Articles by "festival"
festival लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Sagar Watch

Sagar Watch/
धनतेरस एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये शुक्रवार 10  से  11 नवंबर तक सागर नगर (कटरा क्षेत्र) में प्रात: 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक आमजन को इस अवधि में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सभी तीन पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 
 
रविवार 12 नवंबर को दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यकता पडने पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, सभी तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित किया जा सकता है, संभावित भीड को देखते हुये वाहनों के प्रवेश प्रतिबंध को अतिरिक्त समय के लिये बढ़ाया भी जा सकता है ।
 
 प्रतिबंधित वाहन तीन मढ़िया, राधा तिराहा, अप्सरा टॉकीज, विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ बस स्टैण्ड वनवे से कटरा की ओर प्रवेश नही कर सकेगें, इसके अतिरिक्त तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनो ओर किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। 
 
यातायात पुलिस शहर के समस्त नागरिकों से यह अनुरोध करती है कि उपरोक्त मार्गों से अपने तीन पहिया, चार पहिया (आटों, आपे, चैम्पियन, लोडर आपे, कार) इत्यादि वाहनों का प्रवेश उक्त स्थानों से नही करेगें । 
 
कटरा से तीन बत्ती तक जो वाहन पार्क किये गये है उन्हे हटाकर म्युनिसिपल स्कूल के अंदर पार्क करना सुनिश्चित करे अन्यथा ऐसे वाहनों को क्रेन से हटवाया जाएगा। जिससे वाहन में होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।

Christmas Day Message- ...हिंसात्मक भक्ति से ज्यादा प्रेम और परोपकारिता का मार्ग चुनें...
सागर वॉच/ 24 दिसम्बर 2021/
हर समय ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया युद्ध के मुहाने पर खड़ी है। दुनिया के ज्यादातर देश अपने आर्थिक संसाधन का प्रयोग मानव हित के बदले महाविनाश के हथियारों के लिए कर रहे हैं। क्रिसमस पर्व का संदेश है कि हम संयम,स्वीकार्यता, क्षमा को अपनाएं

यह बात सागर प्रांत के बिशप जेम्स ने संत योहन के हवाले से कही। इससे पहले उन्होंने कहा कि वर्तमान में यदि इस संसार और मानव को सबसे अधिक किसी चीज की आवश्यकता है तो वह है शांति, प्रेम और क्षमा। धर्म से बढ़कर धार्मिकता को प्राथमिकता दें। वर्तमान में बढ़ रही हिंसात्मक भक्ति से ज्यादा प्रेम और परोपकारिता का मार्ग चुनें।

भौतिक या संसार की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कई सारे महापुरुषों ने जन्म लिया। लेकिन इंसान को पाप से मुक्ति  दिलाने के लिए प्रभु यीशु मानव बन दुनिया में आए। जो उनके नाम और उनके कार्यों में विश्वास करेगा, उनकी शिक्षा का पालन करेगा। उसे सारे गुनाहों से मुक्ति मिलेगी। 

बिशप जे्स ने कहा कि क्रिसमस पर्व हम से आग्रह करता है कि हम हर उस व्यक्ति तक पहुंचे। जिसे भौतिक और आत्मिक जरूरत है। उनकी कमियों को पूरा करें। अत्यधिक अपेक्षाओं के बदले सरल जीवन को सार्थक बनाएं। संयम, स्वीकार्यता, अपनापन और क्षमा को जीवन का मंत्र बनाएं। प्रभु यीशु की शिक्षा को समझें, सीखें, स्वीकार करें और पालन करें। जिससे हम दुनिया में वह बदलाव ला सकें जो हम चाहते हैं। 

धर्म से बढ़कर धार्मिकता को प्राथमिकता दें। वर्तमान में बढ़ रही हिंसात्मक भक्ति  से ज्यादा प्रेम और परोपकारिता का मार्ग चुनें। आइए हम सब मिलकर मानवता का प्रचार करें। जिससे सच्चे धर्म का प्रसार हो। अपने व€तव्य के बाद बिशप जे्स, फादर साबू, फादर साजू समेत सिस्टर्स ने प्रेस के साथियों के साथ यीशु के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। 

Diwali-Meet-राजपूती-कंगन-भी-राजपूती-तलवार-के-जैसा-होता-है-ताकतवर


सागर  वॉच।
  राजपूती कंगन भी इतना ही शक्तिशाली है जितनी राजपूतानी तलवार, इस बात को बताते हुए केसरिया रॉयल राजपूताना जो की क्षत्रिय समाज की महिलाओं की सांस्कृतिक संस्था है का दीवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ 

संस्था की संयोजक प्रीति सिंह ने बताया कि कार्यक्रम क्षत्रिय परम्परा के अनुसार शस्त्र पूजन के साथ शुरू हुआ  कार्यक्रम में क्षत्रियों में शस्त्र पूजन का ख़ास  महत्व है यह परम्परा संतान काल से चली आ रही है इसी सिलसिले में संस्था के सदस्यों द्वारा डॉक्टर पीएस  ठाकुर ऐवम डॉक्टर श्रेया ठाकुर जी को कोविड महामारी दौरान किए गए उनके मानवता पूर्ण कार्य के लिए कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया

Also Read: Drama Festival- भाग अवंती भाग होगी पहली प्रस्तुति

प्रीति सिंह, रितु सिंह , रितु बघेल, अंशु सिंह द्वारा परम्परागत परिधान पहन कर परम्पराग ततलवार  रास का प्रदर्शन किया  ऐवन महिलाओं द्वारा पारम्परिक घूमर करके उत्सव मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर पी एस ठाकुर ,लक्ष्मी ठाकुर शामिल हुए   जीतेन्द्र सिंह परिहार , अनुपम राजपूत, प्रणय सिंह, शिशिर सिंह ने अतिथि के रूप में शामिल होकर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया, कार्यक्रम का संयोजन  प्रीति सिंह ऐवम संचालन रितु सिंह द्वारा किया गया 

Also Read: विवि छात्रों के हॉस्टल की ही तर्ज़ पर गायों के आश्रय भी बनाये

Garba-Dance-Event--अश्लील-फ़िल्मी-गानों-पर गरबा नृत्य संस्कृति और आस्था पर कुठाराघात?
सागर वॉच। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नवरात्रि महापर्व के मौके पर गरबा नृत्य के आयोजक मंडलों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा गरबा को अश्लील फिल्मी गाना लोकगीतों और परिधान का उपयोग कर हिंदू धर्म संस्कृति और आस्था के प्रतीक नवरात्रि पर्व को खंडित किया जा रहा है। 

मंच के संयोजक डॉ उमेश सराफ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में आयोजकों के ऊपर हिंदू जागरण मंच सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

Also Read: सत्ताधारी ... इंसान को जानवर मानने को भी तैयार नहीं-रघु ठाकुर

ज्ञापन में प्रशासन से हिंदू धर्म एवं संस्कृति और आस्था पर कुठाराघात करने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुए कहा है कि कि अगर  प्रशासन द्वारा गरबा आयोजक मंडलों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हिंदू जागरण मंच स्वयं आंदोलन कर एवं आयोजन स्थल पर जाकर बंद कराने के लिए बाध्य होगा। 

 गौरतलब है कि एक दिन पूर्व भी एक होटल में चल रही गरबा की तैयारियों में बज रहे अश्लील फिल्मी गानों को लेकर शिवसेना राज्य उप प्रमुख पप्पू तिवारी ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था। 

Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर

Shri-Ganesh-Festival-गणेशोत्सव-आयोजन-समितियां-थानों-में-दें-आवेदन

सागर 7 सितंबर 2021/
 
शासन की मार्गदर्शिका पालन करते हुए हर्ष उल्लास से सभी त्यौहार मनाये ,5 फीट से ऊंची नहीं रखी जाएं प्रतिमाएं, नगर निगम के वाहनों से होगी मूर्ति विसर्जन एवं विसर्जन स्थलों पर गोताखोर ,नाव ,लाइट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार जैन समाज के पर्यूषण पर्व भी गाइडलाइन के साथ मनाएं।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में नवागत कलेक्टर दीपक आर्य ने आगामी समय में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर जारी निर्देशों में कहा कि समस्त धार्मिक त्योहारों को शासन की गाइडलाइन के तहत आयोजित किए जाएं।

Also Read: घर चलाना शुरू किया पोल्ट्री फार्म से अब बनी मुर्गी पलक संघ की अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर पंडाल में एक समय में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल ना हो उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का चल समारोह भी आयोजित नहीं होगा। गणेश विसर्जन के समय समिति के 10 सदस्य शामिल होंगे ।

समस्त गणेश प्रतिमा स्थापित समितियों को  एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करें  समितियों की नंबर को जोड़ने की लिए कहा ।  उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमा स्थापित करने हेतु एवं विसर्जन की अनुमति के लिए समिति अपने अपने अधीनस्थ थानों में आवेदन दें ,साथ में समिति अपने सह योगियों की सूची भी मोबाइल नंबर सहित दें, जिससे पुलिस के साथ संबंधित सहयोगी कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे ।


कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों जिसमें टाटा प्रोजेक्ट ,सीवर लाइन के द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल ठीक किया जाए जिससे विसर्जन में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

कलेक्टर श्री आर्य ने नगर निगम अधिकारियों  को निर्देशित किया कि गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु वाहनों की व्यवस्था कराएं, उपलब्ध कराए गए वाहनों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जावे ।

कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल बड़ी नदी लेहदरा नाका, ढाना की बेबस नदी पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस, लाइट ,नाव ,गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित ना करें


उन्होंने कहा कि जैन समाज के पर्यूषण पर्व पर्व पर भी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए,और एक समय में 50 से अधिक व्यक्ति पंडाल में उपस्थित ना रहे । उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रमों में गाइड लाइन एवं भौतिक दूरियों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ,सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ,नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणयकमल खरे ,नगर पुलिस अधीक्षक, समस्त स्थानों के थाना प्रभारी ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ,कैलाश दिवालिया, हरगोविंद विश्वकर्मा विश्व ,अनिल जैन नैनधरा, पप्पू तिवारी ,विक्रम सोनी, राजेश मिश्रा ,रविंद्र अवस्थी सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद थे ।