Articles by "#Sagar Watch"
#Sagar Watch लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

 

Political Updates- भाजपा का गुजरात मॉडल मप्र में फ्लॉप

राग दरबारी-सुदेश तिवारी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का गुजरात मॉडल मध्यप्रदेश में फ्लॉप  नजर आ रहा है। लंबे समय से सत्ता में बैठे भाजपा नेताओं के खिलाफ anti-incumbency कम करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के दो नेता भी। फिलहाल कोई कदम नहीं उठा पा रहे हैं। ना तो मंत्रिमंडल में विस्तार हुआ ना ही संगठन में बदलाव हुआ और अब मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा भी लगभग बंद हो गई है। 

ऐसे में अब एक ही विकल्प बचा है। विधानसभा चुनाव के समय भाजपा के वर्तमान विधायक में से अधिकांश के टिकट काट दिए जाएं।

News-In-Short-'आप'ने-कहा-बेतहाशा-बढती-मंहगाई-गलत

सागर वॉच। 
 ख़बरों की खबर 

निर्देशों की बैठक 

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में  हुई जिले के थानो की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक लंबित अपराधों को निपटाने, जुआ-सट्टा को रोकने व शराब के अवैध परिवहन व् बिक्री को रोकने के निर्देश जारी करने की चिरपरिचित औपचारिकता तक ही सीमित रही

कटरा चौकी मामले में समिति गठित  

उच्च  न्यायालय के  शहर की पुलिस चौकी की निर्माण के सिलसिले में जारी आदेश के परिपालन के सिलसिले में जिला कलेक्टर ने छः सदस्यीय समिति गठित की है समिति मौके पर निरीक्षण, कार्य की आवश्यकता और स्थल की उपलब्धता के आधार पर 15 दिन में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी
 

अब नहीं होगा अप्सरा अंडर ब्रिज पर जलभराव 

अप्सरा सिनेमा अंडर ब्रिज स्थित जल भराव क्षेत्र से पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम एवं रेलवे के अधिकारियों ने मौके का मुएना किया व  वहां पर अवरुद्ध  पड़े पाइप को खोलने के सुधार कार्य प्रारंभ कराया लगभग दिनभर  की मशक्कत के बाद शाम 6 बजे पानी की निकासी को सुनिश्चित हो पाए। नगर विधायक ने भी मौके पर पहुँच कर मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया 

'आप'ने कहा बेतहाशा बढती मंहगाई गलत 

आम आदमी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को हल्ला बोल रैली निकाली,राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन आम आदमी पार्टी सागर ने प्रदेश और देश में बेतहाशा बढ़ती मंहगाई  अनुचित बताते हुए इसका विरोध किया व् इसे कम करने की मांग की रैली के दौरान आप कार्यकर्ता आपे को साइकल से रस्से बांधकर उसे खींचते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। 

मंत्री ने घटिया मूंग से लदे ट्रक लौटाए 

म.प्र . राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्रद्युम्न  सिंह लोधी आज  सागर जिले में भ्रमण के दौरान देवरी क्षेत्र अंतर्गत पगारा स्थित भण्डारगृह  का निरीक्षण किया। इस मौके पर क्षेत्रीय किसानों और जन प्रतिनिधियों द्वारा यह बताये जाने पर कि गोदाम के बाहर खड़े चार ट्रकों में मूंग लदा है जो बाहर से आया है और इनमें रखी हुई मूंग अच्छी गुणवत्ता की नहीं है। शिकायतों को सुनकर उन्होंने सभी ट्रकों को वापस लौटा दिया।  

News-In-Short-कोरोना-कर्फ्यू-के-दौरान-दस-लोगों-की-मौजूदगी-में-घर-पर-ही-हो-सकेंगे-विवाह

 सागर वॉच @
जिले में कोरोना 
कर्फ्यू  की अवधि एक बार फिर बढाकर   8 मई को प्रातः 6 बजे तक के लिए कर दी  गई है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दीपक सिंह द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जारी इस आदेश में सभी प्रकार की गतिविधियों व आयोजनों के लिए लोगों के  एकत्रित होने पर  17 मई को प्रातः 6 बजे तक के लिए पूरी तरह से रोक लगा दी है। 

आदेश में पहले की तरह केन्द्र व राज्य सरकार के अति-आवश्यक  व आपातकालीन सेवाएं देने वाले विभागों के कर्मचारियों को इन प्रतिबंधो से छूट रहेगी। शेष विभागों में केवल 10 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम होगा। 

Also Read: 18+Vaccination Drive- Get yourself Registered Before getting Vaccine Sho

शहर में सब्जी की खरीद-फरोख्त  एनसीबी स्कूल खेल परिसर के बाजू में , दीनदयाल नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -2 के सामने वाला मैदान , खुरई रोड स्थित गल्ला मण्डी का प्रांगण नं .- 2 में  प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक खुलेगी ।  लेकिन यहां सब्जी के थोक विक्रेता केवल खुदरा सब्जी, फल विक्रय करने वाले विक्रेताओं को ही विक्रय करेगे ।

कोरोना  कर्फ्यू  की अवधि में  पूर्व से निर्धारित विवाह विवाह, निकाह कार्यक्रम बिना बारात, महज दस लोगों की मौजूदगी में  घर पर ही हो सकेंगें।  इस प्रकार के  वैवाहिक कार्यक्रम में कोई बाहरी व्यक्ति आमंत्रित नहीं किये जा सकेगें । सामूहिक भोज का कार्यक्रम भी नहीं होगा । 

Also Read: Covid To Cowin-After recovery no hard work for at least six month

 News-In-Short-आयुष्मान-कार्ड-पर-पर-निजी-अस्पतालों-में-मुफ्त-होगा-कोरोना-का-इलाज

सागर वॉच @
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश शासन ने एक अहम फैसला लिया है। अब से आयुष्मान कार्ड धारियों का कोरोना का इलाज निजी अस्पतालों में मुफ्त होगा। कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि इस योजना में शहर के नौ निजी अस्पताल -सागरश्री अस्पताल, राय अस्पताल, सूर्या लाइफ केयर अस्पताल आयुष्मान अस्पताल ,भाग्योदय अस्पताल,सुयश अस्पताल, सुकृत अस्पताल,चैतन्य अस्पताल एवं बालाजी अस्पताल शामिल हैं।

Also Read: Get Covid-19 Test Report Online-मप्र में कोरोना टेस्ट की रपट मिलेगी घर बैठे

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों के लिए सीटी स्कैन सहित सभी प्रकार की जांच एवं एंबुलेंस की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी । इसी सिलसिले में शिकायतें के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर अखिलेश जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला स्तर पर एक शिकायत कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए केंद्र भी स्थापित कराए जा रहे हैं ताकि योजना के तहत पात्र लोग केवल कार्ड न होने की वजह से ईलाज से वंचित न रह जाए। शासन स्तर पर समस्त कोरोना संक्रमण इलाज की कीमतों में 40 फीसदी की वृद्धि की गई है। सभी निजी चिकित्सालय शासन द्वारा तय की गयीं कीमतों पर ही इलाज करेंगे। 

Also Read: Sweepers-Unsung Heroes of Fearsome Covid Era



Report@Chaitanya Soni
Rajghat-Tested-Negative-For-Corona-नहीं-मिला-राजघाट-के-पानी-में-कोरोना-का-संक्रमण-विधायक

सागर वाॅच@
कोरोना संक्रमण के फैलाव की रफ्तार से देश भर में अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है। इसी के चलते कोरोना संक्रमण फैलाव में पर लगाम कसने के लिए विशेषज्ञ व जागरूक लोग संक्रमण के फैलाव में वजह बनने वाले कारकों को पहचानने के लिए लीक से हटकर सोचना भी शुरू कर दिया है। इसी दिशा में सागर के विधायक ने शहर को जल की आपूर्ति करने वाले राजघाट व सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से ग्रसित स्थानीय मवेशियों की भी कोरोना जांच कराने की दिशा में पहल की है।

सागर में राजघाट के पानी व पालतू जानवरों आए कोरोना फैलने की आशंका जताई गई है, जिसके बाद राजघाट के पानी के सैम्पल लेकर वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं जिले के कुछ इलाकों में बकरियों व अन्य जानवरों को सर्दी होने व नाक बहने की सूचनाएं हैं। वैटनरी विभाग के माध्यम से इनके सैम्पल कराने के लिए कहा है। 

सागर विधायक शैलेंद्र जैन व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने आशंकाएं जाहिर की थीं कि कहीं पानी में तो वायरस नहीं आ गया है। इसके चलते राजघाट बांध से क्लियर वाटर से एक लीटर पानी व नल से सप्लाई पानी का सैम्पल वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा विशेषज्ञों ने जानवरों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई है।  इसकी वजह जिले के कुछ इलाकों में पालतू बकरियों और अन्य मवेशियों को सर्दी-जुकाम होने व नाक बहने की जानकारी मिलने को बताया। 

शेरों को कोरोना के बाद जताई गई आशंका

कोरोना के इंसान से इंसान के बीच तेजी से होतेे फैलाव नेे विशेषज्ञों को अलग तरीके सोचने पर मजबूर कर दिया है। बीते दिनों हैदराबाद के नेहरु जूलॉजिकल पार्क में 8 एशियाई शेरों को कोरोना वायरस की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। देश के सारे अभ्यारण्य को अलर्ट भेजा गया है। इधर हैदराबाद में ही बीते साल सीवर के पानी में कोरोना वायरस की मौजूदगी मिली थी। यह दावा सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी की रिपोर्ट में किया गया था। जिसके बाद सीवरेज को ट्रीटमेंट किया गया था।

जहां एक ओर नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार का मानना है कि पानी में कोरोना वायरस नहीं होता है। राजघाट के पानी में इस तरह की आशंका नहीं है। शहर ।के सप्लाई होने वाला पानी पूरी तरह फिल्टर प्रक्रिया के बाद सप्लाई होता है। 

वहीं शहर के विधायक शैलेन्द्र जैन का कहना है कि पानी में कोरोना वायरस व अन्य वायरस होने की रिसर्च हैं। जिस तेजी से वायरस फैल रहा है तो राजघाट व नलों के पानी कल एहतियात के तौर पर लैब में टेस्ट कराने भेजा था। शहरवासियों से जुड़ा मामला है, इसलिए हर शंका, आशंका पर नजर रखना जरूरी है। वैसे पानी में वायरस नहीं मिला है। यह  राहत भरी खबर है। 

विधायक का यह भी कहना है कि पानी व मवेशियों में कोरोना संक्रमण के मामले पहले  सामने आ चुके हैं। जानवरों को सर्दी-जुकाम की खबरें भी हैं। वेटरनरी विभाग के माध्यम से इनके सैम्पल लेकर कोरोना की जांच करा  रहे हैं। हमें कोरोना से निपटने में हर स्तर पर नजर रखना होगी। 


 

Gazette-Notification- दिव्यांगता-प्रमाण-एक-जून-से-यूआईडी-पोर्टल-से-ही-जारी-होंगे

सागर वॉच @
 भारत सरकार के दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग ने 05 मई को गजट अधिसूचना  जारी करके सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक जून  से ऑनलाइन मोड में ''दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र''
(UDID) पोर्टल के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करना अनिवार्य कर दिया है। 

केंद्र सरकार ने 15.06.2017 को आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम, 2016 के अंतर्गत दिव्यांगजन अधिकार नियम, 2017 को अधिसूचित किया। नियम 18(5) केंद्र सरकार को ऑनलाइन मोड में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करना अनिवार्य बनाने के लिए तिथि निर्धारित करने का अधिकार प्रदान करता है। 


Also Read: 18+Vaccination Drive- Get yourself Registered Before getting Vaccine Shot


केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय परामर्श बोर्ड ने 26 नवम्बर .2020 को अपनी अंतिम बैठक में इस विषय पर विचार किया और 01 अप्रैल .2021 से ऑनलाइन दिव्यांगता प्रमाणीकरण को अनिवार्य बनाने की सिफारिश की। लेकिन मार्च-अप्रैल 2021 के दौरान कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव को देखते हुए ऑनलाइन प्रमाणीकरण को अब 01जून 2021 से अनिवार्य कर दिया गया है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य तथा दिव्यांगता मामलों से जुड़े विभागों को इस अधिसूचना के परिपालन को सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र कदम उठाने की सलाह दी गई है।   

Also Read: Covid To Cowin-After recovery no hard work for at least six month

''दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र'' (UDID) परियोजना 2016 से लागू है। सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों को यूडीआईडी पोर्टल  पर काम करने के लिए दिव्यांगजन विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को ऑनलाइन मोड में बदलने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। इससे दिव्यांगता प्रमाणीकरण का संपूर्ण डिजिटीकरण सुनिश्चित होगा। इसके अतिरिक्त संपूर्ण भारत वैधता प्राप्त करने के लिए प्रमाण पत्र की प्रामाणिकता की दोबारा जांच तथा दिव्यांगजन के लाभ के लिए प्रक्रिया की ठोस व्यवस्था हो सकेगी।

Also Read: Sweepers-Unsung Heroes of Fearsome Covid Era

Smart-City-Board-Of-Directors'-Meet-ननि-स्टेडियम-में-बनेगा-एकीकृत-खेल-परिसर

सागर वॉच । 
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में निदेशक मंडल की 20वीं बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आभासी बैठक में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर की  विकास परियोजनाओं की समीक्षा कर उन्हें  सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई । 



बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में इन एजेंडे पर हुआ विचार 

# शहर के परकोटा मार्ग  के यातायात दबाव को  कम के लिए  परियोजना लेक साइड एलिवेटेड कॉरिडोर (चकराघाट से तीन माड़िया तक) के  निर्माण को  स्वीकृति दी गई।  
 
# नगर निगम स्टेडियम में भू-परिक्षण हो चूका है  खेल परिसर मैदान एवं नगर निगम स्टेडियम में प्रस्तावित  एकीकृत खेल परिसर का कार्य  प्रारंभ कराया जायेगा । 


# कोरोना काल  में शवदाह के लिए लकड़ी बढती मांग  को देखते हुए शहर में पांच नए विद्युत् शवदाह बनाये ल्बनाये जायेंगे । जिनमे से 4 शवदाह चार अलग -अलग मुक्तिधामों में शुरू होंगे जबकि मोतीनगर मुक्तिधाम में एक और विद्युत् शवदाह बनेगा । कोरोना काल के चलते शहर में शवों को सुरक्षित मुक्तिधाम तक पहुंचाने व अन्य दूरस्थ स्थलों से लाने-लेजाने हेतु शव वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए प्रशीतक  युक्त 2 शववाहन क्रय करने की स्वीकृति दी गई।

#  अटल पार्क  में लाइट एवं साउंड शो सर्विस शुरू होगा ।   

शहर को पर्यावरणीय रूप से समृद्ध बनाने के लिए विभिन्न जगहों पर बढ़ी संख्या में  औषधीय व  फलदार पौधों व वृक्ष लगाये जायेंगे । 

स्मार्ट पोल प्रोजेक्ट, पब्लिक बाइक शेयरिंग सिस्टम, आई टी इनेविल्ड फायर फाइटिंग सिस्टम, पब्लिक लाइब्रेरी, रैनबसेरा, वूमन हाॅस्टल भी बनाये जायेंगे । 


 बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष  दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक आर. पी. अहिरवार, अन्य निदेशकों में नरेन्द्र वशिष्ठ(MoHUA, Delhi), स्वतंत्र निदेशक  नबरून भट्टाचार्यजी, मुख्य अभियंता के एल वर्मा, अधीक्षण यंत्री UADD जी एस सलूजा, अधीक्षण यंत्री पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट सागर राजेंद्र सिंह ठाकुर, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल सिंह राजपूत, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

 Read In English

18+Vaccination-Drive--वैक्सीन-लगवाने-से-पहले-जरूरी-है-कोविन-के-वेबसाइट-पर-पंजीयन

सागर वॉच @
मप्र में बुधवार ५ मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19  का टीका लगाया जाएगा। टीका लगवाने के लिए हितग्राही को पहले कोविन की वेबसाईट या आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन कराना होगा ।

जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. आर.एस.रोशन ने बताया कि 18 वर्ष अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सर्वप्रथम स्वयं को कोविन पोर्टल पर जाकर पंजीयन कराना होगा ।

Also Read: Covid To Cowin-After recovery no hard work for at least six month

वेबसाइट पर पहुंचकर सबसे पहले आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा और  ओटीपी भेजें  पर क्लिक करना होगा।  मोबाईल नंबर पर ओटीपी का  सन्देश आते ही उसे  तत्काल निर्धारित जगह पर भरकर भेज दें । ओटीपी भेजते ही  नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी  है कोई एक विकल्प चुनकर आईडी नंबर डालना है फिर नाम, लिंग , जन्मतिथि भरनी होगी।

इसके बाद अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आयेगा केंद्र  चुनने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उलब्ध स्लाॅट चुन सकते है जब आपका नंबर आये तो वैक्सीन लगवाये साथ में आवश्यक दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड अथवा कोई भी शासकीय पहचान पत्र साथ ले जाएँ  ।

 सागर में 18 वर्ष से ऊपर के हितग्राही जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है वह 5 मई 21 से शासकीय एमएलबी स्कूल क्रमांक-1 बस स्टेण्ड के पास सागर में कोविड वैक्सीन का टीका लगवा सकते है । दूसरे  डोज के लिए पुनः पंजीयन करा कर टीकाकरण सत्र स्थल पर जाना होगा  ।

Also Read: Get Covid-19 Test Report Online-मप्र में कोरोना टेस्ट की रपट मिलेगी घर बैठे

वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन स्वयं नहीं कर सकते वह जनसुविधा केन्द्र या काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते है । एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर भी पंजीयन करा सकते है।

कोविड-19 का टीका पूर्ण सुरक्षित है इसे खुद भी लगवायें और परिवार के सदस्यों व अन्य परिचितों को भी टीकाकरण के लिए  प्रेरित करें । कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद टीकाकरण केन्द्र पर  30 मिनिट रुकें । खाली पेट टीकाकरण करने न जाएँ । सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि  वो कोविड - 19 गाईड लाईन का पालन  करें।

Also Read: Sweepers-Unsung Heroes of Fearsome Covid Era

Covid-Care-Center-सागर-के-हर-विकासखंड-में-शुरू --होगा-कलेक्टर

सागर वॉच ।
समाचार संक्षेप 

 तीन माह का राशन मुफ्त

राज्य शासन  कोविड संक्रमण के दौर में गरीबों को तीन माह का राशन मुफ्त देगा। यह राशन पात्र हितग्राहियों को राशन की उचित मूल्य की दुकानों से बिना बायोमीट्रिक सत्यापन के मिलेगा।

प्रमुख सचिव, खाद्य फैज अहमद किदवई के मुताबिक कोरोना संक्रमण के दौर में भौतिक दूरियों को बरकरार रखने के चलते यह राशन अपैल, मई व जून माह के लिए बांटा जा रहा है।

इसी सिलसिले में वृद्ध व निःशक्त जनों को भी आशीर्वाद योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जाएगा। यह राशन सीधे उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।

मुफ्त राशन वितरण के दौरान उचित मूल्य की दुकानों पर भीड़ न लगे इस लिहाज से दुकानों के खुले रहने की समय बढ़ाया जा रहा है। वितरण व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: बीएमसी-को -बनायें-पूर्णत-कोविड-अस्पताल-केंद्रीय-संस्कृति-मंत्री

कार्यभार गृहण

किशोर न्याय मंडल व बाल कल्याण समिति के नए चुने गए सदस्यों ने सोमवार को अपना कार्यभार गृहण किया।इस मौके पर जिले की बाल संरक्षण व महिला बाल विकास अधिकारी ने किशोर न्याय मंडल की अशासकीय सदस्यों-वंदना तोमर व मंजूमाला सिंह और बाल कल्याण समिति के सदस्यों-आनंद मोहन नायक, अमित अग्रवाल, चंद्र प्रकाश शुक्ला व स्वाति राय को बधाई व उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी।

कोविड हेल्प डेस्क

बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में कोरोना संक्रमण के मरीजों व उनके परिजानों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई गयी है। नगर विधायक की प्रयासों से बीएमसी परिसर में शुरू हुई यह हेल्प डेस्क कोविड अस्पताल में ईलाज ले रहे मरीजों व उनके परिजनों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास करेगी। जरूरत मंद हेल्प डेस्क के लिए निर्धारित किए गए किसी भी फोन नं को लगा कर मदद मांग सकते हैं।

Also Read: MLA visited Covid ICU to know the patients condition

कोविड हेल्प डेस्क के फोन नं-07582-242831, टोल फ्री नं-1075

मोबाईल नं- 09329462324, 09329475494

कोविड देखभार केन्द्र खुलेंगे

प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने सोमवार को प्रदेश के सात जिलों के जिलाधीशों से कोरोना संक्रमण के प्रबंधन को लेकर वीडियो कांफ्रेंस की। बैठक में सागर जिले के कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में सौ बिस्तरों का कोविड देखभाल केन्द्र शुरू किए जा रहे हैं।


 District-Admin-Fix-Rate-For-Oxygen-वेंटीलेटर-सहित-हाईफ्लो-ऑक्सीजन -मिलेगी -₹300 -प्रति-घंटे-में

सागर वॉच ।
 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले ने सागर के निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों की बैठक बुलाकर ऑक्सीजन की कीमतें तय की गई।

Also Read: सरकार का मुंह न ताकें खुद एहतियात बरतें कुलांचे भरते कोरोना संक्रमण से बचने

डॉक्टर गढ़पाले ने बताया कि निजी चिकित्सालयों के डॉक्टरों द्वारा आपस में समन्वय बनाकर आखिर इनकी कीमतें को प्रति घंटे के हिसाब से निश्चित किया गया है। जिसमें लो फ्लो ऑक्सीजन प्रति घंटे के हिसाब से डेढ़ सौ रुपए एवं वेंटीलेटर सहित हाईफ्लो ऑक्सीजन प्रति घंटे के हिसाब से ₹300 के हिसाब से प्रदान की जाएगी ।

Also Read: बीएमसी-को -बनायें-पूर्णत-कोविड-अस्पताल-केंद्रीय-संस्कृति-मंत्री

डॉ गढ़पाले के मुताबिक एक बार कीमतें तय हो जाने से कोरोना संक्रमित मरीजों को अब निश्चित कीमतों पर सभी निजी चिकित्सालय में ऑक्सीजन मिल सकेगी ।

Read In English I Hindi
#MediaWatch-Jumlon-ke-Hamle

 #MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Headlines : अख़बारों की सुर्खियाँ 

 कोविड-19, सुरखी उप-चुनाव के अलावा बकायादारों के खिलाफ बिजली विभाग कार्रवाई व त्यौहारों के समय नींद से जागने वाले खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से जुड़ी खबरों संख्या भी अब अखबारों में बढ़ती नजर आ रही है।

दैनिक नवदुनिया ने कोविड-19 से जुड़ी एक बेहद सनसनीखेज खबर को प्रमुखता से छापा है। खबर में बताया गया हैं कि शहर के बाहरी ईलाकों में स्थित निजी अस्पताल गुपचुप तरीकों से कोविड-19 संक्रमण की जांच कर रहे हैं साथ ही संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की जानकारी सरकार से छुपा रहे हैं। गुपचुप तरीके से कोरोना का ईलाज करा रहे घरों में रह रहे मरीज समाज में संक्रमण के फैलाव के खतरनाक अंजाम  दे सकते हैं।

 खबर मे छपे स्वास्थ्य विभाग के अधिकृत बयान के मुताबिक सरकार ने जिले में किसी भी निजी अस्पतालें या पैथोलाॅजी को कोविड-19 की जांच की अनुमति नहीं दी है। विभाग का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

सागर वाॅच -खबर से हटकर  यानी स्वास्थ्य विभाग ने अब तक खुद का ऐसा कोई तंत्र सक्रिय नहीं किया है जो निजी अस्पतालों की कारगुजारियों पर नजर रख सके। न ही उनकी कोई ऐसी मंशा लग रही है। शिकायतेें आने पर ही वो सक्रिय होगें। शिकायतें नहीं आएंगीं तो यही मानते रहेंगें कि सब ठीक चल रहा है।

बिजली बिल के बकायादारों के खिलाफ  बिजली विभाग द्वारा सख्त तेवर अपनाए जाने पर दैनिक सागर दिनकर ने बड़ी खबर छापी है। नवरात्रि के दौरान भी बिजली कंपनी द्वारा हर दिन सौ से ज्यादा बिजली कनेक्शना काटे जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त के नाम पर राजीव आवास योजना व छत्रसाल नगर को दिए गए बिजली कनेक्शनों पर बिलों की बकाया राशि के चलते इन क्षेत्रों में अंधकार होना तय है।

दैनिक आचरण ने इस खबर को प्रमुखता से छापा है। दैनिक नवदुनिया ने भी शीर्षक“बिल भरो- वरना 26 को कनेक्शन काट देंगें” से इस खबर को छापा है।

वहीं सुरखी उप-चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता के हवाले से सिंधिया पर खानदान पर गद्दारी की परंपरा को दोहराने के शीर्षक से बेरखेड़ी मे गुरूवार को आयोजित हुई चुनावी सभा की खबर लगाई है। दैनिक आचरण ने भी चुनावी सभा की खबर को “सुरखी के तीन कीरा गोविंद, गुलाव और हीरा” के शीर्षक से लगाई है। लगभग सभी अखबारों ने सभा में कांग्रेसी नेताओं द्वारा भाजपा नेता सिंधिया को निशाना बना कर कसे गए तंजों को भी काफी प्रमुखता से छापा है। आचरण की खबर में कांग्रेसी नेता का बयान -जो गद्दार है वो कभी वफादार नहीं हो सकता, जिसने बेची हो आपके भरोसे की आबरू वो आपका सरदार नहीं हो सकता को गहरे अक्षरों में छापा है। दैनिक नवदुनिया ने भी कांग्रेसी नेता अजय सिंह के बयान “महाराजा के खून में ही गद्दारी,सुरखी महाराज में भी यही असर” को शीर्षक बनाकर इस खबर को छापा है।

Also Read : दुबई तक फैले हैं आईपीएल सट्टेबाजों के तार, किसानों की मौत से सकते में है सरकार

अक्सर त्यौहारों के समय नींद से जागने के आरोपों का सामने करने वाले खाद्य सुरक्षा विभाग की शुरू हुई कार्रवाईयों के ब्यौरों को लेकर  दैनिक आचरण ने लगभग आधे पृष्ठ की खबर छापी है। खबर में बताया गया है कि विभाग की कार्रवाई में भारतीय मानक ब्यूरो के लायसेंस के बिना पेयजल व नमकीन बेचने वाले, दूध से निर्मित उत्पाद व मिठाई जैसे खाद्य पदार्थ  के करीब एक दर्जन व्यापारियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की।

ईवनिंग मिरर अखबार जिले की खुरई तहसील में सुलभ शौचालय को सीमेंट के गोदाम के रूप में हो रहे दुरूपयोग को लेकर खबर छापी है। साथ ही नवरात्र पर विशेष खबर के रूप में मालथौन क्षेत्र के किले प्रांगण में एक ही पत्थर से निर्मित काली की मूर्ति से जुड़ी नवरात्र की परंपरा की खासियत बताई है।

Also Read: Power Company Rejects State Govt Proposal- व्यावसायिक परिसर मंजूर नहीं

लीक से हटकर खबर

दैनिक भास्कर ने शहर की बिगड़ती आवोहवा को लेकर एक विशेष खबर छापी है। “सितंबर की तुलना में तीन गुना बढ़ा प्रदूषण” शीर्षक से छापी खबर में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के हवाले से बताया गया है कि सर्दी के मौसम मे प्रदूषण का स्तर और अधिक ईजाफा हो सकता है।

   Also Read : Headlines-मछली-बाज़ार-की-योजना-विफल, ठगी-मामले-में-नया-मोड़

#MediaWatch-Surkhi-By-Elelction-Scindia

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Headlines : अख़बारों की सुर्खियाँ 

 सुरखी उप-चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है अखबारों में चुनाव से जुड़ी खबरों का दबदबा भी बढ़ता नजर आ रहा है। सभी अखबार चुनावी जंग मे जोर आजमााईश कर रहे सियासी दलों के नेताओं के चुनावी पैंतरों व जिला प्रशासन द्वारा चुनावी तैयारियों के लेकर की जा रही गतिविधियों से जुड़ी खबरों को पर्याप्त स्थान दे रहे हैं।

दैनिक आचरण ने की पहली खबर ही सुरखी-उप चुनाव पर लिखी गई। खबर के मुताबिक सुरखी उप-चुनाव में नाम वापिसी के बाद अंतिम रूप से 15 प्रत्याशी मैदान मे डटे हैं। अखबार ने चुनावी विश्लेषकों के हवाले से लिखा है इस क्षेत्र में खास मुकाबला तो भाजपा व कांग्रेस के बीच ही है लेकिन अन्य दलों के व निर्दलीय प्रत्याशियों के हौसले भी काफी बुलंद नजर आ रहे हैं।

Also Read : Power Company Rejects State Govt Proposal- व्यावसायिक परिसर मंजूर नहीं

वहीं सांघ्यकालीन अखबार ईवनिंग मिरर ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए नए-नए भाजपा मे शामिल हुए नेता के कांग्रेस पार्टी के एक स्थानीय कार्यकर्ता से हुए कथित आडियो संवाद के वायरल होने के सिलसिले में छापी खबर में बताया है कि कांग्रेस को उनके कार्यकर्ता को अपहृत किए जाने की आशंका हैै। 

नवभारत अखबार ने भी इसी घटनाक्रम से जुड़ी खबर में बताया है कि दोनों पार्टियों के बीच शिकायतों को दौर शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक से करने के संकेत दिए हैं। सुरखी मे आयोजित ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी सभा की खबर को भी “नारी अपमान का जनता देगी जवाब” शीर्षक से छापा है। दैनिक आचरण ने भी मिलते-जुलते शीर्षक “मातृ शक्ति का अपमान होगा तो सिंधिया धूल चटाएगा-सिंधिया”चुनावी सभा की खबर को छापा है। इसी मुद्दे पर भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से हुई अखबार से हुई खास बातचीत का हवाला देकर छापी खबर में राष्ट्रीय अध्यक्ष का ब्यान छपा है कि “दलितों का अपमान कर खत्म हो जाएगी कांग्रेस”।

            Also Read : Headlines-मछली-बाज़ार-की-योजना-विफल, ठगी-मामले-में-नया-मोड़

दैनिक भास्कर ने सिंधिया की चुनावी सभा को सिंधिया द्वारा कांग्रेसी नेताओं कमलनाथ व दिग्विजय सिंह को चेतावनी देने वाले बयान के साथ छापा है कि वो कौवा है और झूठ बोलने वाले को काट लेते हैं। उनसे कांग्रेसी नेताओं को डरना चाहिए।

लीक से हटकर खबर

दैनिक भास्कर ने उज्जैन में हाल ही घटित हुए जहरीली शराब कांड के सिलसिले में जिले में कथित तौर पर चल रहे कच्ची शराब के कारोबार पर ग्राउंड रपट छापी है। “ये नशा नहीं जहर है” शीर्षक से छापी इस खबर में बताया गया है कि कुचबंदिया आदिवासी खास तौर पर इस काले धंधे से जुड़ें बताए जाते हैं जिनकी गतिविधियों जिले के देवरी व केसली क्षेत्र में ज्यादा बताईं जातीं हैं। खबर के मुताबिक अधिक मुनाफा कमाने की लालच में कच्ची शराब के व्यापारी शराब में आक्सीटोसिन व यूरिया जैसे घातक पदार्थ मिलाने से भी बाज नहीं आते हैं।

खबर के मुताबिक जिले में चल रहे कच्ची शराब के धंधे के सिलसिले में जिले के पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर के बयान भी छपे हैं जो पूरी तरह से विरोधाभासी नजर आ रहे हैं। इसमें पुलिस कप्तान मान रहे हैं कि क्षेत्र में लोगों द्वारा खुद के पीने या बेचने के लिए कच्ची शराब बनती रहती है लेकिन नवरात्रि के कारण भट्टियां बंद चल रहीं हैं। वहीं जिला कलेक्टर  का कहना है कि जिले में कच्ची शराब बनने की बात सामने नहीं आई है। इससे कोई मौत भी नहीं हुई है।

   Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19


Power-Company-Rejects-State-Govt-Proposal-पॉवर-हाउस-की-जगह-व्यावसायिक-परिसर-मंजूर-नहीं



#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

अखबारों में सुरखी उप-चुनाव, कोविड-19 के अलावा अब नवरात्रि पर्व से जुड़ी खबरें को भी नियमित रूप से स्थान मिल रहा है। इस सिलसिले में ईवनिंग मिरर सांध्यकालीन अखबार में जिले के मालथौन अंचल के ग्राम मढ़ैया माफी में लोग वृंदावन जैसे भक्ति भाव से चैरासी कोसी परिक्रमा लगा रहे है। खबर के मुताबिक यहां लोगों की मान्यता है कि पुरूषोत्तम मास में गांव मे स्थित मंदिर की पंचकोसी  व चैरासी कोसी परिक्रमा करने पर मथुरा-वृंदावन के बराबर पुण्य मिलता है।

नवभारत ने भी शारदेय नवरात्र पर्व से जुड़़ी खबर मे बताया है कि शहर मे सौ से ज्यादा स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है। सभी जगह कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दर्शनार्थियों के लिए इंतजाम किए गए हैं।

            Also Read: #MediaWatch हड़ताल खत्म-दिवाली पर मिलेंगे ऑफर-ठगों से रहें सावधान

दैनिक आचरण मे छपी खबर के मुताबिक नरयावली क्षेत्र  के विधायक ने नगर पालिका अधिकारियों  से दैवी पंडालों के आसपास सफाई व्यवस्था व छिड़काव के लिए पत्र लिखा है।

दैनिक भास्कर ने नवरात्रि पर्व की शुरूआत पर पुरव्याऊ मे स्थापित होने वाली कांधे वाली काली की प्रतिमा की फोटो को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए बताया है कि 116 से यहां काली जी की स्थापना की जा रही है।

लीक से हटकर खबर

दैनिक आचरण ने “ कामर्शियल काम्प्लेक्स के लिए मांगा था पावर हाउस..” शीर्षक से छापी खबर मे बताया कि राज्य सरकार ने बिजली कंपनी से शहर के तालाब के पास स्थित पावर हाउस को कामर्शियल काम्प्लेक्स मे तब्दील करने का प्रस्ताव भेजा था जिसे कंपनी ने खारिज कर दिया है। लेकिन ऐसे ही एक अन्य प्रस्ताव पर 175 साल पुरानी केन्द्रीय जेल प्रबंधन ने केन्द्रीय जेल अन्यत्र कहीं स्थानांतरित करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को सहमति दे दी है।

                        Also Read: Kamalnath Says Shivraj is a Big Actor

दैनिक भास्कर ने लोक महत्व से जुड़ी कई खबरों को मिलाकर एक बड़ी खबर लगाई है जिसमे बताया गया है कि निजी अस्पताल कोविड-19 की जांच के लिए मनमाना शुल्क नहीं ले सकेंगें। हर अस्पताल के बाहर कोविड-19 की जांच की दरें चस्पा रहेंगीं जो 12 सौ रूपए प्रति जांच से अधिक नहीं होगी। खबर में रेलवे विभाग से संबंधित दो खबरों में बताया है कि सागर से गुजरने वाली सभी छह जोड़ा रेल गाड़ियों की सीटें भर गईं है। दशहरा तक हालात मे बदलाव की उम्मीद नहीं है। रेलवे के तीसरी पटरी शुरू होने से जुड़ी खबर में लिखा है कि लाॅकडाउन के कारण से बंद पड़ा काम अब शुरू हो रहा है। 

नवभारत ने मुख्यमंत्री की सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे हुई आमसभा की “कर्जमाफी-खोदा पहाड़ निकली चुहिया ” शीर्षक से छापी खबर मे बताया कि मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री को बंगाल का जादूगर बताया। उनके द्वारा किसानों के कर्जमाफी के दावों को खोदा पहाड़ निकली चुहिया वह भी मरी कह कर खिल्ली उड़ाई। वहीं दैनिक भास्कर ने मुख्यमंत्री के बंुदेली बोलों “हमाओ नरा जैत मे गड़ो है..नाथ बता दें बा को नरा कहां गड़ो हो”-को अपनी खबर का मुख्य विषय बनाया ।

                                Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

विशेष खबर में

दैनिक आचरण ने शहर के व्यस्ततम मार्ग पर स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए यातायात संकेतकों पर उठ रहे सवालों लगाई खबर मे स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी की सफाई छापी है। जिसमे अधिकारी ने बताया कि संकेतक लगाए जाने के बाद अब उनके विशेषज्ञ इस मार्ग पर संकेतक की उपयोगिता पर अध्ययन कर रहे हैै। 

दैनिक भास्कर ने शहर की लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्वार के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा खाली कराए जाने पर प्रकाशित खबर मे लिखा है कि झील की तलहटी मे दबे हैं कई राज।

                        Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

Congess-Leader-Covid-19-Guidelines

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Headlines : सुर्खियाँ 

आज अधिकांश अखबारों में कोविड-19 से जुड़ी खबरों को काफी तवज्जो के साथ प्रकाशित किया है। खबरों के मुतबिक जिला प्रशासन ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों के उल्लंघन  के दो मामलों में तो मामले दर्ज किए लेकिन एक अन्य मामले में कोई भी कार्रवाई करने मे रूचि नहीं दिखाई।

 दैनिक भास्कर ने अपनी खबर मे सुरखी विधानसभा मे भाजपा के दो कार्यक्रमों  में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के उलंघन पर भाजपा अध्यक्ष पर जैसीनगर मे पार्टी की बैठक के आयोजन व राहतगढ़ में राजस्व मंत्री की मौजूदगी में सभा के आयोजन पर वेयर हाउस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

Also Read : News-In-Short- NO-Remedisivil-Injection-Without-doctors-Prescription

वहीं दैनिक आचरण ने जिला कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष की अंत्येष्ठी में कोविड-19 के दिशा निर्देशों के उल्लंघन की खबर को बैनर खबर बना कर छापा है। खबर के मुताबिक जिला कलेक्टर को भोपाल के अस्पताल से दिवंगत के कोरोना संक्रमित होने की सूचना आने के बाद स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा तब तक अंतिम संस्कार हो चुका था। इस मामले में नगर निगम आयुक्त ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। खबर के मुताबिक अंत्येष्ठि कार्यक्रम मे दो भाजपा के मंत्री, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण व शहर के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। 

नवदुनिया की खबर मे बताया गया है कि कोविड-19 के प्रकोप  चलते नवरात्र के अवसर पर भगवानगंज स्थित कच्छ कड़वा पाटीदार समाज की समाजवाड़ी में गरबे का आयोजन नहीं किया जाएगा। खबर के मुताबिक लगातार पिछले 60 साल से यहां आयोजित हो रहे गरबा नृत्य की परंपरा पहली बार टूटने जा रही है।

            Also Read: #Media-Watch, IPL-Betting, ख़बरों-का-दबदबा-बरकरार

अखबारों में सुरखी विधानसभा में होने जा रहे चुनावों से जुड़ी खबरों को भी काफी अहमियत से छापा जा रहा है। दैनिक भास्कर ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव के लोगों से चर्चा के आधारित पर छापी खबर मे बताया है कि गांव वालों का कहना है कि दोनों प्रत्याशियों को देख लिया गांव वालों की समस्याएं जस की तस बनीं हुईं है। वहीं गांव के लोग दोनों प्रत्याशियों के दबदबे से भयभीत भी नजर आए। उन्होंने किसी भी प्रत्याशी बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा। 

वहीं नवदुनिया ने सुरखी उप-चुनाव के सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा अपराधियों व अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ की गई कार्रवाईंयों का ब्यौरा छापा है। खबर के मुताबिक  जिला प्रशासन ने अब तक करीब तीन दर्जन अपराधियों को जिला बदर व अवैध शराब के 5 सौ से ज्यादा प्रकरण बना चुका है।

                                Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

लीक से हटकर खबर

दैनिक भास्कर ने शहर में स्मार्ट सिटी व यातायात पुलिस के संयुक्त प्रयासों से शुरू हुई वाहनों के ई-चालान की कार्रवाई से जुड़ी खबर छापी है। खबर मे बताया है कि एक अक्टूबर से शुरू हुई इस नई व्यवस्था के तहत अबतक  दो सौ से ज्यादा चालान भेजे जा चुके हैं व तीन दर्जन से ज्यादा लोग चालान भर चुके हैं। अखबार ने 15 तारीख से शुरू होने जा रहे सिनेमाघरों के सिलसिले में शहर के मल्टीप्लेक्स व सिनेप्लेक्स के मालिकों के हवाला से बताया कि अभी एक और हफ्ते सिनेमाघर बंद ही रहेंगें।

नवभारत ने “केन्द्र से पर्याप्त नहीं मिल रहा है बीज” शीर्षक से छापी खबर में बताया है कि रबी की फसल लेने के लिए किसानी कार्य शुरू हो गए हैं लेकिन क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र में भी प्रमाणित व आधार बीज की कमी बनी हुई है।

                            Also Read : उपचुनाव-में-कांग्रेस-हार-की-कगार-पर-खड़ी-है

#MediaWatch@Khabron-KI-Khabar

#mediawatch-SagarWatch

 जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष व श्रीमंत नरेश सेठ के निधन की खबर आज सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापी है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की पत्रकार वार्ता को लगभग सभी अखबारों ने अलग-अलग पहलुओं के साथ स्थान दिया है।

अखबारों की आज की सुर्खियां 

दैनिक आचरण ने झा के बयान उपचुनाव में कांग्रेस पराजय के मुहाने खड़ी है शीर्षक से छापा है। जबकि नवभारत ने झा के अन्य बयान कमलनाथ ने अलीगढ़ के तालों मे कैद कर दिया है कांग्रेस के विधायकों के शीर्षक से बाक्स लगाया है। वहीं नवदुनिया ने इस खबर को “अमर्यादित भाषा का उपयोग कर संवेदना खो रही है कांग्रेस” शीर्षक से लगाया। दैनिक सागर दिनकर मे प्रभात झा की पत्रकार वार्ता को स्थान ही नहीं दिया। लेकिन अखबार ने अपने सागर पृष्ठ पर देवरी क्षेत्र मे एक शिक्षक के कोविड-19 संक्रमण से मौत होने की खबर को पहली खबर के रूप मे स्थान दिया है। खबर मे अखबार ने पाठकों को कोरोना के भर व निराशा से उबरने की सलाह भी दी।

Also Read: #MediaWatch हड़ताल खत्म-दिवाली पर मिलेंगे ऑफर-ठगों से रहें सावधान

लीक से हटकर खबर 

नवदुनिया ने शहर की चर्चित पुरव्याऊ क्षेत्र मे लगने वाली दुर्गा जी की झांकी से जुड़ी खबर छापी है। खबर मे बताया गया है कि कोविड-19 के प्रकोप के चलते इस बार पुरव्याऊ काली पंडाल मे मातारानी के दरबार के लिए सीढ़ियों को नहीं बनाया जाएगा और आरती में माईक का प्रयोग  भी नहीं किया जाएगा जिससे ज्यादा भीड़ एक ही समय पर न जुट पाए। 

             Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

दैनिक आचरण ने बोनस नहीं मिलने पर रेल कर्मचारियों द्वारा हड़ताल पर जाने की चेतावनी को पहली खबर बना कर छापा है। खबर मे पश्चिमी क्षेत्र रेलकर्मियों के महामंत्री के हवाले से बताया गया है कि रेलवे के करीब 13 लाख कर्मचारियों को 2 हजार करोड़ रूपए बोनस के रूप मे केन्द्र सरकार के पास लंबित पड़ा है। इसके अलावा अखबार ने निर्माणाधीन मेगा आईटीआई के ठेकेदारों द्वारा काम को अधूरा छोड़ कर भाग जाने की खबर प्रमुखता से छापी है। खबर के मुताबिक ठेकेदारों के काम छोड़ कर बीच मे ही भागने से मौके पर निर्माण सामग्री ढेर लगे हुए हैं।

फाॅलोअप खबर की श्रंखला में

नवभारत ने एक बार फिर सागर-भोपाल मार्ग पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के शुरू हुए नई पथकर चैकी पर उपभोक्ताओं को अभी एक साथ आने-जाने का कर भरने पर मिलने वाली छूट की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है और न ही फास्टटैग की सुविधा भी चालू नहीं हुई है।

#MediaWatch-Surkhi-By-Election

#Media Watch @ Khabron-Ki-Khabar

अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

 परिवहन उपनिरीक्षक द्वारा उप्र से मप्र आ रहे हार्वेस्टर चालक से मालथौन सीमा चौकी पर पैसे मांगने के फेसबुक पर वायरल हुए वीडियो की खबर को सभी अखबारों ने अपने सागर पृष्ठ पर सुर्खियों में छापा है।

 नवभारत ने शहर के पृष्ठ की पहली खबर बनाकर छापा है। खबर में इस मामले में आरटीओ अधिकारी बयान भी छापा है जिसमें अधिकारी ने सारे घटनाक्रम से यह कहकर पल्ला झाड़ा है आरोपी परिवहन निरीक्षक व उसके साथ मौजूद अमले  सागर आरटीओ का नहीं है और अगर वह कहीं बाहर का दल है तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।

Also Read: #MediaWatch हड़ताल खत्म-दिवाली पर मिलेंगे ऑफर-ठगों से रहें सावधान

वहीं दैनिक आचरण ने भी इसी खबर को प्रमुखता से छापा है। अखबार ने प्रदेश के परिवहन मंत्री से जोड़ते हुए खबर को गंभीर पक्ष को उजागर किया है कि परिवहन मंत्री चुनाव प्रचार मे व्यस्त है व उनके विभाग का अमला वसूली मे लगा हुआ है। खबर मे सागर आरटीओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए हैं।

दैनिक सागर दिनकर ने सुरखी उप-चुनाव को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई निर्वाचन के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की खबर को पहली सुरखी बना कर छापा है।

नवदुनिया ने भी सुरखी उप-चुनाव के सिलसिले में नामांकन प्रक्रिया  के तीसरे दिन दो प्रत्याशियों-कांग्रेस पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियो द्वारा नामांकन पत्र जमा करने की खबर को पहली सुरखी बनाया है।

 Also Read: #Media-Watch, IPL-Betting, ख़बरों-का-दबदबा-बरकरार

जबकि दैनिक भास्कर ने सुरखी उप-चुनाव व वीडियरो वायरल की खबरों से हटकर शहर मे नगर निगम के तरणताल के नए साल की शुरूआत तक आकार लेने की खबर  व आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते पकड़ें गए आरोपियों की जमानत निरस्त होने की खबर को अपने शहर के पृष्ठ पर प्रमुखता से छापा है । 

                             Also Read: Kamalnath Says Shivraj is a Big Actor

विशेष ख़बरें 

दैनिक आचरण ने अपने देश-प्रदेश पृष्ठ पर आईपीएल क्रिकेट के नाम पर चल रहे सट्टे व सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर एक नए पहलू की ओर ध्यान खींचा है। खबर मे बताया है कि कैसे लोग लायसेंसी एप के जरिए    घर बैठे बेखौफ दाव लगाकर कमाई कर रहे हैं। खबर मे काफी विस्तार से बताया कि कैसे लाईव क्रिकेट मैच के दौरान लोग एकल या सामूहिक रूप से इन मोबाईल ऐप के जरिए दांव लगा रहे हैं और इस पूरे खेल मे पैसे का लेन-देन में डिजीटल भुगतान के उपलब्ध तरीकों का उपयोग किया जा रहा है।

                             Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

नवदुनिया ने आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया पर केन्द्रित खबर मे बताया है कि युवाओं में हिंदी स्टेनो व इलेक्ट्रीशियन शाखाओं मे पढ़ाई करने की ज्यादा रूचि नजर आ रही है।  खबर के मुताबिक  इलेक्ट्रीशियन  शाखा के निर्धारित कुल 40 स्थानों में से 35 व हिन्दी स्टेनो के लिए निर्धारित 72 मे से 60 स्थान भर चुके हैं जबकि अन्य सभी शाखाओं के लिए निर्धारित स्थानों में आधे से ज्यादा स्थान अभी रिक्त पडे़ हैं।

#MediaWatch- IPL-Betting

#MediaWatch@ Kabron-Ki-Khabar

Headlines : सुर्खियाँ 

 सोमवार के अंक में भी अखबारों ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह पर पुलिस की कार्रवाई से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से स्थान दिया। दैनिक आचरण ने  जहां अपनी खबर में सटोरियों से आयकर विभाग की पूछताछ पर केन्द्रित रखा  वहीं इस मामले मे जब्त अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त की जांच के एक मृत अपराधी की ओर मुड़ने को भी पर्याप्त स्थान दिया।

                        Also Read : Media Watch-ख़बरों के निशाने पर पटवारी और एनएचएआई

 नवभारत ने भी आईपीएल सट्टेबाजों पर पुलिस की कार्रवाई की खबर को काफी तवज्जो के साथ छापा है। 

नवदुनिया ने आईपीए सट्टेबाजों  से जुड़ी अपनी खबर में शहर मे ही आईपीएल सट्टेबाजों के खिलाफ पिछली कुछ धरपकड़ों का भी उल्लेख किया है। अखबार के मुताबिक सितंबर में मकरोनिया में एक होटल में दो सटोरियों को पकड़ा था जो उप्र के थे  व पचास हजार से ज्यादा नकदी पकड़ी गई थी। अन्य मामले सिंधी काॅलोनी  व रेलवे काॅलोनी के बताए गए  जहां से भी पुलिस ने पचास हजार से ज्यादा नकदी की जब्ती की थी।

                                        Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

Off-Track News Stories : लीक से हटकर खबर 

नवभारत ने शहर के कथित स्मार्ट उद्यानों में लोगों को सैर-सपाटा करने के लिए शुल्क लागू किए जाने की संभावना जताई है। अखबार का कहना है कि स्मार्ट सिटी कंपनी ने प्राईवेट-पब्लिक साझेदारी के आधार पर करोड़ों की राशि खर्च कर शहर के तीन पार्कों का कायाकल्प कराया है अब वह उद्यानों के रखरखाव के नाम पर आम जनता से शुल्क वसूल सकती हैै।

दैनिक आचरण ने भी लीक से हटकर शहर के चमेली चैक अस्पताल के शाम के वक्त मयखाने में तब्दील होने जाने का मामला उठाया है। खबर में बताया है कि क्यों शहर के विधायक के विशेष रूचि लेने के बाद भी  चमेली चैक पाॅली क्लीनिक उन्नयन व नया भवन मिलने के बाद भी शुरू नहीं हो सका  है। अखबार ने बताया कि बुंदेलखड चिकित्सा महाविद्यालय के शहरी स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में चिन्हित चमेली चैक अस्पताल मे प्रसूति की सुविधाएं इसलिए शुरू नहीं हो पाईं क्योंकि जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने नवनिर्मित अस्पताल भवन के शल्यक्रिया विभाग से सारी मशीनें व उपकरण उठवा लिए।

                         Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

नवदुनिया ने अपनी खबर में अंदेशा जताया है कि अल्प वर्षा के चलते रबी मौसम की फसल लेने मे किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। खबर के मुताबिक बीला बांध में बारिश कम होने के चलते केवल एक चैथाई भराव हुआ है जिससे रबी के मौसम की फसल मे सागर व छतरपुर के किसानों को केवल एक सिंचाई लायक ही पानी मिल सकेगा।

            Also Read: Paste-COVID-19-Treatment-Charges-List-At-The-entrance-DM