investors meet | Sagar | industry | mining |
Sagar Watch News/ 27 सितंबर 2024 को सागर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियों के तहत संभाग आयुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुंदेलखंड क्षेत्र के माइनिंग उद्योगपतियों की बैठक आयोजित हुई। डॉ. रावत ने बताया कि बुंदेलखंड में खनिज की कोई कमी नहीं है, और यह क्षेत्र निवेश की अपार संभावनाएं प्रदान करता है।
उद्योगपतियों ने भंडारण नियमों और लाइसेंस से जुड़ी समस्याएं साझा कीं, जिनके समाधान हेतु राज्य सरकार से नियमों में बदलाव की मांग की गई। इसके अलावा, अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर कार्रवाई की जरूरत पर भी चर्चा हुई।
इसी सिलसिले में संचालक श्री अनुराग चौधरी द्वारा उद्योगपतियों को आश्वासन दिया गया कि वे उद्योगपतियों द्वारा बताई गई सभी समस्याओं तथा सुझावों पर गंभीरता से विचार कर "उद्योग मित्र" (Industry Friendly) उपाय अपनाकर कार्रवाई करेंगे।
उल्लेखनीय है कि
सागर संभाग में खनिज बहुतायत में उपलब्ध हैं। सागर में मुख्य खनिज रॉक फॉस्फेट, आयरन ओर तथा गौण खनिज गिट्टी, फ्लैग स्टोन, ग्रेनाइट, एमसेंड, मुरम , बोल्डर, डोलोमाइट, पायरोफ्लाइट ;
दमोह में चूना पत्थर मुख्य खनिज जबकि गौण खनिज फ्लैग स्टोन, गिट्टी ,मुरम, बोल्डर, परिष्कृत पत्थर;
पन्ना में लाइमस्टोन ,डायमंड मुख्य खनिज जबकि गौण खनिज फ्लैग स्टोन, गिट्टी ,ग्रेनाइट बोल्डर , एम सेंड , मुरम, मिट्टी;
छतरपुर में मुख्य खनिज रॉक फॉस्फेट, आयरन ओर , डायमंड तथा गौण खनिज ग्रेनाइट, गिट्टी, डोलोमाइटष डायस्पोर, पायरोफ्लाइट, सोपस्टोन, क्वार्ट्ज, क्वार्ट्ज़ाईट , रेड ओकर, रेत;
टीकमगढ़ में गिट्टी, मुरम, मिट्टी, ग्रेनाइट, एम सेंड , पायरो फ्लाइट, डायस्पोर, क्वार्ट्ज तथा
निवाड़ी में आयरन ओर मुख्य खनिज तथा गिट्टी, मुरम, ग्रेनाइट, पायरोफ्लाइट , डायस्पोर आदि गौण खनिज पाए जाते हैं।
इस प्रकार खनिज की उपलब्धता को देखते हुए संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र में खनन उद्योगों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours