Off-Track-प्रधानमंत्री-से-मिलने-सात-सौ-किमी-सफ़र-पैदल-तय-कर-दिल्ली-पहुंचा दीवाना

Off-Track-प्रधानमंत्री-से-मिलने-सात-सौ-किमी-सफ़र-पैदल-तय-कर-दिल्ली-पहुंचा दीवाना



सागर वॉच। अपने प्रिय नेता से मिलने कि चाहत चाहने वाले से क्या क्या करा लेती है इसकी की कोई सीमा नहीं होती है। ऐसी ही एक मिसाल  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मरीद एक  भाजपा कार्यकर्ता ने पेश की है। मप्र  के सागर जिले के देवरी से भाजपा कार्यकर्ता का एक कार्यकत्ता अपने प्रिय नेता से मिलने पैदल ही 700 किलोमीटर का सफ़र तय कर दिल्ली पहुँच गया  और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। पीएम मोदी ने भी कार्यकर्ता की भावना का सम्मान करते हुए उससे मुलाकात की। 

देवरी के पिपरिया जेतपुर गांव के छोटेलाल आज बस दिनों बाद पीएम से मिले। छोटेलाल 11 अक्टूवर को दिल्ली पहुच गए थे। लेकिन उनकी मुलाकात नही हो सकी। जैसेही इसकी जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल को मिली तो उन्होने मुलाकात  की व्यवस्था की अपने आवास पर ही  ठहराया। छोटेलाल की पैदल यात्रा में संकट परेशानी केदौर भी आये। लेकिन अपनी धुन में दिल्ली तक पहुच गए।  छोटेलाल ने देवरी क्षेत्र  में रोजगार और विकास की बाते प्रधानमंत्रो नरेंद्र मोदी के सामने रखी।

सोशल  मीडिया पर भाजपा के इस आम  कार्यकर्ता की प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की वायरल हो रही  तस्वीर को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी ट्वीट किया है  


केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का ट्वीट

आम कार्यकर्ता और आम आदमी की कीमत वही करता है,जो उस ताकत और दर्द को समझता है।यह लोकतंत्र की ताकत तो है ही,प्रधानमंत्री जी का बड़पन जिन्होंने देवरी से दिल्ली के पैदल यात्री छोटेलाल अहिरवार से भेंट कर साबित किया,हम सभी की ओर से अशेष अभिनंदन,आभार
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours