financial Irregularities |

Sagar watch News

Sagar watch News/
प्रश्नपत्रों की छपाई में हेरफेर, गलत तरीके से प्रश्नपत्रों के वितरण और अन्य वित्तीय खामियों में लिप्त पाए जाने पर संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी  एम.के. कोटार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं। 

आरोपी एम के कोटार्य के विरूद्ध प्रेषित शिकायतों की जांच संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, सागर संभाग सागर तथा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सागर संभाग सागर से कराई जाकर संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्राप्त किया गया था। 

संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा के द्वारा प्रेषित जांच प्रतिवेदन अनुसार कोटार्य को वर्ष 2023-24 के प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग में वित्तीय अनियमितता, नियम विरुद्ध प्रश्नपत्र वितरण, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लवकुशनगर के कार्यकाल के दौरान  देवीदीन अहिरवार सहायक शिक्षक खैराकसार के जीपीफए खाते से नियम विरुद्ध राशि आहरण स्वीकृति, अनाधिकृत अनुपस्थित भृत्य  अनिल द्विवेदी को नियम से बर्खास्त न करते हुए नियम विरुद्ध निलंबन बहाल प्रक्रिया अपनाकर पेंशन का लाभ दिलाने का भी दोषी पाया गया 

इसके अलावा मण्डल परीक्षाओं में सीएस/एसीएस की नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर नियम विरूद्ध नियुक्तियां जिले के 39 वरिष्ठ प्राचार्यों को मण्डल परीक्षा के दायित्वों से मुक्त रखकर जूनियर प्रभारी प्राचार्यों से मण्डल के सीएस/एसीएस का कार्य करवाने जूनियर एवं अचयनित उ.मा. शिक्षक को एपीसी के पद पर नियम विरूद्ध पदस्थ कराने,  एम के कोटार्य द्वारा स्वयं की पदोन्नति में नियम विरूद्ध अनुसूचित जाति संवर्ग के आरक्षण का लाभ लेने, उ.श्रे. शि. को पदोन्नति परित्याग करने पर भी क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने, शिक्षकों को नियम विरूद्ध गैर शिक्षकीय कार्य में अटैच करने, उपरोक्त अनियमितताओं का दोषी पाया गया है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours