Sagar Watch/ धनतेरस एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये शुक्रवार 10 से 11 नवंबर तक सागर नगर (कटरा क्षेत्र) में प्रात: 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक आमजन को इस अवधि में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सभी तीन पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
Sagar Watch/ धनतेरस एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये शुक्रवार 10 से 11 नवंबर तक सागर नगर (कटरा क्षेत्र) में प्रात: 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक आमजन को इस अवधि में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सभी तीन पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
हर समय ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया युद्ध के मुहाने पर खड़ी है। दुनिया के ज्यादातर देश अपने आर्थिक संसाधन का प्रयोग मानव हित के बदले महाविनाश के हथियारों के लिए कर रहे हैं। क्रिसमस पर्व का संदेश है कि हम संयम,स्वीकार्यता, क्षमा को अपनाएं।
यह बात सागर प्रांत के बिशप जेम्स ने संत योहन के हवाले से कही। इससे पहले उन्होंने कहा कि वर्तमान में यदि इस संसार और मानव को सबसे अधिक किसी चीज की आवश्यकता है तो वह है शांति, प्रेम और क्षमा। धर्म से बढ़कर धार्मिकता को प्राथमिकता दें। वर्तमान में बढ़ रही हिंसात्मक भक्ति से ज्यादा प्रेम और परोपकारिता का मार्ग चुनें।
भौतिक या संसार की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कई सारे महापुरुषों ने जन्म लिया। लेकिन इंसान को पाप से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभु यीशु मानव बन दुनिया में आए। जो उनके नाम और उनके कार्यों में विश्वास करेगा, उनकी शिक्षा का पालन करेगा। उसे सारे गुनाहों से मुक्ति मिलेगी।
बिशप जे्स ने कहा कि क्रिसमस पर्व हम से आग्रह करता है कि हम हर उस व्यक्ति तक पहुंचे। जिसे भौतिक और आत्मिक जरूरत है। उनकी कमियों को पूरा करें। अत्यधिक अपेक्षाओं के बदले सरल जीवन को सार्थक बनाएं। संयम, स्वीकार्यता, अपनापन और क्षमा को जीवन का मंत्र बनाएं। प्रभु यीशु की शिक्षा को समझें, सीखें, स्वीकार करें और पालन करें। जिससे हम दुनिया में वह बदलाव ला सकें जो हम चाहते हैं।
धर्म से बढ़कर धार्मिकता को प्राथमिकता दें। वर्तमान में बढ़ रही हिंसात्मक भक्ति से ज्यादा प्रेम और परोपकारिता का मार्ग चुनें। आइए हम सब मिलकर मानवता का प्रचार करें। जिससे सच्चे धर्म का प्रसार हो। अपने वतव्य के बाद बिशप जे्स, फादर साबू, फादर साजू समेत सिस्टर्स ने प्रेस के साथियों के साथ यीशु के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।
संस्था की संयोजक प्रीति सिंह ने बताया कि कार्यक्रम क्षत्रिय परम्परा के अनुसार शस्त्र पूजन के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में क्षत्रियों में शस्त्र पूजन का ख़ास महत्व है यह परम्परा संतान काल से चली आ रही है। इसी सिलसिले में संस्था के सदस्यों द्वारा डॉक्टर पीएस ठाकुर ऐवम डॉक्टर श्रेया ठाकुर जी को कोविड महामारी दौरान किए गए उनके मानवता पूर्ण कार्य के लिए कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया।
Also Read: Drama Festival- भाग अवंती भाग होगी पहली प्रस्तुति
प्रीति सिंह, रितु सिंह , रितु बघेल, अंशु सिंह द्वारा परम्परागत परिधान पहन कर परम्पराग ततलवार रास का प्रदर्शन किया ऐवन महिलाओं द्वारा पारम्परिक घूमर करके उत्सव मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर पी एस ठाकुर ,लक्ष्मी ठाकुर शामिल हुए । जीतेन्द्र सिंह परिहार , अनुपम राजपूत, प्रणय सिंह, शिशिर सिंह ने अतिथि के रूप में शामिल होकर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया, कार्यक्रम का संयोजन प्रीति सिंह ऐवम संचालन रितु सिंह द्वारा किया गया ।
Also Read: विवि छात्रों के हॉस्टल की ही तर्ज़ पर गायों के आश्रय भी बनाये
मंच के संयोजक डॉ उमेश सराफ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में आयोजकों के ऊपर हिंदू जागरण मंच सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Also Read: सत्ताधारी ... इंसान को जानवर मानने को भी तैयार नहीं-रघु ठाकुर
ज्ञापन में प्रशासन से हिंदू धर्म एवं संस्कृति और आस्था पर कुठाराघात करने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुए कहा है कि कि अगर प्रशासन द्वारा गरबा आयोजक मंडलों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हिंदू जागरण मंच स्वयं आंदोलन कर एवं आयोजन स्थल पर जाकर बंद कराने के लिए बाध्य होगा।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व भी एक होटल में चल रही गरबा की तैयारियों में बज रहे अश्लील फिल्मी गानों को लेकर शिवसेना राज्य उप प्रमुख पप्पू तिवारी ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था।
Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर
सागर 7 सितंबर 2021/ शासन की मार्गदर्शिका पालन करते हुए हर्ष उल्लास से सभी त्यौहार मनाये ,5 फीट से ऊंची नहीं रखी जाएं प्रतिमाएं, नगर निगम के वाहनों से होगी मूर्ति विसर्जन एवं विसर्जन स्थलों पर गोताखोर ,नाव ,लाइट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार जैन समाज के पर्यूषण पर्व भी गाइडलाइन के साथ मनाएं।