Articles by "Panchayat"
Panchayat लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


Sagar Watch/
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतराज संस्थाओं में रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम तय कर दिया गया है। 22 दिसम्बर तक नामांकन होगा एवं 5 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। 

जारी कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की अधिसूचना 15 दिसम्बर को प्रकाशित की जाएगी । इसी दिन रिक्त पदों का आरक्षण   एवं मतदान केन्द्रों की  सूची प्रकाशित की जाएगी । 

नामांकन पत्र 22 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। उनकी  जांच   23 दिसम्बर को की जाएगी। उम्मीदवार 26 दिसम्बर को दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। 

नाम वापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर 5 जनवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों में मतदान होगा।

 पंच पदों के मतों की गणना मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में होगी। शेष सभी पदों के निर्वाचन की मतगणना 9 जनवरी को प्रातः 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय में की जाएगी। 

मतों का सारणीकरण करके विकासखण्ड स्तर पर 9 जनवरी को सरपंच तथा जनपद सदस्य और 11 जनवरी को पंच तथा जिला पंचायत सदस्य पदों के चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।


सागर वॉच/
 
जिला पंचायत के अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष  पद के लिए  शुक्रवार को हुई निर्वाचन प्रक्रिया में   दोनों पद भाजपा की झोली में गए हैं।दोनों ही पदों पर पर निर्विरोध चुनाव हुआ है  हीरासिंह राजपूत निर्विरोध अध्यक्ष और देंवेंद्र सिंह ठाकुर निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर हीरासिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अक्षरशः पालन करते हुए जिले के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाएगा। 

Election Result-सागर जिला पंचायत अध्यक्ष -उपाध्यक्ष पहुंचे  भाजपा की झोली में

Janpad Election Result-सागर जिले के छः जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुने गए

सागर वॉच
 त्रि -स्तरीय पंचायत निर्वाचन  के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में दो चरण में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की बुधवार से प्रारंभ हुई प्रकिया में 6 जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष  पद के चुनाव  शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए । प्रथम चरण में सागर जिले के सागर, रहली, केसली , मालथौन, बंडा ,देवरी जनपद पंचायतों  में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने गए ।

सागर जनपद पंचायत

सागर जनपद पंचायत की रिटर्निंग अधिकारी सपना त्रिपाठी द्वारा सागर जनपद में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई । सागर जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए  सविता पृथ्वी सिंह निर्विरोध रूप से जनपद अध्यक्ष चुनी गई। इसी प्रकार जनपद पंचायत सागर के उपाध्यक्ष पद पर राजकुमारी सिंह कुशवाहा  निर्विरोध निर्वाचित हुई। निर्वाचन प्रक्रिया में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीषा चतुर्वेदी, तहसीलदार रोहित वर्मा भी मौजूद रहे।

मालथौन जनपद पंचायत

मालथौन जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी रोहित बमोरे द्वारा करवाई गई निर्वाचन प्रक्रिया के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु बुंदेल सिंह को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। मालथौन जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर सुनीला सिंह निर्वाचित हुई।

रहली जनपद पंचायत

रहली जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र पटेल, रिटर्निंग अधिकारी संदीप तिवारी द्वारा सम्पन्न करवाई गई, जिसमें रश्मि कपासिया अध्यक्ष निर्वाचित हुई। रहली जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु सविता भरत सिंह निर्वाचित हुई।

केसली जनपद पंचायत 

केसली जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी कैलाश कुर्मी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करवाया गया, जिसमें देवी बाई जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु रेखा सुखदेव अरेले निर्वाचित हुई।

देवरी जनपद पंचायत

देवरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी सी.एल. वर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी संजय दुबे के द्वारा सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया में अनीता विनीत पटेरिया को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया ।देवरी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद हेतु प्रार्थना महेंद्र पटेल को  निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।

बंडा जनपद पंचायत

बंडा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक एवं रिटर्निंग अधिकारी गोपाल शरण पटेल के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया करवाई गई , जिसमें लोकेंद्र सिंह लोधी को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । इसी प्रकार जनपद पंचायत बंडा के उपाध्यक्ष पद हेतु आयुष पांडे निर्वाचित हुए।

जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के द्वितीय चरण में जिले में 28 जुलाई को बीना, राहतगढ़ ,खुरई , शाहगढ़ एवं जैसीनगर में निर्वाचन होगा।


त्रि -स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में दो चरण में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न होने के निर्देश होने के बाद गुरूवार 5 जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष  पद के चुनाव  शांतिपूर्ण संपन्न हुए । द्वितीय चरण के निर्वाचन में आज बीना, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर जनपद पंचायतों  में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने गए ।

बीना जनपद पंचायत

बीना जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र सिंह द्वारा करवाई गई निर्वाचन प्रक्रिया के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु उषा दिनेश राय को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। बीना जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर अमर प्रताप ठाकुर निर्वाचित हुय ।
राहतगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह एवं रिटर्निंग अधिकारी वैभव बैरागी द्वारा सम्पन्न करवाई गई, जिसमें मीना राजू आदिवासी अध्यक्ष निर्वाचित हुई। राहतगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु साधना अरविंद सिंह निर्वाचित हुई।

खुरई जनपद पंचायत

खुरई जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी मनोज चौरसिया रिटर्निंग अधिकारी  इसरार खान द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करवाया गया, जिसमें जमुना खेरा जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु राजेंद्र सिंह निर्वाचित हुये।

शाहगढ़ जनपद पंचायत

शाहगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक एवं रिटर्निंग अधिकारी आर पी सिंह के द्वारा सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया में मनीष यादव को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । शाहगढ़ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद हेतु श्री संतोष पिता कल्याण को  निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।

जैसीनगर जनपद पंचायत

जैसीनगर जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु तहसीलदार श्री रोहित वर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी  निर्मल सिंह राठौर के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया करवाई गई , जिसमें विजेंद्र सिंह दांगी को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । इसी प्रकार जनपद पंचायत जैसीनगर के उपाध्यक्ष पद हेतु सचिन मंगल सिंह निर्वाचित हुए।

Election Upadate- पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में सबसे ज्यादा मतदान राहतगढ़ में

सागर वॉच/
 सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत तीसरे और अंतिम चरण में शुक्रवार को चार विकासखण्ड राहतगढ़, खुरई, जैसीनगर और शाहगढ़ में 79.8 प्रतिशत मतदान हुआ। इन ब्लॉकों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान में मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा। 
सबसे अधिक 81.8 प्रतिशत राहतगढ़ ब्लॉक में मतदान हुआ।


मतदान में 81 
प्रतिशत पुरूषों ने तो 78.5 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया। 

  • खुरई विकासखण्ड की पंचायतों के चुनाव में मतदान 80 प्रतिशतपुरूषों का मतदान प्रतिशत 82.5, महिलाओं का 77.33 प्रतिशत,
  • राहतगढ़ में 81.8 प्रतिशतपुरूषों का 82.9  प्रतिशत एवं महिलाओं का 80.6  प्रतिशत
  • जैसीनगर में 78.9  प्रतिशत और पुरूषों का 80.8  प्रतिशत व महिलाओं का 76.8 प्रतिशत
  • शाहगढ़ में 77.7  प्रतिशत मतदान हुआ। पुरूषों का 76.8  प्रतिशत जबकि महिलाओं का 78.8  प्रतिशत मतदान हुआ




सागर वॉच/
 सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे अंतिम चरण में शुक्रवार 8 जुलाई को राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर विकासखण्ड की पंचायतों में चुनाव होगा। चारों ब्लॉकों में कुल 3 लाख 95 हजार 570 मतदाता मतदान करेंगे। इन क्षेत्रों में 723 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जायेंगे। 

मतदान केन्द्रों और आसपास के अन्य क्षेत्रों में जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का सख्त बंदोबस्त रहेगा। संवेदनशील मतदन केन्द्रों में पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। जिला कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने आज विकासखण्डों में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवष्यक निर्देश  दिए।


तीसरे चरण के पंचायत निर्वाचन में राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर के मतदाता जिला एवं जनपद सदस्य और सरपंच के 1294 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन क्षेत्रों में 2313 उम्मीदवारों का निर्वाचन तो पहले ही निर्विरोध हो चुका है, जिनमें राहतगढ़ में एक जिला पंचायत सदस्य, खुरई में 4, राहतगढ़ में 2 जैसीनगर, शाहगढ़ में एक-एक जनपद पंचायत सदस्य और 17 सरपंच पद शामिल हैं। इसके अलावा 2287 पंच भी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। चारों ब्लॉक में पंच पद की कुल 912 सीट रिक्त रह गई है।  

चारों विकासखण्ड में 723 मतदान केन्द्रों पर 723 मतदान दल मतदान को संपन्न करायेंगे। मतदान दलों में 3615 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त 363 मतदान कर्मी रिजर्व रहेंगे। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के लिए सख्त व्यवस्था की गई है। 

मतदान केन्दों में पुलिस, होमगार्ड के अलावा स्पेषल पुलिस ऑफीसर भी तैनात रहेंगे। सेक्टर अधिकारियों को भी मतदान केन्द्रों का सतत दौरा करने के लिए कहा गया है। मतदाताओं के अलावा किसी भी अन्य बाहरी व्यक्ति को मतदान केन्द्र पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 

मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी के अंदर चुनाव प्रचार करना प्रतिबंधित रहेगा। उम्मीदवारों द्वारा 100 मीटर की दूरी से बाहर लगाये जाने वाले स्टॉल में केवल छांव, कुर्सी एवं पानी की व्यवस्था रखने के निर्देष पूर्व में ही दिये जा चुके हैं।


चारों ब्लॉकों में उम्मीदवार

विकासखण्ड राहतगढ़-जिला पंचायत के 3 वार्ड में से एक के निर्विरोध निर्वाचन के बाद 2 वार्ड में कुल 6 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 25 वार्ड में से 2 में निर्विरोध तथा शेष 23 वार्ड में 109 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 85 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 85 में से 2 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 83 पदों के लिए 472 अभ्यर्थी हैं। पंच के 1069 पद में से 741 निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं तथा 247 वार्ड रिक्त होने से शेष 81 वार्ड में चुनाव होगा।

विकासखण्ड खुरई-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 11 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 22 वार्ड में से 4 में निर्विरोध तथा शेष 18 वार्ड में 86 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 68 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 68 में से 7 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 61 पदों के लिए 303 अभ्यर्थी हैं। पंच के 839 वार्ड में से 552 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन तथा 238 वार्ड रिक्त होने से शेष 49 वार्ड में पंचों के चुनाव के लिए मतदान होगा।

विकासखण्ड शाहगढ़-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 16 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 20 वार्ड में से एक में निर्विरोध तथा शेष 19 वार्ड में 112 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 49 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 3 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 46 पदों के लिए 316 अभ्यर्थी हैं। पंच के 708 वार्ड में से 514 वार्ड में निर्विरोध तथा 129 वार्ड रिक्त होने से शेष 65 वार्ड में पंच चुने जाएंगे।

विकासखण्ड जैसीनगर-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 15 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 20 वार्ड में एक में से निर्विरोध निर्वाचन के बाद 19 वार्डों में 86 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। ग्राम पंचायतों में सरपंच के 63 में से 5 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 58 पदों के लिए 274 अभ्यर्थी हैं। पंच के 810 वार्ड में से 480 वार्ड में निर्विरोध तथा 298 वार्ड रिक्त होने से शेष 32 वार्ड में पंचों का निर्वाचन करेंगे मतदाता।

मतदाता

राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर के जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के निर्वाचन में 3 लाख 95 हजार 570 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 2,11,367 पुरुष और 1,84,193 महिला तथा 10 अन्य मतदाता शामिल हैं। 

  • राहतगढ़ विकासखंड में कुल 1,22,351 मतदाता है, जिनमें पुरुष 65,004, महिला 57,344, अन्य 3 मतदाता है। 

  • खुरई विकासखंड में कुल 95,340 है, जिनमें पुरुष 50,442 महिला 44,894 व 4 अन्य मतदाता है। 
  • शाहगढ़ विकासखंड में कुल 86,845 मतदाता है, जिनमें पुरुष 46,643 महिला 40,202 व अन्य मतदाता 0 है तथा 
  • जैसीनगर विकासखंड में 91,034 मतदाता में से पुरुष 49,278, महिला 41,753 और 3 अन्य वोटर शामिल है ।


मतदान केन्द्र

राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर के 723 मतदान केन्द्रों में से 
राहतगढ़ विकासखण्ड में 225, 
खुरई विकासखण्ड में 179, 
शाहगढ़ विकासखण्ड में 154 और 
जैसीनगर विकासखण्ड में 165 मतदान केन्द्र शामिल है। 

संवेदनशील मतदान केंद्र 

सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा। इन मतदान केन्द्रों में 205 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 

  • राहतगढ़ विकासखंड में 59 संवेदनशील एवं 166 सामान्य कुल 225 मतदान केंद्र, 
  • खुरई विकासखंड में 44 संवेदनशील एवं 135 सामान्य कुल 179 मतदान केंद्र, 
  • शाहगढ़ विकासखंड में 59 संवेदनशील एवं 95 सामान्य कुल 154 मतदान केंद्र तथा 
  • जैसीनगर विकासखंड में 43 संवेदनशील एवं 122 सामान्य कुल 165 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

Election Update- पंचायत चुनाव के दुसरे चरण में हुआ करीब 80 फीसदी मतदान

सागर वॉच
 सागर जिले के विकासखण्ड मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण के लिए आज 78.56 फीसदी मतदान हुआ। पुरूषों का मतदान फीसदी 78.73 और महिलाओं का मतदान फीसदी 78.36 रहा। 

मालथौन विकासखण्ड की पंचायतों के निर्वाचन में 82.61 फीसदी मतदान हुआ,जिसमें पुरूष 83.45 फीसदी, महिला  81.67 फीसदी

बण्डा ब्लॉक में हुए 78.67 फीसदी मतदान में    पुरूषों का मतदान 76.89 फीसदी एवं महिलाओं का मतदान 80.71 फीसदी रहा। 

बीना विकासखण्ड में हुए 74.45 फीसदी मतदान में पुरूषों का मतदान 75.80 फीसदी एवं महिलाओं का मतदान 72.92 फीसदी रहा। 

देवरी विकासखण्ड में कुल 79.62फीसदी मतदान हुआ, यहां 80.64 फीसदी पुरूष और 78.50 फीसदी महिलाओं ने अपने वोट का उपयोग किया। 


इन चारों क्षेत्रों में कुल 7 अन्य मतदाताओं में से मात्र एक ही ने बण्डा विकासखण्ड के मतदान केन्द्र पर वोट डाला। अन्य का मतदान 14.29 फीसदी रहा। कुल 3,82,367 मतदाताओं में से 3,00,372 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरूण नायक सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी और पुलिस बल मतदान क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेते है। सभी 702 मतदान केन्द में शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई।

Panchayat Election Updates-दूसरे चरण में  702 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान

सागर वॉच
 
 सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन का दूसरा चरण शुक्रवार एक जुलाई को मालथौन, बण्डा, देवरी, बीना विकासखण्ड में होगा। इन क्षेत्रों में जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पंचों के चुनाव के लिए 3 लाख 82 हजार मतदाता वोट डालेंगे।  

दूसरे चरण के लिए 702 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। जिनमें 

  • मालथौन विकासखण्ड के 127, 
  • बण्डा विकासखण्ड के 213, 
  • देवरी विकासखण्ड के 198 
  • बीना विकासखण्ड के 164 मतदान केन्द्र शामिल है। 


मतदान केन्द्रों पर मतदान दल और मतदाताओं की सुविधाओं का इंतजाम रहेगा। इन मतदान केन्द्रों में 222 संवेदनशील  मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है, जिनमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 
दूसरे चरण में 

  • मालथौन विकासखंड में 31 संवेदनशील एवं 96 सामान्य कुल 127 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। 
  • बण्डा विकासखंड में 97 संवेदनशील एवं 116 सामान्य कुल 213 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 
  • देवरी विकासखंड में 65 संवेदनशील एवं 133 सामान्य कुल 198 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 
  • बीना विकासखंड में 29 संवेदनशील एवं 135 सामान्य कुल 164 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।


कहां कितने मतदाता

मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना के जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के निर्वाचन में 3 लाख 82 हजार 367 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 2,02,863 पुरुष और 1,79,497 महिला तथा 7 अन्य मतदाता शामिल हैं। 

  • मालथौन विकासखंड में कुल 59,674 मतदाता है, जिनमें पुरुष 31,566, महिला 28,107, अन्य 1 मतदाता है। 
  • बण्डा विकासखंड में कुल 1,20,266 है, जिनमें पुरुष 64,203 महिला 56,059 व 4 अन्य मतदाता है, 
  • देवरी विकासखंड में कुल 1,11,160 है, जिनमें पुरुष 58,571 महिला 52,588 व 1 अन्य मतदाता है तथा
  • बीना विकासखंड में कुल 91267 मतदाता में से पुरुष 48523, महिला 42743 और एक अन्य मतदाता शामिल है ।



मतदान कर्मी
दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 3510 मतदान कर्मी जुटेंगे। जबकि 353 मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। 

मालथौन ब्लॉक के 127 मतदान केन्द्रों पर 127 मतदान दल मतदान करायेंगे, जिनमें 635 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 64 मतदान कर्मी रिजर्व रहेंगे। 

बण्डा ब्लॉक के अंतर्गत 213 मतदान केन्द्रों के 213 मतदान दल में 1065 मतदान कर्मी मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करायेंगे, जबकि 107 मतदान कर्मी रिजर्व में रखे जाने है। 

देवरी ब्लॉक के अंतर्गत 198 मतदान केन्द्रों में 198 मतदान दल में 990 मतदान कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। यहां भी 100 रिजर्व मतदान कर्मी रहेंगे। इसी प्रकार 

बीना ब्लॉक के अंतर्गत 164 मतदान केन्द्रों के 164 मतदान दल में 820 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे तो  रिजर्व में 82 मतदान कर्मी रहेंगे।

दूसरे चरण में पदों की संख्या

विकासखण्ड देवरी-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 18 अभ्यर्थी, 

जनपद पंचायत के 21 वार्ड में से 7 में निर्विरोध तथा शेष 14 वार्ड में 47 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 

सरपंच के 71 में से 5 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 66 पदों के लिए 298 अभ्यर्थी हैं। 

पंच के 904 वार्ड में से 738 वार्ड में निर्विरोध तथा 109 वार्ड रिक्त होने से शेष 57 वार्ड में 142 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।

विकासखण्ड बण्डा-

जिला पंचायत के 3 वार्ड में कुल 35 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 25 वार्ड में से 2 में निर्विरोध तथा शेष 23 वार्ड में 114 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 

78 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 78 में से 3 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से तथा एक में आवेदन प्राप्त न होने से शेष 74 पदों के लिए 435 अभ्यर्थी हैं। 

पंच के 1125 वार्ड में से 767 वार्ड में निर्विरोध तथा 280 वार्ड रिक्त होने से शेष 77 वार्ड में 154 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। एक वार्ड में अभ्यर्थी की मृत्यु होने से चुनाव प्रत्यादिष्ट का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है।

विकासखण्ड मालथौन-

जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 17 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 18 वार्ड में से एक में निर्विरोध तथा शेष 17 वार्ड में 60 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 

54 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 54 में से 2 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से तथा एक में कोई अभ्यर्थी न होने से शेष 51 पदों के लिए 248 अभ्यर्थी हैं। 

पंच के 611 वार्ड में से 441 वार्ड में निर्विरोध तथा 158 वार्ड रिक्त होने से शेष 12 वार्ड में 26 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।

विकासखण्ड बीना-

जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 9 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 20 वार्ड में 95 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 

64 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 64 में से 2 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 62 पदों के लिए 334 अभ्यर्थी हैं। 

पंच के 793 वार्ड में से 450 वार्ड में निर्विरोध तथा 279 वार्ड रिक्त होने से शेष 64 वार्ड में 135 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।

Election Updates-सागर जिले में पहले चरण में  महिलाओं-पुरुषों ने बराबरी से  मतदान किया


सागर वॉच
 सागर जिले के विकासखण्ड सागर, रहली, केसली में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन पहले चरण के लिए 72.16 फीसदी  मतदान हुआ। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 73.07 और महिलाओं का मतदान प्रतिशत  71.15 रहा। 

मतदान के लिए सागर विकासखण्ड के पंचायतों के निर्वाचन में 72.89 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष 74.08 प्रतिशतमहिला 71.51 प्रतिशत

रहली में हुए 68.45 प्रतिशत मतदान में पुरूषों का मतदान 68.76 प्रतिशत एवं महिलाओं का मतदान 68.11 प्रतिशत रहा। 

केसली में कुल 77.45 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां 78.86 प्रतिशत पुरूष और 75.90 प्रतिशत महिलाओं तथा एक अन्य ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 

इन तीनों क्षेत्रों में कुल 9 अन्य मतदाताओं में मात्र एक ने ही केसली विकासखण्ड के मतदान केन्द्र पर वोट डाला।


मतदान के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गई। अधिकांष मतदान केन्द्रों में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में घूंघट में मतदान केन्द्रों पर पहुँची महिलाओं ने भी यह सिद्ध कर दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए उम्मीदवार चुनने के लोकतंत्र के इस उत्सव में वे भी पीछे नहीं है।


जिले के तीनों ब्लॉक में पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसके फलस्वरूप कही भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई बल्कि सभी मतदान केन्दों में शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरूण नायक सहित प्रषासन और पुलिस के अधिकारी और पुलिस बल निरंतर क्षेत्र का भ्रमण का मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते रहे। सभी क्षेत्रों में बेहतर इंतजाम और मतदाताओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं देखने को मिली।

अनेक मतदान केन्द्रों पर बुजुर्ग मतदाता भी मतदान के लिए पहुँचे, जहां उन्होंने बिना किसी कठिनाई के उत्साहपूर्वक मतदान किया। बीमार अथवा चलने-फिरने में लाचार बुजुर्गों के लिए व्हील-चेयर की व्यवस्था भी की गई थी। ऐसे मतदाताओं ने भी व्हील-चेयर पर पहुँचकर मतदान किया। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन  की ओर से पर्याप्त  इंतजाम  किए गए थे। 

तीनों ब्लॉकों के अनेक मतदान केन्द्रों की आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। मतदाताओं के लिए छांव, पीने का पानी, वर्षा और धूप से बचाव के लिए शामियाना भी लगाया गया था। मतदान केन्द्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देष पर कोविड गाइड लाइन का भी पूरी तरह पालन किया गया। अधिकांष मतदान केन्द्रों पर आषा कार्यकर्ता मतदाताओं का  तापमान  लेती नजर आई तो कुछ केन्द्रों के समीप कोविड टीकाकरण  के इंतजाम भी रहे।

मतगणना

 मतदान समाप्ति के बाद सागर, रहली, केसली विकासखण्ड के पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के 687 मतदान केन्द्रों पर मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। जिला कलेक्टर दीपक आर्य और अन्य प्रशासनिक  अधिकारियों ने देर शाम तीनों ब्लॉकों के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर मतगणना कार्य का अवलोकन किया।

 


सागर वॉच।
  सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन का पहला चरण शनिवार को सागर, केसली, रहली विकासखण्ड में होगा। इन क्षेत्रों में इसी दिन जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पंचों के चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। तीनों विकास खण्डों में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतदान केन्द्रों पर पुलिस, होमगार्ड के अतिरिक्त विशेष  पुलिस ऑफीसर भी तैनात रहेंगे। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु नाकाबंदी भी की गई है। संवेदनशील  मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी होगी।

पहले चरण में  687 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान

पहले चरण के लिए 687 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। जिनमें सागर विकासखण्ड के 254, रहली विकासखण्ड के 271 और केसली विकासखण्ड के 162 मतदान केन्द्र षामिल है। मतदान केन्द्रों पर मतदान दल और मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इन मतदान केन्द्रों में 230 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है, जिनमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 

प्रथम चरण में सागर विकासखंड में 105 संवेदनशील एवं 149 सामान्य कुल 254 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं । रहली विकासखंड में 65 संवेदनशील एवं 206 सामान्य कुल 271 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार केसली विकासखंड में 60 संवेदनशील एवं 102 सामान्य कुल 162 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन तीनों विकास खंडों में जिला पंचायत सदस्य के 8, जनपद पंचायत सदस्य के 67, ग्राम पंचायतों  के 233 सरपंच और 3133 पंचों के लिए निर्वाचन होगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने के अनुसार सागर, केसली, रहली में मतदान के दौरान मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी के अंदर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार करना वर्जित रहेगा। अभ्यर्थी द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल की अनुमति उक्त चिन्हित 100 मीटर की दूरी से बाहर सचिव द्वारा प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल में केवल छांव, कुर्सी एवं पानी की व्यवस्था रहेगी अन्य सुविधाएं गतिविधियां वर्जित रहेंगी।

तीन लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट 

सागर, रहली और केसली के जिला  एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और  ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के निर्वाचन में 3 लाख 72 हजार 969 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 1,97,328 पुरुष और 1,75,632 महिला तथा 9 अन्य मतदाता शामिल हैं। सागर विकासखंड में कुल 1,37,687 है, जिनमें पुरुष 73,799 , महिला 63,884, अन्य 4 मतदाता है । रहली विकासखंड में कुल 1,49,261 है, जिनमें पुरुष 78,274 महिला 70,984 व 3 अन्य मतदाता तथा केसली विकास खंड में 86,021 मतदाता में से पुरुष 45,255, महिला 40,764 और 2 अन्य शामिल है ।

मतदान कर्मी

पहले चरण के मतदान को संपन्न करवाने में कुल 3,435 मतदान कर्मी जुटेंगे। सागर ब्लॉक के 254 मतदान केन्द्रों पर 254 मतदान दल मतदान करायेंगे, जिनमें 1270 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 127 मतदान कर्मी रिजर्व रहेंगे। रहली ब्लॉक के अंतर्गत 271 मतदान केन्द्रों में 271 मतदान दल में 1355 मतदान कर्मी मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करायेंगे जबकि 136 मतदान कर्मी रिजर्व में रहेंगे। इसी प्रकार केसली ब्लॉक के अंतर्गत 162 मतदान केन्द्रों के लिए 162 मतदान दल में 810 मतदान कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। यहां भी 81 रिजर्व मतदान कर्मी रहेंगे।

उम्मीदवार

जिले में पहले चरण के पंचायत निर्वाचन के लिए कुल 3,441 पदों के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे से वोट डाले जायेंगे। इनमें सागर ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य के 3, जनपद सदस्य के लिए 24, और सरपंच के 79 तथा 1117 पंच पदो के लिए मतदान होगा। 

इसी प्रकार रहली ब्लॉक में 3 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य, 95 सरपंच तथा 1243 पंच के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। केसली विकासखण्ड में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 18, सरपंच 59 तथा 773 पंच पदो के लिए वोट डाले जायेंगे। सागर ब्लॉक की ढाना, मोकलपुर, बामौरा, बहेरिया, गदगद, रूसल्ला, मझगुंवा अहीर और सांईखेड़ा, रहली ब्लॉक में कांसल पिपरिया, कंदंला, पिपरिया गोपाल, मुर्गा दरारिया, बाछलोन, बगरोन, बेलई, दरारिया तिंसी और बमनौदा तथा केसली ब्लॉक की देवरी नाहरमऊ सीटों पर उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण मतदान नहीं होगा। 

इसके साथ ही सागर में 5 और रहली में 2 जनपद सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन होने पर मतदान नहीं होगा। इनमें सागर जनपद के वार्ड क्रमांक 3, 4, 5, 11, 24 में जनपद सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका हैं। इसी प्रकार रहली में वार्ड क्रमांक 2 एवं 18 में भी जनपद सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इन वार्डों में भी जनपद सदस्य के लिए वोट नहीं डाले जाएंगे।

 
पंचायत निर्वाचन में मतदाताओं की पहचान के लिए दस्तावेज निर्धारित

  • त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाताओं की पहचान स्थापित करने में दस्तावेजों की सूची निर्धारित की गई है। 
  • वोटर स्लिप, 
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया मतदाता पहचान-पत्र, 
  • आधार कार्ड, 
  • भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, 
  • राशन कार्ड (सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी), 
  • बैंक/किसान/डाकघर पासबुक, 
  • शस्त्र लाइसेंस, 
  • सम्पत्ति दस्तावेज़ जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, 
  • विकलांगता प्रमाण-पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, 
  • तेंदूपत्ता संग्राहक पहचान-पत्र, 
  • सहकारी समिति का अंश प्रमाण-पत्र, 
  • किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, 
  • ड्राइविंग लाइसेन्स, 
  • आयकर पहचान-पत्र (पी.एन.एन. कार्ड), 
  • राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, 
  • स्थानीय निकाय या 
  • अन्य निजी आद्यौगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान-पत्र, 


छात्र पहचान-पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अ.जा./अ.ज.जा./ अन्य पिछड़ा वर्ग/अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज़ जैसे - भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक, विधवा/आश्रित प्रमाण-पत्र, रेलवे पहचान-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान-पत्र और रोजगार गांरटी योजना में जारी फोटोयुक्त जॉबकार्ड दिखाकर भी वोट डाले जा सकेंगे।

उपरोक्त अभिलेखों के अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी ऐसा कोई अन्य अभिलेख भी स्वीकार कर सकेगा, जिससे वह मतदाता की पहचान के संबंध में संतुष्ट हो सके। ऊपर दर्शाए गए कोई दस्तावेज, जो परिवार के मुखिया के पास ही उपलब्ध होता है, उससे परिवार के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए अनुमति दी जायेगी। इसी प्रकार से परिवार के किसी दूसरे सदस्य के नाम से कोई दस्तावेज अन्य सदस्यों की पहचान के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है, बशर्ते ऐसे दस्तावेज़ के आधार पर दूसरे सदस्यों की पहचान की जा सकती हो।

यदि कोई मतदाता कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहता है तो पीठासीन अधिकारी स्थानीय कोटवार, पटवारी, शिक्षक, ग्राम पटेल, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी सहायिका इत्यादि कर्मियों या किसी प्रतिष्ठित स्थानीय निवासी से उसकी पहचान स्थापित कराने के बाद, उसे मतदान की सुविधा दे सकेगा। 




सागर वॉच i चुनावी ख़बरें - 12 जून 

 👉पंचायत चुनाव 2022 के जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन में वार्ड क्रमांक 4 से हीरासिंह  राजपूत निर्विरोध सदस्य निर्वाचित किए गये। श्री राजपूत के निर्विरोध निर्वाचित होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने निर्विरोध निर्वाचित हीरा सिंह राजपूत को प्रमाण पत्र प्रदान किया। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हीरासिंह के जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़ में है। उनके लिए अन्य जिला पंचायत सदस्यों ने समर्थन भी दिया और नाम वापिस लिए।

👉साग़र जिले के गढ़ाकोटा शहर ने एक बार फिर से  देश मे सामाजिक सदभावना की मिशाल पेश की है। जहां मुस्लिम नौजवान  को गाँव की कमान सौंपी गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रहली की 95 ग्राम पंचायतों में से बेलई पंचायत का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। गौरतलब है कि रहली पंचायत चुनाव में एक मुस्लिम युवक के बिना चुनाव लड़े सरपंच बनने से बेलई गांव चर्चा में आ गया है। 

यहां से नासिर खान सरपंच बने है। गढ़ाकोटा के पंचायत बेलई से 5 प्रत्याशी मैदान में थे। ग्राम के विकास को देखते हुए सभी हिन्दू प्रत्याशियों ने इकलौते मुस्लिम प्रत्याशी के समर्थन में अपना नाम बापिस लेते हुए नासिर को सरपंच बनाकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की है।

 


👉 सागर परकोटा वार्ड से पूर्व कांग्रेस पार्षद श्याम दुबे जी ने आज भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जी एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के आह्वान पर डॉ हरिसिंह गौर मंडल के अंतर्गत इंदिरा नगर वार्ड की बूथ क्रमांक 244, नगर मंडल के काकागंज एवं पंतनगर वार्ड के बूथ तथा अंबेडकर मंडल के गुरिगोविंद सिंह वार्ड के बूथ पर विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया बूथ स्तर पर पार्टी को विस्तार करने के उद्देश्य से बूथ  समितियों के साथ चर्चा की बैठक की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष रितेश तिवारी ने की

👉 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलननाथ ने महापौर पद के 15 उम्मीदवारों की घोषणा की है। प्रत्याशी चयन में काँग्रेस ने भाजपा से पहले उम्मीदवारों की घोषणा की है। काँग्रेस ने आगामी नगरीय निकाय  चुनाव-2022  हेतु विभिन्न स्थानों पर महापौर पद हेतु निम्नलिखित उम्मीदवारों का चयन किया गया है । 

मुरैना-शारदा सोलंकी ,छिंदवाड़ा-विक्रम अहाक, रीवा-अजय मिश्रा बाबा ,सतना - सिद्धार्थ कुशवाह ,देवास श्रीमती कविता रमेश व्यास ,खंडवा -आशा मिश्रा ,उज्जैन-महेश परमार ग्वालियर-शोभा सिकरवार सागर-निधि जैन ,भोपाल-विभा पटेल , इंदौर-संजय शुक्ला,कटनी-श्रेहा खंडेलवाल ,जबलपुर-जगत बहादुर सिंह अन्नु ,सिंगरौली-अरविंद सिंह चंदेल बुरहानपुर-शहनाज़ अंसारी अधिकृत प्रत्याशी बनाये गए।


👉प्रजापति समाज सागर द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन का नागरिक अभिनंदन समारोह एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम कासगंज में आयोजित किया गया कार्यक्रम में प्रजापति समाज द्वारा विधायक समाज के हित में कराए गए कार्यों और प्रशासनिक सहयोग के लिए उनका नागरिक अभिनंदन का आभार व्यक्त किया गया बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की 


👉 मकरोनिया नगर पालिका के चुनाव में वार्ड पार्षदों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त नगर पालिका मकरोनिया के प्रभारी विकास शर्मा एवं सह प्रभारी तान्या सालोमन ने वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों से आमने-सामने  चर्चा की। 

इसी सिलसिले में  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी आदि कांग्रेस जनों से विभिन्न दावेदारों का फीडबैक लिया। 



👉 नगरीय निकाय चुनाव को लेकर युवक कांग्रेस की विशाल  बैठक का आयोजन तिलकगंज स्थित एक निजी गार्डन में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।  जिसमें सागर महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन विशेष रुप से बैठक में शामिल रही। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव मैं कांग्रेस का महापौर एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को जिताने को लेकर उन्होंने नीति पर चर्चा हुई। 



👉सागर। पंचायत चुनाव में निर्विरोध पंचायतों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सागर जनपद की ग्राम पंचायत ढाना हुए निर्विरोध सरपंच सहित समस्त पंच निर्विरोध चुने गए सरपंच पद पर श्री सुरेंद्र तिवारी चुने गए। 

👉भाजपा में सबसे बड़ा पद कार्यकर्ता का होता है। यह कार्यकर्ताओं की ही पार्टी है इसमें कब किसको क्या दायित्व मिल जाए यह संभावना सदैव खुली रहती है। राजनीति में धैर्य होना चाहिए,सभी का समय आता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एक साधारण कार्यकर्ता थे और चाय बेचा करते थे। आज वे प्रधानमंत्री हैं। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अटाटीला में बूथ विजय संकल्प अभियान का आरंभ करते हुए सभा में व्यक्त किए।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा के टिकट की अपेक्षा सभी को होती है पर किसी स्थान पर टिकट तो एक को ही मिलता है। पार्टी जिसे भी टिकट दे पार्टी के निर्णय को शिरोधार्य कर पूरी निष्ठा और मेहनत से पार्टी को जिताने में लग जाना चाहिए। नगर पंचायत भाजपा की बनेगी तो विकास कार्यों में आसानी और गति रहेगी। मंत्री श्री सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं वे आमजनों से उनके पोलिंग बूथ पर भाजपा को जिताने की अपील की।


सागर वॉच /
जैसे जैसे नए नए प्रत्याशी सामने आते जा रहे हैं 
जिले में  पंचायत चुनाव और रोचक बनता जा रहा है कम से कम सागर जिला पंचायत इस बात की मिसाल बन रहा है । यहाँ जहां एक ओर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बड़े भाई भाजपा नेता हीरासिंह राजपूत ने जिला पंचायत के 4 नंबर वार्ड से नामांकन भरा दिया है। वहीं  इसी वार्ड से मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे अशोक सिंह बामोरा और उनके (अशोक सिंह) साले राजकुमार धनौरा ने भी नामांकन जमा किया । 

इनके अलावा अशोक सिंह की पत्नी एवं निवर्तमान जिपं अध्यक्ष दिव्या अशोक सिंह ने 1 नंबर वार्ड से फार्म भरा। 5 नंबर वार्ड  से मंत्री राजपूत के भतीजे अरविंद सिंह टिन्कू राजा ने नामांकन भरा। 25 नंबर वार्ड से पूर्व विधायक व पूर्व जिपं अध्यक्ष हरवंशसिंह राठौर ने पर्चा भरा। 2 नंबर वार्ड से मंत्री भूपेंद्र सिंह के एक अन्य परिजन बिट्टू सिंह ने भी नामांकन भरा।

पंचायत चुनावों को लेकर  पुराने और कद्दावर खिलाडियों के सक्रिय होने से चुनाव घमासान मुकाबला  होने की आसार  बन गए हैं । जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जीत के बाद अध्यक्ष के पद पर त्रिकोणीय समीकरण बनाने के लिए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं बंडा से पूर्व विधायक हरवंशसिंह राठौर ने बड़ी ही शांति से वार्ड नंबर 25  से ताल ठोक दी है। 

हरवंशसिंह राठौर सुक्खू की इस वार्ड में तगड़ी पकड़ है। इसलिए उनकी जीत पर संदेह नहीं के बराबर है। इस स्थिति में अगला घमासान सुक्खू के कारण ही जिपं में अध्यक्ष के पद के लिए होगा। ग्रामीण निकायों की राजनीति के सुक्खू मंझे हुए खिलाड़ी हैं, इसलिए उनका चुनाव मैदान में आना, अन्य दिग्गज प्रतिनिधि प्रत्याशियों के लिए चिंता का विषय बन सकता है।




सागर वॉच / तीन जून/ 2022/
जिले में कराये जा रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के अंतर्गत शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिये 1002 नाम निर्देशन-पत्र भरे गए। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिये 19, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 109 सरपंच के लिये 496 और पंच के लिये 378 नाम   निर्देशन-पत्र शामिल हैं। जिले में अभी तक विभिन्न पदों के लिये कुल 1664 नाम निर्देशन-पत्र भरे गए हैं।


अभी तक भरे गए नाम निर्देषन पत्रों की जनपदवार स्थिति इस प्रकार है- जनपद पंचायत 
सागर में जिला पंचायत सदस्य के 4, जनपद सदस्य के 32, सरपंच के 205 और पंच के 132, रहली में जिला पंचायत सदस्य के 6, जनपद सदस्य के 25, सरपंच के 206 और पंच के 68, केसली में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 29, सरपंच के 137 और पंच के 72, देवरी में जिला पंचायत सदस्य के 5, जनपद सदस्य के 14, सरपंच के 87 और पंच के 67, बण्डा में जिला पंचायत सदस्य के 7, जनपद सदस्य के 16, सरपंच के 157 और पंच के 56, मालथौन में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 4, सरपंच के 67 और पंच के 12, बीना में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 18, सरपंच के 193 और पंच के 41, राहतगढ़ में जिला पंचायत सदस्य के 3, जनपद सदस्य के 15, सरपंच के 218और पंच के 61, जैसीनगर में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 9, सरपंच के 78 और पंच के 16, शाहगढ़ में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 8, सरपंच के 97 और पंच के 27, खुरई में जिला पंचायत सदस्य के 1, जनपद सदस्य के 14, सरपंच के 78 और पंच के 19 शामिल हैं।
 इस प्रकार अभी जिला पंचायत के 34, जनपद पंचायत के 163 सरपंच के 991 और पंच के 476 नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं।

Panchayat Election Update- निर्वाचन आयोग ने किये  पंचायत चुनाव निरस्त,  मंत्री ने कहा धन्यवाद

सागर वॉच। 28 दिसम्बर 2021 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव निरस्त करने के फैसले का स्वागत करते हुए आयोग को इस निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। मंत्री श्री सिंह ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने केबिनेट की बैठक में अध्यादेश वापस लेने का निर्णय लिया जिसके बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव निरस्त किया जाना संभव हो सका। 

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां जारी बयान में कहा है कि सरकार का लक्ष्य ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी  आरक्षण के साथ चुनाव कराने का है। इसके लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है। हमने समय मांगा है ताकि सारी बाधाओं को शीघ्रता से दूर किए जाने पर कार्य हो सके। जितनी भी संवैधानिक प्रक्रियाएं  हैं उन्हें पूरा करते हुए शीघ्र चुनाव कराने की कोशिश होगी जिसमें ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी  आरक्षण के साथ जनप्रतिनिधित्व मिल सकेगा।

Panchayat Election Update-पंच पद के लिए  3623 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

 सागर 21 दिसम्बर 2021

त्रि- स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021- 22 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के अंतिम दिन 20 दिसम्बर तक  जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए 88, नाम निर्देशन पत्र जिले में प्रस्तुत किये गये। जिले में जनपद सदस्य के लिए  512 सरपंच के लिए  2095 एवं पंच पद के लिए  3623 नाम निर्देशन पत्र सहित कुल 6 हजार  318 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये।
   
उल्लेखनीय है कि जिले में जिला पंचायत के 12 वार्डो के  लिए 88 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें सागर के 3 वार्डों के लिये  24, रहली के एक वार्ड के लिए 8, केसली के 2 वार्ड के लिये  11 देवरी के एक वार्ड के लिये 3 ,माल्थोन के 2 वार्ड के लिये 12 बीना के 1 वार्ड के लिये दो, बंडा के 2 वार्ड के लिये 28, नामांकन दाखिल किय गए।   जनपद सदस्य के लिए विकासखंड सागर  में 89, रहली में 111, केसली  में 69, देवरी में 49, मालथौन में 49 बीना में 57 एवं बंडा मैं 83 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। इस तरह जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए जिले में कुल 514 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।
   
    सरपंच पद के लिए विकासखंड सागर में   392 रहली में 392 , केसली में 270 ,देवरी में 145, मालथौन में 241,बीना में 307,एवं बंडा मैं 348 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। इस तरह सरपंच पद के लिए जिले में कुल 2095 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। इसी तरह पंच पद के लिए जिले में कुल 3623 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये। इसमें से पंच पद के लिए विकासखंड सागर में 877, रहली में 550 ,केसली में 542 देवरी 326 मालथौन में 286, बीना में 401, एवं बंडा  में 641 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। a