Articles by "NGT"
NGT लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


National-Green-Tribunal--ने-झील-में-मलजल-लाइन-बिछाने-के-मामले-में-नोटिस-जारी-किया

सागर वॉच
 राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) की सेंटल जोन बेंच ने  सागर स्थित ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के अंदर सीवर लाइन डालने पर रोक तथा झील के अंदर  समस्त निर्माण कार्य पर स्थायी रोक लगाने के मांग करने वाली याचिका के मामले में सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए दो सदस्यीय समिति का गठन करने के लिए कहा है जो छह सप्ताह में अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय हरित अधिकरण में प्रस्तुत करेगा।

Also Read: News In Short-तीसरी लहर से निपटने जिला अस्पताल में बन रहे हैं बाल वार्ड

अधिवक्ता निकिता दिलौरी ने बताया की उनके द्वारा डॉक्टर धरणेन्द्र जैन की ओर से प्रस्तुत याचिका पर माननीय हरित अधिकरण की भोपाल खंडपीठ द्वारा नगर निगम कमिश्नर सागर तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से 6 सप्ताह के अंतर्गत लाखा बंजारा तालाब के अंदर डाली जा रही सीवर लाइन के विषय में रिपोर्ट तलब की गई है। साथ ही माननीय अधिकरण द्वारा समस्त प्रतिवदीगणो को नोटिस जारी किया गया है तथा उनसे जवाब भी मांगा गया है। प्रकरण में अगली तारीख 17 सितंबर 2021 नियत की गई है।

खंडपीठ में मामले की रिपोर्ट  प्रस्तुत करने के लिए दो सदस्यीय समिति बनाने के निर्देश दिए हैं जिसमें आयुक्त नगर निगम सागर और मप्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। जांच के लिए नोडल एजेंसी एमपीपीसीसी होगी।


डॉ धरणेन्द्र जैन ने बताया है कि माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण में एक याचिका  सागर स्थित लाखा बंजारा झील में जो सीवर लाइन डाली जा रही है  तथा अन्य निर्माण कार्य चल रहे है उस पर स्थायी रोक हेतु प्रस्तुत की है भारी राशि खर्च होने के बाद भी झील का पानी  प्रदूषित होगा क्योंकि  सीवर लाइन तालाब के अंदर से डाली जा रही है और चैम्बर भी अंदर बनाये गये है। 

जैन के मुताबिक सीवर लाइन पर ही कही कही नाला ट्रैपिंग के लिए बिछाई जा रही भारी पाइप लाइन भी डाल दी गयी है जिस कारण यह  कभी भी टूटकर लीक हो सकती है और झील को प्रदूषित कर सकती है इसके अलावा झील के किनारे से  नाला ट्रैपिंग लाइन  डाली गयी है  जिससे झील का क्षेत्रफल भी कम हो जाएगा।
          प्रस्तुत याचिका पर आज अनावेदक गणों को नोटिस जारी हुए है और एक दो सदस्यीय समिति भी गठित करने के निर्देश भी जारी हुए है।

National-Green-Tribunal --लाखा-बंजारा-झील-पर-अवैध-कब्ज़ाधारियों-की-अब-आयी-शामत

सागर वॉच।
 राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की भोपाल स्थित सेंट्रल जोन बैंच सागर शहर की लाखा बंजारा झील के सीमांकन कराने का आदेश जिला प्रशासन को दिया है
। प्राधिकरण ने यह निर्देश फरियादी जाया ठाकुर के आवेदन के मद्देनजर दिए हैं

अधिकृत जानकारी के मुताबिक  राष्ट्रीय  हरित  प्राधिकरण के आदेश के पालन में कलेक्टर सागर ने 25 जून 2021 के द्वारा लाख बंजारा झील ( सागर तालाब ) का टी0एस0एम0 मशीन से सीमांकन कर नक्शा सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों का दल गठन किया गया है।

Also Read: Health Bytes-सहज प्रसव में तन के साथ मन की तंदरुस्ती भी अहम होती है-डॉ गढ़पाले

इस सिलसिले में नजूल अधिकारी सागर आदित्य शर्मा ने बताया कि गठित दल द्वारा सीमांकन का कार्य 7 जुलाई से कार्य समाप्ति तक किया जा रहा है। सभी सम्बन्धित लोगों को सूचना भेजी जा चुकी है कि लाख बंजारा झील (सागर तालाब) के समीप बने भूमि, भूखंडो में काबिज या निवासरत या हितबद्व पक्षकार सीमांकन के समय उपस्थित रहकर सीमांकन में सहयोग करें एवं अपने अपने स्वत्व संबंधी दस्तावेजों की छायाप्रति सीमांकन दल के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रस्तुत कर सकते है। सूचना उपरांत अनुपस्थिति की दशा में एक पक्षीय सीमांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा।  


गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से समिति गठित कर निम्नानुसार क्षेत्र का सर्वेक्षण, सीमांकन करने, झील, जल निकाय के उपलब्ध सबसे पुराने रिकार्ड के आधार पर वास्तविक माप का सीमांकन करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही अतिक्रमण के तहत् वास्तविक क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया है । सीमांकन में कई बड़े दिग्गजो के मकान में तालाब में बने है। लम्बे समय से इनको हटाने की बात चल रही है।