Articles by "MP NEWS"
MP NEWS लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Sagar Watch, Aadhaar

SAGAR WATCH/
आधार नामांकन की आवेदनों का सत्यापन अब तहसीलदार करेंगे सागर, 24 अगस्त 2023 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से प्राप्त आधार नामांकन के आवेदनों का सत्यापन का कार्य अब तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। 

इसके लिए स्टेट पोर्टल पर तहसीलदार स्थल पर प्राप्त आवेदनों का अप्रूवल रिएक्शन एवं कार्रवाई करने का प्रशिक्षण जिला सूचना अधिकारी श्री प्रशांत करौले द्वारा जिले के अधिकारियों तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को दिया गया। 

श्री प्रशांत करौले ने पोर्टल पर कार्य करने के तरीके एवं समस्याओं के निराकरण का फीडबैक भी दिया। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा यूआईएडीआई द्वारा पूर्व में पत्र द्वारा निर्णय लिया गया कि अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आधार नामांकन हेतु प्राप्त आवेदन तहसील स्तर पर निरीक्षण उपरांत यूडीएआई को अग्रेषित किए जाएंगे। 

श्री करौले ने बताया कि स्टेट पोर्टल से सभी तहसीलों के लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका हैं। प्रशिक्षण में सभी तहसीलों की तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक प्रबंधक ई गवर्नेंस मौजूद थे।
Sagar watch,Dearness Allowance

SAGAR WATCH/
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य सरकार के पेंशनर्स को महँगाई राहत में 5 प्रतिशत वृद्धि किये जाने के बाद नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा भी प्रदेश के नगरीय निकायों के सातवें वेतनमान अनुसार पेंशन प्राप्त कर रहे 17 हजार पेंशनर्स की महँगाई राहत में 5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। 

इससे पेंशनर्स को हर महीने न्यूनतम 400 से 4 हजार रूपये तक का फायदा होगा। महँगाई राहत में की गई वृद्धि का भुगतान पेंशनर्स को एक जुलाई 2023 से किया जायेगा एवं माह अगस्त में ही रक्षाबंधन के पूर्व ही पेंशनर्स को एक महीने की बढ़ी हुई महँगाई राहत राशि के एरियर्स का भुगतान भी किया जायेगा। 

नगरीय निकायों के पेंशनर्स को एक अक्टूबर 2022 से 33 प्रतिशत महँगाई राहत मिल रही थी, जिसमें 5 प्रतिशत वृद्धि किये जाने के परिणामस्वरूप अब कुल महँगाई राहत 38 प्रतिशत हो गई है। 

इसी प्रकार नगरीय निकायों के जिन पेंशनरों को छठवें वेतनमान अनुसार पेंशन मिल रही थी, की महँगाई राहत में भी 11 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इससे उनकी महँगाई राहत राशि भी 201 प्रतिशत से बढ़कर 212 प्रतिशत हो गई है। महँगाई राहत में यह वृद्धि किये जाने के परिणामस्वरूप पेंशन निधि पर 1.25 करोड़ रूपये प्रतिमाह अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा।


राज्य सरकार के पेंशनर्स को महँगाई राहत में कितने प्रतिशत वृद्धि दी जा रही है?

राज्य सरकार के पेंशनर्स को महँगाई राहत में 5 प्रतिशत वृद्धि दी गयी है

प्रदेश के नगरीय निकायों के तहत कितने पेंशनर्स का यह लाभ मिलेगा?

प्रदेश के नगरीय निकायों के तहत करीब 17 पेंशनर्स  इस वृद्धि से लाभान्वित होंगे 

नगरीय निकाय के पेंशनर्स  को किस वेतनमान के तहत यह  मंहगाई रहत मिल रही है ?

नगरीय निकाय के पेंशनर्स  को सातवें वेतन मान के तहत यह मंहगाई रहत मिल रही है   

इससे पेंशनर्स को हर महीने न्यूनतम कितना फायदा होगा ?

इससे पेंशनर्स को हर महीने न्यूनतम 400 से 4 हजार रूपये तक का फायदा होगा।

पेंशनर्स को महँगाई राहत में की गई वृद्धि का भुगतान कब से किया जायेगा?

पेंशनर्स को महँगाई राहत में की गई वृद्धि का भुगतान एक जुलाई 2023 से किया जायेगा

पेंशनर्स को एक महीने की बढ़ी हुई महँगाई राहत राशि के एरियर्स का भुगतानकब किया  जायेगा ?

पेंशनर्स को एक महीने की बढ़ी हुई महँगाई राहत राशि के एरियर्स का भुगतान माह अगस्त में ही रक्षाबंधन के पूर्व ही किया जायेगा