crime, Minister, khurai

Sagar Watch, Crime

SAGAR WATCH/ 29 AUGUST2023/
 जिले की खुरई विधानसभा की बरोदिया नोनागिर में शुक्रवार को अनुसूचित जाति परिवार के साथ शुक्रवार को हुई घटना के 4 दिन  बाद मंगलवार को मप्र के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बरोदिया नौंनागिर ग्राम पहुंच कर गत दिनों हुए घटनाक्रम में दिवंगत हुए नितिन अहिरवार के निवास पर पहुंच कर परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की। मंत्री ने मृतक के परिजनों से बात कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कलेक्टर दीपक आर्य से मौके पर ही पीड़ित परिवार को दी जाने वाली सहायता राशि की जानकारी ली। कलेक्टर के मुताबिक पीड़ित परिवार को 412500 रुपए बैंक में हस्तांतरित किए गए हैं, एक लाख रुपए रेड क्रॉस के माध्यम से एवं एक लाख नगद तत्काल सहायता प्रदान की गई। 

उन्होंने बताया कि चालान पेश होने पर 412500 की राशि और प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त 10 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री सुरक्षा अनुदान से दिलाने की बात कही । उन्होंने बताया कि घायल बड़ी बहू व बहिन अंजना के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। पीड़ित परिवार को गृहस्थी की सामग्री का नुकसान होने पर दो दर्जन से अधिक प्रकार की सामग्री भी प्रदान की गई है। 

मंत्री ने मृतक के पिता रघुवीर अहिरवार और भाई विष्णु अहिरवार से चर्चा के दौरान बताया कि परिवार की बेटी की नौकरी के लिए मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है। बेटी को सागर, खुरई जहां भी सुविधा होगी वहां नौकरी दी जाएगी। 

मंत्री ने मृतक के पिता और भाई से चर्चा करते हुए मृतक की मां बड़ी बहू के उपचार की स्थिति की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों से फोन पर ली और निर्देश दिए कि घायल के अच्छे से अच्छे उपचार करने की व्यवस्था करें। मंत्री श्री सिंह ने परिवार से कहा कि सहायता के लिए सरकार सभी कदम उठाएगी। आपराधिक मामले में न्याय होगा। 

गौरतलब है कि नगरीय आवास एवं विकास मंत्री खुरई विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ते हैं। 
  
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours