#Media Watch, #PrabhatJha ,उपचुनाव-में-कांग्रेस-हार-की-कगार-पर-खड़ी-है

#MediaWatch@Khabron-KI-Khabar

#mediawatch-SagarWatch

 जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष व श्रीमंत नरेश सेठ के निधन की खबर आज सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापी है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की पत्रकार वार्ता को लगभग सभी अखबारों ने अलग-अलग पहलुओं के साथ स्थान दिया है।

अखबारों की आज की सुर्खियां 

दैनिक आचरण ने झा के बयान उपचुनाव में कांग्रेस पराजय के मुहाने खड़ी है शीर्षक से छापा है। जबकि नवभारत ने झा के अन्य बयान कमलनाथ ने अलीगढ़ के तालों मे कैद कर दिया है कांग्रेस के विधायकों के शीर्षक से बाक्स लगाया है। वहीं नवदुनिया ने इस खबर को “अमर्यादित भाषा का उपयोग कर संवेदना खो रही है कांग्रेस” शीर्षक से लगाया। दैनिक सागर दिनकर मे प्रभात झा की पत्रकार वार्ता को स्थान ही नहीं दिया। लेकिन अखबार ने अपने सागर पृष्ठ पर देवरी क्षेत्र मे एक शिक्षक के कोविड-19 संक्रमण से मौत होने की खबर को पहली खबर के रूप मे स्थान दिया है। खबर मे अखबार ने पाठकों को कोरोना के भर व निराशा से उबरने की सलाह भी दी।

Also Read: #MediaWatch हड़ताल खत्म-दिवाली पर मिलेंगे ऑफर-ठगों से रहें सावधान

लीक से हटकर खबर 

नवदुनिया ने शहर की चर्चित पुरव्याऊ क्षेत्र मे लगने वाली दुर्गा जी की झांकी से जुड़ी खबर छापी है। खबर मे बताया गया है कि कोविड-19 के प्रकोप के चलते इस बार पुरव्याऊ काली पंडाल मे मातारानी के दरबार के लिए सीढ़ियों को नहीं बनाया जाएगा और आरती में माईक का प्रयोग  भी नहीं किया जाएगा जिससे ज्यादा भीड़ एक ही समय पर न जुट पाए। 

             Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

दैनिक आचरण ने बोनस नहीं मिलने पर रेल कर्मचारियों द्वारा हड़ताल पर जाने की चेतावनी को पहली खबर बना कर छापा है। खबर मे पश्चिमी क्षेत्र रेलकर्मियों के महामंत्री के हवाले से बताया गया है कि रेलवे के करीब 13 लाख कर्मचारियों को 2 हजार करोड़ रूपए बोनस के रूप मे केन्द्र सरकार के पास लंबित पड़ा है। इसके अलावा अखबार ने निर्माणाधीन मेगा आईटीआई के ठेकेदारों द्वारा काम को अधूरा छोड़ कर भाग जाने की खबर प्रमुखता से छापी है। खबर के मुताबिक ठेकेदारों के काम छोड़ कर बीच मे ही भागने से मौके पर निर्माण सामग्री ढेर लगे हुए हैं।

फाॅलोअप खबर की श्रंखला में

नवभारत ने एक बार फिर सागर-भोपाल मार्ग पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के शुरू हुए नई पथकर चैकी पर उपभोक्ताओं को अभी एक साथ आने-जाने का कर भरने पर मिलने वाली छूट की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है और न ही फास्टटैग की सुविधा भी चालू नहीं हुई है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours