Brutal-Murder-एक-तरफ़ा-प्रेम-प्रसंग-के-चलते-प्रेमी-ने-लड़की-को सरेआम-गोली-मारी
सागर वॉच। सम्भागीय मुख्यालय के मोतीनगर थाना क्षेत्र में शास्त्री वार्ड में कथित तौर पर इकतरफा प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली कॉलेज की छात्रा को आज जब वह कॉलेज से पढ़कर लौट रही थी तब सड़क पर ही दिनदहाड़े देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना के बाद मौके पर पर सागर जोन के आई जी, एसपी सहित पुलिस महकमा पहुंच गया। बताया जाता है कि आरोपी लड़की से शादी करने के लिए लड़की के परिजनों पर दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत भी पहले थाने में हो चुकी है।आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जमानत पर लौटकर उसने यह अंजाम दिया।
मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह के मुताबिक शास्त्री वार्ड पगारा रोड पर निवासी आरोपी रोहित राजपूत का पड़ोस में रहने वाली लडक़ी पूनम केशरवानी (22) वर्ष का एक तरफा प्रेम प्रसंग चलता था। आज दोपहर करीब तीन बजे जब पूनम कालेज से घर लोटी तो रोहित ने उसे पकड़कर खींचा और देसी कट्टे से फायर किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी रोहित देशी कट्टा घटना स्थल पर ही फेंककर फरार हो गया। घटना की खबर लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी है। मौके पर सागर ज़ोन के आई जी अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह , एएसपी, सीएसपी, सहित पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के अनुसार रोहित राजपूत ने पूनम केशरवानी को रास्ते में रोक कर पिस्तौल से नजदीक से गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि आरोपी युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था लेकिन लड़की परिजन राजी नहीं थे। आरोपी के खिलाफ पहले भी शिकायत हुई थी। जिसमे हुई कार्रवाई में आरोपी को जेल भेजा गया था। अभी जमानत पर बाहर आया हुआ था ।
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और आरोपी के मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। ताकि ऐसे लोगो के खिलाफ सन्देश जाए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours