Major Dhyanchand
SAGAR WATCH/ 29 AUGUST 2023/ राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद्र के जन्म दिवस के पर आज खेल और युवा कल्याण विभाग, खेल परिसर में खेल महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर खेल सप्ताह के रूप में 21 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित खेल गतिविधियों की जानकारी दी गई।
इसी सिलसिले में कलेक्टर द्वारा खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को नमन कर उनके चरणों में पुष्प चढ़ाये। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से कहा कि मेजर ध्यानचंद से एक उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की और उससे भी बड़े देशभक्त होने की प्रेरणा मिलती है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा ने 29 अगस्त तक आयोजित विभिन्न खेल गतिविधियों की जानकारी दी। इसके पश्चात खेल दिवस के अवसर पर बयोवृद्ध हॉकी खिलाडी बी.के.जायस्वार को सांसद द्वारा साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर 21 अगस्त से 29 अगस्त तक चही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल/ट्राफी से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा द्वारा सांसद को स्मृति चिन्ह भेट किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours