Good Touch Bad Touch | Sagar | Aanganwadi Center |

Sagar Watch News

Sagar Watch News/ 
सोमवार को समय सीमा बैठक में कलेक्टर जनपद सीईओ तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों में "अच्छा  और बुरा स्पर्श" (Good Touch And Bad Touch) के बारे में परामर्श करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे बच्चों ,बेटियों को "अच्छे-बुरे स्पर्श" (Good Touch And Bad Touch) के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। इस संबंध में व्यापक अभियान चलाकर निरंतर परामर्श करें। 

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 10-10 मुनगा के पौधे लगाने के भी निर्देश देते हुए कहा वहां बनने वाले भोजन में मुनगे के पत्तों, पालक के पत्तों, चुकंदर आदि का उपयोग करें। उन्होंने कहा है कि रंगीन रोटी अभियान के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक आहार मिले, यह सुनिश्चित कराएं। साथ ही साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ पानी तथा बिजली की उपलब्धता की  जानकारी दो दिवस में देने को कहा।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours