TATA WATER SUPPLY

Sagar Watch, Tata Water Supply Project

SAGAR WATCH/23 AUGUST/2023/ 
कलेक्टर दीपक आर्य ने मध्यप्रदेश यूडीसी के तहत टाटा प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक के उपरांत बताया कि एक सितम्बर से शनिचरी टंकी छोड़कर संपूर्ण सागर शहर में पानी सप्लाई का टाटा  ट्रायल रन करेगा। 

उन्होंने बैठक में टाटा कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच शनिचरी टंकी को छोड़कर समस्त टंकियों के माध्यम से पानी सप्लाई टाटा प्रोजेक्ट सप्लाई को हस्तांतरित  करें और जहां पर भी कोई समस्या आती है उसका तुरंत सुधार करें। 

कलेक्टर के मुताबिक सागर शहर में अभी 60,000 कनेक्शन किए जाना है जिनमें से 27000 कनेक्शन हो चुके है। साथ में मकरोनिया में 16000 में से 11000 कनेक्शन किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि शेष कनेक्शन को एक माह में पूर्ण करें और साथ-साथ ट्रायल रन जारी रखें। 

कलेक्टर ने बताया कि सागर नगर निगम क्षेत्र एवं मकरोनिया क्षेत्र में टाटा प्रोजेक्ट के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है।   एमपीयूडीसी के सहायक परियोजना प्रबंधक  आकाश अग्रवाल ने बताया कि सागर नगर निगम क्षेत्र में शनिचरी टंकी को छोड़कर 1 सितंबर से पानी सप्लाई की परीक्षण किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सागर शहर में पंतनगर, मोती नगर, पुरव्याऊ, इतवारी, करीला, विट्ठल नगर एवं विश्वविद्यालय टंकी से ट्रायल रूम चालू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सागर शहर एवं मकरोनिया में शेष नल कनेक्शन का आकार किया जा रहा है जो की 30 सितंबर के पूर्व पूरा हो जाएगा। 

श्री अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर  के निर्देश पर मकरोनिया में 1 सितंबर से पूर्ण रूप से टाटा प्रोजेक्ट के तहत पेयजल की सप्लाई की जाएगी और पेयजल सप्लाई की आपूर्ति निरंतर की जाती रहेगी।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours