Crime, Vigilence Trap

Vigilence Trap-सहायक समिति प्रबंधक  चार हज़ार  की  घूस  लेते  फंसे

सागर वॉच। 
सागर जिले में किसान से रिश्वत लेना सहायक समिति प्रबंधक को भारी पड़ गया। लोकायुक्त ने किसान की शिकायत पर गौरझामर प्रथामिक समिति के सहायक समिति प्रबंधक विनोद जैन 4 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।


अधिकृत जानकारी के मुताबिक आरोपी सहायक प्रबंधक ने धान तुलवाई के एवज में फरियादी वीरेंद्र साहू से 4 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में कर दी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच करवाई और सही पाए जाने पर आज  चरगुवा के पास रास्ते में आरोपी प्रबंधक विनोद जैन रिश्वत लेते दबोच लिया। 

लोकायुक्त निरिक्षक मंजू सिंह ने बताया कि फरियादी वीरेंद्र सिंह की शिकायत पर गौरझामर प्रथामिक समिति के सहायक समिति प्रबंधक विनोद जैन 4 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है। आरोपी ने धान तौलाई के बदले पैसे मांगे थे। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours