Health, Madhya Pradesh
शासकीय सेवक, अब निजी चिकित्सालय से उपचार के लिए अधिकृत
सागर 05 जुलाई 2023। शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, और उनके आश्रितों की जांच एवं उपचार के लिए निजी चिकित्सालय अधिकृत किये गये है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से जहां एक और निजी अस्पतालों को जहां सरकारी खजाने के द्वार खुल गया हैं वहीं दूसरी ओर शासकीय सेवकों को निजी अस्पतालों के आला दर्जे का इलाज अब शासकीय छतरी के नीचे ही उपलब्ध हो सकेगा
मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम-2022 के अंतर्गत राज्य के भीतर निजी चिकित्सालयों को सूचीबद्ध करने के लिए राज्य स्तरीय समिति की बैठक विगत माह आयोजित की गई।
शासकीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों की जाँच और उपचार के लिए राज्य के निजी चिकित्सालयों में
बंसल हॉस्पिटल शाहपुरा,
मिरेकल्स हॉस्पिटल,
गट जीआई एंड लिवर हॉस्पिटल,
एल एन मेडिकल कॉलेज एवं जेके हॉस्पिटल,
हजेला, सिल्वर लाइन एंड रिसर्च इन्स्टीटयूट हॉस्पिटल भोपाल,
एसबीआई केयर एंड लेसीक लेजर सेंटर गायत्री मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल,
विजन केयर एंड रिसर्च सेंटर,
चिरायु हेल्थ एंड मेडिकेयर प्रायवेट लिमिटेड, जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल,
नवोदय कैंसर, सेवा सदन आई,
आर.ए.स्टोन एंड सर्जिकल केयर, जानकी,
स्मार्ट सिटी, गैस्ट्रो केयर लिवर एंड डायग्नोस्टिक डिसीज सेंटर,
रोशन, रेनवो चिल्ड्रन, सिद्धांता सुपर स्पेशलिटी भोपाल श्री अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस सेम्स हॉस्पिटल इंदौर,
गुर्जर श्री हॉस्पिटल सनावद खरगोन,
रामहाई टेक हॉस्पिटल गुना और
विवांता क्रिटिकल केयर प्रायवेट लिमिटेड छिंदवाड़ा
को नियत तिथि अनुसार सूचीबद्ध किया गया हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours