#vigilance #Awareness #sagar

Sagar Watch News

Sagar watch News/
भारत सरकार के केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम 2024 का सप्ताहिक कार्यक्रम 08  नवम्बर से  आयोजित किया गया।  

इसी श्रृंखला में विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में बुधवार  को ग्राम सभा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की   कुलगुरू प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि सहायता एवं सहकारिता के माध्यम से भ्रष्टाचार को कम किया जा सकता है। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम), आलोक मिश्रा ने  कर्तव्य को सत्यनिष्ठा से संपादित करना ही सच्ची देशसेवा बताया उन्होंने कहा कि  सत्यनिष्ठा की संस्कृति को राष्ट्र के लिए महत्वपूर्णहै ।  

इसी के साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  विवेक के.वी. (आई.ए.एस.), सीईओ ने विद्यार्थियों को  ग्रामीण विकास के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि  सहकारिता एवं आशा परिस्थिति को परिवर्तित कर सकती है। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours