Development- मंत्री ने कहा विकास के मामले में उनका क्षेत्र मप्र के बड़े शहरों से कर रहा है मुकाबला
यह विचार उन्होंने गुरूवार को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा 13 करोड़ रुपए की लागत से सागर-दमोह मार्ग पर गढ़ाकोटा नगर के दोनों ओर 6 किलोमीटर सड़क के विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य के नगर भवन प्रांगण बस स्टैंड गढ़ाकोटा में भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन के दौरान कही ।
इस मौके पर मंत्री भार्गव ने कहा कि विकास में कसर नहीं रहेगी उन्होंने कहा कि सड़क क्षेत्र का आईना होती है विधानसभा क्षेत्र में हर गली मोहल्ले में पक्की सड़कों का निर्माण किया गया।
मंत्री श्री भार्गव ने विकास कार्यों के बारे में कहा कि शाहपुर से पांचमील रानगिर तक सड़क सीसी सड़क 55 किलोमीटर लंबी 126 करोड़ रुपए की लागत से शीघ्र ही बनेगी। जिसके टेंडर जारी हो चुके हैं। यह सड़क फोरलाइन से जुड़ेगी। अब लोगों को चक्कर लगाकर नहीं जाना पड़ेगा ।
इसी तरह पथरिया रोड का चौड़ीकरण एवं रहली रोड का चौड़ीकरण किया गया है। सुंदरीकरण कार्य किए गए। बाहर से आने वाले लोगों को लगे विकास यही कहलाता है इसके लिए दृष्टि चाहिए एक कल्पना चाहिए। कि हम बेहतर से बेहतर कर सकें।यही यही हमारी उपलब्धि होगी । गढ़ाकोटा से क्षेत्र के किसी भी गांव में जाएं तो आधे घंटे से ज्यादा समय नहीं लगता ।अन्य विधानसभा क्षेत्र रहली विधानसभा क्षेत्र से 10 साल विकास कार्यों में पीछे हैं।
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम संभागीय प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सीएमओ जेएन तिवारी,मनोज तिवारी, पीडब्ल्यूडी हरिशंकर जयसवाल ,एसडीओ साहित्य तिवारी ,उपयंत्री दिनेश रावत, पीआईयू कल्याण सिंह परस्ते, पूर्व पार्षद मुन्नालाल साहू, ठेकेदार रामू यादव, अमित प्यासी सभी विभागों के कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours