#GourUtsav #sagar #SwadeshiKhel #kabaddi #piththoo
Sagar Watch News/ डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2024 का आयोजन किया जा रहा है।
गौर उत्सव की शुरुआत शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित टी 20मैत्री क्रिकेट मैच से होगी। यह प्रतियोगिताएँ विश्वविद्यालय के अब्दुल गनी खान स्टेडियम में प्रारंभ होगी।
लेकिंन इस आयोजन के सबसे खास पेशकश स्वदेशी पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएँ होंगीं। जिसके तहत कबड्डी, रस्साकशी और पिठ्ठू खेलों के मुकाबले होंगे। ये मुकाबले 21 से 23 नवम्बर तक आयोजित होंगे।
टी-20 मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट (लेदर बॉल) 20 से 23 नवंबर सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी।
इसमें भाग लेने वाली टीमों के नाम इस प्रकार है।
1. संबद्ध महाविद्यालय
2. पत्रकार एकादश
3. अधिवक्ता एकादश
4. विश्वविद्यालय एकादश ए
5. विश्वविद्यालय एकादश बी
6. एमपीईबी एकादश
7. स्कूल शिक्षा एकादश
8. जिला प्रशासन एकादश
20.11.2024 - मैच नंबर 1 - सुबह 09:30 बजे -
संबद्ध महाविद्यालय बनाम विश्वविद्यालय एकादश ए
20.11.2024 - मैच नंबर 2 - 01:30 PM -
पत्रकार एकादश v/s यूनिवर्सिटी एकादश बी
21.11.2024 – मैच नं. 3 - 09:30 AM -
एडवोकेट एकादश v/s एम पी ई बी एकादश
21.11.2024 – मैच नं. 4 - 01:30 PM -
स्कूल शिक्षा v/s जिला प्रशासन एकादश
22.11.2024 – सेमीफाइनल 1 - 09:30 AM - मैच 1 का विजेता v/s मैच 2 का विजेता
22.11.2024 – सेमीफाइनल 2 - 01:30 PM - मैच 3 का विजेता v/s मैच 4 का विजेता
23.11.2024 – फाइनल - 09:30 AM - सेमीफाइनल 1 का विजेता v/s सेमीफाइनल 2 का विजेता के बीच होगा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours