Reporter Teerandaaj
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
➹जब तक राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों की अधिकृत सूचियाँ जारी नहीं होंगी तब तक हर दिन हर पार्टी की ओर नए -नए दावेदारों के नाम सामने आ कर लोगों को चौंकाते रहेंगे। ऐसा ही एक नाम कांग्रेस पार्टी के गलियारों में गूंजने लगा है। जिसको सुनकर पार्टी के बाहर खानों में ही नहीं अन्दर भी जैसे भूचाल सा आया गया है।
चर्चा है कि बुंदेलखंड में किसी दमदार प्रत्याशी को उतारने की जुगत में लगी कांग्रेस पार्टी एक न्यायाधीश पर डोरे डाल रही है। इस शख्सियत को जो लोग जानते हैं वह मान रहे हैं की प्रत्याशी काफी दमदार है, काबिल है, अच्छा वक्ता है, विषयों का जानकार है, चपल और व्यावहारिक भी है।
हालांकि इन तमाम अटकलों के बावजूद अभी भी यह तय नहीं है कि चर्चाओं में आये ये जज महोदय अभी भी असमंजस में है कि चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने के उस कथित आकर्षक प्रस्ताव को गले लगाये या नहीं । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है वे जल्द ही इस बारे में अपने फैसले से पार्टी को अवगत करा देंगे।
तब तक आप भी अपने अनुमानों के घोड़े दौड़कर उस शक्सियत का नाम पता लगाने की कोशिश करें। हो सकता है आप हमारे द्वारा नाम का खुलासा करने के पहले ही बाज़ी मार ले जाएँ और उस प्रत्याशी का बायो डाटा जान जाएँ । कमेंट कर के अपनी राय भी इस संभावित प्रत्याशी के बारे में बता सकते हैं ।
➹भाजपा के चुनावी मर्तबान में काफी उबाल आ रहे हैं । उसमें भी कई नाम उछल-उछल कर सामने आ रहे हैं। सागर सीट पर भी कई दिग्गजों की नजर टिकी हुई है। इन्हीं में से कई दावेदार एक ही सीट पर कई बार जीत कर आये जनप्रतिनिधियों के स्थान पर नए चेहरों को मौका देने की बात को हवा दे रहे हैं।
भाजपा के अन्दर ऐसे दावेदारों में एक शिक्षा जगत में खूब अच्छा-बुरा नाम कमा चुके युवा हैं, तो उनके ही सामने एक ऐसे प्रतिद्वंदी हैं जो व्यापार जगत में अच्छा खासा दबदबा रखते हैं और जातिगत समीकरणों के हिसाब से मौजूदा विधायक के बराबर के ही कद के लगते हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours