#pension #retirement #mpgovt #collector #sagar
Sagar Watch News/ शासकीय सेवा से निवृत होने वाले कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। जिला कलेक्टर ने आखिरकार उनकी सुध लेते हुए सभी विभागों के सम्बंधित कर्मचारियों और अधिकारीयों को ताकीद किया है कि यदि किसी विभाग के द्वारा सेवानिवृत्ति के दिन सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारियों का भुगतान लंबित रहता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जाए। हो सकता है, पेंशन शुरू होने की आस में बैठे कर्मचारियों के लिए कलेक्टर के ये तेवर खुशखबरी साबित हो जाये।
अक्सर कलेक्ट्रेट भवन में सेवानिवृत कर्मचारी अपने पेंशन के लंबित प्रकरणों के निराकरण को लेकर गुहार लगाते घुमते नजर आते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद लम्बे समय तक पेंशन शुरू होने से पीड़ित कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें तो ऐसा लगने लगा है कि जैसे सेवानिवृत्ति उनके लिए एक सजा सी बन गयी है।
इस सिलसिले में जिला कलेक्टर संदीप जीआर ने जिले के सभी पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति की 6 माह पूर्व से सभी देयकों के निराकरण की तैयारी करें एवं पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाए।
कलेक्टर से संदीप जी आर ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अधिकारी अपने-अपने विभाग में सेवा निविरत होने वाली अधिकारी कर्मचारियों की 6 माह पूर्व से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करें एवं उनके पेंशन प्रकरण के निराकरण भी तैयार करें।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के 6 माह पूर्व सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस देकर जानकारी प्रदान करें कि आपको 6 माह बाद सेवा निर्मित होना है आप अपने सभी शासकीय दस्तावेज को अपडेट करें जिससे उनकी पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जा सके ।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि सभी विभाग अधिकारी प्रत्येक माह सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारियों की सूची कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करें एवं उक्त कमेटी सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारी को प्रत्यक्ष रूप से उनकी देयकों के संबंध में प्रकरणों को सुने और आवश्यक कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी प्रकार के देयको का भुगतान एवं निराकरण किया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि पेशन प्रकरण के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, जिला कोषालय अधिकारी शशिकांत पौराणिक, संभागीय पेंशन अधिकारी अजय राज शर्मा की कमेटी सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करेगी।
उन्होंने कहा कि यह कमेटी संबंधित विभाग के विभाग अधिकारी के प्रकरणों को निराकरण के लिए अधिकृत करेगी एवं संबंध विभाग का अधिकारी सूचीबद्ध प्रकरण प्रस्तुत कर निराकरण कमेटी के समक्ष करेंगे।
#pension #retirement #mpgovt #collector #sagar
Post A Comment:
0 comments so far,add yours