News In Short-22 Feb 2022- कोविड-रोधी टीका अबतक आये सभी वैरिएंट पर कारगर
अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप में हुई कोविड पर चर्चा
↺ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन हुआ। बीएमसी के टीबी एवं चेस्ट रोग और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वधान से आयोजित हुए इस सेमिनार में मुख्य तौर पर अभी तक जो विभिन्न प्रकार के कोरोना वायरस के वेरिएंट जैसे अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और ओमिक्रोन से संबंधित जानकारी साझा की गई।
इसके साथ ही कोरोना वायरस के डेल्टीक्रोन नए वेरिएंट के आने की संभावना तलाशी गई। सेमिनार में विशेषज्ञों ने माना कि उपलब्ध कोविड-रोधी टीका कोरोना वायरस के मौजूदा सभी वेरिएंट आए हैं उनके विरुद्ध कारगर है, लेकिन आने वाले नए वेरिएंट के यह कितनी असरकारक रहेगी इस विषय पर भी मंथन हुआ।
रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव 24 फरवरी को
↺ आत्मनिर्भर मप्र के अन्तर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के मकसद से जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे किया जा रहा है।
रोजगार उपसंचालक डा. एमके नागवंशी ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में नवभारत फर्टीलाइजर लि. भोपाल, बेलष्योर प्रा.लि. अंजर गुजरात, आयसर पीथमपुर, वर्धमान यार्न्स मण्डीदीप भोपाल, जस्ट डायल इंदौर कंपनियां शामिल होंगी।
कंपनियों द्वारा अलग-अलग पदों पर योग्यता 5वीं से स्नातक निर्धारित की गई है। वेतन 7 हजार से 25 हजार तक अलग-अलग पदों के लिए रहेगा। साक्षात्कार हेतु रोजगार पंजीयन अनिवार्य है। कोविड गाईड लाईन का पालन करना अनिवार्य होगा। आवेदक साक्षात्कार में सम्मिलत होने के लिये गूगल लिंक पर अपना पंजीयन अवश्य करायें।
मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता
↺ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता के अंतग्रत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पांच अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिता में प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जा रही है जिसके लिये प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण और पोस्टर डिजाइन को शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता में 15 मार्च तक ऑनलाइन वेबसाइट और voter-contest@eci.gov.in पर प्रतियोगिता के विवरण जमा की जा सकती है।
‘को-विन’’ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार जरूरी नहीं
↺ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा याचिका क्रमांक 656/2021 सिद्वार्थ शंकर शर्मा विरूद्व भारत संघ एवं अन्य के मामले में 7 फरवरी 2022 को एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया कि कोविड-19 वैक्सीन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये ‘‘को-विन’’ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक नहीं है बल्कि यदि पात्र व्यक्ति के पास आधार कार्ड के अलावा ड्रायविंग लायसेंस, पैनकार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एन.पी.आर. स्मार्ट कार्ड, वोटर आई.डी., राशन कार्ड और विकलांगता प्रमाण पत्र है तो वह इनमें से किसी का भी उपयोग करके कोरोना वैक्सीन लगवा सकता है।
कांग्रेस ने कहा fsl लैब को भोपाल ले जाना गलत
↺ राज्य विधि एवं न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) को सागर से हटाकर भोपाल शिफ्ट
किए जाने के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के
प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम संभाग कमिश्नर को ज्ञापन
सौंपकर सरकार से उक्त निर्णय वापिस लेने की मांग की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के
उपाध्यक्ष ने नगर निगम द्वारा शहरवासियों को दूषित पानी पिलाने
तथा राजघाट बांध के संरक्षण का मामला भी उठाया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours