सागर वॉच। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज में बुधवार को पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त लड़के-लड़कियों का समूह पकड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लॉज के अलग-अलग कमरों से 9 युवक और 4 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। वहीं लॉज के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है।
एडीशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने लॉज में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने लॉज के कमरों की सचिंग की तो युवक-युवतियां मिले। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। इसी बीच मौका पाकर एक युवती लॉज के पीछे के रास्ते से भागने में सफल हो गई। पुलिस युवक और युवतियों को पकड़कर थाने लाई है। जहां उसने पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मामले में पुलिस ने लॉज प्रबंधक देवी सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देहव्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सागर, दमोह, देवरी के युवक-युवती पकड़ाए
इस दौरान पुलिस ने 9 युवक और 4 युवतियों को पकड़ा है। पकड़ाई युवतियां सागर शहरी क्षेत्र, गढ़ाकोटा, देवरी की निवासी है। वहीं युवक दमोह, खिमलासा और सागर के रहने वाले हैं। मामले में पुलिस सैक्स रैकेट का धंधा चलाने वाले मुख्य आरोपी के संबंध में जानकारी जुटा रही है। वहीं होटल मालिक पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पंचवटी लॉज में दबिश दी गई।यहां सेक्स रैकेट पकड़ा गया। पुलिस कार्यवाही जारी है।