Articles by "Sahu Samaj"
Sahu Samaj लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Sagar Watch

SAGAR WATCH
/  साहू समाज की ओर से रविवार को एक निजी गार्डन में समाज का सम्मेलन और दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  ने भाजपा नेता  भूपेंद्र सिंह ने कहा  कि समाज के सम्मेलन ऐसे ही होते रहना चाहिए। 

श्री सिंह ने कहा कि साहू समाज ने एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री देश को दिया है।  मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि साहू समाज विनम्र सेवाभाव से ओतप्रोत समाज है और हमेशा ही मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है। विकास से ही समाज आगे की ओर अग्रसर होता है और समृद्धि आती है। आपके सहयोग से हम इस बार तीन दीवाली मनाएंगे।


भाजपा नेता सिंह ने कहा कि साहू समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बिल्कुल राजनीतिक नहीं है। ऐसे आयोजन के लिए मैं समाज के सभी सदस्यों के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक पारिवारिक कार्यक्रम की भांति लग रहा है। इस तरह के आयोजन होने से मन में संतोष तो रहता ही है साथ ही अच्छा वातावरण भी बनता है। 

Sagar Watch

सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोग ईश्वर से जुड़ते हैं तो आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी को नमन करते हुए कहा कि मां कर्मा देवी भक्ति की अवतार हैं और उनका प्रेम से भरा भक्ति भाव है। मां कर्मा देवी से हम सभी को सीखने मिलता है। इस अवसर पर प्रसिध्द भजन गायक मनीष अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। उनकी अंगना पधारो महारानी भजन पर श्रोता झूम उठे।
Crime Update- दो धड़ों में बंटा साहू समाज मामला मारपीट तक पहुंचा

SAGAR Watch/
साहू समाज के चुनाव का विवाद अब थानों और अदालत तक  पहुंच गया है। समाज दो धड़ों में बंटा है। दोना पक्ष साहू समाज के मंदिर और धर्मशाला ट्रस्ट को लेकर अपने अपने दावे कर रहे है। अदालत में भा मामला चल रहा है।

कल शनिवार की रात को तीनबत्ती पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरेया और  उनके समर्थकों की युवा मंडल के अध्यक्ष संदीप साहू के बीच मारपीट हुई। संदीप की रिपोर्ट पर जगन्नाथ गुरेया सहित अन्य पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज हो गया।  

साहू समाज ने की मांग कार्यवायी की

आज रविवार को बांके बिहारी साहू समाज मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष साहू, सचिव शैलेंद्र साहू, अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेश साहू , पार्षद अशोक साहू, कोषाध्यक्ष मुकेश साहू, मनोहर साहू, कांग्रेस नेता विजय साहू,  घायल संदीप साहू और उसके परिजनों ने मिडिया से चर्चा की और जगन्नाथ गुरेया को पार्टी से निष्कासित करने और दोषियों पर कार्यवाई की मांग की। 

उन्होंने कहा बताया कि साहू समाज के युवा सदस्य संदीप साहू को बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया (साहू) एवं कपिल साहू, खेमचंद साहू, नितिन साहू, शिवम् साहू, गोविन्द ने बेहरमी से मारपीट की । अगर बीच बचाव नहीं होता तो यह सब मिलकर उसकी हत्या कर देते । हमला घातक होते हुये भी पुलिस प्रशासन ने मामूली धारायें लगायी गयीं जबकि 307 धारा कायमी की जानी थी क्योंकि सिर पर गहरा घाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है ।

उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री अरविन्द भदौरिया का हाल ही का वक्तव्य है कि पार्टी में किसी भी गुण्डा तत्वों को वर्दास्त नहीं किया जावेगा। इसके बाबजूद भी जगन्नाथ गुरैया जिला उपाध्यक्ष होने के बाद पार्टी की छवि को गुण्डाराज दिखाते हुए पार्टी का इस्तेमाल कर उसकी छवि धूमिल कर रहे हैं। उसको पार्टी से तत्काल निष्कासित करने की मांग सम्पूर्ण साहू समाज सागर कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रस्ट का आयव्यय पुरानी कमेटी ने नही दिया है। बैंक में राशि जमा करने की बजाय जगन्नाथ गुरेया ही अपने पास रुपया रखे है। यदि न्याय नहीं मिला तो साहू समाज धरना प्रदर्शन करेगी।  इस दौरान संदीप साहू के परिवार की महिला सदस्यो ने भी घर पर आकर पत्थर फेंकने की बात कही।