Articles by "#News-In-Short"
#News-In-Short लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

News-In-Short@ Sagar Watch

06 June 2021

News-In-Short-वृक्षों-की-रक्षा-के-लिए-भूल-नहीं-मूल-सुधार-जरूरी-केन्द्रीय-मंत्री

कोविड-19 जांच में झोल

कोविड-19 की जांच में गड़बड़ियों का यह आलाम है कि जब एक शख्स ने आवेदन ई-पास के लिए आवेदन किया तो आवेदन तो रद्द कर दिया गया लेकिन जवाब यह मिला कि उसका रेपिड एंटीजन जांच का नमूना एकत्रित कर लिया गया है और जांच का नतीजा आने तक आप पृथकवास मे रहें। 

रिक्शा चालक समाज की मुख्या कड़ी -कलेक्टर 

आटो रिक्शा चालक समाज की मुख्य कड़ी हैं ये अक्सर भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों में परिवहन करते हैं। अतः इनका व इनके परिजनों का वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। यह बात जिला कलेक्टर ने आटो रिक्शा चालकों के लिए आयोजित विशेष वैक्सीनेशन शिविर के निरीक्षण के दौरान कही।

Also Read: तो क्या शर्मा जी होंगे उप्र के नए मुख्यमंत्री ...?

वृक्षों की रक्षा के लिए भूल नहीं मूल सुधार जरूरी -केन्द्रीय मंत्री  

केंद्रीय मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय एवं सांसद प्रहलाद जी पटेल द्वारा पारिस्थितिकी तंत्र का  पुनरुद्धार  विषय पर आयोजित संगोष्ठी के उद्घाटन भाषण में बताया गया कि हमें वृक्षों को संरक्षण करना आवश्यक है। हमें अपनी जिम्मेदारियों का पुनर्विलोकन करना आवश्यक है। मूल सुधार करना आवश्यक है ना कि भूल सुधार करना है। प्रकृति के साथ रहेंगे तो चुनौतियों और संकटों को कम कर सकेंगे।  संगोष्ठी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति मित्र पर्यावरण समिति एवं एलुमनी शासकीय विज्ञान महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय हॉस्टल जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई।

Also Read: नेस्ले कंपनी ने खुद माना मैगी नूडल्स सेहत के लिए ठीक नहीं

ब्लैक फंगस के मरीजों को इंजेक्शन का रिएक्शन 

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर ठडब् के म्यूकर र्माइकोसिस वार्ड में भर्ती  ब्लेक फंगस के 27 मरीजों को एंफोटरइसिन बी  का इंजेक्शन लगाते ही एडवर्स रिएक्शन होने के मामले में आज दूसरे दिन मेडिकल कालेज के डीन ने डॉक्टरों की टीम के साथ मरीजो का परीक्षण किया। फिलहाल हालत स्थिर है। इस समय मेडिकल कालेज में 40 मरीज भर्ती है। कल शनिवार को इंजेक्शन के रिएक्शन पर मरीजो को हल्का सिरदर्द, बुखार और उल्टी की शिकायत आने पर मरीजो में बेचैनी बढ़ गई।  इससे हड़कम्प की स्थिति बन गयी। 

सरकार पैसे बचने मरीजों को लगवा रही है सस्ते इंजेक्शन -कांग्रेस 

इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने मांग की कि तत्कॉल इंजेक्शन जप्त कर सरकार जांच कराये । उन्होेंने कहा कि आशंका है कि नकली रेमडिशिविर इंजेक्शन के काले कारोबार में लगा माफिया ब्लेक फंगस के दवाओं की खरीद-फरोख्त में भी कूद पड़ा है।

इसी घटना पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार पैसे बचाने के लिए आमजनों की जान जोखिम में डालने से नहीं चूक रही है उन्होंने आरोप लगाया कि बीते शुक्रवार तक जो इंजेक्शन लगाए गए उसकी कीमत लगभग  सात हजार रुपये थी। जबकि शनिवार को जो इंजेक्शन लगाए गए उसकी कीमत लगभग  324 रुपये है जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि शासन स्तर पर सस्ते इंजेक्शन की खरीदी कर मरीजों की जान जोखिम में डालने का काम किया जा रहा है। 

SAGARWATCH@25 MAY 2021

खबरें ज़माने भर  कीं @MEDIA WATCH

 Media Watch-अधिक-दूध-पीने-से-नहीं-बढता-है-कोलेस्ट्राल
जी न्यूज @
ने कलेक्टर के थप्पड़ के खिलाफ आम आदमी के अधिकारों पर खबर प्रकाशित की है। खबर में बताया है कि कानून सबके लिए बराबर है। पुलिस या अधिकारी किसी व्यक्ति के खिलाफ बल प्रयोग तभी कर सकता है जबकि उस व्यक्ति के खिलाफ वारंट हो या वह व्यक्ति कानून एवं व्यवस्था के लिए खतरा बन गया हो।  सामान्य हालातों में अगर नियमों का उल्लंघन हुआ है ता दोषी व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है लेकिन कोई भी सरकारी अधिकारी चाहे व कलेक्टर ही क्यों न हो किसी के खिलाफ बल प्रयोग नहीं कर सकता है।

Also Read: MEDIA-WATCH-ख़बरें-ज़माने-भर-कीं

खबर में आम नागरिकों को उसके अधिकारों के बारे में बताया है कि अधिकारियों द्वारा दुव्र्यवहार किए जाने की शिकायत थाने में भादवि की विभिन्न धाराओं  323, 504, 506 और 330 के तहत मामला दर्ज कराया जा सकता है। अगर शिकायत कलेक्टर के खिलाफ है तो उससे वरिष्ठ अधिकारी या मानवाधिकार आयोग के पास भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

नवभारत टाइम्स @ ने अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ के हवाले से खबर में बताया है कि भारत में तीसरी लहर से असरकारक तरीके से निपटने के लिए जीनोम व दोबारा संक्रमित हुए हर मामले की लगातार सीक्वेंसिंग करनी होगी। विशेषज्ञ ने बताया कि प्रयोग से साबित हुआ है मास्क कोरोना संक्रमण रोकने में कारगर है। खबर में यह भी बताया गया है कि वैक्सीन कारगर है इसके लगवाने से संक्रमण नहीं फैलता। भारत में अप्रैल माह में वक्सीन लगवाने वाले दस हजार लोगों में से महज दो या चार लोगोें के संक्रमित होने के ही मामले सामने आए हैं।

Also Read: बहुरूपिया है कोरोना वायरस-मुख्यमंत्री

लाईव हिन्दुस्तान @ ने 25 मई को मनाए जाने वाले विश्व थायराॅयड दिवस पर विशेष खबर लगायी है। खबर में बताया है कि लोगों को थायराॅयड बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए अमेरिकन थायराॅयड संघ व यूरोपियन थायराॅयड संघ द्वारा वर्ष 2008 से यह दिवस मनाया जाना शुरू किया। बताया गया है कि यह बीमारी पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा देखने में आयी है।

एबीपी न्यूज @ ने एक मोटापे के अंतराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित एक शोध को अपनी खबर का आधार बनाकर बताया है कि अधिक दूध पीने का शरीर में कोलोस्ट्राल का स्तर बढ़ने से कोई संबंध नहीं है। करीब 20 लाख लोगों पर किए गए शोध से यह पता चला है कि ह्रदय वाहिनी रोगों के लिए दूध पीना कोई जोखिम की बात नहीं है। शोध खबर यह भी कहती है कि रोज दूध पीने वालों में कोरोरनी धमनियों की बीमारी होने का खतरा 14 फीसदी कम होता है साथ ही अधिक दूध पीने का डायबिटीज होने से कोई  संबंध नहीं है।

Also Read: नासा को मंगल ग्रह पर मिले मशरूम हो सकता है एलियन से भी नाता

नईदुनिया @ ने बुधवार को चंद्रग्रहण के कारण होने वाली सुपर फ्लावर ब्लड मून की घटना को अपनी खास खबर बनाया है । चंद्रग्रहण की स्थिति में पृथ्वी की छाया चंद्रमा की रोशनी को छुपा लेती है। जिसके कारण सूर्य की रोशनी जब पृथ्वी के वायुमंडल से टकराकर चंद्रमा पर पड़ती है तो चंद्रमा ज्यादा चमकीला दिखाई देता है। जब चंद्रमा पृथ्वी के पास धीरे-धीरे पहुंचता है तो वह ज्यादा चमकीला दिखाई देता है। इस कारण उसका आकार भी बड़ा दिखाई देता है। कुछ जगहों से देखने पर यह अलग-अलग रंगों में दिखाई देता है। इस घटना को सुपर फ्लावर ब्लड मून कहा जाता है।

Also Read: Kill Corona Campaign- सागर जिले की सत्तर फीसदी पंचायतें हुईं कोरोना मुक्त

Media Watch@ ख़बरें ज़माने भर कीं 

सागर वॉच -२४ मई 

Media-Watch-नासा-को-मंगल-ग्रह-पर-मिले-मशरूम -हो-सकता-है-एलियन-से-भी-नाता

आउटलुक @ 
ने अपनी खबर में बताया है कि ब्लैक फंगस संक्रमण एक वैश्विक शोध करने वाले चंडीगढ़ के सूक्ष्मजीवी विशेषज्ञ को आशंका कि संक्रमण के फैलने की वजह कोविड के आरटी-पीसीआर की जांच भी हो सकती है। जांच के दौरान नाक के अंदर डाले जाने वाले स्वैब की स्वच्छता का विशेष ख्या रखना भी जरूरी है। 

Also Read: Viral Video: Expose the working of the police

आज तक @ ने मंगल ग्रह पर मशरूम मिलने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। खबर में  अमेरिका के नासा द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गए खोजी घुमंतु यंत्र अपार्चुनिटी द्वारा गई तस्वीरों से बात के संकेत मिले हैं। ऐसी चार घटनाएं एलियन-बाहरी दुनिया के लोगों के बारे में भी संकेत करतीं हैं।

Also Read: दिवंगतों की अस्थियों को था विसर्जन का इंतजार निगम कर्मियों ने निभाया इंसानी धर्म

जी न्यूज @ ने अपनी खबर में कोविन वेबसाईट की गड़बड़ी को दिखाया है। खबर के मुताबिक केन्द्र सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन के पहली और दूसरी खुराक के बीच का अंतरात 12 से 16 हफ्ते कर दिया है। लेकिन वेबसाईट पर यह दूसरी खुराक की उपलब्धता पहली खुराक लगने के तीसरे हफ्ते के बाद ही दिखा रहा है।  

एबीपी न्यूज @ ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन द्वारा जारी पत्र में बाबा रामदेव द्वारा ऐलोपैथी दवाओं की आलोचना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इस पत्र के जारी होते ही बाबा रामदेव ने अपना विवादास्पद बयान वापस ले लिया है।

Also Read: Kill Corona Campaign- सागर जिले की सत्तर फीसदी पंचायतें हुईं कोरोना मुक्त

जनसत्ता @ ने मौसम विभाग के हवाले से लिखा है कि अगले 24 घंटों में यास चक्रवाती तूफान बेहद गंभीर रूप धारण कर सकता है। यह तूफान 26 मई को बंगाल व उड़ीसा के तटों को पार करेगा। प्रधानमंत्री ने यास से निपटने के लिए केन्द्र व राज्यों की विभिन्न ऐजेंसियों के साथ बैठक की।

MEDIA-WATCH-ख़बरें-ज़माने-भर-कीं

जी न्यूज
ने बताया कि विशेषज्ञों की नजर में  ब्लैक फंगस के फैलने की एक बड़ी वजह मास्क में नमीं का होना भी है। लंबी अवधि तक एक ही मास्क वह भी बिना धोए सुखाए पहने से आंखों का इस संक्रमण से ग्रसित होने का खतरा बढ़ जाता है। अभी “ताउक ते ” चक्रवाती तूफान को गुजरे ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और मौसम विभाग ने एक नए चक्रवाती तूफान “यास(YAAS)” को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे इस तूफान से आने वाले कुछ दिनों में भारत के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

Also Read: Kill Corona Campaign- सागर जिले की सत्तर फीसदी पंचायतें हुईं कोरोना मुक्त

बीबीसी लंदन ने पाकिस्तान के अखबार के हवाले से छापा है कि कोरोना काल में पाकिस्तान में विकास की दर उम्मीद से ज्यादा हो गई है। पिछले साल के 0.47 के मुकाबले चालू वर्ष में इसे 3.94 फीसदी दर्ज किया गया है। जबकि इस वर्ष के लिए विकास दर के अनुमान पाकिस्तान सरकार, अतंर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष व विश्व बैंक द्वारा क्रमशः 2.1, 2.0 व 1.5 फीसदी के आसपास रहने का था।

नवभारत टाईम्स ने खबर दी है कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के थप्पड़बाज कलेक्टर को पद से हटा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएगीं। कलेक्टर ने कोरोना कफ्र्यू के दौरान एक युवक के बाहर निकलने की वजह से असंतुष्ट होते हुए न केवल उसका मोबाईल तोड़ दिया था बल्कि उसको तमाचा भी जड़ा था।

Also Read: दिवंगतों की अस्थियों को था विसर्जन का इंतजार निगम कर्मियों ने निभाया इंसानी धर्म

हिन्दुस्तार अखबार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्वास्थ्य विशेषज्ञ के हवाले से बताया कि भारत में बनने वाली नाक के जरिए दी जाने वाली कोविड-19 की वैक्शीन बच्चों के लिए गैम चेंजर  होगी। यह लगाने में आसान तो होगी है बच्चों की श्वास नली की को सुरक्षा भी देगी।

जनसत्ता ने बाबा रामदेव द्वारा वाट्सएप संदेश को पढ़कर ऐलोपैथी दवा को फालतू कहने व लाखों लोग ऐलोपैथी दवा से मरे हैं बयान को लेकर खबर छापी हैं। खबर में बताया है कि भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के महासचिव जयंत लेले, बाबा रामदेव के वीडियो को लेकर केन्द्र सरकार की चुप्पी पर हैरान हैं।

दो बार के ओलिम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के हत्या के मामले में गिरफ्तार होने की खबर को लगभग सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है।

Also Read: Viral Video: Expose the working of the police

  खबरें संक्षेप में @सागर वॉच 

Divisional-Commissioner-राजघाट-में-पर्याप्त-पानी-तंगी-नहीं-होगी-गर्मी -में

वाहन सहित अवैध शराब जब्त

थाना बहेरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गढ़ाकोटा की ओर जा रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में अवैध शराब ले जायी जा रही है। पुलिस को रात्रि करीब ढाई बजे एक कार काफी तेज गति से आती दिखी। लेकिन पुलिस को चकमा देकर कार चालक कार भगा ले गया। 

पुलिस द्वारा कार का पीछा किए जाने पर कार चालाक ग्राम गुडा रोड पर गाडी को खडी करके अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।पुलिस ने कार की तलाशी लेकर देशी शराब प्लेन की 14 पेटियां बरामद की। जिनमें 154 लीटर देशी अवैध शराब भरी थी। जिसकी कीमत 70 हजार रूपए  आंकी गई है।  बहेरिया पुलिस नेे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क. 168/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है ।

Also Read: क्या-वैक्सीन-की-कमी-से-बढ़ा-कोविशील्ड-की-दो-खुराकों-के-बीच-का-अंतर..?

मुफ्त खाद्यान्न वितरण योजना

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई में 51 गरीब परिवारों को 5 माह का खाद्यान्न वितरित कर निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण में अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कोरोना महामारी के बारे में कहा कि जिन परिवारों में कोरोना संक्रमण से माता पिता की मृत्यु हो गई है, उनके असहाय बच्चों को प्रतिमाह 5 हजार रूपए की पेंशन दी जाएगी।

राजघाट में पर्याप्त पानी गर्मी में पेयजल की नहीं होगी कमी

सागर संभागायुक्त और निगम प्रशासक मुकेश शुक्ला शुक्रवार को राजघाट दौरा कर वहां घटते जलस्तर का जायजा लिया।  

Also Read: Video Viral - मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान पुलिस से मांगी रिपोर्ट

संभागायुक्त शुक्ला ने कहा कि, बेबस नदी पर बने सागर की जीवनदायनी-राजघाट जल आवर्धन योजना में ग्रीष्म ऋतु में पानी के वाष्पीकरण के कारण पानी की कमी हो जाती है हालांकि नदी में पर्याप्तमात्रा में पानी उपलब्ध है। शहर को लगातार पेयजल मुहैया कराने के लिए पंपों से पानी खींच कर जलस्तर बनाए रखने के प्रयास शुरू हो गए है। जिससे शहर में एक दिन छोड़ एक दिन पानी की सप्लाई की जा सकेगी। इस दौरान नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, निगम  के इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Also Read: ICMR ने की ज्यादा संक्रमण दर वाले जिलों में लंबे लॉकडाउन की सिफारिश

News-In-Short-भाजपा-ने-दमोह-उप-चुनाव-में-मिली-करारी-हार-पर-पूर्व-वित्त-मंत्री -से-माँगा-जवाब

सागर वॉच @
दमोह उपचुनाव में मिली करारी हार से तिलमिलायी भाजपा में अंदरूनी उठा-पटक शुरू हो गयी है। हार का  ठीकरा सबसे पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया और उनके परिवार पर फूटा है । पराजित भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह ने  भितरघात और जयंत मलैया के परिवार को हार का कारण बताया था। 

Also Read: 18+Vaccination Drive- Get yourself Registered Before getting Vaccine Shot

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार की गई कार्यवाही में दमोह जिले के अपने पांच मंडल अध्यक्षों और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। सिद्धार्थ मलैया पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे है। इनमे  बांदकपुर मंडल अध्यक्ष अभिलाष हजारी, अभाना मंडल अध्यक्ष अजय सिंह,बांसा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष दमोह सन्तोष रोहित है। 

दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने पर हुई इस कार्रवाई के  तहत  पूर्व विधायक जयंत मलैया को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Also Read: Get Covid-19 Test Report Online-मप्र में कोरोना टेस्ट की रपट मिलेगी घर बैठे

News-In-Short-कोरोना-कर्फ्यू-के-दौरान-दस-लोगों-की-मौजूदगी-में-घर-पर-ही-हो-सकेंगे-विवाह

 सागर वॉच @
जिले में कोरोना 
कर्फ्यू  की अवधि एक बार फिर बढाकर   8 मई को प्रातः 6 बजे तक के लिए कर दी  गई है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दीपक सिंह द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जारी इस आदेश में सभी प्रकार की गतिविधियों व आयोजनों के लिए लोगों के  एकत्रित होने पर  17 मई को प्रातः 6 बजे तक के लिए पूरी तरह से रोक लगा दी है। 

आदेश में पहले की तरह केन्द्र व राज्य सरकार के अति-आवश्यक  व आपातकालीन सेवाएं देने वाले विभागों के कर्मचारियों को इन प्रतिबंधो से छूट रहेगी। शेष विभागों में केवल 10 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम होगा। 

Also Read: 18+Vaccination Drive- Get yourself Registered Before getting Vaccine Sho

शहर में सब्जी की खरीद-फरोख्त  एनसीबी स्कूल खेल परिसर के बाजू में , दीनदयाल नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -2 के सामने वाला मैदान , खुरई रोड स्थित गल्ला मण्डी का प्रांगण नं .- 2 में  प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक खुलेगी ।  लेकिन यहां सब्जी के थोक विक्रेता केवल खुदरा सब्जी, फल विक्रय करने वाले विक्रेताओं को ही विक्रय करेगे ।

कोरोना  कर्फ्यू  की अवधि में  पूर्व से निर्धारित विवाह विवाह, निकाह कार्यक्रम बिना बारात, महज दस लोगों की मौजूदगी में  घर पर ही हो सकेंगें।  इस प्रकार के  वैवाहिक कार्यक्रम में कोई बाहरी व्यक्ति आमंत्रित नहीं किये जा सकेगें । सामूहिक भोज का कार्यक्रम भी नहीं होगा । 

Also Read: Covid To Cowin-After recovery no hard work for at least six month

 News-In-Short-आयुष्मान-कार्ड-पर-पर-निजी-अस्पतालों-में-मुफ्त-होगा-कोरोना-का-इलाज

सागर वॉच @
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश शासन ने एक अहम फैसला लिया है। अब से आयुष्मान कार्ड धारियों का कोरोना का इलाज निजी अस्पतालों में मुफ्त होगा। कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि इस योजना में शहर के नौ निजी अस्पताल -सागरश्री अस्पताल, राय अस्पताल, सूर्या लाइफ केयर अस्पताल आयुष्मान अस्पताल ,भाग्योदय अस्पताल,सुयश अस्पताल, सुकृत अस्पताल,चैतन्य अस्पताल एवं बालाजी अस्पताल शामिल हैं।

Also Read: Get Covid-19 Test Report Online-मप्र में कोरोना टेस्ट की रपट मिलेगी घर बैठे

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों के लिए सीटी स्कैन सहित सभी प्रकार की जांच एवं एंबुलेंस की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी । इसी सिलसिले में शिकायतें के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर अखिलेश जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला स्तर पर एक शिकायत कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए केंद्र भी स्थापित कराए जा रहे हैं ताकि योजना के तहत पात्र लोग केवल कार्ड न होने की वजह से ईलाज से वंचित न रह जाए। शासन स्तर पर समस्त कोरोना संक्रमण इलाज की कीमतों में 40 फीसदी की वृद्धि की गई है। सभी निजी चिकित्सालय शासन द्वारा तय की गयीं कीमतों पर ही इलाज करेंगे। 

Also Read: Sweepers-Unsung Heroes of Fearsome Covid Era



Covid-Care-Center-सागर-के-हर-विकासखंड-में-शुरू --होगा-कलेक्टर

सागर वॉच ।
समाचार संक्षेप 

 तीन माह का राशन मुफ्त

राज्य शासन  कोविड संक्रमण के दौर में गरीबों को तीन माह का राशन मुफ्त देगा। यह राशन पात्र हितग्राहियों को राशन की उचित मूल्य की दुकानों से बिना बायोमीट्रिक सत्यापन के मिलेगा।

प्रमुख सचिव, खाद्य फैज अहमद किदवई के मुताबिक कोरोना संक्रमण के दौर में भौतिक दूरियों को बरकरार रखने के चलते यह राशन अपैल, मई व जून माह के लिए बांटा जा रहा है।

इसी सिलसिले में वृद्ध व निःशक्त जनों को भी आशीर्वाद योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जाएगा। यह राशन सीधे उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।

मुफ्त राशन वितरण के दौरान उचित मूल्य की दुकानों पर भीड़ न लगे इस लिहाज से दुकानों के खुले रहने की समय बढ़ाया जा रहा है। वितरण व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: बीएमसी-को -बनायें-पूर्णत-कोविड-अस्पताल-केंद्रीय-संस्कृति-मंत्री

कार्यभार गृहण

किशोर न्याय मंडल व बाल कल्याण समिति के नए चुने गए सदस्यों ने सोमवार को अपना कार्यभार गृहण किया।इस मौके पर जिले की बाल संरक्षण व महिला बाल विकास अधिकारी ने किशोर न्याय मंडल की अशासकीय सदस्यों-वंदना तोमर व मंजूमाला सिंह और बाल कल्याण समिति के सदस्यों-आनंद मोहन नायक, अमित अग्रवाल, चंद्र प्रकाश शुक्ला व स्वाति राय को बधाई व उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी।

कोविड हेल्प डेस्क

बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में कोरोना संक्रमण के मरीजों व उनके परिजानों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई गयी है। नगर विधायक की प्रयासों से बीएमसी परिसर में शुरू हुई यह हेल्प डेस्क कोविड अस्पताल में ईलाज ले रहे मरीजों व उनके परिजनों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास करेगी। जरूरत मंद हेल्प डेस्क के लिए निर्धारित किए गए किसी भी फोन नं को लगा कर मदद मांग सकते हैं।

Also Read: MLA visited Covid ICU to know the patients condition

कोविड हेल्प डेस्क के फोन नं-07582-242831, टोल फ्री नं-1075

मोबाईल नं- 09329462324, 09329475494

कोविड देखभार केन्द्र खुलेंगे

प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने सोमवार को प्रदेश के सात जिलों के जिलाधीशों से कोरोना संक्रमण के प्रबंधन को लेकर वीडियो कांफ्रेंस की। बैठक में सागर जिले के कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में सौ बिस्तरों का कोविड देखभाल केन्द्र शुरू किए जा रहे हैं।


 समाचार संक्षेप 

News-In-Short-बीएमसी-को -बनायें-पूर्णत-कोविड-अस्पताल-केंद्रीय-संस्कृति-मंत्री

सागर वॉच ।
 
कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। राज्य सरकार व प्रशासन भी बैठकों के जरिए बेहद चैकस होने का संदेश आए दिन जनता को दे रहा है। 

रविवार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में जिसमें केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल व मप्र के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी आभासी माध्यम से (वर्चुअल मीटिंग) के जरिए शिरकत की।

बैठक में केन्द्रीय मंत्री पटेल ने बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को थामने के लिए कई निर्देश दिए। उन्होंने बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय को पूरी तरह कोविड अस्पताल में तब्दील करने के लिए कहा। साथ ही निजी क्षेत्र की सहभागिता बढ़ाकर एक से ज्यादा कोविड उपचार केन्द्र खोलने के लिए भी कहा।

Also Read: Smart city-School of Learning by Doing Mistakes

वहीं प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने, कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के लिए जिला स्तर पर खोली गई खुली जेल को खंड स्तर पर भी शुरू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कोविड नमूनों की जांच तय समय सीमा में किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को के नमूने की जांच के नतीजे 24 घंटें के अंदर दिए जाएं।

इसी बैठक के जरिए जिला कलेक्टर ने भी जिले के निजी अस्पतालों को कोविड के उपचार के सिलसिले में निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक तय इलाज की कीमतों को निजी अस्पताल प्रवेश द्वारा पर ही प्रदर्शित करें।

Also Read: During Lockdown education structure collapsed badly- Nagwani

कोविड संक्रमण 

सागर जिले में रविवार को कोविड संक्रमण के संदिग्ध मरीजों में से 165 मरीज पाजिटिव आए। यह संख्या अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है।

टीकाकरण

मप्र के नगरीय विकास मंत्री ने रविवार से शुरू हुए टिकाकारण उत्सव के सिलसिले में जिला प्रशासन को 45 साला से अधिक आयु वाले सभी पात्र लोगों का सौ फीसदी टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए। वहीं कांग्रेस पार्टी के अनुषंगी संगठन सेवादल ने चमेली चैक स्थित कोविड टीकाकरण केन्द्र पर व्यवस्थाओं को संभालने की जिम्मेदारी ली।  

सेवादल के जिला अध्यक्ष शिंटू कटारे ने सागर वाॅच को बताया कि उनके टीम के सदस्य क्षेत्र के बुजुर्ग लोंगों को घरों से टीकाकरण केन्द्र लाने व टीककारण के उपरांत वापिस घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। साथ ही टीकाकरण केन्द्र पर लोगों को मुफ्त मास्क वितरण, व पेयजल आदि का इंतजाम भी कर रहे हैं।

Also Read: Vigilance Trap- Patwari taking bribe nabbed in Panna

 

#News-In-Short- NO-Remedisivil-Injection-Without-doctors-Prescription

सागर वॉच । खबर संक्षेप में 

Remdisivir Injection :Strictly sale on Doctors Prescription

जिला कलेक्टर ने सभी दवा विक्रेताओं को चेताया है कि वो कोविड-19 के उपचार के लिए बाजार मे उपलब्ध रेम्डिसिविर इंजेक्शन की खुली बिक्री नहीं करेंगें। जिला कलेक्टर के निर्देशों के मुताबिक दवा विक्रेता केवल चिकित्सकों के पर्चे पर ही यह इंजेक्शन बेच पाएंगें। उन्हें इस इंजेक्शन की उपलब्धता, क्रय-विक्रय का पूरा हिसाब रखना होगा व उसे रोजाना जिला प्रशासन को सौंपना होगा।

                        Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

 Corona Warriors Felicited

मप्र चिकित्सा अधिकारी संघ ने बीड़ी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य अमले-फार्मासिस्ट, सफाई कर्मी, नर्स,108 एंबूलेंस सेवा के सभी कर्मचारियों को “कोरोना योघ्दा” के रूप मे सम्मानित किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोविड-19 के नोडल अधिकारी डाॅ0 डीके गोस्वामी ने इस सिलसिले मे बताया कि बीड़ी अस्पताल से अब तक करीब 200 कोरोना के मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। इस कार्य को अंजाम देने के लिए अस्पताल का स्टाफ लगातार पूरे समर्पण के साथ काम कर रहा है।

CM Address Public Meeting in Rahatgarh on 17th october

मप्र में 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप-चुनाव के सिलसिले में भाजपा के प्रचार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 17 अक्टूबर को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ इलाके में एक आमसभा को संबोधित करेंगें।

                Also Read: #Media-Watch, 12-OCT, IPL-Betting, ख़बरों-का-दबदबा-बरकरार


Read In English I Hindi
#News-In-Short-सुरखी-में-नेताओं-के-दौरों-में-आई-तेजी

 सागर वॉच @ खबर संक्षेप में 

सुरखी-उप चुनाव -नेताओं के दौरों में आई तेजी 

सुरखी विधानसभा में उपचुनाव के चलते राजनैतिक सरगर्मियां तेज होती जा रहीं हैं। दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों-भाजपा व कांग्रेस के नेता सुरखी को फेरा लगा रहे हैं और जनता से संपर्क कर रहे है।मंगलवार को भाजपा के सागर के विधायक शैलेंद्र जैन व नरयावली के विधायक प्रदीप लारिया ने सुरखी के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर जन संपर्क किया।

सिहोरा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान सागर के विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि भाजपा गरीबों व किसानों का खास ख्याल रखती है इसीलिए वह इनहीं वर्गों से जुड़ी योजनाओं के क्रियांवयन लगी है।

                     Also Read: Clerks-running Nagar Palikas in Bundelkhand    

वहीं नरयावली विधायक ने राहतगढ़ क्षेत्र मे जनसंपर्क के दौरान कहा कि आगामी उप-चुनाव पर ही उनकी पार्टी का भविष्य तय करने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 15 महीनों के कार्यकाल मे प्रदेश मे चल रहीं सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था।

विश्वविद्यालय में विभागा-अध्यक्ष की नियुक्ति पर भाराछासं ने जताया खेद 

डाॅ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्याय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने विश्वद्यालय को ज्ञापन सौंपकर वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग की है। संघ का आरोप है  कि विभागाध्यक्ष पर संबंधित थाने मे छेड़खानी का मामला दर्ज है। इस लिहाज से उन्हें विभागाध्यक्ष के जैसे जिम्मेदारी भरे पर नियुक्ति अनुचित है।

                                     Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

संभागायुक्त ने लगाया बीएमसी का औपचारिक दौरा ..बांटी नसीहतें 

मंगलवार को ही संभागायुक्त ने बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय का औपचारिक दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने चिकित्सकों व अस्पताल के अमले को नसीहत भी दी कि कोविड-19 के मरीजों के उपचार व सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है।

                            Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

Read In English I Hindi
News-In-Short

सागर वॉच । ख़बरें संक्षेप में   

सिंधिया को बनना था मुख्यमंत्री कमलनाथ को बना दिया -भाजपा 

सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे आगामी 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के सिलसिले में आयोजित एक जनसभा मे भाजपा के प्रत्याशी ने कांग्रेस पार्टी पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।

आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश का मुख्यमंत्री चुनने के मकसद से कांग्रेस को वोट दिया था। लेकिन कांग्रेस के आलाकमान ने प्रदेश की बागडोर कमलनाथ को सौंप कर जनता के साथ धोखा किया है।

                        Also Read: Clerks-running Nagar Palikas in Bundelkhand    

उन्होंने कहा कि कमलनाथ विकास की बात नहीं सुनते थे इसलिए उनकी सरकार बिखर गई। अब कोई भी कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहता है। कांग्रेस ने जो पाप किया है उसका नतीजा उसे आगामी चुनावों मे भुगतना पड़ेगा।

राशन पोर्टल से आधार कार्ड जोड़ने में कोताही दो पंचायत सचिव निलंबित 

ग्राम पंचायतों मे राशन मित्र पोर्टल पर हितग्राहियों के आधार कार्ड जोड़ें जाने की प्रक्रिया मे ढिलाई बरते जाने की शिकायतें प्राप्त होने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी  अधिकारी ने बंडा व राहतगढ़ जनपद पंचायतों की क्रमशः बीजरी पंचायत व कांचरी पंचायत के सचिवों को निलंबित कर दिया है।

                        Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिला खाद्य नियंत्रक ने  ग्राम पंचायतों मे राशन मित्र पोर्टल पर हितग्राहियों के आधार कार्ड जोड़े जाने की प्रक्रिया के सिलसिले मे प्राप्त प्रगति पत्रक प्राप्त के आधार पर सभी ग्रामं पंचायतों को 5 अक्टूबर तक राशन मित्र पोर्टल पर आधार कार्ड की सीडींग का कार्य पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं।


प्रदेश के राजस्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में लाखों की अवैध शराब जब्त 

प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री के गृह क्षेत्र में जिला कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी व राजस्व विभाग के संयुक्त दल ने अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए क्षेत्र की होटलोंव ढाबों पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई मे सुरखी व राहतगढ़ के मुख्य संचालित ढाबों व होटलों से करीब चार लाख रूपए कीमत की अवैध शराब जब्त की  गई है।

                                        Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

Read In English I Hindi
Sagar-Watch-News-In-Short

वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप में गौरझामर जनपद पंचायत की पूरे अमले पर हुई कारवाई 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत देवरी के जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए गौरझामर पंचायत में एक ही कार्य का दो बार भुगतान व एक से ज्यादा वित्तीय अनियमितताएं करने के आरोप में एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है।

                                        Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

इसके अलावा सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ धारा 92 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खंड समन्वयक, सहायक इंजीनियर, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक व तकनीकि अमले को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

मंत्री का आकस्मिक निरीक्षण, गैरहाजिर मिला पूरा अमला 

मप्र के लोक निमार्ण विभाग के मंत्री ने अपने गृह नगर गढ़ाकोटा  सरकारी अस्पताल का बीती रात आकस्मिक निरीक्षण किया। मंत्री को निरीक्षण के दौरान अस्पताल मे चिकित्सक सहित सारा अमला नदारद पाया। मंत्री की इस  दौरे से बौखलाए विभागीय आला अफसरों ने कारवाई की नाम पर बड़े अधिकारीयों को नॉटिस दिए लेकिन छोटे कर्मचारियों में से कुछ की नौकरी खा गए कुछ को निलंबित कर दिया ।

                            Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

इस मामल को संज्ञान मे लेते हुए  जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल मे पदस्थ चिकित्सक व विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी किया है। जबकि छोटे कर्मचारियों में से एक एएनएम को सेवा से पृथक करने व वार्ड बाय को निलंबित कर दिया है।

उप -चुनाव में अंतरजिला सीमा पर स्थित मतदान केन्द्रों पर रहेगे सख्त निगरानी 

सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे आगामी नवंबर को होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार मे प्रशासनिक अमले की बैठक आयोजित की गई।

बैठक मे उप-चुनाव के सिलसिले में अंतरजिला सीमाओं पर स्थित सुरखी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की निगरानी रखने के सिलसिले में विचार-विमर्श किया गया।

                        Also Read : कामकाज में कसावट लाने कोरोना नियंत्रण केंद्र पहुंचे कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने बताया कि सीमावर्ती मतदान केन्द्रों में नजर रखने के लिहाज से चेकपोस्टों मे चैकस निगरानी रखी जाएगी। जिले में अंतरजिला सीमाओं पर स्थित मतदान केन्द्रों में विदिशा जिल की सीमा से लगते वाले 5 मतदान केन्द्र राहतगढ़ थानांतर्गत हैं वहीं रायसेन जिले की सीमा से लगने वाले कुल 23 मतदान केन्द्रों में से 11 मतदान केन्द्र राहतगढ़ थानांतर्गत,  09 मतदान केन्द्र जैसीनगर थानांतर्गत व 03 मतदान केन्द्र सुरखी थानांतर्गत आते हैं ।

नए कृषि कानून किसान विरोधी -कांग्रेस 

जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाल ही मे संसद द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों के विरोध स्वरूप उपनगर मकरोनिया मे धरना दिया।

                        Also Read: Clerks-running Nagar Palikas in Bundelkhand

धरने के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व जिला शहर कांग्रेस की अध्यक्ष ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी व उद्योगपतियों को लाभ दिलाने वाला बताया ।


Read In- English I Hindi
News-In-Short

सागर वॉच /
सुरखी में होने वाले उप-चुनावों को लेकर क्षेत्र मे राजनैतिक गतिविधियां तेजी पकड़ती दिख रहीं हैं। इसी सिलसिले में सुरखी से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी बनाईं गई पारूल साहू ने सोमवार को शहर के चुनिंदा पत्रकारों को चाय पर आमंत्रित किया। 

कांग्रेस प्रत्याशी की पत्रकरों से मुलाकात 

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे  सुरखी की चुनावी जंग में जनता के भले के लिए उतर रही हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के मुताबिक सुरखी की जनता के साथ धोखा हुआ है। उनकी लड़ाई जनता के साथ विश्वासघात करने वालों के खिलाफ है।

                            यह भी पढ़ें : प्रभारी-सीएम्ओ -बनकर-मौज-कर-रहें-हैं -लिपिक-लेखपाल

 उल्लेखनीय है पारूल साहू  अब तक दो बार पार्टी बदल चुकी हैं। सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा और वर्ष 2013 मे सुरखी से भाजपा के टिकिट पर चुनाव लड़ी और जीत भी हासिल की। लेकिन अगली बार पार्टी ने उन्हें टिकिट ही नहीं दिया। अब एक बार फिर उन्होंने ने सुरखी से चुनाव लड़ने की तीव्र इच्छा के चलते कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री का दौरा 

सुरखी विधानसभा  क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी माने जाने वाले व प्रदेश के राजस्व व परिवहन मंत्री ने अपने विस क्षेत्र के राहतगढ़ का दौरा कर एक से ज्यादा विकास कार्यों की घोषणा की। इस दौरान उन्होंनें सड़कों, विभिन्न समाजों को सामुदायिक भवनों, शादी घर व खेल मैदान के निर्माण के लिए राशि की घोषणा भी की।

जिला कलेक्टर ने सुरखी के उपचुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

जिला प्रशासन की टीम भी सोमवार को राहतगढ़ पहुंची। जहां जिले कलेक्टर विधानसभा के आगामी उप-चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा की  जा रहीं तैयारियों का जायजा लिया।

                             Read Also: After The Election She Will go To 3rd Party

इसी सिलसिले मे आयोजित बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन, सेक्टर दलों का गठन, प्रथम स्तर पर ईव्हीएम की जांच, सुरक्षा बलों की तैनाती, वाहनों की व्यवस्था जैसी अहम काम कर लिए गए हैं ।

मुख्यमंत्री ने बीएमसी की चिकित्सकों से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया संवाद 

सोमवार को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धा सेवा सम्मान कार्यक्रम के दौरान वीडियो संवाद के जरिए बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों से कोविड-19 महामारी से जूझने के दौरान के अनुभव साझा करने को कहा। 

इस सिलसिले में चिकित्सक मनीष जैन ने मुख्यमंत्री को विस्तार से बताया कि कोविड-19 महामारी से कारगर ढंग से निपटने के लिए प्रशासन, चिकित्सा महाविद्यालय व स्वास्थ्य विभाग के बीच बनाए गए तालमेल, मरीजों को बीमारी से लड़ने के दौरान हौसलाफजाई, परिजनों को अपने मरीजों का हालचाल जान सकने के लिए सहायता केन्द्र की शुरूआत व वीडियो काॅल पर बात कराने जैसी इंतजाम किए ।

               Read Also: Unsung Heroes- Aftaab Pledged to make country clean