Articles by "vaccination"
vaccination लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Carelessness-एक ही सुई से एक से ज्यादा बच्चों को टीका लगाये जाने पर मामला दर्ज

सागर वॉच
 टीकाकरण महा अभियान के तहत कार्य में लापरवाही बरतने पर टीकाकरण कार्यकर्ता के खिलाफ प्रथम दृष्टया त्रुटि पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोपालगंज पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही इस लापरवाही में जिला टीकाकरण अधिकारी की जिम्उमेदारी तय करते हुए उसके खिलाफ भी विभागीय जांच प्रस्तावित की अनुशंसा की गई है।

अधिकृत जानकारी के मुताबिक  टीकाकरण महाअभियान के तहत जैन पब्लिक स्कूल, में बुधवार  को बच्चों के लिये टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया था। टीकाकरण सत्र के दौरान कुछ अभिभावकों द्वारा यह शिकायत दी गई कि टीका लगाने वाले कार्यकर्ता ने एक ही सिरिंज से एक से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया है।

शिकायत गम्भीर होने के कारण प्रभारी कलेक्टर क्षितिज सिंघल द्वारा जांच हेतु तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। शिकायत की जांच हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि एक ही सिरिंज से टीकाकरण किया गया है। निरीक्षण के दौरान वहां वैक्सीनेटर उपस्थित नहीं था। टीका  एवं टीका लगाने का सामान सुबह जिला टीकाकरण अधिकारी के निर्देशन में भेजा गया था।

टीकाकरण कार्य हेतु जो टीकाकरण कर्मी जितेन्द्र अहिरवार आया था, उसके द्वारा एक ही सिरिंज का उपयोग करके टीकाकरण किया गया। टीकाकरण कर्मी  से सम्पर्क करने की कोशिश की गई परंतु उसका फोन बंद पाया गया।

इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त अभिमत के आधार पर डॉ. राकेश रोशन, जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई करने हेतु संभाग आयुक्त के समक्ष अनुशंसा की गई है। 

सागर संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने गत दिवस स्थानीय जैन हाई स्कूल में वैक्सीनेटर के द्वारा एक ही सिरिंज से हुए टीकाकरण के मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शोभाराम रोशन को  तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

संभागायुक्त श्री शुक्ला को सीएमएचओ द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद कलेक्टर के प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया गया कि सागर के जैन पब्लिक स्कूल में गत 27 जुलाई को वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत बच्चों के लिये वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किया गया था। वैक्सीनेशन सत्र के दौरान कुछ बच्चों के अभिभावकों द्वारा यह शिकायत की गई कि वैक्सीनेटर ने एक ही सिरिंज से एक से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया है।

शिकायत गंभीर होने के कारण तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जॉच हेतु निर्देशित किया गया, था। सीएमएचओ  को जांच के दौरान वहाँ उपस्थित कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि एक ही सिरिंज से वैक्सीनेशन किया गया है। निरीक्षण के दौरान वहाँ वैक्सीनेटर उपस्थित नहीं था। 

वैक्सीन एवं वैक्सीन लगाने का सामान सुबह जिला टीकाकरण अधिकारी के निर्देश पर भेजा गया था। वैक्सीनेटर से संपर्क करने की कोशिश की गई किन्तु उसका फोन बंद पाया गया। प्रथम दृष्ट्या त्रुटि पाये जाने पर विभाग द्वारा पुलिस थाने में संबंधित वैक्सीनेटर के विरूद्ध प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जिला टीकाकरण अधिकारी व वैक्सीनेटर जितेंद्र अहिरवार द्वारा की गई उक्त अतिगंभीर लापरवाही हेतु डॉ० शोभाराम रोशन दोषी पाये गये हैं। इनके द्वारा द्वारा समय-समय पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण व पर्यवेक्षण नहीं किये जाने से उक्त स्थिति निर्मित हुई है। डॉ० रोशन का अपने अधीनस्थों पर कोई नियंत्रण नहीं है, उनका यह कृत्य अतिगंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.आर. रोषन द्वारा वैक्सीनेशन महाभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत वैक्सीनेशन कार्य को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया गया। उनके इस कृत्य को उनके पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता, लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कर्तव्यविमुखता का परिचायक पाया गया। 

जिसके फलस्वरूप डॉ० शोभाराम रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला सागर को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के  अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में डॉ० रोशन का मुख्यालय, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला छतरपुर नियत किया गया है।
News In Short-22 Feb 2022- कोविड-रोधी टीका  अबतक आये  सभी वैरिएंट पर कारगर

News In Short
 : ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच  : 22 फरवरी  2022

अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप में हुई कोविड पर चर्चा 

 बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन हुआ। बीएमसी के टीबी एवं चेस्ट रोग और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वधान से आयोजित हुए इस सेमिनार में मुख्य तौर पर अभी तक जो विभिन्न प्रकार के कोरोना वायरस के वेरिएंट जैसे अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और ओमिक्रोन से संबंधित जानकारी साझा की गई। 

इसके साथ ही कोरोना वायरस के डेल्टीक्रोन नए वेरिएंट के आने की संभावना तलाशी गई। सेमिनार में विशेषज्ञों ने माना कि उपलब्ध कोविड-रोधी टीका कोरोना वायरस के मौजूदा सभी  वेरिएंट आए हैं उनके विरुद्ध कारगर है, लेकिन आने वाले नए वेरिएंट के यह कितनी असरकारक रहेगी इस विषय पर भी मंथन हुआ 

रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव  24 फरवरी को

↺ आत्मनिर्भर मप्र के अन्तर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के मकसद से जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे किया जा रहा है।

रोजगार उपसंचालक डा. एमके नागवंशी ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में नवभारत फर्टीलाइजर लि. भोपाल, बेलष्योर प्रा.लि. अंजर गुजरात, आयसर पीथमपुर, वर्धमान यार्न्स मण्डीदीप भोपाल, जस्ट डायल इंदौर कंपनियां शामिल होंगी। 

कंपनियों द्वारा अलग-अलग पदों पर योग्यता 5वीं से स्नातक निर्धारित की गई है। वेतन 7 हजार से 25 हजार तक अलग-अलग पदों के लिए रहेगा। साक्षात्कार हेतु रोजगार पंजीयन अनिवार्य है। कोविड गाईड लाईन का पालन करना अनिवार्य होगा। आवेदक साक्षात्कार में सम्मिलत होने के लिये गूगल लिंक  पर अपना पंजीयन अवश्य करायें।

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता

↺ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता के अंतग्रत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पांच अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिता में प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जा रही है जिसके लिये प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण और पोस्टर डिजाइन को शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता में 15 मार्च तक ऑनलाइन वेबसाइट और voter-contest@eci.gov.in  पर प्रतियोगिता के विवरण जमा की जा सकती है।  

‘को-विन’’ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार जरूरी नहीं 

↺ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा याचिका क्रमांक 656/2021 सिद्वार्थ शंकर शर्मा विरूद्व भारत संघ एवं अन्य के मामले में 7 फरवरी 2022 को एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया  कि कोविड-19 वैक्सीन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये ‘‘को-विन’’ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक नहीं है बल्कि यदि पात्र व्यक्ति के पास आधार कार्ड के अलावा ड्रायविंग लायसेंस, पैनकार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एन.पी.आर. स्मार्ट कार्ड, वोटर आई.डी., राशन कार्ड और विकलांगता प्रमाण पत्र है तो वह इनमें से किसी का भी उपयोग करके कोरोना वैक्सीन लगवा सकता है।

कांग्रेस ने कहा fsl लैब को भोपाल ले जाना गलत

कांग्रेस ने कहा
fsl लैब को भोपाल ले जाना गलत 

↺ राज्य विधि एवं न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) को सागर से हटाकर भोपाल शिफ्ट किए जाने के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम संभाग कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर सरकार से उक्त निर्णय वापिस लेने की मांग की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने नगर निगम द्वारा शहरवासियों को दूषित पानी पिलाने तथा राजघाट बांध के संरक्षण का मामला भी उठाया।

Covid-19 3rd Wave-बच्चों के टीकाकरण में प्रदेश में  प्रथम स्थान पर है  सागर जिला

सागर वॉच/05 जनवरी 2022/ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध के मुताबिक जहां एक ओर 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण में प्रदेश में सागर जिला प्रथम स्थान पर हैवहीं कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर सागर जिला ऑक्सीजन  के मामले में लगभग आत्मनिर्भर बन चुका है. जिले में तीन ऑक्सीजन संयंत्र  तैयार हो चुके हैं।  

उन्होंने शहर के न्यूज़ पोर्टल  सागर वॉच को  खास चर्चा में बताया कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले की तैयारियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व में बंद किए जा चुके बीड़ी कोविड केयर सेंटर को पुन: शुरू कराने के लिए साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। साथ ही परीक्षण को लेकर आज से ही प्रतिदिन 100 नमूनों का परीक्षण अतिरिक्त होने लगा है। अब तक प्रतिदिन  1500 नमूनों का परीक्षण कराया जा रहा है।  

इसके साथ ही सागर, खुरई और बीना रेलवे स्टेशनों पर आने वाली यात्री गाडिय़ों में से औचक  जाँच भी शुरू करने जारहे हैं नमूनों के संग्रहण के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं जो आने-जाने वालों के नमूने लेंगीं 

डॉ बौद्ध ने बताया कि सागर जिला ऑक्सीजन  के मामले में लगभग संपन्न हो चुका है। जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो चुके हैं, वहीं के बीओआरएल परिसर में 200 बिस्तरों की अस्पताल भी तैयार हैसाथ ही ऑक्सीजन संयंत्र से लगभग 3000 हजार बॉटलिंग की क्षमता है. वहीं अस्पतालों में भी बैड पर ही ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्थाएं की गई हैं। 

आयुष्मान के संबंध में उन्होंने बताया कि जिले में 15 लाख 82 हजार 884 का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 4 जनवरी तक जिले में  8 लाख 12 हजार 940 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं जो कि लक्ष्य का 51 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण में भी प्रदेश में सागर जिला प्रथम स्थान पर रहा जो कि टीम भावना का परिणाम है।

Vaccination Drive For Teenagers- जिले में करीब एक लाख किशोरों को लगेगा कोविड-रोधी टीका
 

सागर 26 दिसम्बर 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के मुताबिक  15 से 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिए टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है। जिला कलेक्टर द्वारा कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आरएस रोशन ने बताया कि जिले में 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं को चिन्हित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत शुरुआत में  1 लाख 41 हजार 872  बालक-बालिका टीका लगाया जायेगा। 

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 3 जनवरी 2022 दिन सोमवार से सागर जिले में भी 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ होगा इसके लिए विस्तृत समय सारणी तैयार की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सभी शासकीय एवं अशासकीय शाला में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की जानकारी प्राप्त की गई है। जिसमें शासकीय शालाओं में अध्ययनरत 01 लाख 8 हजार 55 बालक-बालिकाएं चिह्नित किए हैं, इसी प्रकार आज अशासकीय  विद्यालयों में 33 हजार  817 बालक बालिकाएं चयनित किए गए हैं जिनको टीका लगाया जाएगा।

कलेक्टर आर्य ने बताया कि 15 वर्ष से 18 वर्ष तक की बालक बालिकाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए विद्यालयों स्तर पर टीकाकरण केंद्र  तैयार किया जाएगा जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं का टीकाकरण  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में टीकाकरण  केंद्र  बनने से दूसरी खुराक लगाने में आसानी होगी।

Vaccination-Mega-Campaign-निजी-अस्पतालों-में-भी-होगा-कोविड-रोधी-टीकाकरण-मुफ्त

सागर वॉच।
मध्य प्रदेश मे शत प्रतिशत टीकाकरण के मकसद से 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण का  महा अभियान चलाया जाएगा। 
निर्वाचन आयोग की मतदाता पर्ची की तर्ज पर टीकाकरण  पर्ची के साथ पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस अभियान में पहली बार निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम में भी निःशुल्क टीकाकरण के लिए केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सागर जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने के लिए जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, स्वयंसेवी संगठनों, क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य एवं मीडिया के साथियों का सहयोग लेकर जिले में वैक्सीनेशन कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि चुनाव की तर्ज पर एक दिन पूर्व समस्त वैक्सीनेशन सेंटर  पर वैक्सीनेशन टीमें रवाना की जाए, जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में बस एवं वाहनों की व्यवस्था की जावे ।


कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में भी जिला स्तर के पांच-पांच अधिकारी लगातार मानिटरिंग करें ।उन्होंने कहा कि कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से 25 एवं 26 अगस्त को पूरे दिन चुनाव की तर्ज पर टीकाकरण  की जानकारी अद्यतन करते रहें।
  
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए निर्वाचन आयोग की मतदाता पर्ची की तर्ज पर वैक्सीन पर्ची के साथ पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित करें और टीकाकरण कराएं ।

उन्होंने कहा कि 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित होने वाले टीकाकरण महा अभियान के लिये 316 से अधिक टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि चिन्हित निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम में निःशुल्क टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। प्रत्येक टीकाकरण सेंटर पर प्रथम एवं द्वितीय खुराक  लगाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है, जिससे अव्यवस्था न फैल पाए और समय पर सभी व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा सके । 


उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेंटर पर दो कंप्यूटर ऑपरेटर एवं दो वैक्सीनेटर उपलब्ध रहेंगे इसके लिए, उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शिक्षकों की सेवाएं लेकर उनको वैक्सीनेशन करवाने के कार्य सौपा जाएं । उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटरों की समुचित व्यवस्था के लिए समस्त विभागों के साथ शिक्षा विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों एवं शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जावे ।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने हाल में टीकाकरण महाअभियान की बैठक में समस्त निजी चिकित्सालय,नर्सिंग होम क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य स्वयंसेवी  संस्थाओं, धर्मगुरुओं एवं मीडिया के सहयोगियों से चर्चा करते हुए अपील की कि जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए सहयोग प्रदान कर इसका प्रचार प्रसार करें ।

उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों के साथ निजी चिकित्सालय एवं धार्मिक स्थानों पर भी वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे टीकाकरण कराने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।


निजी चिकित्सालयों के संचालकों द्वारा बताया गया कि सभी निजी चिकित्सालय में पैरामेडिकल स्टॉफ को उपलब्ध तैनात किया जाएगा। साथ ही अपने-अपने चिकित्सालय में टीकाकरण केंद्र  स्थापित कर निशुल्क टीकाकरण होगा ।

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, सिटी मजिस्ट्रेट  सीएल वर्मा ,संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध,सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान  सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 Mass-Vaccination-Drive-बोबई-ग्राम-बना-जिले-का-पहला-पूर्णतः-टीकाकृत-गाँव


सागर वॉच@
 टीकाकरण महाभियान के पहले दिन ही सागर जिले की मालथौन जनपद का बोबई गाँव जिले का पहला ऐसा गाँव बन गया है, जहाँ सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। यहाँ शेष बचे 71 लोगों को वैक्सीन की खुराक मिलते ही सभी पात्र लोगों का टीकाकरण पूरा हो गया है।

इस सिलसिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इक्षित गढ़पाले ने बताया कि बोबई गाँव की आबादी करीब 580 है। इनमें से 353 लोग टीकाकरण के लिए पात्र थे। जिनमें से 310 लोगों को टीका लग गया है। गाँव की 4 महिलाएं गर्भवती हैं, इसलिए उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई गई है। जबकि 39 लोग गाँव से बाहर हैं। फिलहाल गाँव में रहने वाले सभी लोगों का टीकाकरण पूर्ण हो गया है।

Also Read: -पहले-ही-दिन-सागर-में-लक्ष्य-से-ज्यादा-हुआ-टीकाकरण

उनके मुताबिक गाँव में 45 साल से अधिक आयु के 113 तो 18 से 44 साल के 240 लोग टीकाकरण के लिए पात्र थे। इन्हीं को जागरूक कर वैक्सीन लगवाई गई। जब गाँव में कोई भी टीके के लिए वंचित नहीं रहा तभी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव से रवाना हुई। टीका लगवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पौधे भी भेंट किए गए।

इस उपलब्धि पर जिला कोविड प्रभारी पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, क्षेत्रीय विधायक नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट कर ग्रामीणों को बधाई दी है। संभागायुक्त मुकेश शुक्ला एवं कलेक्टर दीपक सिंह ने भी ग्रामीणों की जागरूकता की प्रशंसा कर सभी ग्राम वासियों सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले और उनकी टीम को बधाई दी।

Also Read: नियमित अभ्यास से मिलता है योग से लाभ-योगाचार्य विष्णु आर्य

खास बात यह भी है कि बोबई ग्राम पंचायत हड़ली का गाँव है। यहाँ सभी पंच और सरपंच पदों पर महिलाएं हैं। महिलाओं ने मोर्चा संभाल कर ग्रामीणों को जागरुक किया। सरपंच लीलाबाई अहिरबार, उपसरपंच गुड्डीबाई लोधी ने सभी पंचों, साचिव व जीआरएसएस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर-घर दस्तक दी और उनसे टीका लगवाने की अपील की।
जागरुक लोग 50 किलोमीटर दूर सागर तक वैक्सीन लगवाने आए, तो कई लोगों को मनाने में 3 माह लग गए। पंचायत के सचिव संतोष विश्वकर्मा ने बताया गांव में दो तरह के लोगों ने कार्य किया। जब 18 प्लस का वैक्सीनेशन शुरू हुआ और स्लॉट बुक नहीं हो रहे थे तब कुछ लोगों ने 50 किमी दूर सागर तक पहुंचकर टीका लगवाया। यह अन्य लोगों के लिए उदाहरण भी बने। हालांकि कई लोग ऐसे भी थे, जिन्हें मनाने में पूरे 3 माह लग गए तब जाकर वे टीका लगवाने के लिए राजी हुए।


जीआरएस माधुरी तिवारी ने बताया कि, लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे थे और तमाम तरह की अफवाह उनमें फैली हुई थीं। बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन से वंचित थे। कम प्रगति देख जिला पंचायत सीईओ डॉ इच्छित गढ़पाले ने हमारी पंचायत को गोद लिया, सप्ताह में दो बार वे गांव आए। उन्होंने लोगों को समझाइश दी तब जाकर लोग माने। जनपद सीईओ हेमेंद्र गोविल भी लगातार गाँव आकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे थे।

Mega-Vaccination-Drive--पहले-ही-दिन-सागर-में-लक्ष्य-से-ज्यादा-हुआ-टीकाकरण

सागर वॉच @ 
विश्व योग दिवस पर देशव्यापी स्तर पर शुरू हुए महाटीकाकरण अभियान के सागर जिले में अच्छे नतीजे सामने आए हैं। जिले में लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ है। जिला प्रशासन कोविडरोधी टीकाकरण के महाभियान को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कर रहा है। इसी सिलसिले में जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के लिए बनाए गए 242 टीकाकरण केन्द्रों से 21 जून से 30 जून के बीच लगभग 20 हजार पौधों का वितरण किए जाने के इंतजाम किए हैं।
 
Also Read: तीसरी लहर के सितम्बर-अक्टूबर से शुरू होने की आशंका..!

जिला कलेक्टर  ने टीकाकरण के महाभियान मे लापरवाही बरतने पर शाहपुर व जैसीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दो एएनम चंद्रवती अहिरवार व मीना अहिरवार को निलंबित कर दिया है।वहीं इन्हीें सामुदायिक केन्द्रों के प्रभारी  मुख्य चिकित्सा अधिकारियों क्रमशः आनंद दास शर्मा व डाॅ. एलएस शाक्या को भी कर्तव्यों में लापरवाही के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Also Read: सागर में बनेगी बुंदेलखंड की सबसे ऊंची ईमारत

Innovative-Innitiatives-to-promote-Vaccination- बुन्देली-परंपरा-से-घर-घर-पहुँच-रहा-है-टीका-लगवाने-का-निमंत्रण

 सागर,वॉच @ देश भर में व्यापक पैमाने पर शुरू हो रहे कोविड-रोधी टीकाकरण अभियान को बुंदेलखंड अपने परंपरागत  अंदाज में ही आगे बढ़ाएगा   यहां प्रशासन शुरू से ही  लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाने के लिए बुंदेलखंड की न्यौता(आमंत्रण )देने की चिरपरिचित पंरपरा का सहारा ले लेता रहा है। नवाचारों  के चलते  नगरीय क्षेत्र में टीकाकरण का प्रतिशत  संपूण जिले के मुकाबले काफी ज्यादा बना हुआ है। प्रशासन को उम्मीद है कि टीकाकारण के महाभियान के दौरान इस कार्य में और अधिक तेजी आएगी।


विश्व योग दिवस 21 जून से शुरू होने जा रहे टीकाकरण के महाभियान को सौ फीसदी के अंजाम तक ले जाने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। इस सिलसिले में नगर निगम आयुक्त राम प्रसाद अहिरवार  ने सागर वॉच  को बताया कि  टीकाकरण के महाभियान शुरू होने से पहले तक भी शहरी क्षेत्र में टीकाकरण की दर शेष जिले की दर से काफी ज्यादा रही है। जिले में अब तक हुए 35 फीसद टीकारण के मुकाबले में नगर निगम क्षेत्र में यह आंकड़ा इसके लगभग दोगुने 65 फीसद तक  पहंच गया है। इस आंकड़ें को सौ तक ले जाने के लिए प्रशासन ने लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हें घर-घर जाकर बुलाने का अभियान जारी रखेगा 


निगम आयुक्त अहिरवार ने बताया कि प्रशासन की ओर से आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता और इस कार्य में लगे सभी कर्मचारी बुंदेलखंड की लोकप्रिय परंपरा के तहत लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाने घर-घर पीले चावल लेकर जा रहे हैं। बंदेलखंड की इस परंपरा के तहत   शुभ कार्य के लिए मानदान (सम्माननीय लोग) को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल लेकर घर-घर जा या जाता है। हल्दी से रंगे चावल के दानों को सम्माननीय  जनों के दरवाजे पर देहरी पर रखकर उनसे  हाथ जोड़ कर विनम्रता पूर्वक आयोजन में शामिल होने का निवेदन किया जाता है।


प्रशासन का मानना है एक तो टीकाकरण लोगों की जिंदगी से जुड़ा बेहद अहम मामला है। दूसरा पीले चावल के साथ प्राप्त  आमंत्रण को  स्वीकारने को    नैतिक  रूप से जरूरी  मानते हैं । प्रशासन का कहना है कि लोग   टीकाकरण केन्द्रों में आकर टीका लगवा कर अपनी व परिजनों की जिंदगी को सुरक्षित बनाएंगें।

 Vaccination-Programme-In-Sagar-Covaxin-की-दूसरी-खुराक-का-समय -चार-से-छः-हफ्ते-के-बीच


सागर वॉच @  23-24- मई 2021

जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि 23-24 मई दिन शनिवार को कोविड 19 वैक्सीनेशन, सागर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से उपर एवं 45 वर्ष से उपर के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा।
          

कोविशील्ड वैक्सीन के द्वितीय डोज में 12 से 16 सप्ताह में लगाया जा रहा हैं एवं कोवैक्सीन वैक्सीन के द्वितीय डोज में 4 से 6 सप्ताह में लगाया जा रहा हैं  सभी हितग्राही इस बात का ध्यान रखे । 


जब आपका समय हो जाये तभी टीकाकरण सेटर पर द्वितीय डोज लगवाने जाये और असुविधा से बचें । जिनको द्वितीय डोज लगना हैं उन्हें फोन द्वारा सूचना दी जा रही हैं मास्क पहने, दूरी बनाकर रहे,और हाथ समय-समय पर जरूर धोते रहें शासन की गाइडलाइन का पालन करें ।

शहरी क्षेत्र सागर

1.महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।

2.पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राइव रन) कचहरी रोड।

3.पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।

4.न्यू कैंट स्कूल सदर।

5.हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।

6.कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।


7.हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।

8.पंडित रविषंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।

9.दीनदयाल नगर मेेदान मकरोनिया (ड्राईव रन)  

ग्रामीण क्षेत्र सागर

1.कन्या हाईस्कूल बण्डा।

2.कन्या हाईस्कूल गढ़ाकोटा।

3.नगर भवन शाहगढ़।

4.मंगल भवन जैसीनगर।

5.जे.वाय.एस.एस. हॉस्पिटल खुरई।

6.हाईस्कूल राहतगढ़।


7.पंचायत भवन केसली।

8.कन्या हाईस्कूल क्षीर देवरी।

9.कन्या हाई स्कूल रहली ।

10.उत्कृष्ट हाई स्कूल मालथौन ।

11.उ.मा.कृषि विद्यालय सुरखी

12.उत्कृष्ट विद्यालय बीना ।