#gourUtsav #sagar #centralUniversity #piththooKhel

Sagar Watch News

Sagar watch News/
गौर उत्सव के  चौथे दिन महिला खेल और उसमें भी   पिट्ठू का खेल ख़ास आकर्षण का विषय रहा। महिलाओं को उनकी रोजमर्रा की गृहस्थ जिंदगी से चक्र से बहार निकल कर खेल की दुनिया के रंग और रोमांच से रूबरू करने का यह प्रयास काफी सफर  रहा। शनिवार को मैदान में उत्तरी इस खेल की दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। 

लगभग बराबरी से खेलते हुए दोनों टीमों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई।   जिसमें विजेता टीम में ओमिका, ऋतु यादव, पूनम मिश्रा, देवांशी एवं एकता थे।  वहीं दूसरी टीम  कप्तान दीपाली के नेतृत्व में  खेली।   विजयश्री, वेणुका, अनुराधा और शिवानी इस टीम की साथी सदस्य रहीं। 

दो दिन चले महिला खेलों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके दैनिक जीवन से समय निकाल कर उन्हें मनोरंजन प्रदान करना था. उम्र की सीमा को न देखते हुए सभी खेलो में महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 

इन खेलों के दौरान  कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता भी मौजूद रहीं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं विजेता टीम को पुरस्कृत किया 

इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया, जिसमें प्रो. डी.के. नेमा, प्रो. एन.पी. सिंह, प्रो. सुबोध जैन, डॉ. राजू टंडन, डॉ. कालीनाथ झा, डॉ. रितु यादव, डॉ. विवेक साठे, और डॉ सुरेन्द्र गादेवार, डॉ सुमन पटेल, महेंद्र बाथम ने अहम भूमिका निभाई। 


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours