Articles by "News-In-Short"
News-In-Short लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

News In Short- कांग्रेस ने बिजली बिलों की जबरिया वसूली के खिलाफ खोला मोर्चा
NEWS IN SHORT- ख़बरें संक्षेप में /  25 DEC 2021


ओमिक्रोन के खतरे के चलते नाईट कर्फ्यू वापस लौटा 

🔘 कोविड-19 के ओमीक्रॉन बहुरूप  के प्रकरणों को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश  जारी किया है। जिसके मुताबिक रात  11 से प्रातः 5 बजे तक नाईट कर्फ्य रहेगा। सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में 18 साल से अधिक आयु के केवल उन लोगों को ही प्रवेश  की अनुमति रहेगी, जिन्होंने कोविड-19 के दोनों टीके लगवाये हैं। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों से जुर्माना वसूला जायेगा 


तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए छः तक मिलेंगे पत्र 

🔘 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन में तृतीय चरण के लिए नाम निर्देशन-पत्र 6 जनवरी तक प्राप्त किए जा सकेंगे।


पूर्व सैनिकों के लिए निकलीं भर्तियाँ 

🔘 पूर्व सैनिकों के लिए डीजीआर, नई दिल्ली अंतर्गत सी ग्रुप के पद सूचना और प्रसारण मंत्रालय में स्टॉफ कार ड्राइवर (आार्डिनरी ग्रेड), भारतीय मानक ब्यूरो में सम्पदा प्रबंधक  का पद तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में बी ग्रुप का असिस्टेंट आर्किलॉजिकल केमिस्ट का रिक्त पद है।

 
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी केप्टन (नौसेना) यूपीएस भदौरिया (से.नि.)  ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जिन पूर्व सैनिकों का पंजीयन है वे 28 दिसंबर तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते है।


विद्यार्थियों को बाँटें गरम कपडे 

🔘 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन के प्राचार्य और शिक्षकों  ने कक्षा नौवीं से 12वीं तक के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वयं एवं शिक्षकों की मदद से गर्म कपड़े वितरित किए। प्राचार्य  राममिलन मिश्रा ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म और कर्म है। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक निति अवस्थी, अरविंद गोस्वामी सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।


जिला स्तरीय युवा उत्सव 30 दिसम्बर को 

🔘 जिला स्तरीय युवा उत्सव आभासी  2021-22 का आयोजन सामूहिक लोकगीत एवं सामूहिक लोकनृत्य में आभासी  प्रतियोगिता के रूप में किया जाना है। भाग लेने वाले समूह को अपनी संबंधित विधा का (निर्धारित समय का) वीडियो बनाकर जिसमें वह प्रदर्शन के पूर्व अपना परिचय भी देंगे। 30 दिसम्बर सायं 5 बजे तक पेनड्राईव में अपने मूल आवेदन पत्र के साथ खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर में जमा कर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर सकते है।


जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव 30 दिसम्बर को 

🔘 आत्मनिर्भर मप्र के तहत  शिक्षित बेरोजगारों को  रोजगार दिलाने मेडिकल कॉलेज के सामने जिला रोजगार कार्यालय एवं पी.पी.पी. पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वधान में 30 दिसंबर को 11 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित होगी। 

वेलष्योर प्राइवेट लिमिटेड, ग्रॉफास्ट डायमंड आग्रेनिक एवं फेम इंडिया लि. भिवाडी राजस्थान में अलग-अलग पदों के लिए योग्यता कक्षा 8वीं से स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों के लिए वेतन 7 से 15 हजार तक रहेगा।  साक्षात्कार के लिये इस  लिंक     पर पंजीयन कराया जा सकता है। 

  कांग्रेस का धरना 

🔘 कोरोनाकाल में माफ़ किए गए बिजली बिलों की जबरिया वसूली के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर द्वारा बिजली दफ्तर के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन का आयोजन सिविल लाइन ब्लॉक के अध्यक्ष शरद पुरोहित द्वारा किया गया। धरना प्रदर्शन के द्वारा माफ़ किए गए बिलों की वसूली तत्काल रोकने की मांग की गई।

जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे वरिष्ठ नेता पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और सागर संभाग प्रभारी डॉ संदीप सबलोक प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे व महिला अध्यक्ष रजिया खान युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे व जितेंद्र चौधरी समेत जिला पदाधिकारी, पूर्व पार्षदगण व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

