सागर वॉच। सागर लोकायुक्त की कार्यवाही मे दक्षिण वन मंडल सागर कार्यालय में पदस्थ वन रक्षक को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
अधिकृत जानकारी के मुताबिक आवेदक- वीरेंद्र जाटव उम्र 36 वर्ष निवासी देवरी जिला सागर ने शिकायत की थी कि आरोपी राजकुमार मौर्य वनरक्षक राजस्व शाखा कार्यालय वन मंडल अधिकारी दक्षिण सागर ने फरियादी से आवेदक की फर्नीचर की दुकान खोलने के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र को देने के एवज में ₹10000 की मांग की थी
शिकायत पर कारवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने आज ₹4000 रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को रंगे हाथो पकड़ा। - उपुअ मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा , प्र.आर. महेश हजारी , आर.आशुतोष व्यास , सुरेंद्र ठाकुर , आर संजीव अग्निहोत्री,