NEWS IN SHORT- ख़बरें संक्षेप में / 25 DEC 2021
ओमिक्रोन के खतरे के चलते नाईट कर्फ्यू वापस लौटा
🔘 कोविड-19 के ओमीक्रॉन बहुरूप के प्रकरणों को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक रात 11 से प्रातः 5 बजे तक नाईट कर्फ्य रहेगा। सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में 18 साल से अधिक आयु के केवल उन लोगों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी, जिन्होंने कोविड-19 के दोनों टीके लगवाये हैं। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों से जुर्माना वसूला जायेगा।
तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए छः तक मिलेंगे पत्र
🔘 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन में तृतीय चरण के लिए नाम निर्देशन-पत्र 6 जनवरी तक प्राप्त किए जा सकेंगे।
पूर्व सैनिकों के लिए निकलीं भर्तियाँ
🔘 पूर्व सैनिकों के लिए डीजीआर, नई दिल्ली अंतर्गत सी ग्रुप के पद सूचना और प्रसारण मंत्रालय में स्टॉफ कार ड्राइवर (आार्डिनरी ग्रेड), भारतीय मानक ब्यूरो में सम्पदा प्रबंधक का पद तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में बी ग्रुप का असिस्टेंट आर्किलॉजिकल केमिस्ट का रिक्त पद है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी केप्टन (नौसेना) यूपीएस भदौरिया (से.नि.) ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जिन पूर्व सैनिकों का पंजीयन है वे 28 दिसंबर तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते है।
विद्यार्थियों को बाँटें गरम कपडे
🔘 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन के प्राचार्य और शिक्षकों ने कक्षा नौवीं से 12वीं तक के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वयं एवं शिक्षकों की मदद से गर्म कपड़े वितरित किए। प्राचार्य राममिलन मिश्रा ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म और कर्म है। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक निति अवस्थी, अरविंद गोस्वामी सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।
जिला स्तरीय युवा उत्सव 30 दिसम्बर को
🔘 जिला स्तरीय युवा उत्सव आभासी 2021-22 का आयोजन सामूहिक लोकगीत एवं सामूहिक लोकनृत्य में आभासी प्रतियोगिता के रूप में किया जाना है। भाग लेने वाले समूह को अपनी संबंधित विधा का (निर्धारित समय का) वीडियो बनाकर जिसमें वह प्रदर्शन के पूर्व अपना परिचय भी देंगे। 30 दिसम्बर सायं 5 बजे तक पेनड्राईव में अपने मूल आवेदन पत्र के साथ खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर में जमा कर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर सकते है।
जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव 30 दिसम्बर को
🔘 आत्मनिर्भर मप्र के तहत शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने मेडिकल कॉलेज के सामने जिला रोजगार कार्यालय एवं पी.पी.पी. पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वधान में 30 दिसंबर को 11 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित होगी।
वेलष्योर प्राइवेट लिमिटेड, ग्रॉफास्ट डायमंड आग्रेनिक एवं फेम इंडिया लि. भिवाडी राजस्थान में अलग-अलग पदों के लिए योग्यता कक्षा 8वीं से स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों के लिए वेतन 7 से 15 हजार तक रहेगा। साक्षात्कार के लिये इस लिंक पर पंजीयन कराया जा सकता है।
कांग्रेस का धरना
🔘 कोरोनाकाल में
माफ़ किए गए बिजली बिलों की जबरिया वसूली के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस कमेटी सागर
शहर द्वारा बिजली दफ्तर के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस
अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन का आयोजन सिविल लाइन
ब्लॉक के अध्यक्ष शरद पुरोहित द्वारा किया गया। धरना प्रदर्शन के द्वारा माफ़ किए
गए बिलों की वसूली तत्काल रोकने की मांग की गई।
जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित इस धरना
प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे वरिष्ठ नेता
पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और सागर संभाग प्रभारी डॉ संदीप
सबलोक प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे व महिला अध्यक्ष
रजिया खान युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे व जितेंद्र चौधरी समेत जिला पदाधिकारी, पूर्व पार्षदगण व
कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
🔘 कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने शुक्रवार को लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना की समीक्षा कर निर्माण एजेंसी से मजदूरों और मशीनों की संख्या भी बढ़ा कर काम तय समय सीमा में ही पूरे करने को कहा।
इसी सिलसिले में कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल ने नाला टेपिंग के कार्यों को दिसंबर माह में ही पूरा करने को कहा । इसके बाद उन्होंने पूरी झील में चल रहे इंबैंकमेंट के कार्य को जनवरी माह के अंत तक पूरा करने को कहा।