Aadhaar Nomination,
SAGAR WATCH/ आधार नामांकन की आवेदनों का सत्यापन अब तहसीलदार करेंगे सागर, 24 अगस्त 2023 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से प्राप्त आधार नामांकन के आवेदनों का सत्यापन का कार्य अब तहसीलदार द्वारा किया जाएगा।
इसके लिए स्टेट पोर्टल पर तहसीलदार स्थल पर प्राप्त आवेदनों का अप्रूवल रिएक्शन एवं कार्रवाई करने का प्रशिक्षण जिला सूचना अधिकारी श्री प्रशांत करौले द्वारा जिले के अधिकारियों तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को दिया गया।
श्री प्रशांत करौले ने पोर्टल पर कार्य करने के तरीके एवं समस्याओं के निराकरण का फीडबैक भी दिया।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा यूआईएडीआई द्वारा पूर्व में पत्र द्वारा निर्णय लिया गया कि अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आधार नामांकन हेतु प्राप्त आवेदन तहसील स्तर पर निरीक्षण उपरांत यूडीएआई को अग्रेषित किए जाएंगे।
श्री करौले ने बताया कि स्टेट पोर्टल से सभी तहसीलों के लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका हैं। प्रशिक्षण में सभी तहसीलों की तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक प्रबंधक ई गवर्नेंस मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours