता है। 

जबकि दानेदार यूरिया का नाइट्रोजन सिर्फ एक हफ्ते तक काम में आता है। इसमें बेकार जाने वाली यूरिया हवा, पानी, मिट्टी को सबको दूषित करता है। इसी प्रकार से बंडा क्षेत्र के ग्राम बासोना के किसान गोवर्धन विश्वकर्मा ने बताया कि मैंने एक एकड़ में नैनो यूरिया का छिड़काव किया था। इसका परिणाम ऐसा देखने मिला की, आसपास के किसान भी इससे प्रेरित हो रहे हैं।

Vaccination Drive For Teenagers- जिले में करीब एक लाख किशोरों को लगेगा कोविड-रोधी टीका
 

सागर 26 दिसम्बर 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के मुताबिक  15 से 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिए टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है। जिला कलेक्टर द्वारा कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आरएस रोशन ने बताया कि जिले में 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं को चिन्हित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत शुरुआत में  1 लाख 41 हजार 872  बालक-बालिका टीका लगाया जायेगा। 

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 3 जनवरी 2022 दिन सोमवार से सागर जिले में भी 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ होगा इसके लिए विस्तृत समय सारणी तैयार की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सभी शासकीय एवं अशासकीय शाला में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की जानकारी प्राप्त की गई है। जिसमें शासकीय शालाओं में अध्ययनरत 01 लाख 8 हजार 55 बालक-बालिकाएं चिह्नित किए हैं, इसी प्रकार आज अशासकीय  विद्यालयों में 33 हजार  817 बालक बालिकाएं चयनित किए गए हैं जिनको टीका लगाया जाएगा।

कलेक्टर आर्य ने बताया कि 15 वर्ष से 18 वर्ष तक की बालक बालिकाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए विद्यालयों स्तर पर टीकाकरण केंद्र  तैयार किया जाएगा जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं का टीकाकरण  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में टीकाकरण  केंद्र  बनने से दूसरी खुराक लगाने में आसानी होगी।

Christmas Day Message- ...हिंसात्मक भक्ति से ज्यादा प्रेम और परोपकारिता का मार्ग चुनें...
सागर वॉच/ 24 दिसम्बर 2021/
हर समय ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया युद्ध के मुहाने पर खड़ी है। दुनिया के ज्यादातर देश अपने आर्थिक संसाधन का प्रयोग मानव हित के बदले महाविनाश के हथियारों के लिए कर रहे हैं। क्रिसमस पर्व का संदेश है कि हम संयम,स्वीकार्यता, क्षमा को अपनाएं

यह बात सागर प्रांत के बिशप जेम्स ने संत योहन के हवाले से कही। इससे पहले उन्होंने कहा कि वर्तमान में यदि इस संसार और मानव को सबसे अधिक किसी चीज की आवश्यकता है तो वह है शांति, प्रेम और क्षमा। धर्म से बढ़कर धार्मिकता को प्राथमिकता दें। वर्तमान में बढ़ रही हिंसात्मक भक्ति से ज्यादा प्रेम और परोपकारिता का मार्ग चुनें।

भौतिक या संसार की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कई सारे महापुरुषों ने जन्म लिया। लेकिन इंसान को पाप से मुक्ति  दिलाने के लिए प्रभु यीशु मानव बन दुनिया में आए। जो उनके नाम और उनके कार्यों में विश्वास करेगा, उनकी शिक्षा का पालन करेगा। उसे सारे गुनाहों से मुक्ति मिलेगी। 

बिशप जे्स ने कहा कि क्रिसमस पर्व हम से आग्रह करता है कि हम हर उस व्यक्ति तक पहुंचे। जिसे भौतिक और आत्मिक जरूरत है। उनकी कमियों को पूरा करें। अत्यधिक अपेक्षाओं के बदले सरल जीवन को सार्थक बनाएं। संयम, स्वीकार्यता, अपनापन और क्षमा को जीवन का मंत्र बनाएं। प्रभु यीशु की शिक्षा को समझें, सीखें, स्वीकार करें और पालन करें। जिससे हम दुनिया में वह बदलाव ला सकें जो हम चाहते हैं। 

धर्म से बढ़कर धार्मिकता को प्राथमिकता दें। वर्तमान में बढ़ रही हिंसात्मक भक्ति  से ज्यादा प्रेम और परोपकारिता का मार्ग चुनें। आइए हम सब मिलकर मानवता का प्रचार करें। जिससे सच्चे धर्म का प्रसार हो। अपने व€तव्य के बाद बिशप जे्स, फादर साबू, फादर साजू समेत सिस्टर्स ने प्रेस के साथियों के साथ यीशु के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। 

News In Short- कांग्रेस ने बिजली बिलों की जबरिया वसूली के खिलाफ खोला मोर्चा
NEWS IN SHORT- ख़बरें संक्षेप में /  25 DEC 2021


ओमिक्रोन के खतरे के चलते नाईट कर्फ्यू वापस लौटा 

🔘 कोविड-19 के ओमीक्रॉन बहुरूप  के प्रकरणों को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश  जारी किया है। जिसके मुताबिक रात  11 से प्रातः 5 बजे तक नाईट कर्फ्य रहेगा। सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में 18 साल से अधिक आयु के केवल उन लोगों को ही प्रवेश  की अनुमति रहेगी, जिन्होंने कोविड-19 के दोनों टीके लगवाये हैं। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों से जुर्माना वसूला जायेगा 


तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए छः तक मिलेंगे पत्र 

🔘 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन में तृतीय चरण के लिए नाम निर्देशन-पत्र 6 जनवरी तक प्राप्त किए जा सकेंगे।


पूर्व सैनिकों के लिए निकलीं भर्तियाँ 

🔘 पूर्व सैनिकों के लिए डीजीआर, नई दिल्ली अंतर्गत सी ग्रुप के पद सूचना और प्रसारण मंत्रालय में स्टॉफ कार ड्राइवर (आार्डिनरी ग्रेड), भारतीय मानक ब्यूरो में सम्पदा प्रबंधक  का पद तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में बी ग्रुप का असिस्टेंट आर्किलॉजिकल केमिस्ट का रिक्त पद है।

 
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी केप्टन (नौसेना) यूपीएस भदौरिया (से.नि.)  ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जिन पूर्व सैनिकों का पंजीयन है वे 28 दिसंबर तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते है।


विद्यार्थियों को बाँटें गरम कपडे 

🔘 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन के प्राचार्य और शिक्षकों  ने कक्षा नौवीं से 12वीं तक के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वयं एवं शिक्षकों की मदद से गर्म कपड़े वितरित किए। प्राचार्य  राममिलन मिश्रा ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म और कर्म है। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक निति अवस्थी, अरविंद गोस्वामी सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।


जिला स्तरीय युवा उत्सव 30 दिसम्बर को 

🔘 जिला स्तरीय युवा उत्सव आभासी  2021-22 का आयोजन सामूहिक लोकगीत एवं सामूहिक लोकनृत्य में आभासी  प्रतियोगिता के रूप में किया जाना है। भाग लेने वाले समूह को अपनी संबंधित विधा का (निर्धारित समय का) वीडियो बनाकर जिसमें वह प्रदर्शन के पूर्व अपना परिचय भी देंगे। 30 दिसम्बर सायं 5 बजे तक पेनड्राईव में अपने मूल आवेदन पत्र के साथ खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर में जमा कर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर सकते है।


जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव 30 दिसम्बर को 

🔘 आत्मनिर्भर मप्र के तहत  शिक्षित बेरोजगारों को  रोजगार दिलाने मेडिकल कॉलेज के सामने जिला रोजगार कार्यालय एवं पी.पी.पी. पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वधान में 30 दिसंबर को 11 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित होगी। 

वेलष्योर प्राइवेट लिमिटेड, ग्रॉफास्ट डायमंड आग्रेनिक एवं फेम इंडिया लि. भिवाडी राजस्थान में अलग-अलग पदों के लिए योग्यता कक्षा 8वीं से स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों के लिए वेतन 7 से 15 हजार तक रहेगा।  साक्षात्कार के लिये इस  लिंक     पर पंजीयन कराया जा सकता है। 

  कांग्रेस का धरना 

🔘 कोरोनाकाल में माफ़ किए गए बिजली बिलों की जबरिया वसूली के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर द्वारा बिजली दफ्तर के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन का आयोजन सिविल लाइन ब्लॉक के अध्यक्ष शरद पुरोहित द्वारा किया गया। धरना प्रदर्शन के द्वारा माफ़ किए गए बिलों की वसूली तत्काल रोकने की मांग की गई।

जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे वरिष्ठ नेता पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और सागर संभाग प्रभारी डॉ संदीप सबलोक प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे व महिला अध्यक्ष रजिया खान युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे व जितेंद्र चौधरी समेत जिला पदाधिकारी, पूर्व पार्षदगण व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

🔘 कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने शुक्रवार को लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना की समीक्षा कर निर्माण एजेंसी से मजदूरों और मशीनों की संख्या भी बढ़ा कर  काम तय समय सीमा में ही पूरे करने को कहा।  

इसी सिलसिले में कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल ने नाला टेपिंग के कार्यों को दिसंबर माह में ही पूरा करने को कहा । इसके बाद उन्होंने पूरी झील में चल रहे इंबैंकमेंट के कार्य को  जनवरी माह के अंत तक पूरा करने को कहा।  

Inaugration-स्वदेशी ज्ञान अध्ययन केंद्र शोध और प्रसार का वैश्विक केंद्र बनेगा

सागर वॉच/ 24 दिसंबर/
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में स्वदेशी ज्ञान अध्ययन केंद्र का औपचारिक शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि यह एक अनूठा केंद्र है जो देश के विरले ही संस्थानों में है। आज इसका बीजारोपण हो रहा है और अब यह भारतीय देशज ज्ञान परम्परा के संरक्षण,शोध और प्रसार का वैश्विक केंद्र बनेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय देशज ज्ञान का गौरवशाली और समृद्धिशाली इतिहास है। पहले के जमाने में जब नवीन चिकित्सा पद्धतियाँ नहीं थीं तब देशी-जड़ी बूटियों से इलाज किया जाता था जो कि बहुत कारगर होता था। आधुनिक चिकित्सा पद्धति के ज़माने में हम अपने गौरवशाली और संपन्न देशज ज्ञान परम्परा को भूलते जा रहे हैं। ऐसे समय में अपनी समृद्ध देशज ज्ञान परम्परा को सहेजने और उसे आगे बढ़ाने के लिए हमें सरकार द्वारा एक केंद्र स्थापित करने की मंजूरी मिली है। यह गौरवान्वित करने वाली बात है।

 भारत को वानस्पतिक औषधि संपन्न राष्ट्र बताते हुए कुलपति ने कहा कि जैव विविधता के क्षेत्र में भारत दुनिया के कई देशों से मजबूत स्थिति में हैं यह केंद्र पारंपरिक चिकित्सकों और औषधीय वनस्पतियों पर रिसर्च के माध्यम से एक अनूठे केंद्र के रूप में विकसित होगा

पारंपरिक चिकित्सकों के सहयोग से औषधीय जड़ी-बूटियों वाले पौधों को विश्वविद्यालय में विकसित कर फार्मेसी विभाग एवं अन्य शोध एजेंसियों की मदद से शोध करके कई उत्पाद तैयार किये जाएंगे आज आयुर्वेद कंपनियों को कच्चे माल की भी जरूरत पड़ती है हम औषधीय वनस्पतियों के आपूर्तिकर्ता के रूप में भी अपनी पहचान बना सकते हैं 

इसके साथ ही देशज ज्ञान पद्धति के विशेषज्ञों के सहयोग से देशी दवाइयों के किफायती उत्पाद  तैयार कर सकते हैं इससे देशज ज्ञान और इसके जानकारों, दोनों के संरक्षण का मार्ग प्रशस्त होगा शीघ्र ही केंद्र में शिक्षकों के पद भरे जाएंगे यह केंद्र उत्कृष्ट शोध केद्रों से साझेदारी करके औपचारिक तौर पर शोध कार्य शुरू करेगा प्रोजेक्ट के माध्यम से भी शोध कार्य प्रारंभ होंगे

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने फीता काटकर केंद्र का शुभारम्भ किया तथा चिकित्सा शिविर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने शिविर में आये वैद्यों से परिचय प्राप्त कर उनके उत्पादों की भी जानकारी ली

स्वागत वक्तव्य में केंद्र प्रभारी प्रो. के.के.एन. शर्मा ने केंद्र का परिचय दिया और इसके व्यापक उद्देश्यों को विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि केंद्र में 25 सितंबर को भी सुबह 9.30 बजे से नाड़ी वैद्यों का शिविर शुरू होगा। सागर शहर और आस-पास के नागरिक अपना इलाज कराने के लिए आ सकते हैं। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजबहादुर अनुरागी ने किया. आभार वक्तव्य प्रो. आर. पी. मिश्रा ने दिया. इस अवसर पर डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. राकेश सैनी, डॉ. पवन शर्मा, डॉ. परविन्दर, डॉ. हेमन्त पाटीदार सहित कई शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Shri Bhagwat Katha-संत श्री कमल किशोर   नागर  की कथा  27 दिसम्बर  से
सागर वॉच/23 दिसम्बर/ मालवा माटी के संत पं. संत श्री कमल किशोर जी नागर के मुख से श्रीमद् ज्ञान गंगा भागवत कथा का आयोजन 27 दिसम्बर  से 2 जनवरी तक ग्राम पटकुई में किया जायेगा। यह जानकारी पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी 

वीरेन्द्र पाठक ने बताया कि भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3
बजे तक होगी। इस कथा के मुख्य यजमान श्रीमती रामश्री, श्यामबाबू केशरवानी हैं। 

कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल के माध्यम से श्रद्धालुओं  के बैठने की व्यवस्था की गई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। आयोजन स्थल के समीप ही वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। शहर से श्रद्धालुओं को पटकुई तक जाने के लिए विभिन्न स्थानों से वाहन व्यवस्था भी उपलŽध कराई जा रही है। 

मोहन केशरवानी ने बताया कि नागर जी की श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल के साथ आमंत्रण दिया जा रहा है। इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं  पहुंचने की उ्मीद की जा रही है।

पत्रकार वार्ता के  दौरान सुशील तिवारी,वीरेन्द्र पाठक, योगेश जैन, नरेश यादव, जगदीश गुरू, आनंद चौहान आदि मौजूद थे।

Smart City In Making-  स्मार्ट रोड की चौड़ाई  बरक़रार रखने पर नागरिकों में बनी सहमति

 सागर। 23 दिसंबर 2021

तिली चौराहा से दीनदयाल चौराहा तक बनने वाली स्मार्ट रोड-1 का प्लान गुरुवार को शहर के गणमान्य नागरिकों ने देखा और इसके एक-एक घटक पर जानकारी ली। विधायक और कलेक्टर ने शहर के गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी ऑफिस में बैठक आयोजित की थी। इसमें वे नागरिक विशेष रूप से शामिल थे, जो इस सडक के निर्माण के कारण प्रभावित हुए हैं। 

बैठक में एसआर-1 का विस्तृत प्लान दिखाया गया और सभी की शंकाओं का समाधान किया गया। इस दौरान जहां सड़क चौडीकरण से प्रभावित हो रहे  डॉ. दिवाकर मिश्रा ने कहा कि यदि सडक की चौडाई एक मीटर कम कर दी जाए, तो सभी की कीमती जमीन बच जाएगी। वहीँ विधायक ने कहा कि सडक चौडी करना अच्छी बात है, लेकिन इससे नागरिकों को बेवजह नुकसान भी नहीं होना चाहिए।

इस मुद्दे पर बताया गया कि सडक का निर्माण रोड कांग्रेस दिशा-निर्देशों व नियमों के मुताबिक किया जा रहा है। यदि इसकी चौडाई थोडी भी कम की गई तो फिर यह फोरलेन सडक नहीं बन पाएगी। निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक आरपी अहिरवार ने बताया कि सडक निर्माण के बाद वहां मौजूद जमीन की एफएआर बढ जाएगी।

विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, डॉ. दिवाकर मिश्रा, डॉ. पीएस ठाकुर, डॉ. एनएस मौर्य, डॉ. लक्ष्मी ठाकुर की विशेष उपस्थिति में हुई


Review Meeting- ख़राब राजस्व वसूली पर रुकेंगी  राजस्व अधिकारीयों की दो वेतन वृद्धियां
 सागर 22 दिसंबर 2021

एसडीएम अधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों व राजस्व अधिकारियों के  पोर्टल पर आए नामांतरण आवेदनों की की नियमित समीक्षा करें। इसके अतिरिक्त अविवादित नामांतरण मामलों में शीघ्र आदेश पारित करें। ये निर्देश  कलेक्टर दीपक आर्य ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक कर राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों सहित राजस्व संबंधी विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान दिए। 

उन्होंने सभी राजस्व अधिकारी नियमित रूप से राजस्व न्यायालय में बठने के निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली में खराब प्रगति सम्बंधित  राजस्व अधिकारीयों की दो वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव  कमिश्नर को  भेजा जाएगा। कलेक्टर ने राजस्व अभिलेखों में सुधार के  निर्देश भी दिये। इस अवसर पर सयुंक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ,एसएलआर समस्त एसडीएम  एवं राजस्व अधिकारी मौजूद थे।


कलेक्टर आर्य ने कहा कि सागर जिले में राजस्व के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति कम से कम 90 प्रतिशत होनी चाहिए। किसी भी स्थिति में राजस्व प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। आगामी दिनों में अभियान और विशेष शिविर चलाकर लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराएं। लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देष दिए कि नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के समस्त प्रकरणों का 15 दिवस में निराकरण करें।

कलेक्टर ने कहा कि न्यायालय के प्रकरणों में अनावश्यक पेशी बढ़ाने की प्रवृत्ति से बचें। अपील के प्रकरण समय पर पेश करें। इसी तरह दो साल से अधिक पुराने प्रकरण में दो दिवस से ज्यादा की पेशी नहीं बढ़ाएं। राजस्व न्यायालय की निरीक्षण टीप में ऐसी स्थिति पाए जाने पर सिविल प्रक्रिया संहिता का पालन नहीं करने पर राजस्व अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तुत की जाएगी।

उन्होंने पटवारी अमित कुमार यादव को लापरवाही के चलते निलंबित करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन प्रकरण के मामले में सुधार लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि, सभी एसडीएम प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग करें। इसके साथ ही सीमांकन के मामले में आरआई के प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद तहसीलदार/नायब तहसीलदार को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर आर्य ने एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए  कि राजस्व अभिलेखों की त्रुटि सुधार करवाएं ताकि भूमि स्वामियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।  
अभिलेख शुद्धीकरण से आमजन को अत्यधिक लाभ दिलाने की अहम जिम्मेदारी राजस्व अधिकारियों पर है। अभिलेख शुद्धिकरण के बाद बैंक से ऋण प्राप्त करने और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भूमिधारक द्वारा लाभ लिया जा सकेगा। 

अभिलेख सुधार में खसरा क्षेत्रफल सुधार-शून्य रकबा, रिक्त भूमि स्वामी, सक्रिय मूल्य एवं बटांक, मिसिंग खसरा, भूमि का प्रकार एवं भूमि स्वामी का प्रकार और अल्फा न्यूमेरिक खसरा सुधार जैसी अशुद्धियों को दूर किया जा सकता है।    

कलेक्टर ने समस्त राजस्व अमले को फौती नामांतरण, खसरा रकबा एवं अन्य नक्शा संबंधित प्रकरणों का सुधार एवं डायवर्सन डाटा एन्ट्री में अभिलेखों में सुधार के कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश 
दिए।

Panchayat Election Update-पंच पद के लिए  3623 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

 सागर 21 दिसम्बर 2021

त्रि- स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021- 22 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के अंतिम दिन 20 दिसम्बर तक  जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए 88, नाम निर्देशन पत्र जिले में प्रस्तुत किये गये। जिले में जनपद सदस्य के लिए  512 सरपंच के लिए  2095 एवं पंच पद के लिए  3623 नाम निर्देशन पत्र सहित कुल 6 हजार  318 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये।
   
उल्लेखनीय है कि जिले में जिला पंचायत के 12 वार्डो के  लिए 88 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें सागर के 3 वार्डों के लिये  24, रहली के एक वार्ड के लिए 8, केसली के 2 वार्ड के लिये  11 देवरी के एक वार्ड के लिये 3 ,माल्थोन के 2 वार्ड के लिये 12 बीना के 1 वार्ड के लिये दो, बंडा के 2 वार्ड के लिये 28, नामांकन दाखिल किय गए।   जनपद सदस्य के लिए विकासखंड सागर  में 89, रहली में 111, केसली  में 69, देवरी में 49, मालथौन में 49 बीना में 57 एवं बंडा मैं 83 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। इस तरह जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए जिले में कुल 514 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।
   
    सरपंच पद के लिए विकासखंड सागर में   392 रहली में 392 , केसली में 270 ,देवरी में 145, मालथौन में 241,बीना में 307,एवं बंडा मैं 348 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। इस तरह सरपंच पद के लिए जिले में कुल 2095 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। इसी तरह पंच पद के लिए जिले में कुल 3623 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये। इसमें से पंच पद के लिए विकासखंड सागर में 877, रहली में 550 ,केसली में 542 देवरी 326 मालथौन में 286, बीना में 401, एवं बंडा  में 641 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। a

Cleanliness Survey 2021- नुक्कड़  नाटक बता  रहे है स्वच्छता  की अहमियत

सागर वॉच /19 दिसम्बर 2021/
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत शहर को स्वच्छ एवं सुंदर  बनाने के मकसद से अटल पार्क में एक नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने बुंदेली भाषा में शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर कचरा गाड़ी को देने, खुले में कचरा ना फेंकने और सिंगल यूज पॉलीथीन का उपयोग ना करने की अपील की गई।

इस संबंध में निगम आयुक्त  आर पी अहिरवार ने शहर वासियों अनुरोध किया कि शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने हेतु एकल उपयोग की प्लास्टिक थैली  का उपयोग ना करने और उसके स्थान पर कपडे या कागज से बने थैलों का उपयोग सामग्री लेने में करें जिससे हमारा शहर अन्य शहरों की भांति स्वच्छ एवं सुंदर दिखें।

इस दौरान वकील वीनू राणा ने भी एकल उपयोग की प्लास्टिक थैली की जगह कपड़े से बने थैलों का उपयोग करने की जनता से अपील करते हुये नगर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने में निगम प्रशासन  को सहयोग करने का अनुरोध किया।

Social Event- स्वर्णकार कल्याण जागृति रथ यात्रा पहुंचा सागर

सागर वॉच / 18 दिसम्बर /2021/ 
शनिवार को  स्वर्णकार कल्याण जागृति रथ यात्रा का सागर में आगमन हुआ जिसका स्वर्णकार पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्वागत किया यात्रा प्रदेश के शहरों में जाकर स्वर्णकार समाज को जागृत करने का कार्य करेगी। इस अवसर पर  समाज के पदाधिकारियों के साथ राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों मैं समाज की हिस्सेदारी, धारा 411 में संशोधन, साहूकारी लाइसेंस एक्ट में रियायत जैसे मुद्दों पर मांग रखी।

 यात्रा में भोपाल से राजेश वर्मा ,सागर से माखनलाल सोनी बिछुआ वाले, विक्रम सोनी जी, संतोष सोनी मारुति, पवन जड़िया जी, द्वारका सोनी, तुलसी प्रसाद सोनी महेश पीपल पार्षद यकृति जड़िया, शैलबाला, बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Elevated Corridore- दीनदयाल चौराहे से तिली चौराहा  चकराघाट के  बीच  आसान होगा अवागमन
सागर वॉच। 18 दिसम्बर 2021 प्लानिंग टीम के विशेषज्ञों की माने तो हवाई गलियारा प्रथम चरण पर दीनदयाल चौराहा से करीब 500 मीटर दूर एक वृताकार बनाया जा रहा है। इसी वृताकार  से शुरू होकर हवाई गलियारा द्वितीय चर
ण  अटल पार्क के पास तक जाएगा। इसकी चौडाई भी 14 मीटर प्रस्तावित है। 

इससे चकराघाट की तरफ से आने वाले लोगों को तीनबत्ती, परकोटा, बस स्टैंड और एसआर-1 पर नहीं आना पडेगा। मेडिकल इमरजेंसी होने पर वे सीधे अटल पार्क के सामने से होते हुए जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज पहुंच सकेंगे। 

इसी तरह मेडिकल कॉलेज की ओर से सीधे चकराघाट, बडा बाजार आदि पहुंचा जा सकेगा। इससे बडी संख्या में वाहन चालकों का समय और खर्च बचेगा। भविष्य में एलिवेटेड कॉरिडोर पर बनने वाली रोटरी से गऊघाट की ओर भी एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की गुंजाइश रहेगी। 

इस दौरान स्थानीय  विधायक और अधिकारियों ने एलिवेटेड कॉरिडोर फेस-1 के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि अभी आधार स्तम्भ  बनाने का काम चल रहा है। ये खम्बे  करीब 13 मीटर नीचे से बनाए जा रहे हैं। 300 में से करीब 50 आधार खम्बे  तैयार हो गए हैं। 

इन आधार खम्बों  पर कैपिंग की जाएगी, जिसके ऊपर एक मुख्य खम्बा  बनेगा। इन्हीं मुख्य खम्बों  पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद लाखा बंजारा झील के कायाकल्प का काम भी देखा और कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। 

दोपहर बाद कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल दीपक आर्य, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने एसआर-1 के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्रेन, डक्ट, डिवाइडर आदि की डिजाइन देखी और जगह की उपलब्धता के मुताबिक आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी व पीएमसी के इंजीनियर्स और संबंधित निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंच ,सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित

 सागर 18 दिसम्बर 2021 । आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पालन में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंच ,सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार अन्य पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी।

श्री सिंह ने कहा है कि आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर विचार के लिए अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व में के.कृष्णमूर्ति एवं विकास किशन राव गवली प्रकरण में दिए गए निर्णय का भी अध्ययन किया गया । 

श्री सिंह ने बताया कि राज्य सरकार को पत्र लिख रहे हैं की माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों के संबंध में रि-नोटिफाई करने की कार्रवाई एक सप्ताह में करके आयोग को सूचित करें, जिससे इन स्थानों पर यथाशीघ्र निर्वाचन करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि आरक्षण के संबंध में कार्यवाही का अधिकार राज्य सरकार को है।

श्री सिंह ने कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 17 दिसंबर 2021 तक अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा उनके लिए आरक्षित पदों के लिए जो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं, उन्हें सुरक्षित रखा जाए।

Press Meet-कांग्रेस हमेशा अन्य ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण के खिलाफ रही है - मंत्री

सागर वॉच।18 दिसम्बर2021
 मप्र के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह का कहना है की  कोर्ट में जाकर पंचायत चुनावों पर स्टे लेना कांग्रेस पार्टी का षड़यंत्र है। सत्ताइस  फीसदी आरक्षण के खिलाफ रही है

उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण स्थगित होने पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि यदि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने मप्र में ओबीसी आरक्षण का पचास प्रतिशत से अधिक का मुद्दा न उठाया होता तो माननीय सुप्रीम कोर्ट गवली वाले केस में दिए गए सिद्धांत का उल्लेख नहीं करती और संपूर्ण आरक्षण को निरस्त नहीं करती। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि

कोई भी न्यायालय याचिकाकर्ता के बिना मांगे या बिना चाहे कुछ नहीं देता। यदि श्री तन्खा चाहते तो सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र केस से अलग केवल रोटेशन सिस्टम पर विचार करने का निवेदन कर सकते थे। अब तन्खा दोनों हाथों में लड्डू नहीं ले सकते। एक तरफ वे ओबीसी आरक्षण को स्थगित भी कराएं और दूसरी तरफ वे ओबीसी वर्ग के हितैषी होनी का ढिंढोरा भी पीटें ,यह संभव नहीं है।

  Field Survey-उल्दन परियोजना से  आठ हजार  हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित-कलेक्टर

सागर 17 दिसम्बर 2021

बंडा विकासखंड की उल्दन परियोजना से कुल 80000 हेक्टेयर भूमि संचित हो गई इस परियोजना में 28 ग्राम प्रभावित होंगे । जिसमें निजी भूमि 3425 एवं शासकीय भूमि 1626 हेक्टेयर का उपयोग होगा शेष भूमि वन विभाग की होगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में 530 हेक्टेयर भूमि वन विभाग की डूब क्षेत्र में जाएगी। इस परियोजना जिले के  ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना के माध्यम से घर घर पानी भी उपलब्ध होगा

यह विचार कलेक्टर दीपक आर्य ने शुक्रवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल के साथ बंडा विकासखंड की उल्दन डैम परियोजना के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए।उन्होंने बताया की डूब में आने  वाले किसानों को पुनर्स्थापित करने से पहले  उपलब्ध कराई जा रही है सारी सुविधाए एवं डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों के हितों को ध्यान में रखा जायेगा  । उक्त 

कलेक्टर दीपक आर्य ने बंडा विकासखंड की उल्दन  परियोजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना 2610 करोद  रुपए की लागत से तैयार की जा रही है जिसमें बंडा, सागर, मालथौन, छतरपुर जिले के अनेक गांव को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि बंडा विकासखंड में 377 09 ,शाहगढ़ में 15253 ,माल्थोन में 14860 एवं छतरपुर जिले की बकस्वाहा में 12178 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी ।

उन्होंने बताया कि इसमें कुल 80000 हेक्टेयर भूमि संचित हो गई उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त इस परियोजना की तैयार होने से सागर जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना के माध्यम से भी घर घर नल की माध्यम से पानी उपलब्ध होगा उन्होंने बताया कि इस परियोजना में 28 ग्राम प्रभावित होंगी। जिसमें निजी भूमि 3425 एवं शासकीय भूमि 1626 हेक्टेयर का उपयोग होगा शेष भूमि वन विभाग की होगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में 530 हेक्टेयर भूमि वन विभाग की डूब क्षेत्र में जाएगी ।

कलेक्टर आर्य ने बताया कि इस कंपनी पर योजना को टी पीएल पी सी आइ पी एल के द्वारा तैयार की जा रही है। जो कि दिसंबर 2023 तक पूर्ण होगी। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के परिपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जावेगी ।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किये गए सर्वे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जावे बार-बार अनेक बार भी अगर सर्वे का मौका आता है तो करें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी कमी न रह जाए जिससे विस्थापित हो रहे 28 ग्रामों के किसान परेशान न हो ।

कलेक्टर आर्य ने समस्त विस्थापित हो रहे किसानों से कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि जहां भी बांध बनने में जो ग्राम की भूमि एवं मकान जो क्षेत्र में आ रहे हैं वहां के किसानों को पुनर्स्थापित करते वक्त वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिन के हकदार है। इसके अलावा एसडीएम शशि मिश्रा, तहसीलदार संजय दुबे, नायब तहसीलदार सरिता एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।