Articles by "vigilence"
vigilence लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Vigilance Trap

सागर वॉच।  सागर लोकायुक्त की कार्यवाही मे दक्षिण वन मंडल  सागर  कार्यालय में पदस्थ वन रक्षक को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

अधिकृत जानकारी के मुताबिक  आवेदक- वीरेंद्र जाटव उम्र  36 वर्ष निवासी देवरी जिला सागर ने शिकायत की थी कि आरोपी राजकुमार मौर्य वनरक्षक राजस्व शाखा कार्यालय वन मंडल अधिकारी दक्षिण सागर ने फरियादी से  आवेदक  की फर्नीचर की दुकान खोलने के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र को देने के एवज में ₹10000 की मांग की थी
 शिकायत पर कारवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने  आज ₹4000 रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को रंगे हाथो पकड़ा। - उपुअ मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा ,  प्र.आर. महेश हजारी , आर.आशुतोष व्यास , सुरेंद्र ठाकुर , आर संजीव अग्निहोत्री,

Vigilence Trap-पटवारी सौरभ जैन रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सागर वॉच।
सागर लोकायुक्त की टीम ने पुस्तिका बनाने के एवज में रिश्वत ले रहे पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है। मामला सागर जिले के परसोरिया का है रिश्वत लेते जैसे ही लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को पकड़ा वह रोने लगा। 

जानकारी के अनुसार परसोरिया हल्का निवासी सोनू अहिरवार ने अपने खेत केशव आयकर की ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए हलके के पटवारी सौरभ जैन के पास आवेदन दिया था। ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी सौरभ जैन सोनू से ₹10000 की मांग कर रहा था जिसके बाद वह ₹7000 लेने को राजी हुआ। 

पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत सोनू ने करीब 10 दिन पूर्व सागर लोकायुक्त कार्यालय में की, जिसके बाद मंगलवार की दोपहर योजना अनुसार जैसे ही सोनू ने परसोरिया के पटवारी कार्यालय में सौरभ जैन को रिश्वत दी, वैसे ही रिश्वत ले रहे पटवारी सौरभ जैन को घात लगाकर बैठी लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। 

लोकायुक्त द्वारा पकड़े जाने के बाद पटवारी जोर जोर से रोने लगा। पटवारी ने रोते हुए लोकायुक्त के डीएसपी राजेश खेड़े को बताया कि वह रिश्वत नहीं ले रहा था, उसे जबरन फंसाया गया है लोकायुक्त टीम फिलहाल पटवारी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Vigilance-Trap-बिजली-विभाग-के-कार्यपालन-अभियंता-रिश्वत-लेते-धरे-गए

सागर वॉच।
लोकायुक्त पुलिस सागर ने सम्भाग के टीकमगढ जिले में बिजली चोरी के एक मामले में बिल में सुधार करने के नाम पर बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को एक लाख रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। 

Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव के मुताबिक टीकमगढ़ जिले के रानीगंज थाना दिगौड़ा निवासी किशोर सिंह दांगी (51) के विरुद्ध तैयार विद्युत चोरी प्रकरण में सुधार  करने के लिए राहत राशि की आधी राशि रिश्वत के रूप में 1,00,000/- रुपये की मांग करने की शिकायत लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के समक्ष की गई थी।


लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत की जांच से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर गठित ट्रैप दल में शामिल निरीक्षक मंजू सिंह व विपुस्था स्टाफ ने टीकमगढ़ पहुंचकर मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, टीकमगढ़ के कार्यपालन अभियंता अखिलेश प्रसाद त्रिवेदी (61)को 50,000/- रुपये नगद व 50,000/- का चेक कुल 1 लाख रु की राशि आवेदक से रिश्वत लेते हुए आरोपी के सुभाष कॉलोनी थाना कोतवाली जिला टीकमगढ़ स्थित किराये के निवास पर पकडा है। 




Vigilence-Trap-राष्ट्रीय-स्वास्थ्य-मिशन-का-कार्यपालन-यंत्री-तीन-लाख-के-रिश्वत-लेते-धरा-गया

सागर वॉच। 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को 
 जबलपुर से भोपाल पहुंची लोकायुक्त पुलिस दल ने  तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसमे दो लाख नगद और एक लाख रुपये का चेक था। धरपकड़ के यह कारवाई  २० जुलाई मंगलवार की सुबह भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाहर की गयी  


अधिकृत जानकारी के मुताबिक सिवनी जिला अस्पताल में भवन मरम्मत व उन्नयन का कार्य करने वाले जबलपुर निवासी ठेकेदार चंद्रभान विश्वकर्मा से बिल भुगतान के एवज में आरोपी प्रभारी कार्यपालन यंत्री ऋषभ जैन ने तीन लाख की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत लेने के लिए कार्यपालन यंत्री जैन ने चंद्रभान को भोपाल बुलाया था। लोकायुक्त टीम ने रिश्वत में दो लाख रुपये नकद व एक लाख का चेक लेते हुए जैन को पकड़ लिया।

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि साईं विहार कॉलोनी सुहागी अधारताल निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा ठेकेदार हैं। उन्होंने जिला अस्पताल सिवनी में सुधारात्मक निर्माण कार्य (सिविल और इलेक्ट्रिकल) का ठेका लिया था। करीब 44 लाख के निर्माण कार्य के बदले उन्हें विभाग द्वारा 35 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका था।


अंतिम बिल भुगतान के लिए उनसे प्रभारी कार्यपालन यंत्री (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वितीय तल सतपुड़ा भवन भोपाल) ने तीन लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत दिए बिना  लंबित बिल का भुगतान करने से कार्यपालन यंत्री जैन ने इनकार कर दिया था। जिसके बाद चंद्रभान विश्वकर्मा ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की।

लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, कमल सिंह उइके, नरेश बेहरा, भूपेंद्र दीवान, आरक्षक दिनेश दुबे, अमित मंडल, जीत सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्य सोमवार देर शाम सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हुए। 


इधर ठेकेदार चंद्रभान भी सोमवार को भोपाल के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह लोकायुक्त टीम ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाहर जाल बिछाया। वहां पहुंचे कार्यपालन यंत्री जैन को ठेकेदार विश्वकर्मा ने जैसे ही रिश्वत में तीन लाख (दो लाख नकद व एक लाख रुपये का चेक) रुपये दिए, घात लगाए बैठी लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।