सागर वॉच। टीकाकरण महा अभियान के तहत कार्य में लापरवाही बरतने पर टीकाकरण कार्यकर्ता के खिलाफ प्रथम दृष्टया त्रुटि पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोपालगंज पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही इस लापरवाही में जिला टीकाकरण अधिकारी की जिम्उमेदारी तय करते हुए उसके खिलाफ भी विभागीय जांच प्रस्तावित की अनुशंसा की गई है।
सागर वॉच। टीकाकरण महा अभियान के तहत कार्य में लापरवाही बरतने पर टीकाकरण कार्यकर्ता के खिलाफ प्रथम दृष्टया त्रुटि पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोपालगंज पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही इस लापरवाही में जिला टीकाकरण अधिकारी की जिम्उमेदारी तय करते हुए उसके खिलाफ भी विभागीय जांच प्रस्तावित की अनुशंसा की गई है।
अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप में हुई कोविड पर चर्चा
↺ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन हुआ। बीएमसी के टीबी एवं चेस्ट रोग और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वधान से आयोजित हुए इस सेमिनार में मुख्य तौर पर अभी तक जो विभिन्न प्रकार के कोरोना वायरस के वेरिएंट जैसे अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और ओमिक्रोन से संबंधित जानकारी साझा की गई।
इसके साथ ही कोरोना वायरस के डेल्टीक्रोन नए वेरिएंट के आने की संभावना तलाशी गई। सेमिनार में विशेषज्ञों ने माना कि उपलब्ध कोविड-रोधी टीका कोरोना वायरस के मौजूदा सभी वेरिएंट आए हैं उनके विरुद्ध कारगर है, लेकिन आने वाले नए वेरिएंट के यह कितनी असरकारक रहेगी इस विषय पर भी मंथन हुआ।
रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव 24 फरवरी को
↺ आत्मनिर्भर मप्र के अन्तर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के मकसद से जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे किया जा रहा है।
रोजगार उपसंचालक डा. एमके नागवंशी ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में नवभारत फर्टीलाइजर लि. भोपाल, बेलष्योर प्रा.लि. अंजर गुजरात, आयसर पीथमपुर, वर्धमान यार्न्स मण्डीदीप भोपाल, जस्ट डायल इंदौर कंपनियां शामिल होंगी।
कंपनियों द्वारा अलग-अलग पदों पर योग्यता 5वीं से स्नातक निर्धारित की गई है। वेतन 7 हजार से 25 हजार तक अलग-अलग पदों के लिए रहेगा। साक्षात्कार हेतु रोजगार पंजीयन अनिवार्य है। कोविड गाईड लाईन का पालन करना अनिवार्य होगा। आवेदक साक्षात्कार में सम्मिलत होने के लिये गूगल लिंक पर अपना पंजीयन अवश्य करायें।
मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता
↺ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता के अंतग्रत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पांच अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिता में प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जा रही है जिसके लिये प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण और पोस्टर डिजाइन को शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता में 15 मार्च तक ऑनलाइन वेबसाइट और voter-contest@eci.gov.in पर प्रतियोगिता के विवरण जमा की जा सकती है।
‘को-विन’’ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार जरूरी नहीं
↺ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा याचिका क्रमांक 656/2021 सिद्वार्थ शंकर शर्मा विरूद्व भारत संघ एवं अन्य के मामले में 7 फरवरी 2022 को एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया कि कोविड-19 वैक्सीन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये ‘‘को-विन’’ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक नहीं है बल्कि यदि पात्र व्यक्ति के पास आधार कार्ड के अलावा ड्रायविंग लायसेंस, पैनकार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एन.पी.आर. स्मार्ट कार्ड, वोटर आई.डी., राशन कार्ड और विकलांगता प्रमाण पत्र है तो वह इनमें से किसी का भी उपयोग करके कोरोना वैक्सीन लगवा सकता है।
कांग्रेस ने कहा fsl लैब को भोपाल ले जाना गलत
↺ राज्य विधि एवं न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) को सागर से हटाकर भोपाल शिफ्ट
किए जाने के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के
प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम संभाग कमिश्नर को ज्ञापन
सौंपकर सरकार से उक्त निर्णय वापिस लेने की मांग की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के
उपाध्यक्ष ने नगर निगम द्वारा शहरवासियों को दूषित पानी पिलाने
तथा राजघाट बांध के संरक्षण का मामला भी उठाया।
उन्होंने शहर के न्यूज़ पोर्टल सागर वॉच को खास चर्चा में बताया कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले की तैयारियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व में बंद किए जा चुके बीड़ी कोविड केयर सेंटर को पुन: शुरू कराने के लिए साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। साथ ही परीक्षण को लेकर आज से ही प्रतिदिन 100 नमूनों का परीक्षण अतिरिक्त होने लगा है। अब तक प्रतिदिन 1500 नमूनों का परीक्षण कराया जा रहा है।
