Army | MP | CM | Establishment Day |
Sagar Watch News/ मप्र में अब राष्ट्र रक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को शासन द्वारा एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता देगा । इसके अलावा मप्र की स्थापना दिवस एक नवम्बर पर सेना द्वारा "जानिए अपनी सेना "(Know Our Army) विषय पर एक ख़ास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इसी सिलसिले में राजधानी भोपाल में वायुसेना द्वारा हवाई करतब भी दिखाए जायेंगे।
ये घोषणाएं मुख्यमंत्री एवं राज्य सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में राज्य सैनिक बोर्ड की 20वीं बैठक में कीं । उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण, उनके परिवार के हितों का संरक्षण एवं संवर्धन राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सैनिकों और उनके परिवारों के हित में कई महत्वपूर्ण स्वीकृतियां दीं। युद्ध या सैनिक कार्यवाही में दिव्यांग होने पर दी जाने वाली राशि 10 लाख से बढ़ाकर दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर एक करोड़ तक करने का निर्णय लिया गया।
शहीद के माता-पिता को मिलने वाले मासिक अनुदान को दोगुना किया गया। शहीद और दिव्यांग सैनिकों की बहन या बेटी के विवाह के लिए दी जाने वाली राशि 10 हजार से बढ़ाकर 51 हजार की गई। साथ ही, मध्यप्रदेश के सैनिक परिवार की सशस्त्र सेना में कार्यरत पुत्री को सम्मान निधि अब 10 हजार से दोगुना कर दी गई है।
बैठक की शुरुआत में सचिव अरूण नायर ने 2018 की 19वीं बैठक के निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 30 मार्च 2023 को मध्यप्रदेश सरकार ने शौर्य अलंकरण एवं विशिष्ट सेवा पुरस्कार राशि में वृद्धि के आदेश जारी किए।
बैठक में मुख्य सचिव , मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव , अपर मुख्य सचिव गृह , मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव सहित सामान्य प्रशासन और वित्त विभाग के अधिकारी, मध्य भारत क्षेत्र के जी.ओ.सी. लेफ्टिनेंट जनरल , ब्रिगेडियर, प्रतिनिधि कमांडिंग इन चीफ मध्य कमान लखनऊ,, पदेन सचिव राज्य सैनिक बोर्ड ब्रिगेडियर (से.नि.) सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours