Articles by "#crime"
#crime लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Sagar watch News

Sagar watch News/
प्रश्नपत्रों की छपाई में हेरफेर, गलत तरीके से प्रश्नपत्रों के वितरण और अन्य वित्तीय खामियों में लिप्त पाए जाने पर संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी  एम.के. कोटार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं। 

आरोपी एम के कोटार्य के विरूद्ध प्रेषित शिकायतों की जांच संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, सागर संभाग सागर तथा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सागर संभाग सागर से कराई जाकर संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्राप्त किया गया था। 

संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा के द्वारा प्रेषित जांच प्रतिवेदन अनुसार कोटार्य को वर्ष 2023-24 के प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग में वित्तीय अनियमितता, नियम विरुद्ध प्रश्नपत्र वितरण, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लवकुशनगर के कार्यकाल के दौरान  देवीदीन अहिरवार सहायक शिक्षक खैराकसार के जीपीफए खाते से नियम विरुद्ध राशि आहरण स्वीकृति, अनाधिकृत अनुपस्थित भृत्य  अनिल द्विवेदी को नियम से बर्खास्त न करते हुए नियम विरुद्ध निलंबन बहाल प्रक्रिया अपनाकर पेंशन का लाभ दिलाने का भी दोषी पाया गया 

इसके अलावा मण्डल परीक्षाओं में सीएस/एसीएस की नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर नियम विरूद्ध नियुक्तियां जिले के 39 वरिष्ठ प्राचार्यों को मण्डल परीक्षा के दायित्वों से मुक्त रखकर जूनियर प्रभारी प्राचार्यों से मण्डल के सीएस/एसीएस का कार्य करवाने जूनियर एवं अचयनित उ.मा. शिक्षक को एपीसी के पद पर नियम विरूद्ध पदस्थ कराने,  एम के कोटार्य द्वारा स्वयं की पदोन्नति में नियम विरूद्ध अनुसूचित जाति संवर्ग के आरक्षण का लाभ लेने, उ.श्रे. शि. को पदोन्नति परित्याग करने पर भी क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने, शिक्षकों को नियम विरूद्ध गैर शिक्षकीय कार्य में अटैच करने, उपरोक्त अनियमितताओं का दोषी पाया गया है।
Sagar Watch

Sagar Watch
/ 18 फरवरी को रात्रि 10 बजे के आसपास फरियादी मो. इकबाल को जब वह फोटोग्राफी का काम कर बाघराज मल्टी से पैदल पैदल तिली तिराहे तरफ आ रहे थे तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल से आये और पीछे से कान के पास कटर मारकर भाग गये थे। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय सागर अभिषेक तिवारी व्दारा बहुत गंभीरता से लेकर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा के कुशल निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बिजौरिया के मार्गदर्शन में थाना गोपालगंज तथा थाना मोतीनगर सागर पुलिस की दो टीमें अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु लगायी गयी थी टीम व्दारा घटना दिनांक को एवं उसके पश्चात लगातार घटना स्थल पर आने जाने वाले संभावित रास्तों पर करीबन 50 सीसीटीव्ही फुटेज सर्च किये तथा दोनों थाना क्षेत्रों में सक्रिय मुखबिरों को एक्टिवेट कर जानकारी पता की गयी उक्त टीमों व्दारा लगातार की जा रही पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिरों व्दारा सूचना प्राप्त होने पर दो आरोपी धर्मेन्द्र पिता भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 28 साल एवं वासु पिता चन्दू विश्वकर्मा उम्र 20 साल दोनों नि. नि. धर्मा श्री अंबेडकर वार्ड थाना मोतीनगर को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की तथा दोनों से विस्तृत पूंछतांछ करने पर उक्त घटना दोनों के व्दारा घटित करना स्वीकार किया गया। जिस पर से दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं एक कटर जप्त किया गया। वारदात का तरीका:- बदमाश राह चलते लोगों को बिना किसी कारण कटर मारकर अपनी मोटरसाईकल से फरार हो जाते है। गिरफ्तार शुदा 
आरोपी का नाम : 1.धर्मेन्द्र पिता भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 28 साल नि. धर्मा श्री अंबेडकर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर म.प्र. आपराधिक रिकार्ड – 
अप.क्र. 134/20 धारा 363,366ए 
2. अप.क्र. 979/20 धारा 363,376,376डी, ता.हि. ¾ पाक्सो एक्ट 
3. अप.क्र. 702/21 धारा 379 ता.हि. 
4. अप.क्र. 959/22 धारा 294,323 ता.हि. 
5. अप.क्र. 494/23 धारा 294,323,324,506 ता.हि. 
6. अप.क्र. 94/24 धारा 324,34,326 ता.हि. 
 2. वासु पिता चन्दू विश्वकर्मा उम्र 20 साल दोनों नि. धर्मा श्री अंबेडकर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर म.प्र. आपराधिक रिकार्ड – 1.अप.क्र. 62/23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट 
2. अप.क्र. 94/24 धारा 324,34,326 ता.हि पुलिस टीम में निरी0 अजय सारवान थाना प्रभारी गोपालगंज, निरी. जशवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर उ.नि. शशिकांत गुर्जर, सउनि प्रवीण भलावी, सउनि बलराम उपाध्याय, प्र.आर. जानकी मिश्रा, प्र.आर. नदीम शेख, प्र.आर. जयराम रोहिताश, प्र.आर. अनंत दहायत, प्र.आर. दीपक व्यास, प्र.आर. चालक चित्तर सिंह, आर. राहुल पाण्डेय, आर. हीरेन्द्र सिंह, आर. थिरबम, आर. प्रदीप गोस्वामी, आर. राघवेन्द्र सिंह, आर. बंटी, आर. पवन, आर. सत्येन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Sagar Watch, Crime

SAGAR WATCH/ 29 AUGUST2023/
 जिले की खुरई विधानसभा की बरोदिया नोनागिर में शुक्रवार को अनुसूचित जाति परिवार के साथ शुक्रवार को हुई घटना के 4 दिन  बाद मंगलवार को मप्र के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बरोदिया नौंनागिर ग्राम पहुंच कर गत दिनों हुए घटनाक्रम में दिवंगत हुए नितिन अहिरवार के निवास पर पहुंच कर परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की। मंत्री ने मृतक के परिजनों से बात कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कलेक्टर दीपक आर्य से मौके पर ही पीड़ित परिवार को दी जाने वाली सहायता राशि की जानकारी ली। कलेक्टर के मुताबिक पीड़ित परिवार को 412500 रुपए बैंक में हस्तांतरित किए गए हैं, एक लाख रुपए रेड क्रॉस के माध्यम से एवं एक लाख नगद तत्काल सहायता प्रदान की गई। 

उन्होंने बताया कि चालान पेश होने पर 412500 की राशि और प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त 10 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री सुरक्षा अनुदान से दिलाने की बात कही । उन्होंने बताया कि घायल बड़ी बहू व बहिन अंजना के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। पीड़ित परिवार को गृहस्थी की सामग्री का नुकसान होने पर दो दर्जन से अधिक प्रकार की सामग्री भी प्रदान की गई है। 

मंत्री ने मृतक के पिता रघुवीर अहिरवार और भाई विष्णु अहिरवार से चर्चा के दौरान बताया कि परिवार की बेटी की नौकरी के लिए मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है। बेटी को सागर, खुरई जहां भी सुविधा होगी वहां नौकरी दी जाएगी। 

मंत्री ने मृतक के पिता और भाई से चर्चा करते हुए मृतक की मां बड़ी बहू के उपचार की स्थिति की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों से फोन पर ली और निर्देश दिए कि घायल के अच्छे से अच्छे उपचार करने की व्यवस्था करें। मंत्री श्री सिंह ने परिवार से कहा कि सहायता के लिए सरकार सभी कदम उठाएगी। आपराधिक मामले में न्याय होगा। 

गौरतलब है कि नगरीय आवास एवं विकास मंत्री खुरई विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ते हैं। 
  

 

Sagar Watch

लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेती पकड़ी गई निशा रतले को

सागर 26 जुलाई 2023/ विशेष न्यायलय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर द्वारा महिला बाल विकास परियोजना बीना की तत्कालीन प्रभारी परियोजना अधिकारी निशा रतले को लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडे़ जाने तथा न्यायलय द्वारा दोषी पाये जाने पर  3 वर्ष के कारावास और 20 हजार रू. के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। 

न्यायलय द्वारा इस संबंध में गत 25 जुलाई को दंडादेश पारित किया गया। प्रकरण की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक  श्री राजेश खेडे़ और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह द्वारा की गई थी।

विगत 16.03.2020 को आवेदक श्री वीरेन्द्र सिंह पिता श्री शिवराज सिंह निवासी ग्राम हॉसलखेड़ी पो. लायरा तह, बीना जिला सागर ने अनावेदिका निशा रतले प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास परियोजना बीना के विरुद्ध एक शिकायत पत्र रिश्वत माँग संबंधी प्रस्तुत किया था। 

जिसमें उन्होंने बताया था कि मेरी पत्नि श्रीमति रितु ठाकुर की नियुक्ति दिनांक 06.01.2020 को आंगनवाडी केन्द्र हॉसलखेडी में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर हुई है। नियुक्ति के एवज में परियोजना अधिकारी बीना ग्रामीण श्रीमति निशा रतले द्वारा 20000 /रु रिश्वत की मांग की जा रही है।

मांगवार्ता के दौरान निशा रतले द्वारा 10000 /रु की मांग की गई। ट्रेप की कार्यवाही कर 19.03.2020 को आरोपिया श्रीमति निशा रतले को 10000/ रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपिया निशा रतले के विरुद्ध अप. क्र. 64 / 2020 पंजीबद्ध किया गया। 

प्रकरण की संपूर्ण विवेचना में संकलित अभिलेखीय / भौतिक एवं मौखिक साक्ष्य के आधार पर आरोपिया निशा रतले के विरूद्ध धारा 7.13 (1) बी. 13(2) पी.सी एक्ट 1988 का अपराध कारित किया जाना प्रमाणित पाया जाने से चालान 23.08.2022 को विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर में प्रस्तुत किया गया था।

Vigilance trap

 सागर वॉच।23 जून 2023
।  लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को सागर शहर के संभ्रांत इलाके सिविल लाईन में एक पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। पटवारी ने  आवेदक की जमीन  माप  के नाम पर ट्रांसफर करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक  आवेदक संजय कुर्मी पिता स्व श्री प्रकाश कुर्मी ग्राम लोहर्रा तह राहतगढ़  ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार आवेदक अपनी जमीन माप के नाम पर करवाने पटवारी को आवेदन दिया था। इस मामले में
अनुराग  ताम्रकार,पटवारी, हल्का नं40 लोहर्रा तहसील राहतगढ़ द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। जांच में शिकायत सही पाई गई।
सिविल लाइन में पकड़ा पुलिस ने रिश्वत लेते