इसके साथ ही सागर, खुरई और बीना रेलवे स्टेशनों पर आने वाली यात्री गाडिय़ों में से औचक जाँच भी शुरू करने जारहे हैं। नमूनों के संग्रहण के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं जो आने-जाने वालों के नमूने लेंगीं।
डॉ बौद्ध ने बताया कि सागर जिला ऑक्सीजन के मामले में लगभग संपन्न हो चुका है। जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो चुके हैं, वहीं के बीओआरएल परिसर में 200 बिस्तरों की अस्पताल भी तैयार है।साथ ही ऑक्सीजन संयंत्र से लगभग 3000 हजार बॉटलिंग की क्षमता है. वहीं अस्पतालों में भी बैड पर ही ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्थाएं की गई हैं।
आयुष्मान के संबंध में उन्होंने बताया कि जिले में 15 लाख 82 हजार 884 का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 4 जनवरी तक जिले में 8 लाख 12 हजार 940 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं जो कि लक्ष्य का 51 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण में भी प्रदेश में सागर जिला प्रथम स्थान पर रहा जो कि टीम भावना का परिणाम है।
सागर 26 दिसम्बर 2021
सागर वॉच। मध्य प्रदेश मे शत प्रतिशत टीकाकरण के मकसद से 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा। निर्वाचन आयोग की मतदाता पर्ची की तर्ज पर टीकाकरण पर्ची के साथ पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस अभियान में पहली बार निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम में भी निःशुल्क टीकाकरण के लिए केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
सागर वॉच@ टीकाकरण महाभियान के पहले दिन ही सागर जिले की मालथौन जनपद का बोबई गाँव जिले का पहला ऐसा गाँव बन गया है, जहाँ सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। यहाँ शेष बचे 71 लोगों को वैक्सीन की खुराक मिलते ही सभी पात्र लोगों का टीकाकरण पूरा हो गया है।
इस सिलसिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इक्षित गढ़पाले ने बताया कि बोबई गाँव की आबादी करीब 580 है। इनमें से 353 लोग टीकाकरण के लिए पात्र थे। जिनमें से 310 लोगों को टीका लग गया है। गाँव की 4 महिलाएं गर्भवती हैं, इसलिए उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई गई है। जबकि 39 लोग गाँव से बाहर हैं। फिलहाल गाँव में रहने वाले सभी लोगों का टीकाकरण पूर्ण हो गया है।
Also Read: -पहले-ही-दिन-सागर-में-लक्ष्य-से-ज्यादा-हुआ-टीकाकरण
उनके मुताबिक गाँव में 45 साल से अधिक आयु के 113 तो 18 से 44 साल के 240 लोग टीकाकरण के लिए पात्र थे। इन्हीं को जागरूक कर वैक्सीन लगवाई गई। जब गाँव में कोई भी टीके के लिए वंचित नहीं रहा तभी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव से रवाना हुई। टीका लगवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पौधे भी भेंट किए गए।
इस उपलब्धि पर जिला कोविड प्रभारी पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, क्षेत्रीय विधायक नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट कर ग्रामीणों को बधाई दी है। संभागायुक्त मुकेश शुक्ला एवं कलेक्टर दीपक सिंह ने भी ग्रामीणों की जागरूकता की प्रशंसा कर सभी ग्राम वासियों सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले और उनकी टीम को बधाई दी।
Also Read: नियमित अभ्यास से मिलता है योग से लाभ-योगाचार्य विष्णु आर्य
सागर वॉच @ विश्व योग दिवस पर देशव्यापी स्तर पर शुरू हुए महाटीकाकरण अभियान के सागर जिले में अच्छे नतीजे सामने आए हैं। जिले में लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ है। जिला प्रशासन कोविडरोधी टीकाकरण के महाभियान को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कर रहा है। इसी सिलसिले में जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के लिए बनाए गए 242 टीकाकरण केन्द्रों से 21 जून से 30 जून के बीच लगभग 20 हजार पौधों का वितरण किए जाने के इंतजाम किए हैं।
जिला कलेक्टर ने टीकाकरण के महाभियान मे लापरवाही बरतने पर शाहपुर व जैसीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दो एएनम चंद्रवती अहिरवार व मीना अहिरवार को निलंबित कर दिया है।वहीं इन्हीें सामुदायिक केन्द्रों के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों क्रमशः आनंद दास शर्मा व डाॅ. एलएस शाक्या को भी कर्तव्यों में लापरवाही के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Also Read: सागर में बनेगी बुंदेलखंड की सबसे ऊंची ईमारत
सागर,वॉच @ देश भर में व्यापक पैमाने पर शुरू हो रहे कोविड-रोधी टीकाकरण अभियान को बुंदेलखंड अपने परंपरागत अंदाज में ही आगे बढ़ाएगा । यहां प्रशासन शुरू से ही लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाने के लिए बुंदेलखंड की न्यौता(आमंत्रण )देने की चिरपरिचित पंरपरा का सहारा ले लेता रहा है। नवाचारों के चलते नगरीय क्षेत्र में टीकाकरण का प्रतिशत संपूण जिले के मुकाबले काफी ज्यादा बना हुआ है। प्रशासन को उम्मीद है कि टीकाकारण के महाभियान के दौरान इस कार्य में और अधिक तेजी आएगी।