Inaugration-स्वदेशी ज्ञान अध्ययन केंद्र शोध और प्रसार का वैश्विक केंद्र बनेगा

Inaugration-स्वदेशी ज्ञान अध्ययन केंद्र शोध और प्रसार का वैश्विक केंद्र बनेगा

सागर वॉच/ 24 दिसंबर/
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में स्वदेशी ज्ञान अध्ययन केंद्र का औपचारिक शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि यह एक अनूठा केंद्र है जो देश के विरले ही संस्थानों में है। आज इसका बीजारोपण हो रहा है और अब यह भारतीय देशज ज्ञान परम्परा के संरक्षण,शोध और प्रसार का वैश्विक केंद्र बनेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय देशज ज्ञान का गौरवशाली और समृद्धिशाली इतिहास है। पहले के जमाने में जब नवीन चिकित्सा पद्धतियाँ नहीं थीं तब देशी-जड़ी बूटियों से इलाज किया जाता था जो कि बहुत कारगर होता था। आधुनिक चिकित्सा पद्धति के ज़माने में हम अपने गौरवशाली और संपन्न देशज ज्ञान परम्परा को भूलते जा रहे हैं। ऐसे समय में अपनी समृद्ध देशज ज्ञान परम्परा को सहेजने और उसे आगे बढ़ाने के लिए हमें सरकार द्वारा एक केंद्र स्थापित करने की मंजूरी मिली है। यह गौरवान्वित करने वाली बात है।

 भारत को वानस्पतिक औषधि संपन्न राष्ट्र बताते हुए कुलपति ने कहा कि जैव विविधता के क्षेत्र में भारत दुनिया के कई देशों से मजबूत स्थिति में हैं यह केंद्र पारंपरिक चिकित्सकों और औषधीय वनस्पतियों पर रिसर्च के माध्यम से एक अनूठे केंद्र के रूप में विकसित होगा

पारंपरिक चिकित्सकों के सहयोग से औषधीय जड़ी-बूटियों वाले पौधों को विश्वविद्यालय में विकसित कर फार्मेसी विभाग एवं अन्य शोध एजेंसियों की मदद से शोध करके कई उत्पाद तैयार किये जाएंगे आज आयुर्वेद कंपनियों को कच्चे माल की भी जरूरत पड़ती है हम औषधीय वनस्पतियों के आपूर्तिकर्ता के रूप में भी अपनी पहचान बना सकते हैं 

इसके साथ ही देशज ज्ञान पद्धति के विशेषज्ञों के सहयोग से देशी दवाइयों के किफायती उत्पाद  तैयार कर सकते हैं इससे देशज ज्ञान और इसके जानकारों, दोनों के संरक्षण का मार्ग प्रशस्त होगा शीघ्र ही केंद्र में शिक्षकों के पद भरे जाएंगे यह केंद्र उत्कृष्ट शोध केद्रों से साझेदारी करके औपचारिक तौर पर शोध कार्य शुरू करेगा प्रोजेक्ट के माध्यम से भी शोध कार्य प्रारंभ होंगे

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने फीता काटकर केंद्र का शुभारम्भ किया तथा चिकित्सा शिविर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने शिविर में आये वैद्यों से परिचय प्राप्त कर उनके उत्पादों की भी जानकारी ली

स्वागत वक्तव्य में केंद्र प्रभारी प्रो. के.के.एन. शर्मा ने केंद्र का परिचय दिया और इसके व्यापक उद्देश्यों को विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि केंद्र में 25 सितंबर को भी सुबह 9.30 बजे से नाड़ी वैद्यों का शिविर शुरू होगा। सागर शहर और आस-पास के नागरिक अपना इलाज कराने के लिए आ सकते हैं। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजबहादुर अनुरागी ने किया. आभार वक्तव्य प्रो. आर. पी. मिश्रा ने दिया. इस अवसर पर डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. राकेश सैनी, डॉ. पवन शर्मा, डॉ. परविन्दर, डॉ. हेमन्त पाटीदार सहित कई शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours