Articles by "police"
police लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Crime Update- मकरोनिया की  पंचवटी लॉज से देह-व्यापार के आरोप में युवक-युवतियां गिरफ्तार

सागर वॉच।
सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज में बुधवार को पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त लड़के-लड़कियों का समूह पकड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लॉज के अलग-अलग कमरों से 9 युवक और 4 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। वहीं लॉज के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। 

एडीशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर  पुलिस टीम ने लॉज में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने लॉज के कमरों की सचिंग की तो युवक-युवतियां मिले। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। इसी बीच मौका पाकर एक युवती  लॉज के पीछे के रास्ते से भागने में सफल हो गई। पुलिस युवक और युवतियों को पकड़कर थाने लाई है। जहां उसने पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मामले में पुलिस ने लॉज प्रबंधक देवी सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देहव्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सागर, दमोह, देवरी के युवक-युवती पकड़ाए
इस दौरान पुलिस ने 9 युवक और 4 युवतियों को पकड़ा है। पकड़ाई युवतियां सागर शहरी क्षेत्र, गढ़ाकोटा, देवरी की निवासी है। वहीं युवक दमोह, खिमलासा और सागर के रहने वाले हैं। मामले में पुलिस सैक्स रैकेट का धंधा चलाने वाले मुख्य आरोपी के संबंध में जानकारी जुटा रही है। वहीं होटल मालिक पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।  मुखबिर की सूचना पर पंचवटी लॉज में दबिश दी गई।यहां सेक्स रैकेट पकड़ा गया। पुलिस कार्यवाही जारी है। 


सागर वॉच @
 बुधवार को सोशल मीडिया पर कोरोना  कर्फ्यू   के दौरान एक पुलिस कर्मी व ग्रामीण युवक के बीच का संवाद दिखाया गया है। वायरल वीडियो पर लोगों की काफी तीखी प्रतिक्रिया हुई यहां तक की कथित वीडियो मप्र के मानव अधिकार आयोग तक भी पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए  पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक से इस मामले में जवाब भी मांगा है।

Also Read: मन चंगा हो तो शरीर को आसानी से नहीं पकड़ पाते हैं रोग

जिसमें ग्रामीण युवक पुलिस से पूछ रहा है कि उसके छोटे भाई को पुलिस ने क्यों रोका जबकि व कोरोना कर्फ्यू   में दी गई छूट के समय ही गांव से शहर सब्जी बेचने आया था व लौटते में गेंहूं खरीद कर ले जा रहा था। सिविल लाईन थानातांर्गत कालीचरण चौराहे पर तैनात एक पुलिस कर्मी ने क्यों उसे जाने नहीं दिया। 

ग्रामीण के तर्क संगत सवालों से  पुलिसकर्मी  उत्तेजित हो गया और उसने युवक को जाने को कहा लेकिन वह  नहीं गया तो उसे भी गाड़ी बैठा लिया और कहा कि  कर्फ्यू   उल्लंघन के आरोप में उसे भी खुली जेल भेज देंगें। वीडियो में युवक के लगातार गिड़गिड़ाने के बाद भी पुलिस कर्मी के नहीं पसीजने से बने घटनाक्रम के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों ने कड़ी आलोचना की। यहां तक कि यह वीडियो मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया।

Also Read: राजश्री गुटके का अवैध परिवहन करते हुए दो युवक गिरफ्तार

मप्र मानवाधिकार आयोग के मित्र मुकेश चौरसिया ने सागर वाॅच को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। चौरसिया  के मुताबिक आयोग ने इस मामले में सागर के रेंज के पुलिस महानिरीक्षक व जिला पुलिस अधीक्षक से 19 मई तक रिपोर्ट तलब की है।

Also Read: Bundelkhand ready to fight against Covid With New Thousand-Bed Hospital