🔘 कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने शुक्रवार को लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना की समीक्षा कर निर्माण एजेंसी से मजदूरों और मशीनों की संख्या भी बढ़ा कर  काम तय समय सीमा में ही पूरे करने को कहा।  

इसी सिलसिले में कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल ने नाला टेपिंग के कार्यों को दिसंबर माह में ही पूरा करने को कहा । इसके बाद उन्होंने पूरी झील में चल रहे इंबैंकमेंट के कार्य को  जनवरी माह के अंत तक पूरा करने को कहा।  

रसोई गैस की सब्सिडी फिर से शुरू की जाये -कांग्रेस

NEWS IN SHORT
: समाचार संक्षेप 
05 दिसम्बर  2021 

रसोई गैस की सब्सिडी फिर से शुरू की जाये -कांग्रेस 

🔘 देश में बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी और गिरती हुई अर्थव्यवस्था के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी  ने जन जागरण पदयात्रा निकालकर पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने और रसोई गैस की सब्सिडी फिर से शुरू करने की मांग केंद्र सरकार से की। उन्होंने स्मार्ट सिटी के नाम पर सागर की जनता के भावनात्मक शोषण का आरोपी सरकार पर लगाया है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति रही।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाई जा रही जन जागरण पदयात्रा झांसी रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर गुरु गोविंद सिंह वार्ड मंसाराम चौराहा गणेश चौक मोमिनपुरा विट्ठल नगर वार्ड तुलसी नगर भगवान गंज होते हुए अंबेडकर चौक पर जनसभा के साथ समाप्त हुई।  इन सभाओं को जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के साथ ही क्षेत्रीय पार्षद महेश जाटव मुकुल पुरोहित राहुल चौबे विजय साहू सुनील ठाकुर निखिल चौकसे आदि ने भी संबोधित किया संचालन सिंटू कटारे तथा आभार धर्मेंद्र चौधरी ने व्यक्त किया।

News In Short- हिन्दुस्तान में राम और हिन्दुत्व के बिना नहीं हो सकती राजनीति-भाजपा


हिन्दुस्तान में राम और हिन्दुत्व के बिना नहीं हो सकती राजनीति-भाजपा 

🔘 प्रदेश भर में  भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर 1 से 6 दिसंबर तक आयोजित हो रहे जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग आज समापन हुआ। जिला भाजपा के सागर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 3,4 एवं 5 दिसंबर को हुआ जिसमें विभिन्न विषयों पर 15 सत्र आयोजित हुये। वर्ग के समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा दल है जो विचार ओैर मूल्यो को लेकर राजनीति करती है। 

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो सफलता की भी पहली सीढ़ी है। कांग्रेस ने हमेशा राम सहित हिन्दुत्व की विचारधारा को नकारा जबकि भाजपा का मानना है कि हिन्दुस्तान में राम और हिन्दुत्व के बिना राजनीति हो ही नहीं सकती। श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच में जाकर प्रचारित करने और लाभान्वित करवाने का भी आह्वान किया। 

आचार्य श्री विद्यासागर कुण्डलपुर पहुंचे

आचार्य श्री विद्यासागर कुण्डलपुर पहुंचे 

🔘 करीब पांच साल बाद रविवार को आचार्य संघ पांच मुनिराजो के साथ दोपहर बड़े बाबा के दरबार में पहुंचे। संभाग के कोने-कोने से लोग इस आगवानी को देखने के लिए कुंडलपुर पहुंचे थे। मुनि सेवा समिति के मुताबिक  आचार्य संघ की आहारचर्या पटेरा में हुई यहां से दोपहर 1:30 बजे बिहार शुरू हुआ 3 किलोमीटर लंबे इस विहार  में  बड़ी संख्या में  लोग उपस्थित थे कई स्थानों पर आचार्य संघ की अगवानी के लिए रंगोली डाली गई थी। 


आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने कुंडलपुर में बड़े बाबा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं से कहा कि उनको आने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का एक एक क्षण का उपयोग करना है। देश भर से लोग आयेंगे। बड़ा कार्यक्रम होना हैं। शासन प्रशासन को हमे सहयोग करना है। आप  अनुशासन में रहना है। इस भव में सब इसके गवाह होंगे।  


सूदखोरो  के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान शुरू

सूदखोरो  के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान शुरू
 

🔘 शहर में एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सूदखोरो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत चलित वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में विशेष शिविर लगाये जायेंगे ताकि सूदखोरो व अपंजीकृत साहूकारों एवं संस्थाओं के विरुद्ध शिकायते व सूचना प्राप्त हो सकें।  

अभियान के दौरानन केवल -अवैध व अपंजीकृत साहूकारों व् अवैध और  अनियमित वसूली के विरुद्ध आवेदन लिये जायेंगे। साथ ही क्षेत्र के अंतर्गत अवैध साहूकारी/ वसूली करने वालो की जानकारी एकत्रित की जाएगी । यदि कोई व्यक्ति अवैध सूदखोरों के विरुद्ध शिकायत करना चाहता है तो वह चलित मोबाईल या निकट के थानों में जाकर शिकायत दर्ज करवा सकता है।


DROUGHT RELIEF-किसानो को पगरा बाँध से  पानी मुहैया कराया जाये


NEWS IN SHORT -समाचार-संक्षेप

03 DECEMBER  2021

किसानो को पगरा बाँध से  पानी मुहैया कराया जाये

🔘 भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने बाँदा तहसील मुख्यालय पर किसानो की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।इसमें उल्लेख किया गया है कि वर्ष वर्षाकाल कम होने के कारण बण्डा तहसील सूखा घोषित की गयी। इसके चलते किसानो को पगरा बाँध से सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराया जाये।

दर्जनो ग्राम जैसे गोपाल पुरा,नैनधरा,चौकी भेडा,मौकलमउ,चारौदा,विजय पुरा कंदवा, बरा,घोघरा, सिंगरावन, टेटवारा,आदि अन्य ग्रामों को पानी पहुंचा कर किसानो को पानी संकट से बचाया जा सकता है यदि एक सप्ताह के अंदर किसानो को पगरा बांध से नहर द्वारा पानी नही दिलाया गया तो  एवं बण्डा तहसील के समस्त क्षेत्रीय किसान उग्र रूप से जनांनदोलन करने के लिये मजबूर होगें जिसकी  शासन प्रशासन की होगी ।

जिला पंचायतों का आरक्षण 14 दिसम्बर को 

🔘 मप्र की जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग तथा सभी वर्गां में महिलाओं के लिए आरक्षण लॉट निकाल कर किया जाना है। संचालक पंचायत राज संचालनालय भोपाल आलोक कुमार सिंह के मुताबिक आरक्षण से संबंधित संपूर्ण कार्यवाही 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान वाल्मी संस्थान कलियासोत डेम के पास भोपाल के ऑडिटोरियम में संपादित की जाएगी।  


कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते दुनिया में कमजोर माना जाता था भारत 

🔘 सागर/भारतीय जनता पार्टी की धर्मश्री स्थित सागर सरोज मैरिज गार्डन में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुयी। प्रदेश कार्यसमिति में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश  उपाध्यक्ष सागर संभाग के संगठन प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी ने कार्यसमिति को संबोधित किया 

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है आज सांस्कृतिक राष्ट्रवाद भाजपा एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्ण नेतृत्व में अपने पूर्ण यौवन पर है। पहले भारत को विश्व की बड़ी शक्तियां कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते कमजोर समझती थी वहीं दूसरी ओर वर्तमान की केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री के सम्मान में वही विश्व  महाशक्तियां झुककर सम्मान देने को आतुर रहती है।  


मकरोनिया में बनेगा होकर्स जोन

🔘 नगर पालिका मकरोनिया क्षेत्र के दीनदयाल नगर स्थित रामदरबार मंदिर के सामने 15 लाख रूपये की राशि से निर्मित होने वाले हाकर्स जोन का भूमिपूजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्थानीय विधायक ने किया।  यहां हाकर्स जोन बन जाने के बाद फल चाट सब्जी आदि की दुकानें व्यवस्थित रूप से लग सकेंगी। विधायक के मुताबिक रेल्वे ओवर ब्रिज के नीचे हाकर्स जोन बनाया जाना है वहां एक गार्डन और पार्क भी बनाया जाये। 


पुराने स्लाटर हाऊस की भूमि पर अतिक्रमण नहीं हटा पाया नगर निगम 

नगर पालिक निगम सागर द्वारा पगारा रोड़ ओब्हर ब्रिज के पास कत्लखाने  की जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटाने सहायक आयुक्त राजेश सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ता पुलिस बल के साथ मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुॅचा लेकिन अतिक्रमणकारियों विरोध के कारण कार्यवाही पूर्ण नहीं हो सकीइस के चलते  नगर निगम द्वारा थाना मोतीनगर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्व एफ.आई.आर दर्ज करायी गई है।

News In Short-रात में बिछाई जायेगी पाइपलाइन

NEWS IN SHORT-समाचार संक्षेप 

 02 DEC 2021

🔘 शहर में परकोटा से गौर मूर्ति जाने वाले मार्ग पर जलापूर्ति एवं सीवर लाइन डाले जाने की  कवायद शुरू हो गयी है इस कार्य से जनता को असुविधा न हो इसके मद्देनजर प्रशासन ने खुदाई व पाइप बिछाने का कार्य रात में कराने का फैसला किया है 

जानकारी के मुताबिक सड़क के एक ओर जलापूर्ति लाइन व दूसरी ओर सीवेज की लाइन डाली जानी हैं  प्रशासन ने काम करने वाली एजेंसियों को ताकीद किया है कि वे हर एक दिन उतनी ही  खुदाई करें जितने की मरम्मत उसी दिन की जा सके । साथ ही इस कार्य में यातायात को किसी और दिशा में मोड़ने की जरूरत पड़े तो यातायात पुलिस की मदद लें  

समीक्षा बैठक 6 दिसम्बर को 

🔘 सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय योजनाओं की संभागीय समीक्षा 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

ऑटो रिक्शा वाहनों की धरपकड़ जारी 

🔘 परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर के निर्देश एवं उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा आदेश पारित किये गये है कि प्रदेश में बिना परमिट एवं नियम विरुद्ध चल रहे यात्री आटो रिक्शा पर तत्काल कार्यवाही की जाये। आदेश के परिपालन में गुरुवार को परिवहन विभाग के प्रवर्तन अमले ने बम्होरी चौराहा एवं सिरोंजा पर आटो रिक्शा वाहन चालकों को दस्तावेज पूर्ण कराकर ही वाहनों का संचालन करने की नसीहत दी । 

इसी सिलसिले में 60 आटो रिक्शा वाहनों की जांच की गयी जिनमें से 6 वाहनों के दस्तावेज नहीं पाये जाने पर उन्हें जब्त कर उनके खिलाफ मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत्  9000 रूपए का जुरमाना वसूला गया। 

महा टीकाकरण अभियान हर बुधवार को 

🔘 प्रदेश में अब तक कोविड -19 वैक्सीनेशन की  कुल 8.76 करोड़ खुराक दी  जा चुकीं  हैंइनमे से 5.11 करोड़ प्रथम खुराक तथा 3.64 करोड द्वितीय खुराक शामिल है द्वितीय खुराक  के लिए पात्र नागरिकों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन 25 दिसंबर 2021 तक पूर्ण करना शासन की प्राथमिकता है । 

इसी सिलसिले में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने समस्त कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि द्वितीय खुराक की उपलब्धि शत-प्रतिशत हासिल करने हेतु सभी विभागों के समन्वय के साथ 8, 15 एवं 22 दिसंबर (प्रत्येक बुधवार) को प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया जाए। 

फसल बीमा की खबर गाँव-गाँव पहुंचाएगा जागरूकता रथ 

🔘 गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर दीपक आर्य ने प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के जागरूकता रथ को रवाना किया। यह जागरूकता रथ गांव-गांव घूमकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देगा। इस जागरूकता रथ के द्वारा किसानों की विभिन्न जिज्ञासाओं, समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। यह रथ सभी ब्लाक के गांवों में जाएगा। इस अवसर पर व्हाट्सएप पीहू चैट के नंबर 7304524888 एवं किसान पाठशाला पुस्तिका भाग-1 का भी विमोचन किया गया।

नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कवायद शुरू 

🔘 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में दावे-आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि 5 दिसम्बर, 2021 तक बढ़ाई गई है। तिथि में वृद्धि का उद्देश्य सभी पात्र व्यक्तियों को दावे और आपत्तियाँ दाखिल करने के लिये और समय उपलब्ध कराना है। आयोग ने पहले यह तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की थी।

इस अवधि में ऐसे पात्र मतदाता, जिनकी आयु एक जनवरी, 2022 को अथवा उससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण हो गई है और मतदाता-सूची में उनके नाम दर्ज होने से शेष हैं, तो संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी द्वारा उनके घर जाकर सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।