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज शुक्रवार को शहर के सिविल लाईन क्षेत्र में पम्मा साहू कांप्लेक्स के सामने पटवारी अनुराग ताम्रकार को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। इसके बाद सिविल लाइन थाने लाया गया। आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा  रही।

ट्रैप की कार्यवाई में ये रहे शामिल

पटवारी को ट्रैप करने की कार्यवाई में  उपुअ राजेश खेड़े, उपुअ प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उपुअ मंजु सिंह, निरीक्षक केपीएस बेन ,प्र. आर. अजय क्षेत्रीय  ,आर.आशुतोष व्यास ,आर संतोष गोस्वामी, आर विक्रम सिंह , आर सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Crime Update- दो धड़ों में बंटा साहू समाज मामला मारपीट तक पहुंचा

SAGAR Watch/
साहू समाज के चुनाव का विवाद अब थानों और अदालत तक  पहुंच गया है। समाज दो धड़ों में बंटा है। दोना पक्ष साहू समाज के मंदिर और धर्मशाला ट्रस्ट को लेकर अपने अपने दावे कर रहे है। अदालत में भा मामला चल रहा है।

कल शनिवार की रात को तीनबत्ती पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरेया और  उनके समर्थकों की युवा मंडल के अध्यक्ष संदीप साहू के बीच मारपीट हुई। संदीप की रिपोर्ट पर जगन्नाथ गुरेया सहित अन्य पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज हो गया।  

साहू समाज ने की मांग कार्यवायी की

आज रविवार को बांके बिहारी साहू समाज मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष साहू, सचिव शैलेंद्र साहू, अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेश साहू , पार्षद अशोक साहू, कोषाध्यक्ष मुकेश साहू, मनोहर साहू, कांग्रेस नेता विजय साहू,  घायल संदीप साहू और उसके परिजनों ने मिडिया से चर्चा की और जगन्नाथ गुरेया को पार्टी से निष्कासित करने और दोषियों पर कार्यवाई की मांग की। 

उन्होंने कहा बताया कि साहू समाज के युवा सदस्य संदीप साहू को बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया (साहू) एवं कपिल साहू, खेमचंद साहू, नितिन साहू, शिवम् साहू, गोविन्द ने बेहरमी से मारपीट की । अगर बीच बचाव नहीं होता तो यह सब मिलकर उसकी हत्या कर देते । हमला घातक होते हुये भी पुलिस प्रशासन ने मामूली धारायें लगायी गयीं जबकि 307 धारा कायमी की जानी थी क्योंकि सिर पर गहरा घाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है ।

उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री अरविन्द भदौरिया का हाल ही का वक्तव्य है कि पार्टी में किसी भी गुण्डा तत्वों को वर्दास्त नहीं किया जावेगा। इसके बाबजूद भी जगन्नाथ गुरैया जिला उपाध्यक्ष होने के बाद पार्टी की छवि को गुण्डाराज दिखाते हुए पार्टी का इस्तेमाल कर उसकी छवि धूमिल कर रहे हैं। उसको पार्टी से तत्काल निष्कासित करने की मांग सम्पूर्ण साहू समाज सागर कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रस्ट का आयव्यय पुरानी कमेटी ने नही दिया है। बैंक में राशि जमा करने की बजाय जगन्नाथ गुरेया ही अपने पास रुपया रखे है। यदि न्याय नहीं मिला तो साहू समाज धरना प्रदर्शन करेगी।  इस दौरान संदीप साहू के परिवार की महिला सदस्यो ने भी घर पर आकर पत्थर फेंकने की बात कही। 

Crime Update-पन्ना के कपडा व्यापारी पत्नी सहित खुद को गोली मार कर की आत्महत्या

पन्ना
, 29 जनवरी/ मध्यप्रदेश के पन्ना में शनिवार को पन्ना शहर में एक हृदय में विदारक हादसा सामने आया, जिसमें शहर के बड़ा बाजार निवासी प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी संजय सेठ उम्र 49 साल ने बंद कमरे में स्वयं व अपनी पत्नी मीनू सेठ उम्र 45 साल की गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हादसे के वक्त तेज आवाज में टीवी चलने के कारण पड़ोसियों को गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई दी। 

मामला तब उजागर हुआ जब प्रतिदिन की तरह उनके घर दूध देने वाला आया और उसके द्वारा काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं ईखुला तो वह नीचे रहने वाली संजय सेठ की भाभी व उनके भतीजे को लेकर आया। एक सुसाइड नोट और घटना के पहले वीडियो सामने आया है। जिसमे कुछ व्यापारियों से  उधार दिया पैसा लेने और बागेश्वर महराज से क्षमा मांगते हुए  आत्महत्या करने का जिक्र है। 

ये घटना शहर के बीचों-बीच स्थित मोहल्ला किशोरगंज में दोपहर करीब 3 बजे हुई। मृतकों के नाम संजय सेठ व मीनू सेठ है। घटना की जानकारी लगते ही पन्ना एडिशनल एसपी, एसडीओपी और कोतवाली टीआई अरुण सोनी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। 

उन्होंने मृतक पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस संजय सेठ के घर पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

सुसाइड नोट  और वीडियो आया सामने 


टीआई अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड से नोट भी मिला है। इसमें मृतक संजय सेठ ने स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा। मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। उधर इस घटना के पहले का एकविडियो भी सामने आया है जिसमे वे अपने बच्चो से क्षमा मांग रहे है। सुसाइड नोट में कुछेक व्यापारियों से अपना उधार दिया पेसो का भी जिक्र है। यह भी लिखा है कि यह पैसा लेकर अपनी पढ़ाई लिखाई और शादी में आदि में उपयोग कर लेना। परिवार में उसके भाई बच्चो का ख्याल रखेंगे।

बागेश्वर धाम सरकार  के भक्त थे संजय सेठ

हंसमुख स्वभाव के संजय सेठ बागेश्वर सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भक्त भी थे। उनके आर्यक्रमो आनाजाना था। अपनी फेसबुक वाल पर फोटो भी लगाए है।


संजय सेठ ने सुसाइड नोट / वीडियो में कहा कि ..गुरुदेव आपका चेला हू , कमजोर पढ़ गया हू...सनातन धर्म चलाते रहना । गुरुजी माफ करना।अगला जन्म मिले तो आपका पक्का भक्त में ही जन्म मिले..जय गुरुदेव भगवान की

प्रतिष्ठित व्यापारी का छोटा बेटा था संजय

संजय नगर के प्रतिष्ठित स्वर्गीय रतन सेठ के छोटे बेटे थे और उनका कपड़ों का कारोबार है। बताया जा रहा है कि संजय ने अपने ही नाम से लाइसेंसी बंदूक ले रखी थी, हालांकि पुलिस का कहना है कि इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। संजय सेठ का एक बड़ा भाई भी है। जिनकी कपड़े की दुकान घर के समीप साईं मंदिर के सामने है। जबकि संजय पंचम सिंह चौराहे पर स्थित अपनी दुकान को संचालित करते थे। वे नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों में जाने जाते थे। संजय के बेटा-बेटी भी हैं।

 


Vigilence Trap-सहायक समिति प्रबंधक  चार हज़ार  की  घूस  लेते  फंसे

सागर वॉच। 
सागर जिले में किसान से रिश्वत लेना सहायक समिति प्रबंधक को भारी पड़ गया। लोकायुक्त ने किसान की शिकायत पर गौरझामर प्रथामिक समिति के सहायक समिति प्रबंधक विनोद जैन 4 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।


अधिकृत जानकारी के मुताबिक आरोपी सहायक प्रबंधक ने धान तुलवाई के एवज में फरियादी वीरेंद्र साहू से 4 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में कर दी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच करवाई और सही पाए जाने पर आज  चरगुवा के पास रास्ते में आरोपी प्रबंधक विनोद जैन रिश्वत लेते दबोच लिया। 

लोकायुक्त निरिक्षक मंजू सिंह ने बताया कि फरियादी वीरेंद्र सिंह की शिकायत पर गौरझामर प्रथामिक समिति के सहायक समिति प्रबंधक विनोद जैन 4 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है। आरोपी ने धान तौलाई के बदले पैसे मांगे थे। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सागर वॉच/
 मथुरा व्यापारी के नौकर विजयपाल की हत्या करने वाले आरोपीगण टिंकू उर्फ श्याम नामदेव एवं सोनू उर्फ सन्ना उर्फ शैतान अहिरवाऱ को न्यायालय द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश जिला-सागर शिवबालक साहू की न्यायालय ने दोषी करार देते हुये दोनों आरोपीगण को भा.दं.सं. की धारा-302 के तहत आजीवन कारावास तथा 5000/- रूपये का अर्थदंड एवं धारा 324 के तहत 03 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 2000/- रूपयेे अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया । मामले की पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी,सौरभ डिम्हा ने की ।


जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि फरियादी गौरव अग्रवाल ने रिपोर्ट लेख कराई कि सोने चॉदी का व्यापार करता हूॅ मथुरा में रहता हॅेू किराये से बिहारीजी मंदिर के पीछे सागर में किराये से कमरा लिये हूूॅ। 

22 सितम्बर 2016 के रात सवा  ग्यारह बजे  फरियादी रात में बाज़ार से घर आया तो उसका कर्मचारी विजय पाल घर पर था फरियादी ने दरवाजा खटखटाया तो विजय पाल ने दरवाजा खोला । फरियादी अंदर जाने लगा तो इतने में दो अज्ञात व्यक्ति पीछे से आये तो फरियादी ने पूछा कि कौन है तो उन्होंने पिसी लाल मिर्च फरियादी एवं उसके कर्मचारी विजयपाल की आखों में मारी, फरियादी तथा कर्मचारी विजयपाल ने उन्हें पकड़ा तो वो फरियादी तथा विजयपाल को चाकू से मारने लगे। 

फरियादी को सिर ,दाहिने हाथ की अंगुली , कल्हाई एवं दाहिने पैर में चोट आई तथा विजयपाल को भी चाकू से मारा जो सीने में लगा, फरियादी जोर-जोर से चिल्लाया बचाओ-बचाओं तो दोनों वहॉ से भाग गये । 

फरियादी ने मुॅह धोया तो देखा विजयपाल खून मे लथपथ जमीन पर पड़ा था उसके पास ही चाकू पड़ा था खूना काफी बह गया था। विजयपाल को अस्पताल में भर्ती किया गया जहॉ डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सी.सी.टी.व्ही फुटेज ,सीडीआर, टावर लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई,साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-मोतीनगर जिला-सागर द्वारा भादवि की  धारा 452, 324, 302,34 का अपराध आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। 

विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश जिला-सागर शिवबालक साहू की न्यायालय ने दोषी करार देते हुये दोनों आरोपीगण को भा.दं.सं. की धारा-302 के तहत आजीवन कारावास तथा 5000/- रूपये का अर्थदंड एवं धारा 324 के तहत 03वर्ष के सश्रम कारावास तथा 2000/- रूपयेे अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।

Crime Updates-कांग्रेस के राज में राजस्थान का तालिबानीकरण हो रहा: मंत्री भूपेंद्र सिंह

सागर वॉच।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राजस्थान के उदयपुर में घटी नृशंस हत्या की वारदात पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में तालिबानी और आईएसआईएस की मानसिकता का पोषण हो रहा है।


यहां जारी बयान में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेसी शासन में तालिबानी और आईएसआईएस की कट्टरपंथी मानसिकता फलफूल रही है। उदयपुर में नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर समुदाय विशेष के तत्वों ने जिस नृशंस तरीके से युवक कन्हैयालाल की गला रेत कर हत्या का वीडियो सार्वजनिक किया है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के संरक्षण में देश, प्रदेश और समाज सुरक्षित नहीं है। इस वीभत्स घटना के हत्यारों को तत्काल ढूंढकर ऐसी सजा दी जाना चाहिए जो उदाहरण बन जाए।

Income Tax Raid-कोचिंग  संस्थान ने छात्रों से मिली २५ करोड़ से अधिक की राशि छिपाई
सागर वाच आयकर विभाग ने 25-11-2021 को इंदौर के दो प्रमुख व्यापारिक समूहों पर छापे
मारी व तलाशी-जब्ती अभियान शुरू किया। पहला समूह खनन, मीडिया और केबल टीवी सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय से जुड़ा है और दूसरा समूह एक कोचिंग अकादमी चला रहा है। मध्य प्रदेश में 70 और 5 अन्य राज्यों सहित 70 से अधिक परिसरों की तलाशी ली गई।

तलाशी की कार्रवाई के दौरानकुछ व्यवसायों के वित्तीय रिकॉर्ड के समानांतर सेट सहित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजी और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इन साक्ष्यों के आरंभिक विश्लेषण से विभिन्न कदाचारोंविशेष रूप से खनन व्यवसाय में बिक्री की आयकर चोरी का पता चलता है।

केबल टीवी सेवा के कारोबार में भी इसी तरह बड़े पैमाने पर कर चोरी पाई गई है। अन्य कदाचार जैसे पैसों का भुगतानसंदिग्ध बेनामी लेनदेननकद में किए गए बेहिसाब खर्चअचल संपत्तियों में अघोषित निवेश आदि के साक्ष्य भी मिले हैं।

जांच से पता चला है कि समूह ने प्रविष्टि संचालक द्वारा प्रबंधित विभिन्न मुखौटा कंपनियों से फर्जी असुरक्षित कर्ज के रूप में 40 करोड़ रुपये से अधिक की आवास प्रविष्टियां भी प्राप्त की हैं। 

तलाशी अभियान के दौरान मुख्य प्रविष्टि संचालकमुख्य संचालक और मुखौटा कंपनियों के कई नकली निदेशकों की पहचान करउनसे पूछताछ कर ली गई है। 

नकली निदेशकों और प्रमुख संचालकों ने स्वीकार किया है कि कंपनियां केवल कागजी संस्थाएं हैं और वे मुख्य प्रविष्टि संचालक के इशारे पर काम कर रही हैं।

कोचिंग ग्रुप के तलाशी अभियान से मिले और जब्त किए गए दस्तावेजी साक्ष्य स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि छात्रों से नकदी के रूप में प्राप्त 25 करोड़ रुपये से अधिक की राशि छिपाई गई है। 

जब्त किए गए सबूतों के विश्लेषण से यह भी संकेत मिलता है कि यह समूह व्यवस्थित रूप से अपनी विभिन्न फ्रेंचाइजी से मिली रॉयल्टी और लाभ की हिस्सेदारी से हुई आय को छिपा रहा है। 

इन खातों में 10 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी की रकम प्राप्त की गई है। तलाशी अभियान के दौरान दो करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद हुई है। जांच आगे जारी है।

Vigilance-Trap-नगरपालिका-के-सहायक-राजस्व-निरीक्षक-रिश्वत-लेते-पकडे-गये

 सागर वॉच। लोकायुक्त पुलिस सागर ने  दमोह नगरपालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक लिपिक श्रम विभाग मनोज तंतुवाय को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पीड़ित से पिता की मौत पर मिकने वाली अनुग्रह राशि के एवज में रिश्वत मांगी थी। 


लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि  आवेदक हेमेन्द्र राज नया बाजार नम्बर4जिला दमोह ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार आरोपी मनोज तंतुवाय सहायक राजस्व निरीक्षक लिपिक श्रम विभाग नगर पालिका दमोह द्वारा आवेदक के पिता की मृत्यु की दशा मैं अनुग्रह सहायता योजना में स्वीकृत  राहत राशि के भुगतान पर कमिशन के  रूप में 10,000/- रुपये की मांग की गई थी। 

लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक मंजू सिंह एवम लोकायुक्त स्टाफ ने मछली मार्केट दमोह में मनोज  तंतुवाय को रँगे हाथो गिरफ्तार किया 

Vigilance-Trap-सहायक-अभियंता-को-50-हजार-की-रिश्वत-लेते-फंसा


सागर वॉच।
 लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जनपद पंचायत केे सहायक अभियंता
 को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बिलो की अनुशंसा के एवज में इंजीनियर रिश्वत मांग रहा था। 

लोकायुक्त पुलिस अधी
क्षक सागर रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक लिलेंद्र सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बालाकोट जिला दमोह ने कार्यालय  में शिकायत 
की थे। जनपद पंचायत दमोह के सहायक यंत्री गोविंद दास अहिरवार पिता राम सहाय अहिरवार उम्र  45 वर्ष द्वारा बिलो की अनुशंसा को लेकर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। 

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में सहायक यंत्री गोविंद दास अहिरवार को  आवेदक से 50 हजार श्व त लेते हुए पकडा । लोकायुक्त DSP राजेश खेड़े  और निरीक्षक मंजू सिंह व विपुस्था स्टाफ ने यह कार्यवाई की। 

Vigilance-Trap-बिजली-विभाग-के-कार्यपालन-अभियंता-रिश्वत-लेते-धरे-गए

सागर वॉच।
लोकायुक्त पुलिस सागर ने सम्भाग के टीकमगढ जिले में बिजली चोरी के एक मामले में बिल में सुधार करने के नाम पर बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को एक लाख रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। 

Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव के मुताबिक टीकमगढ़ जिले के रानीगंज थाना दिगौड़ा निवासी किशोर सिंह दांगी (51) के विरुद्ध तैयार विद्युत चोरी प्रकरण में सुधार  करने के लिए राहत राशि की आधी राशि रिश्वत के रूप में 1,00,000/- रुपये की मांग करने की शिकायत लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के समक्ष की गई थी।


लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत की जांच से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर गठित ट्रैप दल में शामिल निरीक्षक मंजू सिंह व विपुस्था स्टाफ ने टीकमगढ़ पहुंचकर मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, टीकमगढ़ के कार्यपालन अभियंता अखिलेश प्रसाद त्रिवेदी (61)को 50,000/- रुपये नगद व 50,000/- का चेक कुल 1 लाख रु की राशि आवेदक से रिश्वत लेते हुए आरोपी के सुभाष कॉलोनी थाना कोतवाली जिला टीकमगढ़ स्थित किराये के निवास पर पकडा है। 




 Vigilence-Trap-दलपतपुर-संकुल-के-प्राचार्य-और-बाबू-रिश्वत-लेते-पकडे-गए


सागर वॉच। शिक्षा विभाग के दलपतपुर संकुल के प्राचार्य  व बाबू(शिक्षक) को लोकायुक्त ने 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। इन्होंने फरियादी शिक्षक शा. प्रा. शाला मुड़िया खुर्द की सर्विस बुक व एलपीसी देने के एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी थी।  

लोकायुक्त टीआई बीएम द्विवेदी ने बताया कि आवेदक राघवेंद्र प्रसाद तिवारी निवासी मुड़िया सोसायटी के पीछे वार्ड नम्बर 10 बंडा , ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी कि उनकी सर्विस बुक और LPC देने के एवज में दलपतपुर संकुल के प्राचार्य बबलेन्द्र कुमार जैन और बाबू राजेश कुमार राय 5 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं। दो हजार रुपये ले चुके हैं। 


प्राप्त शिकायत पुष्टि के बाद  लोकायुक्त एसपी ने  टीआई बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम गुरूवार को दलपतपुर पहुंची और आवेदक राघवेंद्र के हाथ से पाउडर लगे 3000 रुपये पहुंचाए थे। रिश्वत लेने के बाद राघवेंद्र के इशारे ले बाद टीम ने छापा मारकर दोनों को रँगे हाथ ट्रेप कर लिया।

Brutal-Murder-एक-तरफ़ा-प्रेम-प्रसंग-के-चलते-प्रेमी-ने-लड़की-को सरेआम-गोली-मारी

सागर वॉच सम्भागीय मुख्यालय के  मोतीनगर थाना क्षेत्र में शास्त्री वार्ड में कथित तौर पर इकतरफा प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली कॉलेज की छात्रा को आज जब वह कॉलेज से पढ़कर लौट रही थी तब सड़क पर ही दिनदहाड़े  देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना के बाद मौके पर पर सागर जोन के आई जी, एसपी सहित पुलिस महकमा पहुंच गया। बताया जाता है कि आरोपी लड़की से शादी करने के लिए लड़की के परिजनों पर दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत भी  पहले थाने में हो चुकी है।आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जमानत पर लौटकर उसने यह अंजाम दिया।


मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह के मुताबिक शास्त्री वार्ड पगारा रोड पर निवासी  आरोपी रोहित राजपूत का पड़ोस में रहने वाली लडक़ी पूनम केशरवानी (22) वर्ष का एक तरफा प्रेम प्रसंग चलता था। आज दोपहर करीब तीन बजे जब पूनम कालेज से घर लोटी तो रोहित ने उसे पकड़कर खींचा और देसी कट्टे से फायर किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी रोहित देशी कट्टा घटना स्थल  पर ही फेंककर फरार हो गया। घटना की खबर लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी है। मौके पर सागर ज़ोन के आई जी अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह , एएसपी, सीएसपी, सहित पहुंचे।


पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के अनुसार रोहित राजपूत ने पूनम केशरवानी को रास्ते में रोक कर पिस्तौल से नजदीक से गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  बताया गया है कि आरोपी युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था लेकिन लड़की परिजन राजी नहीं  थे। आरोपी के खिलाफ पहले भी शिकायत हुई थी। जिसमे हुई कार्रवाई में आरोपी को जेल भेजा गया था। अभी जमानत पर बाहर आया हुआ था ।

पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और आरोपी   के मकान तोड़ने की कार्रवाई  की जा रही है। ताकि ऐसे लोगो के खिलाफ सन्देश जाए।

Crime Update- मकरोनिया की  पंचवटी लॉज से देह-व्यापार के आरोप में युवक-युवतियां गिरफ्तार

सागर वॉच।
सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज में बुधवार को पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त लड़के-लड़कियों का समूह पकड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लॉज के अलग-अलग कमरों से 9 युवक और 4 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। वहीं लॉज के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। 

एडीशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर  पुलिस टीम ने लॉज में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने लॉज के कमरों की सचिंग की तो युवक-युवतियां मिले। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। इसी बीच मौका पाकर एक युवती  लॉज के पीछे के रास्ते से भागने में सफल हो गई। पुलिस युवक और युवतियों को पकड़कर थाने लाई है। जहां उसने पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मामले में पुलिस ने लॉज प्रबंधक देवी सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देहव्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सागर, दमोह, देवरी के युवक-युवती पकड़ाए
इस दौरान पुलिस ने 9 युवक और 4 युवतियों को पकड़ा है। पकड़ाई युवतियां सागर शहरी क्षेत्र, गढ़ाकोटा, देवरी की निवासी है। वहीं युवक दमोह, खिमलासा और सागर के रहने वाले हैं। मामले में पुलिस सैक्स रैकेट का धंधा चलाने वाले मुख्य आरोपी के संबंध में जानकारी जुटा रही है। वहीं होटल मालिक पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।  मुखबिर की सूचना पर पंचवटी लॉज में दबिश दी गई।यहां सेक्स रैकेट पकड़ा गया। पुलिस कार्यवाही जारी है। 

Illegal-Liquor-Seized-जब्त-शराब-की-कीमत-50-लाख-के-लगभग

सागर वॉच
 शहर के उपनगरीय क्षेत्र में पुलिस ने संदिघ्ध हालत में खड़ा एक ट्रक जब्त किया है। बताया गया ही की ग्राम बमोरा के शंकर मंदिर के पास खड़े इस ट्रक में शराब लदी हुयी थी। जब्त शराब की कीमत बाजार मूल्य से करीब 50 लाख बताई जा रही है। 

पुलिस द्वारा जारी अधिकृत जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई  की है। मंगलवार को मकरोनिया के बमोरा क्षेत्र से जब्त ट्रक से पुलिस ने 8 हजार 397 लीटर देशी शराब व 156 लीटर बियर की पेटियां बरामद की हैं। एमपी 20 जी 7550 में लदी शराब की कीमत बाजार मूल्य के हिसाब से 46 लाख 13 हजार आंकी गयी है। 

Also Read: News In Short-तीसरी लहर से निपटने बीएमसी तैयार

थाना बहेरिया द्वारा की गयी अवैध शराब की कार्यवाही कुल 8397 लीटर देशी शराब 156 लीटर वियर कीमती 4613000/- रूपये एवं एक ट्रक क्र0 एम पी 20 जी 7550 हुआ जप्त ।

भारी मात्रा मे जब्त शराब को अलग करके गिनती करने पर कुल 601 पेटियो मे देशी लाल मदिरा मशाला, प्रत्येक पेटी मे 50 क्वार्टर कुल 30050 क्वार्टर, कुल 5409 बल्क  लीटर जो कि सभी पेटियो मे डी सी आर डिस्टेलरी प्राईवेट लिमिटेड विलेज मेहर डिस्टिक सागर एम पी पिन कोड 470442 का लेविल लगा हुआ। 

Also Read: अंधों-गूंगों की सरकार ने तालाब के बीच से बिछा दी सीवर लाइन-कांग्रेस

इसके अलावा 195 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियो मे प्रत्येक बोरी मे 80 क्वार्टर कुल 15600 क्वार्टर करीबन 2808 बल्क लीटर देशी लाल मदिरा मशाला भरी हुयी पाई गयी शराब क्वार्टरो मे  डी सी आर डिस्टेलरी प्राईवेट लिमिटेड विलेज मेहर की लेविल लगी हुयी मिली एवं साथ मे 20 पेटी हन्टर वियर प्रत्येक पेटी मे 12 बोतल कुल 156 बल्क  लीटर कीमती करीबन 48000 रूपये की ट्रक मे मौके से बरामद की गयी। 

पुलिस को कारवाई  में जब्त  शराब के संबध मे कोई भी वैध दस्तावेज  नही होने से धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी । जब्त  शराब के संबंध में जाँच जारी हैं।

Vigilence-Trap-राष्ट्रीय-स्वास्थ्य-मिशन-का-कार्यपालन-यंत्री-तीन-लाख-के-रिश्वत-लेते-धरा-गया

सागर वॉच। 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को 
 जबलपुर से भोपाल पहुंची लोकायुक्त पुलिस दल ने  तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसमे दो लाख नगद और एक लाख रुपये का चेक था। धरपकड़ के यह कारवाई  २० जुलाई मंगलवार की सुबह भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाहर की गयी  


अधिकृत जानकारी के मुताबिक सिवनी जिला अस्पताल में भवन मरम्मत व उन्नयन का कार्य करने वाले जबलपुर निवासी ठेकेदार चंद्रभान विश्वकर्मा से बिल भुगतान के एवज में आरोपी प्रभारी कार्यपालन यंत्री ऋषभ जैन ने तीन लाख की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत लेने के लिए कार्यपालन यंत्री जैन ने चंद्रभान को भोपाल बुलाया था। लोकायुक्त टीम ने रिश्वत में दो लाख रुपये नकद व एक लाख का चेक लेते हुए जैन को पकड़ लिया।

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि साईं विहार कॉलोनी सुहागी अधारताल निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा ठेकेदार हैं। उन्होंने जिला अस्पताल सिवनी में सुधारात्मक निर्माण कार्य (सिविल और इलेक्ट्रिकल) का ठेका लिया था। करीब 44 लाख के निर्माण कार्य के बदले उन्हें विभाग द्वारा 35 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका था।


अंतिम बिल भुगतान के लिए उनसे प्रभारी कार्यपालन यंत्री (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वितीय तल सतपुड़ा भवन भोपाल) ने तीन लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत दिए बिना  लंबित बिल का भुगतान करने से कार्यपालन यंत्री जैन ने इनकार कर दिया था। जिसके बाद चंद्रभान विश्वकर्मा ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की।

लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, कमल सिंह उइके, नरेश बेहरा, भूपेंद्र दीवान, आरक्षक दिनेश दुबे, अमित मंडल, जीत सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्य सोमवार देर शाम सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हुए। 


इधर ठेकेदार चंद्रभान भी सोमवार को भोपाल के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह लोकायुक्त टीम ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाहर जाल बिछाया। वहां पहुंचे कार्यपालन यंत्री जैन को ठेकेदार विश्वकर्मा ने जैसे ही रिश्वत में तीन लाख (दो लाख नकद व एक लाख रुपये का चेक) रुपये दिए, घात लगाए बैठी लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।

 Black-Marketing-महामारी-के-दौर-में-उंचे-दामों-में-मेडिकल-उपकरण-बेचने-वाले-पुलिस-के-हाथ-चढे़


सागर वॉच @कोरोना काल मे चिकित्सकीय उपकरणों की कालाबाजारी के चंगुल से सागर शहर भी महफूज नहीं है। पुलिस ने इसी सिलसिले में शहर में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।ऐसा बताया जा रहा है की  इस लूट के धंधे में कुछ ही चेहरे सामने आए हैं हालांकि गंभीर जांच करने में ऐसे धंधेबाजों की लम्बी  फेहरिस्त सामने आ सकती है।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को कोरोना इलाज में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों को ब्लैक में बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर दो युवकों सौरभ जैन और  विकास जैन को अलग अलग स्थानों पर इन उपकरणों को बेचेते हुए पकड़ा। पुलिस ने इन पर मामला दर्ज कर लिया है। इनके पास से आक्सी फ्लोमीटर, प्रेसर रेगुलेटर, थर्मामीटर,प्लस आक्सीमीटर  जैसे उपकरण भी बरामद किए हैं। इनमें जीवनरक्षक  सहायक प्रेसर रेगुलेटर, ब्रास फ्लामेंट आदि अति आवश्यक चिकित्सकीय  उपकरण भी शामिल हैं।

Also Read: Video Viral - मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान पुलिस से मांगी रिपोर्ट

   आईटीआई के सामने खुरई रोड सागर से एक व्यक्ति जो कि 5000 रूपये मे आक्सी फ्लो मीटर को बेच रहा है। पुलिस ने यह सूचना मिलने ही आरोपी को मौके पर पहुंच कर दबोच लिया। आरोपी का नाम विकास पिता वीरेन्द्र कुमार जैन उम्र 35 साल नि. साहू फैक्टरी के सामने तिलकगंज सागर का होना बताया। बाद उस व्यक्ति के कब्जे से कुल 5000 रूपये व हाथ में 01 ऑक्सी फ्लोमीटर सेट 01 रेग्युलेटरए 01 फ्लोमीटर  । और उसके पास के काले सफेद रंग के थैले में 02 ऑक्सीफ्लोमीटर ,सेट 02  02 फ्लोमीटर, 04 पल्स आक्सीमीटर  05 वेपोराईजर,  19 थर्मामीटर  एवं 07 आक्सीजन मास्क जप्त किया। जिसके पास उक्त कोरोना के इलाज में सहायक वस्तुओ के रखने का लाइसेंस नही होना बताया। जिस पर थाना मोतीनगर में धारा 420,188 ताहि0 का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

Also Read: क्या-वैक्सीन-की-कमी-से-बढ़ा-कोविशील्ड-की-दो-खुराकों-के-बीच-का-अंतर..?