News In Short-24 Jan 22-बूथ प्रभारी का दायित्व सब तक पहुंचाए 'मन की बात '

प्रदेश में शराब बंदी को लेकर महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
 

News In Short : ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच : 24 जनवरी 22

प्रदेश में शराब बंदी को लेकर महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन 

↻ प्रदेश में शराब बंदी को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधन ज्ञापन महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष  के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने नगर दण्डाधिकारी सागर को सौपा

ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू की जाय क्योंकि शराब दुगुर्णो की खान है इसके सेवन से सामाजिक अपराध बढ़ते है,छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं पर बुरा असर पड़ता है साथ ही सेवन करने वाले परिवारों के घरों में निर्धनता बढती है 

ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने म.प्र.सरकार द्वारा हाल में ही निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में सस्ते दामों पर शराब का विक्रयकरने,इसके विक्रय करने हेतु मॉल और घरों में भी शराब विक्रय के लायसेंस देने के फैसले को समाज और महिला विरोधी बताया 



विधि विभाग की छात्रा जाएगी 
पर्यावरण युवा संसद 2022 में

विधि विभाग की छात्रा जाएगी पर्यावरण युवा संसद 2022 में
↻ डॉ हरिसिंह गौर  केंद्रीय विश्वविद्यालय  की की विधि विभाग की छात्रा अदिति त्रिपाठी का चयन पर्यावरण युवा संसद 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता के लिए हुआ है अब वे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 में प्रतिभागिता करेंगी

अदिति ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े जीवन शैली, आर्थिक और सामाजिक बदलाव विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए 68 प्रतिभागियों के बीच चयनित प्रथम दस में अपनी जगह बनाई है जो अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभागिता करेंगे


प्लेसमेंट ड्राइव 31 जनवरी को

↻ आत्मनिर्भर मप्र के अन्तर्गत शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने मेडिकल कॉलेज के सामने जिला रोजगार कार्यालय में 31 जनवरी को प्रातः 11 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित होगी। 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड सागर ब्रांच, यशस्वी ग्रुप पीथमपुर, गोल्डन फार्मा सागर में अलग-अलग पदों के लिए योग्यता कक्षा 12वीं एवं स्नातक, आईटीआई के लिए वेतन 7 से 10 हजार रूपये तक रहेगा। रोजगार उप संचालक डा एमके नागवंशी ने बताया कि साक्षात्कार में शामिल होने के लिये कार्यालय में संपर्क करें।

भाजपा बूथ स्तर तक सुनवाएगी मन की बात 

↻ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री के 30 जनवरी को 11 बजे प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम के प्रभावी विस्तार हेतु माधव सिंह सिलोधा को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है। 

मंत्री  के निर्देशानुसार सभी प्रभारियों का दायित्व होगा कि आगामी 30 जनवरी के पहले तक प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर तक मन की बात कार्यक्रम हेतु
सुनिश्चित करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी केंद्रों पर आगामी 30 जनवरी को↻ 11 बजे प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए अधिक से अधिक उपस्थिति रहे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours