Articles by "mla"
mla लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

NEWS IN SHORT-12 JAN-मकरोनिया,कटरा बाजार,की भू-रजिस्ट्री पर बाजार मूल्य लिया जाए-विधायक

NEWS IN SHORT-समाचार संक्षेप में 

 सागर 12 जनवरी 2022

मप्र में 3 महीने में साढ़े 5 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार

मप्र में करीब 3 महीने में साढ़े 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।  जहां शासकीय नौकरियों के साथ-साथ प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार हेतु कौशल उन्नयन भी किया जाएगा। यह वर्ष भी रोजगार का वर्ष रहेगा।

यह विचार मप्र के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने जिले में स्वामी विवेकानंद की जयंती मोतीनगर स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित रोजगार/ स्वरोजगार मेले में अपने उद्बोधन के दौरान व्यक्त किये। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

कार्यक्रम में मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि, युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। और इस दिशा में लगातार कार्य करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में निरंतर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होनें कहा कि, रोजगार केवल शासकीय अथवा अन्य किसी नौकरी के द्वारा नहीं बल्कि, स्वरोजगार के माध्यम से भी जनित होता है। इस दिशा में केंद्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत युवा उद्यमियों को ऋण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

जिसके द्वारा युवा न केवल सूक्ष्म, मध्यम उद्यम स्थापित कर पा रहे हैं बल्कि अपने साथ-साथ अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार मुहैया कराने में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत मध्य प्रदेश देश में अग्रणी एवं अनुकरणीय राज्य बन रहा है। 

इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह अपेक्षा करते हैं कि हमारा युवा रोजगार लेने वाला नहीं रोजगार देने वाला बने। इस प्रकार से हमारे युवा समाज और देश के विकास में भी साधक बनेंगे।

देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं को नवाचार, स्टार्टअप और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने यह शुरुआत युवा दिवस से हो रही है। शासन विभिन्न उद्यमों के लिए करोड़ों रुपए की राशि बैंकों के माध्यम से दे रही है। यह आत्मनिर्भर युवा और आत्मनिर्भर भारत की ओर प्रभावी कदम है।

कार्यक्रम में नगर विधायक ने कहा कि जागरूक नागरिक ही एक सशक्त समाज का निर्माण करते हैं। जागरूक नागरिक दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनकर जनकल्याण में सहभागी बनते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, सागर जिले में स्वरोजगार हेतु हजारों व्यक्तियों के ऋण स्वीकृत किए गए हैं जिसके सहायता से वे अपनी आजीविका के लिए बेहतर कार्य कर सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर जिला स्तरीय कार्यक्रम में 100 हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया था। शेष हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से पृथक रूप से स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
 

मप्र में 3 महीने में साढ़े 5 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार

मकरोनिया,कटरा बाजार,की भू-रजिस्ट्री पर बाजार मूल्य लिया जाए-विधायक


जिला के अन्तर्गत आने वाली अचल सम्पत्तियों के बाजार मूल्य की संगणना हेतु बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों बनाने एवं पुनरीक्षण नियम 2018 में वर्णित  प्रक्रिया के अनुरूप गाईड लाईन वर्ष 2022-23 की दरें निर्धारित करने हेतु जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई है। 

बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में प्रभावशील गाईड लाईन की दरों में वर्ष 2015-16 से कोई मूल्य वृद्धि नहीं की गई है। साथ ही वर्ष 2019-20 में गाईड लाईन दरों में 20 प्रतिशत की कमी की गई । 

इसके चलते  गाईड लाईन दरों में युक्तियुक्त वृद्धि प्रस्तावित है, राष्ट्रीय राजमार्ग / राज्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर स्थित ग्रामों , नवीन कालोनी , स्मार्ट सिटी जैसी नवीन लोकेशन पृथक रूप से जोड़ी गई हैं, नगरीय क्षेत्रों के अंदरूनी वार्डो में, जहां समुचित विकास हो चुका है वहां कुछ स्थानों पर कृषि भूमि की दरें हटाया जाना प्रस्तावित है। 

साथ ही  ग्रामीण क्षेत्रों में पुरानी रजिस्ट्री के मूल्य तथा मार्केट सर्वे के अनुसार दरों का युक्तियुक्तकरण करके वृद्धि प्रस्तावित करना । नवीन लोकेशन में प्रचलित बाजार मूल्य अनुसार दरें प्रस्तावित करना ।

उन्होंने बताया कि कुछ सघन व्यावसायिक क्षेत्र, जिनमें आवासीय एवं व्यावसायिक दरें लगभग एकसमान हो गई हैं, में आवासीय एवं व्यावसायिक दरें एकसमान प्रस्तावित की गयी हैं, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकास के अनुरूप गाईड लाईन की दरों में वृद्धि प्रस्तावित की जाए ।

विधायक शैलेंद्र जैन ने व्यवसाय क्षेत्र कटरा बाजार, गोपालगंज, भगवानगंज, नई कृषि मंडी मकरोनिया सहित अन्य क्षेत्रों की भूमि की रजिस्ट्री व्यवसाय शुल्क  के मान से करने की सिफारिश की । उन्होंने कहा कि क्षेत्रों को  व्यावसायिक भी घोषित किया जाए।


न्यायालय परिसर और नये कलेक्ट्रेट भवन प्रतिबंधात्मक क्षेत्र 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक आर्य ने जनसामान्य की सुविधा को देखते हुए धारा 144 के अंतर्गत न्यायालय परिसर और नये कलेक्ट्रेट भवन परिसर से 100 मीटर तक के क्षेत्राधिकार में शांति व्यवस्था के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

इन क्षेत्रों के आसपास  हड़ताल, धरना, जुलूस निकालना एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा । कार्यपालिक मजिस्ट्रेट , पुलिस अधिकारी तथा डयूटी पर उपस्थित लोक सेवक के अतिरिक्त, कोई अन्य व्यक्ति बंदूक, विस्फोटक सामग्री, किसी प्रकार का आग्नेय शस्त्र तथा प्राणघातक तथा धारदार हथियार लेकर नही घूमेगा एवं आग्नेय शस्त्र का उपयोग भी प्रतिबंधात्मक रहेगा अपाहिज तथा वृद्ध के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर लाठी/डन्डे लेकर नही घूमेगा। 

विशेष परिस्थितियों में जिला मजिस्ट्रेट से पूर्व अनुमति प्राप्त कर शिथिलता प्राप्त की जा सकेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी 7 मार्च 2022 तक के लिये प्रभावशील रहेगा।                          

कलेक्टर ने जिले के सभी शस्त्रों को निलंबन से बहाल किया  

  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य ने सागर जिले के सभी शस्त्रों को निलंबन से बहाल कर दिया है। उल्लेखनीय है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 के कार्यक्रम की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की गई थी। 

जिसके परिपेक्ष्य में 4 दिसम्बर 2021 को जिले के सभी शस्त्रों को निलंबित किया जाकर संबंधित थाना क्षेत्र में जमा किये गए थे। वर्तमान में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 की आदर्ष आचार संहिता स्थगित की गई है। अतः सागर जिले के सभी शस्त्रों को बहाल किया गया है।



 दस्तक अभियान 

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सुरेष बौद्ध ने तिलकगंज वार्ड के आगनंबाडी केन्द्र क्रमांक-72 में 5 साल तक के बच्चे गौरी एवं अथर्व पटेल को विटामिन ‘‘ए‘‘ का घोल पिलाकर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया।  
 
        जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस. आर. रोशन ने बताया कि बाल मृत्यु दर को कम करने के लिये दस्तक अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ अनुपूरक खुराक आयु अनुसार 9 माह से 1 साल तक बच्चे को एक एमएल चम्मच एवं 1 साल से 5 साल तक के बच्चे को दो एमएल चम्मच दी जावेगी। ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के अवसर पर माता, अभिभावक, परिवार के सदस्य जब केन्द्र पर आयेंगे। वह अपने साथ साफ चम्मच साथ लेकर आयेंगे फिर उन्हीं की चम्मच से बच्चों को खुराक दी जावेगी।

       
 ईपीएफ निधि  एवं बीमा राशि मिली

 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौसेना) यूपीएस भदौरिया सेवानिवृत्त ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, सागर अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति, शाखा सागर में कार्यरत सुरक्षाकर्मी पूर्व सैनिक लाल चंद्र की मृत्यु 26 अगस्त 2017 को हो गई थी।

11 जनवरी 2022 को सुरक्षाकर्मी पूर्व सैनिक लाल चंद्र की विधवा को 5 लाख इंश्योरेंस एवं एक लाख 13 हजार रूपये ईपीएफ फण्ड की राशि का भुगतान ईपीएफओ द्वारा किया गया। यह पहला अवसर है जब इस तरह का भुगतान संभव हो सका है।    


10 हजार रूपये का इनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने थाना बांदरी में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 03/2022 धारा 302, 201 भा.द.वि. के फरार आरोपी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जो भी व्यक्ति उपरोक्त अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे उपरोक्तानुसार ईनाम राशि दी जायेगी।पुरस्कार वितरण में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक सागर का मान्य होगा।                 






Matra-Vandan-Yojna

सागर वॉच
  सागर सहित मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर को शून्य करने में महिला-बाल विकास का कार्य अत्यंत सराहनीय है । उक्त विचार विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर जन कल्याणकारी और सुराज अभियान के तहत मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों की राशि एवं लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया था।

इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष दिव्या अशोक सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, आशा सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रचना बुधौलिया, सहायक महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सोनम नामदेव सहित अन्य अधिकारी एवं हितग्राही मौजूद थे।


कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर सहित मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर को शून्य करने में महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं अधिकारियों का सहयोग सराहनीय है। उन्हीं के सहयोग से आज कोरोना संक्रमण की दर 0 प्रतिषत पर आई है।

उन्होंने कहा कि वे महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के वेतन एवं अन्य मांगों के समर्थन में हूँ। शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करके इन लोगों की लंबित मांगों पर चर्चा करूंगा । विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग समाज के लिए एक आदर्श के रूप में कार्य कर रहा है।


जिला पंचायत अध्यक्ष दिव्या अशोक सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। इस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण के समय घर पर ना बैठ कर पूरे समय जो कार्य किया, उसकी देश एवं प्रदेश में सराहना हो रही है ।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य किए गए है। 

इसमें सर्वे के माध्यम से टेस्ट इन आइसोलेशन, दवा वितरण, वैक्सीनेशन का कार्य किया गया है जो वह अद्भुत है। उन्होंने कहा कि महिला-बाल विकास विभाग के द्वारा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने की विस्तृत कार्य योजना बनाएं, जिससे 26 तारीख के पूर्व जिले को शत-प्रतिशत किया जा सके। श्री सिंघल ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा ही गर्भवती माताओं का वैक्सीनेशन कराने के लिए भी प्रयास किए जाएं ताकि समस्त गर्भवती माताओं का भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जा सके।


उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन महा-अभियान में भी महिला-बाल विकास विभाग अपनी महती भूमिका को निभाते हुए वैक्सीनेशन कराएं। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को चेक एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा द्वारा कन्या पूजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सुधीरा श्रीवास्तव ने किया।

Furniture-Cluster-उद्योग-मंत्री-का-आश्वासन-जल्द-बनेगा-फर्नीचर-क्लस्टर

 
सागर वॉच यातायात के दबाव को कम करने के लिये शहर की आरा मशीनों को विस्थापित कर   एक टिंबर क्लस्टर बनाया जायेगा। यह आश्वासन अल्प प्रवास पर सागर आये प्रदेश के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने टिम्बर व्यापारी संघ द्वारा आरा मशीनों को एक निश्चित एवं सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित करने की मांग किये जाने पर दिया 

टिम्बर मर्चेन्ट एशोसिऐशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में रविवार को उद्योग मंत्री से मुलाकात की एवं उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

Also Read: Strict Action-बेतरतीब काम करने पर टाटा कंपनी को प्रशासन कर सकता है टाटा

इस सिलसिले में मंत्री सकलेचा द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु सागर जिला कलेक्टर दीपक सिंह एवं सागर जिला उद्योग महाप्रबंधक मंदाकनी पाण्डेय को सागर औद्योगिक क्षेत्र सिद्गुवा में सर्वसुविधायुक्त फर्नीचर क्लस्टर तैयार करने हेतु निर्देशित किया। जिससे  व्यापारी सुलभतापूर्वक अपने व्यापार को संचालित कर सके साथ ही  ।

मंत्री सकलेचा ने इसी क्षेत्र में फर्नीचर ट्रेड में रुचि रखने वाले लोगो के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने हेतु निर्देशित किया ताकि अन्य लोग भी इस क्षेत्र व्यापार हेतु आगे आये। मंत्री से मुलाकात करने वालों में टिम्बर एसोसिएशन के अध्यक्ष  दिनेश भाई पटेल, सचिव  विजय भूषण ,सह सचिव श्री सुनील ,जनरल सेक्रेटरी विजय पटेल,  लक्ष्मी भाई पटेल,  देवेंद्र सिंह चावला, ईश्वर भाई पटेल , शरीफ उद्दीन,महेंश राय ,इंद्रप्रीत सिंह होरा,विजय भाई पटेल ,महेश राय,  राम अवतार पांडे ,श्री गब्बर अजवानी,  शैलेश केशरवानी, भीमसरिया,मोहन भाई पटेल,नरेंद्र पाल सिंह अजमानी, मनजीत भाटिया, आदि उपस्थित थे।


सागर सराफा अध्यक्ष एवं मप्र एसएएसएस के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सोनी ने भी प्रदेश सरकार में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश  सकलेचा से मुलाकात कर हॉलमार्क व एचयूआईडी से होने वाली व्यवहारिक परेशानियों की जानकारी देकर सरकार के ध्यान में यह मामला लाने की बात की है। 

Oxygen-Crisis-ऑक्सीजन-टैंकर-सरे-राह-कर-रहे-थे-ऑक्सीजन-की-पलटी,-विधायक-ने-जताई-चोरी-की-आशंका

सागर वॉच @
कोरोना काल में जब पूरे देश में आक्सीजन को लेकर मारा-मारी चल रही हो ऐसे समय में सड़क पर खडे़ आक्सीजन के दो टैंकरों में से एक टैंकर से दूसरे टैंकर में आक्सीजन की पलटी किया जाना किसी के भी मन में आक्सीजन की चोरी की आशंका को जन्म दे सकता है। ऐसा ही कुछ वाक्या मप्र के सागर शहर में हुआ । यह वाक्या भी सबसे पहले शहर के विधायक शैलेन्द्र जैन की नजर में आया। उन्होंने इस मामले में हकीकत जानने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।

Also Read: आयुष्मान कार्ड पर पर निजी अस्पतालों में मुफ्त होगा कोरोना का इलाज

विधायक शैलेन्द्र जैन को शनिवार को धर्मश्री से गुजरते  वक्त दो ऑक्सिजन टैंकर दिखाई दिए । जिनमें एक टैंकर में भरी ऑक्सीजन दूसरे टैंकर में भरी जा रही थी। मामले को संदिग्ध मानते हुए विधायक जैन ने गाड़ी रोक कर पूछताछ की। ऑक्सीजन टेंकर कहां से लाये हो और एक से दूसरे टैंकर में   ऑक्सीजन क्यों खाली कर रहे हो। 

Also Read: नहीं मिला राजघाट के पानी में कोरोना का संक्रमण-विधायक

इस पर टैंकर के ड्राइवर ने बताया कि बोकारो से ट्रेन के माध्यम से सागर आए हैं, और इनमें से एक टैंकर छतरपुर जाना है। जिसमें ऑक्सीजन शिफ्ट की जा रही है। परंतु ड्राइवरयह नहीं बता पाया कि उसे ऐसा करने के लिए किसने कहा है और न ही वह इस संबंध में कोई भी दस्तावेज दिखा पाया। इस मामले को अधिकारियों के ध्यान में लाने के लिए विधायक जैन ने तुरंत जिला पंचायत सीईओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को फोन लगाया, लेकिन किसी ने भी उन्हें फोन पर जवाब नहीं मिला। इस मामले में विधायक ने  ऑक्सीजन चोरी की आशंका से भी इंकार नहीं किया।

Also Read: Get Covid-19 Test Report Online-मप्र में कोरोना टेस्ट की रपट मिलेगी घर बैठे

Report@Chaitanya Soni
Rajghat-Tested-Negative-For-Corona-नहीं-मिला-राजघाट-के-पानी-में-कोरोना-का-संक्रमण-विधायक

सागर वाॅच@
कोरोना संक्रमण के फैलाव की रफ्तार से देश भर में अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है। इसी के चलते कोरोना संक्रमण फैलाव में पर लगाम कसने के लिए विशेषज्ञ व जागरूक लोग संक्रमण के फैलाव में वजह बनने वाले कारकों को पहचानने के लिए लीक से हटकर सोचना भी शुरू कर दिया है। इसी दिशा में सागर के विधायक ने शहर को जल की आपूर्ति करने वाले राजघाट व सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से ग्रसित स्थानीय मवेशियों की भी कोरोना जांच कराने की दिशा में पहल की है।

सागर में राजघाट के पानी व पालतू जानवरों आए कोरोना फैलने की आशंका जताई गई है, जिसके बाद राजघाट के पानी के सैम्पल लेकर वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं जिले के कुछ इलाकों में बकरियों व अन्य जानवरों को सर्दी होने व नाक बहने की सूचनाएं हैं। वैटनरी विभाग के माध्यम से इनके सैम्पल कराने के लिए कहा है। 

सागर विधायक शैलेंद्र जैन व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने आशंकाएं जाहिर की थीं कि कहीं पानी में तो वायरस नहीं आ गया है। इसके चलते राजघाट बांध से क्लियर वाटर से एक लीटर पानी व नल से सप्लाई पानी का सैम्पल वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा विशेषज्ञों ने जानवरों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई है।  इसकी वजह जिले के कुछ इलाकों में पालतू बकरियों और अन्य मवेशियों को सर्दी-जुकाम होने व नाक बहने की जानकारी मिलने को बताया। 

शेरों को कोरोना के बाद जताई गई आशंका

कोरोना के इंसान से इंसान के बीच तेजी से होतेे फैलाव नेे विशेषज्ञों को अलग तरीके सोचने पर मजबूर कर दिया है। बीते दिनों हैदराबाद के नेहरु जूलॉजिकल पार्क में 8 एशियाई शेरों को कोरोना वायरस की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। देश के सारे अभ्यारण्य को अलर्ट भेजा गया है। इधर हैदराबाद में ही बीते साल सीवर के पानी में कोरोना वायरस की मौजूदगी मिली थी। यह दावा सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी की रिपोर्ट में किया गया था। जिसके बाद सीवरेज को ट्रीटमेंट किया गया था।

जहां एक ओर नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार का मानना है कि पानी में कोरोना वायरस नहीं होता है। राजघाट के पानी में इस तरह की आशंका नहीं है। शहर ।के सप्लाई होने वाला पानी पूरी तरह फिल्टर प्रक्रिया के बाद सप्लाई होता है। 

वहीं शहर के विधायक शैलेन्द्र जैन का कहना है कि पानी में कोरोना वायरस व अन्य वायरस होने की रिसर्च हैं। जिस तेजी से वायरस फैल रहा है तो राजघाट व नलों के पानी कल एहतियात के तौर पर लैब में टेस्ट कराने भेजा था। शहरवासियों से जुड़ा मामला है, इसलिए हर शंका, आशंका पर नजर रखना जरूरी है। वैसे पानी में वायरस नहीं मिला है। यह  राहत भरी खबर है। 

विधायक का यह भी कहना है कि पानी व मवेशियों में कोरोना संक्रमण के मामले पहले  सामने आ चुके हैं। जानवरों को सर्दी-जुकाम की खबरें भी हैं। वेटरनरी विभाग के माध्यम से इनके सैम्पल लेकर कोरोना की जांच करा  रहे हैं। हमें कोरोना से निपटने में हर स्तर पर नजर रखना होगी।