MP, Governor

Sagar Watch

Sagar Watch/
 राज्यपाल   मंगु भाई पटेल गुरुवार 4 जनवरी को सागर से प्रातः 10 बजे ग्राम भापेल के लिए प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम पंचायत परिसर ग्राम भापेल ज.पं. राहतगढ़, सागर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

उन्होंने बताया कि राज्यपाल श्री पटेल के संपूर्ण कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को नोडल बनाया गया है। जबकि विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा रहेंगे।

महामहिम राज्यपाल सागर से प्रातः ग्राम भापेल के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर आगमन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत दीप प्रज्जवलन, विकसित भारत यात्रा का प्रस्तुतीकरण- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा प्रधानमंत्री के रिकार्ड भाषण का प्रस्तुतीकरण, मध्यप्रदेश के संदर्भ में मूवी का प्रदर्शन, महामहिम राज्यपाल द्वारा शपथ, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुतीकरण, धरती करे पुकार अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यकमों का प्रस्तुतीकरण, महामहिम राज्यपाल का उदबोधन, महिला छात्र खिलाड़ी एवं स्थानीय लोगों का सम्मान होगा। जिसके बाद महामहिम राज्यपाल का सांची, जिला विदिशा के लिये प्रस्थान होगा।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours