Elevated Corridore- दीनदयाल चौराहे से तिली चौराहा चकराघाट के बीच आसान होगा अवागमन
सागर वॉच। 18 दिसम्बर 2021। प्लानिंग टीम के विशेषज्ञों की माने तो हवाई गलियारा प्रथम चरण पर दीनदयाल चौराहा से करीब 500 मीटर दूर एक वृताकार बनाया जा रहा है। इसी वृताकार से शुरू होकर हवाई गलियारा द्वितीय चर
ण अटल पार्क के पास तक जाएगा। इसकी चौडाई भी 14 मीटर प्रस्तावित है।
ण अटल पार्क के पास तक जाएगा। इसकी चौडाई भी 14 मीटर प्रस्तावित है।
इससे चकराघाट की तरफ से आने वाले लोगों को तीनबत्ती, परकोटा, बस स्टैंड और एसआर-1 पर नहीं आना पडेगा। मेडिकल इमरजेंसी होने पर वे सीधे अटल पार्क के सामने से होते हुए जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज पहुंच सकेंगे।
इसी तरह मेडिकल कॉलेज की ओर से सीधे चकराघाट, बडा बाजार आदि पहुंचा जा सकेगा। इससे बडी संख्या में वाहन चालकों का समय और खर्च बचेगा। भविष्य में एलिवेटेड कॉरिडोर पर बनने वाली रोटरी से गऊघाट की ओर भी एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की गुंजाइश रहेगी।
इस दौरान स्थानीय विधायक और अधिकारियों ने एलिवेटेड कॉरिडोर फेस-1 के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि अभी आधार स्तम्भ बनाने का काम चल रहा है। ये खम्बे करीब 13 मीटर नीचे से बनाए जा रहे हैं। 300 में से करीब 50 आधार खम्बे तैयार हो गए हैं।
इन आधार खम्बों पर कैपिंग की जाएगी, जिसके ऊपर एक मुख्य खम्बा बनेगा। इन्हीं मुख्य खम्बों पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद लाखा बंजारा झील के कायाकल्प का काम भी देखा और कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
दोपहर बाद कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल दीपक आर्य, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने एसआर-1 के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्रेन, डक्ट, डिवाइडर आदि की डिजाइन देखी और जगह की उपलब्धता के मुताबिक आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी व पीएमसी के इंजीनियर्स और संबंधित निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours