Social Event- स्वर्णकार कल्याण जागृति रथ यात्रा पहुंचा सागर
सागर वॉच / 18 दिसम्बर /2021/ शनिवार को स्वर्णकार कल्याण जागृति रथ यात्रा का सागर में आगमन हुआ जिसका स्वर्णकार पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्वागत किया यात्रा प्रदेश के शहरों में जाकर स्वर्णकार समाज को जागृत करने का कार्य करेगी। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों के साथ राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों मैं समाज की हिस्सेदारी, धारा 411 में संशोधन, साहूकारी लाइसेंस एक्ट में रियायत जैसे मुद्दों पर मांग रखी।
यात्रा में भोपाल से राजेश वर्मा ,सागर से माखनलाल सोनी बिछुआ वाले, विक्रम सोनी जी, संतोष सोनी मारुति, पवन जड़िया जी, द्वारका सोनी, तुलसी प्रसाद सोनी महेश पीपल पार्षद यकृति जड़िया, शैलबाला, बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours