Articles by "#Navbharat"
#Navbharat लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

#MediaWatch-Surkhi-By-Election

#Media Watch @ Khabron-Ki-Khabar

अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

 परिवहन उपनिरीक्षक द्वारा उप्र से मप्र आ रहे हार्वेस्टर चालक से मालथौन सीमा चौकी पर पैसे मांगने के फेसबुक पर वायरल हुए वीडियो की खबर को सभी अखबारों ने अपने सागर पृष्ठ पर सुर्खियों में छापा है।

 नवभारत ने शहर के पृष्ठ की पहली खबर बनाकर छापा है। खबर में इस मामले में आरटीओ अधिकारी बयान भी छापा है जिसमें अधिकारी ने सारे घटनाक्रम से यह कहकर पल्ला झाड़ा है आरोपी परिवहन निरीक्षक व उसके साथ मौजूद अमले  सागर आरटीओ का नहीं है और अगर वह कहीं बाहर का दल है तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।

Also Read: #MediaWatch हड़ताल खत्म-दिवाली पर मिलेंगे ऑफर-ठगों से रहें सावधान

वहीं दैनिक आचरण ने भी इसी खबर को प्रमुखता से छापा है। अखबार ने प्रदेश के परिवहन मंत्री से जोड़ते हुए खबर को गंभीर पक्ष को उजागर किया है कि परिवहन मंत्री चुनाव प्रचार मे व्यस्त है व उनके विभाग का अमला वसूली मे लगा हुआ है। खबर मे सागर आरटीओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए हैं।

दैनिक सागर दिनकर ने सुरखी उप-चुनाव को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई निर्वाचन के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की खबर को पहली सुरखी बना कर छापा है।

नवदुनिया ने भी सुरखी उप-चुनाव के सिलसिले में नामांकन प्रक्रिया  के तीसरे दिन दो प्रत्याशियों-कांग्रेस पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियो द्वारा नामांकन पत्र जमा करने की खबर को पहली सुरखी बनाया है।

 Also Read: #Media-Watch, IPL-Betting, ख़बरों-का-दबदबा-बरकरार

जबकि दैनिक भास्कर ने सुरखी उप-चुनाव व वीडियरो वायरल की खबरों से हटकर शहर मे नगर निगम के तरणताल के नए साल की शुरूआत तक आकार लेने की खबर  व आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते पकड़ें गए आरोपियों की जमानत निरस्त होने की खबर को अपने शहर के पृष्ठ पर प्रमुखता से छापा है । 

                             Also Read: Kamalnath Says Shivraj is a Big Actor

विशेष ख़बरें 

दैनिक आचरण ने अपने देश-प्रदेश पृष्ठ पर आईपीएल क्रिकेट के नाम पर चल रहे सट्टे व सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर एक नए पहलू की ओर ध्यान खींचा है। खबर मे बताया है कि कैसे लोग लायसेंसी एप के जरिए    घर बैठे बेखौफ दाव लगाकर कमाई कर रहे हैं। खबर मे काफी विस्तार से बताया कि कैसे लाईव क्रिकेट मैच के दौरान लोग एकल या सामूहिक रूप से इन मोबाईल ऐप के जरिए दांव लगा रहे हैं और इस पूरे खेल मे पैसे का लेन-देन में डिजीटल भुगतान के उपलब्ध तरीकों का उपयोग किया जा रहा है।

                             Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

नवदुनिया ने आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया पर केन्द्रित खबर मे बताया है कि युवाओं में हिंदी स्टेनो व इलेक्ट्रीशियन शाखाओं मे पढ़ाई करने की ज्यादा रूचि नजर आ रही है।  खबर के मुताबिक  इलेक्ट्रीशियन  शाखा के निर्धारित कुल 40 स्थानों में से 35 व हिन्दी स्टेनो के लिए निर्धारित 72 मे से 60 स्थान भर चुके हैं जबकि अन्य सभी शाखाओं के लिए निर्धारित स्थानों में आधे से ज्यादा स्थान अभी रिक्त पडे़ हैं।

#MediaWatch, Sp-Suspended-Probatinary-SI
SagarWatch@Khabro-Ki-Khabar

रविवार को लगभग सभी अखबारों ने परीवीक्षाधीन पुलिस अधिकारी द्वारा कथित तौर पर रेत से लदे डंपरों को रोकर उन्हें कार्रवाई करने के नाम पर धमकाने व पैसे मांगने व शिकायत मिलने पर पुलिस कप्तान द्वारा फोन पर ही आरोप पुलिस अधिकारी को निलंबित करने की खबर को सुर्खियों में छापा है। नवभारत ने पुलिस कप्तान द्वारा आरोपी उप-निरीक्षक को पुलिस विभाग के लिए कलंक बताने के बयान को अपनी खबर का शीर्षक बनाया है। वहीं नवदुनिया ने कप्तान के तंज..परीवीक्षाधीन अवधि मेंही ये गुल खिला रहे हो.. के शीर्षक से अपनी खबर को छापा। दैनिक आचरण ने आरोपी को फोन पर ही निलंबन किए जाने के शीर्षक से अपनी खबर को उठाया। पत्रिका अखबार ने शहर के जवाहर गंज वार्ड में आईपीएल क्रिकेट खेल पर सत्ता खिलने वालों की धरपकड की खबर को शहर के पृष्ठ की पहली खबर के तौर पर छपा है ।

                        Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

लीक से हटकर प्रकाशित खबरों में दैनिक आचरण ने “रीतने लगी लाखा बंजारा झील” शीर्षक से लगाई खबर में स्मार्ट सिटी के उस योजना का ब्यौरा दिया है जिसके मुताबिक झील को खाली किया जाएगा, गाद निकाली जाएगी व तालाब मे मिलने वाले नालों को रोका जाएगा।  इसके अलावा अखबार ने यूरिया की तंगी से जूझते किसानों पर खबर भी छापी है जिसमे उल्लेख किया गया है कि अभी तक केवल 40 फीसदी समितियों ने ही यूनिया के लिए अपना मांगपत्र भेजा है।

#MediaWatch, BJP-Suhas-Bhagat-Head


 SagarWatch@
Khabron-Ki-Khabar

 शनिवार को शहर के भी अखबारों ने अलग-अलग विषय से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से छापा है। जहां नवदुनिया ने तीसरे पृष्ठ पर स्वास्थ्य से जुड़ी तीन खबरों को स्थान दिया है। इनमें उपनगर मकरोनिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भंडार गृह मे आग लगने की खबर को प्रमुखता से छापा है वहीं  प्रदेश में एनीमिया के उपचार में सागर जिले के अव्वल आने की खबर को दो काॅलम का स्थान दिया है। साथ ही बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंग अमले के साथ चिकित्सकों द्वारा मारपीट करने के मामले में प्रबंधन की समझाईश पर नर्सिंग अमले द्वारा हड़ताल को कुछ समय टालने की खबर को भी छापा हैै। नवभारत ने भी मकरोनिया उपनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे आगजनी की खबर को सबसे ऊपर छापा है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत के सागर दौरे की खबर को भी स्थान दिया हैे।

           Also Read : Media Watch-ख़बरों के निशाने पर पटवारी और एनएचएआई

पत्रिका अखबार ने भी कोविड-19 से जुड़ीं खबरों को आधा पृष्ठ से ज्यादा स्थान दिया है। पहली खबर कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों से जुड़ी है। खबर मे बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के ही एक चिकित्सक के हवाला से बताया है कि इन कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी महीनों तक इन मरीजों को सांस  फूलने व कमजोरी की शिकायत बनी हुई है। यह चिकित्सक खुद भी कोरोना से संक्रमण से मुक्त होने के बाद इस समस्या से जूझ रहे हैं। 

स्वास्थ्य से ही जुड़ी एक अन्य खबर में विश्व मानसिक दिवस के अवसर पर अखबार ने इस खास रपट में लिखा है कि कोरोना बीमारी  चलते बने भय के माहौल से लोगों में मनोरोग बढ़ने की शिकायतें भी सामने आ रहीं हैं। खबर में एक मनोचिकित्सक के हवाले से बताया है कि लोगों को कोविड-19 से बचाव की सावधानियां रखते हुए आसपास  खासकर कोविड-19 के मरीज के पास सकारात्मक माहौल बना के रखना चाहिए। चिंता और भय के साथ तो बीमारी से निपटना और कठिन हो जाता है।


                 Also Read : Media Watch-ख़बरों के निशाने पर पटवारी और एनएचएआई

दैनिक आचरण ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के दस्तावेजों को दर्ज करने की कार्रवाई मे प्रशासनिक सुस्ती को अपनी मुख्य खबर का विषय बनाया है। खबर में एसडीएम के हवाला से बताया है कि कामकाज का रोजाना निरीक्षण किया जा रहा है फिर भी जिले की सभी तहसीलों में से जिला मुख्यालय की सागर तहसील सबसे फिसड्डी साबित हो रही है। इसी पृष्ठ पर अखबार ने शासकीय शालाओं में गणवेश वितरण की तैयारियों से जुड़ी खबर को भी स्थान दिया है। जिसमें बताया गया है कि जिले में करीब  सवा दो लाख विद्यार्थियों को गणवेश के दो-दो जोड़ें बांटे जाने हैं। जिन्हें स्व-सहायता समूह तैयार कर रहे हैं।  

                                           Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी



Read In English I Hindi
#MediaWatch, Bundelkhand-Medical-College-MTA-Strike

 मीडिया वॉच@ ख़बरों की खबर 

आज के सभी अखबारों ने बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों की हड़ताल के समाप्त होने की खबर छापी है। लेकिन किसी भी अखबार में इस बात को रेखांकित नहीं किया कि आखिर सरकार ने बिना न-नुकर के हड़ताली चिकित्सकों की मांगे क्यों मान लीं। 

इस बारे में नवभारत लिखता है कि चिकित्सकों के खिलाफ जिला प्रशाासन ने द्वारा किए गए अनुशंसा की आदेशों को नस्तीबद्व कर दिया है।  वहीं दैनिक आचरण ने खबर मे चिकित्सा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सर्वेश जैन के हवाले से  प्रमुखता से छापा है कि हड़ताली चिकित्सकों ने कलेक्टर को निलंबित करने की अपने तीसरी मांग के पूरी नहीं किए जाने पर  फिर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।जबकि अन्य अखबारों में एमटीएक अध्यक्ष का हड़ताल स्थगित किए जाने का ब्यान छापा है। नवदुनिया ने हड़ताल को समाप्त कराने में हड़ताली चिकित्सकों व चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बीच स्थानीय विधायक के मध्यस्थ की भूमिका निभाने का जिक्र किया है। 

पत्रिका ने चौथे  पृष्ठ पर बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़ी तीन खबरें लगाईं हैं जहां हड़ताली चिकित्सकों की खबर में सरकार के हड़तालियों के आगे झुकने व तीन चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश वापिस लिए जाने पर हड़ताल समाप्त होने की खबर को ज्यादा स्थान दिया है। इसके अलावा  प्रदेश सरकार का कोविड-19  जांच के सिलसिले में गुजरात की एक निजी कोविड-19 जाँच प्रयोगशाला से अनुबंध खत्म हो जाने पर कोविड-19 के जांच के लिए आए नमूने के लंबित होने के मुद्दे को भी उठाया है । इसी के साथ कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी आने की खबर को भी लगाया है। 


                      Also Read : Media Watch-ख़बरों के निशाने पर पटवारी और एनएचएआई

लीक से हटकर खबरों में दैनिक आचरण ने आत्मनिर्भर भारत योजन के तहत संभाग के विभिन्न जिलों में प्रस्तावित खाद्य प्रसंस्करण ईकाईयों की स्थापना से जुड़ी जानकारी परक खबर छापी है। खबर में बताया गया है कि छतरपुर में हल्दी, पन्ना में आंवला, सागर में टमाटर व टीकमगढ़-निवाड़ी में अदरक प्रसंस्करण के ईकाईंया शुरू किए जाने की योजना है। हालंकि अखबार में जिले के गढ़कोटा में टमाटर प्रसंस्करण के संयत्र स्थापित करने के असफल प्रयासों का भी जिक्र कर कुछ संदेश दिया है।

                                        Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

ऐसी ही एक खबर नवदुनिया अखबार में छपी है जिसमें दीपावली के मौके पर निजी कंपनियों की तरह सरकारी विभागों द्वारा जनता को कई तरह के आॅफर दिए जाने की बात कही है। खबर के मुताबिक सरकारी विभागों के दीपावली के नाम पर दिए जाने वाले उपहार करों में छूट या बिल जमा करने की अवधि बढ़ाने जैसे ही रहेंगें उनमें निजी कंपनियों के त्यौहारी ऑफर एक के साथ एक मुफ्त पाएं जैसी चमक-दमक नहीं रहती है।

                                    Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

                   


नवभारत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीएलसी घटक के हितग्राहियों की व्यथा को अपनी खबर का विषय बनाया है। खबर मे बताया गया है कि जहां पहली सूची में शामिल हितग्राही पहली किस्त मिलने के बाद अपने अधूरे पड़ें मकानों का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए दूसरी व तीसरी किस्त की बाट जोह रहें हैं वहीं दूसरी सूची के शामिल हितग्राही सूची के अंतिम प्रकाशन के इंतजार में है जिससे उन्हें भी मकान बनाने के लिए राशि मिल सके।
                         Also Read: Clerks-running Nagar Palikas in Bundelkhand