Sagar watch News/ प्रश्नपत्रों की छपाई में हेरफेर, गलत तरीके से प्रश्नपत्रों के वितरण और अन्य वित्तीय खामियों में लिप्त पाए जाने पर संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एम.के. कोटार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं।
Sagar watch News/ प्रश्नपत्रों की छपाई में हेरफेर, गलत तरीके से प्रश्नपत्रों के वितरण और अन्य वित्तीय खामियों में लिप्त पाए जाने पर संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एम.के. कोटार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं।
Sagar Watch/ 18 फरवरी को रात्रि 10 बजे के आसपास फरियादी मो. इकबाल को जब वह फोटोग्राफी का काम कर बाघराज मल्टी से पैदल पैदल तिली तिराहे तरफ आ रहे थे तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल से आये और पीछे से कान के पास कटर मारकर भाग गये थे। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय सागर अभिषेक तिवारी व्दारा बहुत गंभीरता से लेकर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा के कुशल निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बिजौरिया के मार्गदर्शन में थाना गोपालगंज तथा थाना मोतीनगर सागर पुलिस की दो टीमें अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु लगायी गयी थी टीम व्दारा घटना दिनांक को एवं उसके पश्चात लगातार घटना स्थल पर आने जाने वाले संभावित रास्तों पर करीबन 50 सीसीटीव्ही फुटेज सर्च किये तथा दोनों थाना क्षेत्रों में सक्रिय मुखबिरों को एक्टिवेट कर जानकारी पता की गयी उक्त टीमों व्दारा लगातार की जा रही पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिरों व्दारा सूचना प्राप्त होने पर दो आरोपी धर्मेन्द्र पिता भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 28 साल एवं वासु पिता चन्दू विश्वकर्मा उम्र 20 साल दोनों नि. नि. धर्मा श्री अंबेडकर वार्ड थाना मोतीनगर को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की तथा दोनों से विस्तृत पूंछतांछ करने पर उक्त घटना दोनों के व्दारा घटित करना स्वीकार किया गया। जिस पर से दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं एक कटर जप्त किया गया। वारदात का तरीका:- बदमाश राह चलते लोगों को बिना किसी कारण कटर मारकर अपनी मोटरसाईकल से फरार हो जाते है। गिरफ्तार शुदा
SAGAR WATCH/ 29 AUGUST2023/ जिले की खुरई विधानसभा की बरोदिया नोनागिर में शुक्रवार को अनुसूचित जाति परिवार के साथ शुक्रवार को हुई घटना के 4 दिन बाद मंगलवार को मप्र के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेती पकड़ी गई निशा रतले को
सागर 26 जुलाई 2023/ विशेष न्यायलय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर द्वारा महिला बाल विकास परियोजना बीना की तत्कालीन प्रभारी परियोजना अधिकारी निशा रतले को लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडे़ जाने तथा न्यायलय द्वारा दोषी पाये जाने पर 3 वर्ष के कारावास और 20 हजार रू. के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।
न्यायलय द्वारा इस संबंध में गत 25 जुलाई को दंडादेश पारित किया गया। प्रकरण की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश खेडे़ और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह द्वारा की गई थी।
सागर वॉच।23 जून 2023 । लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को सागर शहर के संभ्रांत इलाके सिविल लाईन में एक पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। पटवारी ने आवेदक की जमीन माप के नाम पर ट्रांसफर करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक संजय कुर्मी पिता स्व श्री प्रकाश कुर्मी ग्राम लोहर्रा तह राहतगढ़ ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार आवेदक अपनी जमीन माप के नाम पर करवाने पटवारी को आवेदन दिया था। इस मामले में
अनुराग ताम्रकार,पटवारी, हल्का नं40 लोहर्रा तहसील राहतगढ़ द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। जांच में शिकायत सही पाई गई।
सिविल लाइन में पकड़ा पुलिस ने रिश्वत लेते
लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज शुक्रवार को शहर के सिविल लाईन क्षेत्र में पम्मा साहू कांप्लेक्स के सामने पटवारी अनुराग ताम्रकार को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। इसके बाद सिविल लाइन थाने लाया गया। आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही।
ट्रैप की कार्यवाई में ये रहे शामिल
पटवारी को ट्रैप करने की कार्यवाई में उपुअ राजेश खेड़े, उपुअ प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उपुअ मंजु सिंह, निरीक्षक केपीएस बेन ,प्र. आर. अजय क्षेत्रीय ,आर.आशुतोष व्यास ,आर संतोष गोस्वामी, आर विक्रम सिंह , आर सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
SAGAR Watch/ साहू समाज के चुनाव का विवाद अब थानों और अदालत तक पहुंच गया है। समाज दो धड़ों में बंटा है। दोना पक्ष साहू समाज के मंदिर और धर्मशाला ट्रस्ट को लेकर अपने अपने दावे कर रहे है। अदालत में भा मामला चल रहा है।
पन्ना, 29 जनवरी/ मध्यप्रदेश के पन्ना में शनिवार को पन्ना शहर में एक हृदय में विदारक हादसा सामने आया, जिसमें शहर के बड़ा बाजार निवासी प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी संजय सेठ उम्र 49 साल ने बंद कमरे में स्वयं व अपनी पत्नी मीनू सेठ उम्र 45 साल की गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हादसे के वक्त तेज आवाज में टीवी चलने के कारण पड़ोसियों को गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई दी।
मामला तब उजागर हुआ जब प्रतिदिन की तरह उनके घर दूध देने वाला आया और उसके द्वारा काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं ईखुला तो वह नीचे रहने वाली संजय सेठ की भाभी व उनके भतीजे को लेकर आया। एक सुसाइड नोट और घटना के पहले वीडियो सामने आया है। जिसमे कुछ व्यापारियों से उधार दिया पैसा लेने और बागेश्वर महराज से क्षमा मांगते हुए आत्महत्या करने का जिक्र है।
टीआई अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड से नोट भी मिला है। इसमें मृतक संजय सेठ ने स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा। मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। उधर इस घटना के पहले का एकविडियो भी सामने आया है जिसमे वे अपने बच्चो से क्षमा मांग रहे है। सुसाइड नोट में कुछेक व्यापारियों से अपना उधार दिया पेसो का भी जिक्र है। यह भी लिखा है कि यह पैसा लेकर अपनी पढ़ाई लिखाई और शादी में आदि में उपयोग कर लेना। परिवार में उसके भाई बच्चो का ख्याल रखेंगे।
सागर वॉच। सागर जिले में किसान से रिश्वत लेना सहायक समिति प्रबंधक को भारी पड़ गया। लोकायुक्त ने किसान की शिकायत पर गौरझामर प्रथामिक समिति के सहायक समिति प्रबंधक विनोद जैन 4 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
सागर वॉच/ मथुरा व्यापारी के नौकर विजयपाल की हत्या करने वाले आरोपीगण टिंकू उर्फ श्याम नामदेव एवं सोनू उर्फ सन्ना उर्फ शैतान अहिरवाऱ को न्यायालय द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश जिला-सागर शिवबालक साहू की न्यायालय ने दोषी करार देते हुये दोनों आरोपीगण को भा.दं.सं. की धारा-302 के तहत आजीवन कारावास तथा 5000/- रूपये का अर्थदंड एवं धारा 324 के तहत 03 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 2000/- रूपयेे अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया । मामले की पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी,सौरभ डिम्हा ने की ।
सागर वॉच। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राजस्थान के उदयपुर में घटी नृशंस हत्या की वारदात पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में तालिबानी और आईएसआईएस की मानसिकता का पोषण हो रहा है।
मारी व तलाशी-जब्ती अभियान शुरू किया। पहला समूह खनन, मीडिया और केबल टीवी सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय से जुड़ा है और दूसरा समूह एक कोचिंग अकादमी चला रहा है। मध्य प्रदेश में 70 और 5 अन्य राज्यों सहित 70 से अधिक परिसरों की तलाशी ली गई।
तलाशी की कार्रवाई के दौरान, कुछ व्यवसायों के वित्तीय रिकॉर्ड के समानांतर सेट सहित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजी और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इन साक्ष्यों के आरंभिक विश्लेषण से विभिन्न कदाचारों, विशेष रूप से खनन व्यवसाय में बिक्री की आयकर चोरी का पता चलता है।
केबल टीवी सेवा के कारोबार में भी इसी तरह बड़े पैमाने पर कर चोरी पाई गई है। अन्य कदाचार जैसे पैसों का भुगतान, संदिग्ध बेनामी लेनदेन, नकद में किए गए बेहिसाब खर्च, अचल संपत्तियों में अघोषित निवेश आदि के साक्ष्य भी मिले हैं।
जांच से पता चला है कि समूह ने प्रविष्टि संचालक द्वारा प्रबंधित विभिन्न मुखौटा कंपनियों से फर्जी असुरक्षित कर्ज के रूप में 40 करोड़ रुपये से अधिक की आवास प्रविष्टियां भी प्राप्त की हैं।
तलाशी अभियान के दौरान मुख्य प्रविष्टि संचालक, मुख्य संचालक और मुखौटा कंपनियों के कई नकली निदेशकों की पहचान करउनसे पूछताछ कर ली गई है।
नकली निदेशकों और प्रमुख संचालकों ने स्वीकार किया है कि कंपनियां केवल कागजी संस्थाएं हैं और वे मुख्य प्रविष्टि संचालक के इशारे पर काम कर रही हैं।
कोचिंग ग्रुप के तलाशी अभियान से मिले और जब्त किए गए दस्तावेजी साक्ष्य स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि छात्रों से नकदी के रूप में प्राप्त 25 करोड़ रुपये से अधिक की राशि छिपाई गई है।
जब्त किए गए सबूतों के विश्लेषण से यह भी संकेत मिलता है कि यह समूह व्यवस्थित रूप से अपनी विभिन्न फ्रेंचाइजी से मिली रॉयल्टी और लाभ की हिस्सेदारी से हुई आय को छिपा रहा है।
इन खातों में 10 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी की रकम प्राप्त की गई है। तलाशी अभियान के दौरान दो करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद हुई है। जांच आगे जारी है।
सागर वॉच। लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह नगरपालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक लिपिक श्रम विभाग मनोज तंतुवाय को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पीड़ित से पिता की मौत पर मिकने वाली अनुग्रह राशि के एवज में रिश्वत मांगी थी।
क्षक सागर रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक लिलेंद्र सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बालाकोट जिला दमोह ने कार्यालय में शिकायत की थे। जनपद पंचायत दमोह के सहायक यंत्री गोविंद दास अहिरवार पिता राम सहाय अहिरवार उम्र 45 वर्ष द्वारा बिलो की अनुशंसा को लेकर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
सागर वॉच। लोकायुक्त पुलिस सागर ने सम्भाग के टीकमगढ जिले में बिजली चोरी के एक मामले में बिल में सुधार करने के नाम पर बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को एक लाख रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
सागर वॉच। शिक्षा विभाग के दलपतपुर संकुल के प्राचार्य व बाबू(शिक्षक) को लोकायुक्त ने 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। इन्होंने फरियादी शिक्षक शा. प्रा. शाला मुड़िया खुर्द की सर्विस बुक व एलपीसी देने के एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी थी।
सागर वॉच। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज में बुधवार को पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त लड़के-लड़कियों का समूह पकड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लॉज के अलग-अलग कमरों से 9 युवक और 4 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। वहीं लॉज के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है।
सागर वॉच। शहर के उपनगरीय क्षेत्र में पुलिस ने संदिघ्ध हालत में खड़ा एक ट्रक जब्त किया है। बताया गया ही की ग्राम बमोरा के शंकर मंदिर के पास खड़े इस ट्रक में शराब लदी हुयी थी। जब्त शराब की कीमत बाजार मूल्य से करीब 50 लाख बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा जारी अधिकृत जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है। मंगलवार को मकरोनिया के बमोरा क्षेत्र से जब्त ट्रक से पुलिस ने 8 हजार 397 लीटर देशी शराब व 156 लीटर बियर की पेटियां बरामद की हैं। एमपी 20 जी 7550 में लदी शराब की कीमत बाजार मूल्य के हिसाब से 46 लाख 13 हजार आंकी गयी है।
Also Read: News In Short-तीसरी लहर से निपटने बीएमसी तैयार
थाना बहेरिया द्वारा की गयी अवैध शराब की कार्यवाही कुल 8397 लीटर देशी शराब 156 लीटर वियर कीमती 4613000/- रूपये एवं एक ट्रक क्र0 एम पी 20 जी 7550 हुआ जप्त ।
भारी मात्रा मे जब्त शराब को अलग करके गिनती करने पर कुल 601 पेटियो मे देशी लाल मदिरा मशाला, प्रत्येक पेटी मे 50 क्वार्टर कुल 30050 क्वार्टर, कुल 5409 बल्क लीटर जो कि सभी पेटियो मे डी सी आर डिस्टेलरी प्राईवेट लिमिटेड विलेज मेहर डिस्टिक सागर एम पी पिन कोड 470442 का लेविल लगा हुआ।
Also Read: अंधों-गूंगों की सरकार ने तालाब के बीच से बिछा दी सीवर लाइन-कांग्रेस
इसके अलावा 195 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियो मे प्रत्येक बोरी मे 80 क्वार्टर कुल 15600 क्वार्टर करीबन 2808 बल्क लीटर देशी लाल मदिरा मशाला भरी हुयी पाई गयी शराब क्वार्टरो मे डी सी आर डिस्टेलरी प्राईवेट लिमिटेड विलेज मेहर की लेविल लगी हुयी मिली एवं साथ मे 20 पेटी हन्टर वियर प्रत्येक पेटी मे 12 बोतल कुल 156 बल्क लीटर कीमती करीबन 48000 रूपये की ट्रक मे मौके से बरामद की गयी।
पुलिस को कारवाई में जब्त शराब के संबध मे कोई भी वैध दस्तावेज नही होने से धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी । जब्त शराब के संबंध में जाँच जारी हैं।
सागर वॉच। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को जबलपुर से भोपाल पहुंची लोकायुक्त पुलिस दल ने तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसमे दो लाख नगद और एक लाख रुपये का चेक था। धरपकड़ के यह कारवाई २० जुलाई मंगलवार की सुबह भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाहर की गयी ।
सागर वॉच @कोरोना काल मे चिकित्सकीय उपकरणों की कालाबाजारी के चंगुल से सागर शहर भी महफूज नहीं है। पुलिस ने इसी सिलसिले में शहर में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।ऐसा बताया जा रहा है की इस लूट के धंधे में कुछ ही चेहरे सामने आए हैं हालांकि गंभीर जांच करने में ऐसे धंधेबाजों की लम्बी फेहरिस्त सामने आ सकती है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को कोरोना इलाज में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों को ब्लैक में बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर दो युवकों सौरभ जैन और विकास जैन को अलग अलग स्थानों पर इन उपकरणों को बेचेते हुए पकड़ा। पुलिस ने इन पर मामला दर्ज कर लिया है। इनके पास से आक्सी फ्लोमीटर, प्रेसर रेगुलेटर, थर्मामीटर,प्लस आक्सीमीटर जैसे उपकरण भी बरामद किए हैं। इनमें जीवनरक्षक सहायक प्रेसर रेगुलेटर, ब्रास फ्लामेंट आदि अति आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण भी शामिल हैं।
Also Read: Video Viral - मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान पुलिस से मांगी रिपोर्ट
आईटीआई के सामने खुरई रोड सागर से एक व्यक्ति जो कि 5000 रूपये मे आक्सी फ्लो मीटर को बेच रहा है। पुलिस ने यह सूचना मिलने ही आरोपी को मौके पर पहुंच कर दबोच लिया। आरोपी का नाम विकास पिता वीरेन्द्र कुमार जैन उम्र 35 साल नि. साहू फैक्टरी के सामने तिलकगंज सागर का होना बताया। बाद उस व्यक्ति के कब्जे से कुल 5000 रूपये व हाथ में 01 ऑक्सी फ्लोमीटर सेट 01 रेग्युलेटरए 01 फ्लोमीटर । और उसके पास के काले सफेद रंग के थैले में 02 ऑक्सीफ्लोमीटर ,सेट 02 02 फ्लोमीटर, 04 पल्स आक्सीमीटर 05 वेपोराईजर, 19 थर्मामीटर एवं 07 आक्सीजन मास्क जप्त किया। जिसके पास उक्त कोरोना के इलाज में सहायक वस्तुओ के रखने का लाइसेंस नही होना बताया। जिस पर थाना मोतीनगर में धारा 420,188 ताहि0 का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
Also Read: क्या-वैक्सीन-की-कमी-से-बढ़ा-कोविशील्ड-की-दो-खुराकों-के-बीच-का-अंतर..?