Lepord Relocation

Sagar Watch,Lepord Relocation

SAGAR WATCH
सागर जिले के रहली तहसील स्थित नौरादेही वन्य-जीव अभ्यारण्य को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और भारतीय वन्य-जीव संस्थान द्वारा अपने वैज्ञानिक अध्ययन के बाद भविष्य में चीतों के लिये उपयुक्त क्षेत्र माना है। 

इस संबंध में केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को पत्र लिख कर अवगत कराया है।  श्री यादव ने बताया है कि भविष्य में चीता एक्शन प्लान के तहत चीता का प्रमोचन भविष्य में नौरादेही वन्य-जीव अभ्यारण्य में किया जा सकता है। 

उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण मंत्री तथा रहली क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल भार्गव ने गत 23 जून को केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव को मध्यप्रदेश में रहली क्षेत्र के नौरादेही अभ्यारण्य तथा वीरांगना दुर्गावती अभ्यारण्य को संयुक्त रूप से टाइगर रिजर्व क्षेत्र का दर्जा दिये जाने पर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया था। साथ ही नौरादेही अभ्यारण्य को चीता पुनर्स्थापना के लिये चयनित किये जाने का अनुरोध किया था। इस पर केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा नौरादेही अभ्यारण्य का अध्ययन कर सहमति प्रदान की गई है
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours